- प्रदेश में आज से लागू हो सकती है नई एम-सेंड नीति
प्रदेश में बजरी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए प्रदेश की नई सेंड नीति नीति राज्य सरकार 25 जनवरी को जारी करने जा रही है. इसके तहत अब 2 करोड़ से अधिक निवेश वाले उद्योगों को नीति में बड़ी राहत देने के साथ ही सरकारी भवनों के निर्माण में 25 से 50 फीसदी तक एम सेंड अनिवार्य रूप से उपयोग में लाए जाने के लिए बाध्य किया जा सकता है.
- जैसलमेर में आज से 14 और केंद्रों पर होगा कोरोना टीकाकरण
कोविड-19 टीकाकरण के तहत जैसलमेर में 25 जनवरी से राजकीय जवाहिर चिकित्सालय, नाचना, भागू का गांव, मोहनगढ, फतेहगढ, रामगढ, खुहडी, झिनझिनयाली, देवीकोट, पोकरण, भणियाणा, फलसूण्ड, रामदेवरा और सांकडा सहित कुल 14 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण होगा. इससे पहले अब तक 6 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा था.
- आज से राजस्थान के कई हिस्सो में बढ़ सकती है ठंड
मौसम विभाग के अनुसार आज से राजस्थान के कई हिस्सो में ठंड बढ़ सकती है. 27 जनवरी तक राजस्थान में हल्की सर्द हवाओं के साथ ही तेज शीतलहर चलने का अनुमान जताया गया है. इससे राज्य के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने का अनुमान है.
- निर्वाचन विभाग का 11वें नेशनल वोटर्स डे कार्यक्रम का वर्चुअली आयोजन आज
निर्वाचन विभाग आज 11वें नेशनल वोटर्स डे कार्यक्रम का वर्चुअली आयोजन करेगा. इस कार्यक्रम में राजभवन से राज्यपाल कलराज मिश्र, सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल से राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य व निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारीगण वर्चुअली जुड़ेंगे. साथ ही जिलों के निर्वाचन अधिकारी व सहयोगी भी वर्चुअली प्रोग्राम में भाग लेंगे.
- राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास पदभार ग्रहण करेंगे
राज्य मानवाधिकार आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास आज सुबह 10 बजे पदभार ग्रहण करेंगे.
- नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे कॉमेडियन मुश्ताक खान
अजमेर नगर निगम चुनाव में बॉलीवुड का तड़का देखने को मिलेगा. आज कॉमेडियन मुश्ताक खान कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.
- आज देश को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति का संबोधन शाम सात बजे से ऑल इंडिया रेडियो के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क पर और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा.
- देश में आज मनाया जाएगा मतदाता दिवस
आज देश में 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा. चुनाव आयोग भी मतदाताओं को बड़ा गिफ्ट देने को तैयार है. चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) लॉन्च की जाएगी.
- नीट की परीक्षा पर आज हो सकता है फैसला
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट 2021) की परीक्षा तिथियां अभी तक घोषित नहीं की गई हैं. इस साल परीक्षा के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा मंत्रालय के सीनियर अधिकारी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सोमवार यानी 25 जनवरी को बैठक करेंगे. इस बैठक में NEET 2021 की परीक्षा ऑनलाइन और वर्ष में दो आयोजित करने की संभावनाओं पर चर्चा हो सकती है.
- बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति से आज पीएम मोदी वीसी के जरिए करेंगे बात
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से सोमवार 25 जनवरी यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. जिला प्रशासन ने दरभंगा एनआईसी में वर्चुअल मीटिंग की तैयारी की है.