ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस ने काटा 5 करोड़ का चालान

राजस्थान पुलिस लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निपट रही है. लॉकडाउन अवधि के दौरान अब तक राजस्थान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपये का राजस्व बटोरा है और पुलिस की ये कार्रवाई पूरे प्रदेश में निरंतर जारी है.

Rajasthan News, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राजस्थान पुलिस सख्त
author img

By

Published : May 10, 2020, 3:52 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों से राजस्थान पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस मुख्यालय से आला अधिकारियों ने सभी जिला एसपी और तमाम रेंज आईजी को लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को बिल्कुल भी ना बख्शने का आदेश दिया है. इसके चलते पूरे प्रदेश में पुलिस लॉकडॉउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

पढ़ें: कोटपूतली: व्यापार संघ ने सब्जी और फल मंडी को बंद रखने का किया फैसला, 5 दिन बाद होगी समीक्षा

एडीजी (क्राइम) बीएल सोनी ने बताया कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा विशेष सख्ती बरती जा रही है और जो भी लोग लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. बीएल सोनी ने बताया की पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे करीब 42 लाख 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही बीएल सोनी ने फील्ड में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को पूरी सुरक्षा के साथ और मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज निभाने के लिए प्रेरित भी किया है.

लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राजस्थान पुलिस सख्त
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में पुलिस द्वारा की गई ये कार्रवाई


- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एफआईआर- 88
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एफआईआर- 2
- गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या- 101
- प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या- 284
- मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई- 6507
- सीज किए गए वाहन- 1406
- वसूला गया जुर्माना- 42 लाख 14 हजार रुपये

पढ़ें: ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने पीएम को लिखा पत्र, कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण और सुरक्षा किट की मांग

एडीजी (क्राइम) बीएल सोनी ने बताया कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से लेकर अब तक बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में वाहन जब्त किए गए हैं और इसके साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला गया है. इसके साथ ही बीएल सोनी ने लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कोरोना की जंग में डटे हुए कोरोना वारियर्स का साथ देने की अपील की. बीएल सोनी ने कहा कि कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है और लोग घरों में रहेंगे तो जल्द ही राजस्थान कोरोना को जंग में हरा देगा.

लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस ने प्रदेश में की ये कार्रवाई


- लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज की गई एफआईआर- 2436
- सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दर्ज की गई एफआईआर- 196
- लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किए गए लोग- 3647
- प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार किए गए लोग- 13,436
- मास्क, सैनिटाइजर और अन्य मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने पर ईसी एक्ट में दर्ज प्रकरण- 118
- मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई- 2,68,401
- जप्त किए गए वाहन- 1,24,828
- वसूला गया जुर्माना- 5 करोड़ रुपये

इस तरह लॉकडाउन अवधि के दौरान अब तक राजस्थान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपये का राजस्व बटोरा है और पुलिस की ये कार्रवाई पूरे प्रदेश में निरंतर जारी है. एडीजी (क्राइम) बीएल सोनी का कहना है कि पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई और सख्ती का असर देखने को मिल रहा है. अब बिना वजह घरों से बाहर निकलने वाले और लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम लग रही है.

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों से राजस्थान पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस मुख्यालय से आला अधिकारियों ने सभी जिला एसपी और तमाम रेंज आईजी को लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को बिल्कुल भी ना बख्शने का आदेश दिया है. इसके चलते पूरे प्रदेश में पुलिस लॉकडॉउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

पढ़ें: कोटपूतली: व्यापार संघ ने सब्जी और फल मंडी को बंद रखने का किया फैसला, 5 दिन बाद होगी समीक्षा

एडीजी (क्राइम) बीएल सोनी ने बताया कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा विशेष सख्ती बरती जा रही है और जो भी लोग लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. बीएल सोनी ने बताया की पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे करीब 42 लाख 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही बीएल सोनी ने फील्ड में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को पूरी सुरक्षा के साथ और मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज निभाने के लिए प्रेरित भी किया है.

लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राजस्थान पुलिस सख्त
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में पुलिस द्वारा की गई ये कार्रवाई


- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एफआईआर- 88
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एफआईआर- 2
- गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या- 101
- प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या- 284
- मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई- 6507
- सीज किए गए वाहन- 1406
- वसूला गया जुर्माना- 42 लाख 14 हजार रुपये

पढ़ें: ऑल राजस्थान दुकानदार महासंघ ने पीएम को लिखा पत्र, कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण और सुरक्षा किट की मांग

एडीजी (क्राइम) बीएल सोनी ने बताया कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से लेकर अब तक बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में वाहन जब्त किए गए हैं और इसके साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला गया है. इसके साथ ही बीएल सोनी ने लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कोरोना की जंग में डटे हुए कोरोना वारियर्स का साथ देने की अपील की. बीएल सोनी ने कहा कि कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है और लोग घरों में रहेंगे तो जल्द ही राजस्थान कोरोना को जंग में हरा देगा.

लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस ने प्रदेश में की ये कार्रवाई


- लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज की गई एफआईआर- 2436
- सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दर्ज की गई एफआईआर- 196
- लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किए गए लोग- 3647
- प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार किए गए लोग- 13,436
- मास्क, सैनिटाइजर और अन्य मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने पर ईसी एक्ट में दर्ज प्रकरण- 118
- मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई- 2,68,401
- जप्त किए गए वाहन- 1,24,828
- वसूला गया जुर्माना- 5 करोड़ रुपये

इस तरह लॉकडाउन अवधि के दौरान अब तक राजस्थान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपये का राजस्व बटोरा है और पुलिस की ये कार्रवाई पूरे प्रदेश में निरंतर जारी है. एडीजी (क्राइम) बीएल सोनी का कहना है कि पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई और सख्ती का असर देखने को मिल रहा है. अब बिना वजह घरों से बाहर निकलने वाले और लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम लग रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.