जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों से अब राजस्थान पुलिस सख्ती से निपट रही है. पुलिस मुख्यालय से आला अधिकारियों ने सभी जिला एसपी और तमाम रेंज आईजी को लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को बिल्कुल भी ना बख्शने का आदेश दिया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की ओर से विशेष सख्ती बरती जा रही है और जो भी लोग लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
बीएल सोनी ने बताया की पिछले 24 घंटे के दौरान पुलिस की ओर से लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे तकरीबन 8 लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इसके साथ ही बीएल सोनी ने फील्ड में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को पूरी सुरक्षा के साथ और मुस्तैदी के साथ अपना फर्ज निभाने के लिए प्रेरित भी किया है.
पढ़ें: SPECIAL: योग और प्राणायाम से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, Corona से लड़ना भी होगा आसान
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई:
- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर FIR- 46
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर FIR- 12
- गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या- 54
- प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या- 340
- मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई- 6177
- सीज किए गए वाहन- 3312
- वसूला गया जुर्माना- 8,32,000 रुपये
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से अब तक बड़ी संख्या में पुलिस ने पूरे प्रदेश में वाहन जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं, बीएल सोनी ने लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कोरोना की जंग में डटे हुए कोरोना वारियर्स का साथ देने की अपील की है.
बीएल सोनी ने कहा की कोरोना से बचाव ही उसका उपचार है और लोग घरों में रहेंगे, तो जल्द ही राजस्थान कोरोना को जंग में हरा देगा. उन्होंने ने बताया की लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस ने पूरे प्रदेश में कई मामलों पर कार्रवाई की है.
राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज की गई FIR- 342
- सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर दर्ज की गई एफआईआर- 103
- लॉक डाउन व कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किए गए लोग- 498
- प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार किए गए लोग- 3700
- मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई- 95000
- जप्त किए गए वाहन- 56000 से अधिक
- वसूला गया जुर्माना- 1 करोड़ 25 लाख रुपये
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन की मार, फूल और किसानों के चेहरे दोनों मुरझाए
लॉकडाउन अवधि के दौरान अब तक राजस्थान पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 25 लाख रुपए का राजस्व बटोरा है. पुलिस की यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में लगातार जारी है. एडीजी क्राइम बीएल सोनी का कहना है कि पूरे प्रदेश में पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई और सख्ती का असर देखने को मिलेगा. अब बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले और लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगाम लगेगी.