जयपुर. राजस्थान पुलिस के 8 आईपीएस सहित 66 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क एवं रोल सोमवार को पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देकर सम्मानित किया गया. महानिदेशक पुलिस (DGP) ML Lather ने चुने गए 8 IPS समेत 66 पुलिस एवं अन्य सेवाओं के अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में डीजीपी ने कहा कि सर्दियों में संपत्ति संबंधी अपराध बढ़े हैं. उन्हें रोका जाना चाहिए.
सम्मान समारोह के दौरान 8 IPS, एक अतिरिक्त निदेशक प्रचार, एक उप निदेशक स्वास्थ्य, 10 RPS, 2 निजी सचिव, 9 पुलिस निरीक्षक और कंपनी कमांडर, 3 उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर, 2-2 मंत्रालयिक कर्मी और हेड कांस्टेबल एवं 28 कांस्टेबल को डीजीपी प्रशस्ति पत्र व रॉल प्रदान किया गया.
पढ़ें- Rajasthan Police: निजी वाहनों पर पुलिस का लोगो लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
इन 8 IPS को मिला डीजीपी डिस्क
एडिशनल डीजीपी पुनर्गठन एवं नियम संजीव कुमार नार्जारी, आईजी इंटेलीजेंस रूपिंदर सिंघ, डीआईजी कार्मिक गौरव श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर द्वितीय जयपुर हैदर अली जैदी, डीआईजी सीआईडी सीबी अनिल कुमार टॉक, एसपी जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल, एसपी कोटा शहर गौरव यादव और एसपी प्रशिक्षण पीटीसी जयपुर दौलतराम अटल को डीजीपी डिस्क सम्मान दिया गया.
10 RPS सम्मानित
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, ज्ञान चंद यादव, भरत लाल मीणा, सौरभ कोठारी, ललित किशोर एवं पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, रामानंद शर्मा, सूर्यवीर सिंह राठौड़, नरेंद्र कुमार व अमीर हसन को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. अतिरिक्त निदेशक प्रचार पुलिस मुख्यालय गोविंद पारीक एवं उप निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर सुनील पूनिया को डीजीपी का सम्मान दिया गया.
अतिरिक्त निजी सचिव पुलिस मुख्यालय मुरारी लाल गुप्ता, डीजीपी के निजी सहायक बनवारी लाल शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अनुभाग प्रथम नेमीचंद शर्मा एवं सूचना सहायक एससीआरबी प्रकाश कंवर शेखावत को भी सम्मानित किया गया. इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक धीरज वर्मा, कामरान खान, राम सिंह नाथावत, शिवदास मीणा, पूनम चौधरी, विक्रांत शर्मा एवं कंपनी कमांडर दीपक जोशी, सीताराम बुनकर एवं वीना कुमारी को भी डीजीपी ने सम्मानित किया.प्लाटून कमांडर मुकेश कुमार व उपनिरीक्षक राम किशोर शर्मा एवं उपनिरीक्षक प्रोबेशनर विजय मीणा तथा हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद जाट व महावीर प्रसाद यादव को भी डीजीपी ने सम्मानित किया.
पढ़ें-राजस्थान पुलिस महकमे के 144 अधिकारी और कर्मचारी डीजीपी डिस्क अवार्ड से होंगे सम्मानित
28 कांस्टेबल एवं कॉन्स्टेबल चालक सम्मानित
अशोक सिंह, अशोक कुमार रावत, भागीरथ मीणा, भंवर लाल, भूपेंद्र कुमार, गुमान सिंह, हेमराज राजावत, हनुमान चौधरी, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, लालाराम, मुकेश कुमार गुर्जर, मुनेश कुमार, महेंद्र कुमार, मही राम, महेश कुमार, नारायण लाल, नरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार शर्मा, रामचंद्र, सुभाष चंद्र वर्मा, सुरेश कुमार यादव, सोमपाल सिंह, सुरेश चंद गुर्जर, सुरेश कुमार एवं उमेश चंद्र दीक्षित को भी डीजीपी ने सम्मानित किया.
खराब काम करने वाले पुलिस अफसरों को मिलेगा दंड: DGP
कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहिए ताकि वह मोटिवेट होते रहे. अच्छा काम करते रहे. उन्होंने कहा कि जो खराब काम करते हैं उनको दंड भी मिलता है. बढ़ते अपराधों पर किए गए सवाल के जवाब में लाठर ने कहा कि अपराधों का पंजीयन होना और अपराधों का होना एक बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति के तहत अपराधों का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है. उसी के तहत कोई भी व्यक्ति थाने में जाकर मामला दर्ज करा सकता है. उसके बाद जांच के बाद ही पता चलता है कि अपराध हुआ है या नहीं है. इसलिए मामलों के पंजीकरण में संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सर्दियों में संपत्ति संबंधी अपराध बढ़ जाते हैं. उसी का मैंने जिक्र किया है. और इन अपराधों को रोकने के लिए अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने कार्य योजना लागू कर दी है.