जयपुर. राजस्थान विधानसभा में सोमवार को निरोगी राजस्थान नीति के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. वहीं सदन में राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर संशोधन विधेयक 2020 को विचार के बाद पारित किया जाएगा. इसी तरह सदन में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2020 भी रखेंगे.
बता दें कि सदन की कार्रवाई सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में उद्योग कौशल नियोजन, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, चिकित्सा, सूचना, जनसंपर्क, पर्यटन, राजस्व, जनजाति क्षेत्रीय विकास, उच्च शिक्षा और आपदा प्रबंधन के साथ ही संस्कृत शिक्षा से संबंधित कई सवाल लगाए गए हैं. इसी तरह सदन में विधायक ओम प्रकाश हुडला आबकारी मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वे जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हार्डिया में नियम विरुद्ध शराब की दुकानें आवंटित करने के मामले को उठाएंगे. इस मामले में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे.
इसी तरह भाजपा विधायक धर्म नारायण जोशी महिला बाल विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वे मावली विधानसभा क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन का निर्माण नहीं होने से उत्पन्न स्थिति को लेकर सदन में अपनी बात रखेंगे. सदन में विधायक छगन सिंह दो याचिकाएं लगाएंगे. जिनमें आहोर क्षेत्र के कुंडली में प्राथमिक विद्यालय खोलने की याचिका और ग्राम मेड़ा स्थित कटकेश्वर महादेव मंदिर के पास बने एनीकट का पुनर्निर्माण की याचिका शामिल है.
यह भी पढ़ें. रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
इसके बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सदन में निरोगी राजस्थान नीति का प्रस्ताव रखेंगे. इस पर सदन में चर्चा होगी. वहीं शर्मा राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर संशोधन विधेयक 2020 भी सदन में रखेंगे. इस पर विचार के बाद उसे पारित किया जाएगा.