ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - covid19 vaccination

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
आज की बड़ी सुर्खियां
author img

By

Published : May 7, 2021, 6:59 AM IST

1. पाली में आज दोपहर 12 बजे से 10 मई तक वीकेंड कर्फ्यू

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
पाली में वीकेंड कर्फ्यू

7 मई दोपहर 12 से सोमवार 10 मई सुबह 5 बजे तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान अनुमत श्रेणी की दुकानों के अतिरिक्त कोई भी कार्य स्थल खुला नहीं रहेगा. कर्फ्यू के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति बिना किसी कारण के घूमता हुआ पाया गया तो उसे संस्थागत क्वॉरेंटीन किया जाएगा.

आज की बड़ी सुर्खियां

2. आज भी किराना व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें, देंगे होम डिलीवरी

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अजमेर जिला प्रशासन और शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रयासों से अब विभिन्न बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. व्यापारिक संगठनों ने संक्रमण को खत्म करने के लिए स्वेच्छा से पहल कर 7 मई को भी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.

3. राजस्थान रोडवेज का कोरोना जन अनुशासन जागरुकता अभियान आज से शुरू

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
कोरोना जन अनुशासन जागरुकता अभियान

राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 मई से 17 मई तक रोडवेज कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. 7 मई से कोरोना की रोकथाम के लिए बस स्टैंड और बसों में नो मास्क, नो एंट्री का पालना सुनिश्चित की जाएगी.

4. राजस्थान में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
बारिश की संभावना

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी तथा की गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है. जयपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

5. आज एम. के. स्टालिन लेंगे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
एम. के. स्टालिन

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डीएमके ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में एम. के. स्टालिन पहली बार कार्यभार संभालेंगे. एम. के. स्टालिन 7 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

6. AJL प्लॉट आवंटन मामले में आज होगी सुनवाई

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
AJL प्लॉट आवंटन मामला

पंचकूला में स्थित विशेष सीबीआई अदालत में एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ा झटका दिया है. सीबीआई कोर्ट ने मामले में आरोपियों पर धारा 120बी (साजिश रचना), 420 भारतीय दंड संहिता (धोखाधड़ी), 13 (2), 13 1 (डी) (भ्रष्टाचार अधिनियम) के तहत आरोप तय किए हैं. मामले पर अगली सुनवाई सात मई को होगी.

7. आज से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

रेलवे ने बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड जानेवाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें कल यानि 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद की गई हैं. कोरोना काल में ईस्‍टर्न रेलवे ने इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या पहले से भी कम हो गई है.

8. रमजान का आखिरी जुमा अलविदा आज

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
जुमा अलविदा आज

मुकद्दस रमजान का आखिरी जुमा यानी अलविदा शुक्रवार को है. इसके लिए मौलानाओं ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अलविदा की नमाज पढ़ने की अपील की. गुरुवार को 23वें रोजे पर रोजेदारों ने खूब इबादत की, साथ ही अलविदा की तैयारियां भी पूरी की.

9. हिमाचल प्रदेश में आज से लगेगा कोरोना कर्फ्यू

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
कोरोना कर्फ्यू

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. सभी सरकारी और निजी कार्यालय 7 मई 2021 से 16 मई 2021 की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे. स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जल आपूर्ति, स्वच्छता आदि सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी.

10. आज ऐक्ट्रेस अमायरा, अश्विनी और यूपी के डिप्टी सीएम का जन्मदिन

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
एक्ट्रेस और डिप्टी सीएम का जन्मदिन

आज ऐक्ट्रेस अमायरा दस्तूर, अश्विनी भावे के साथ ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी जन्मदिन है.

1. पाली में आज दोपहर 12 बजे से 10 मई तक वीकेंड कर्फ्यू

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
पाली में वीकेंड कर्फ्यू

7 मई दोपहर 12 से सोमवार 10 मई सुबह 5 बजे तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान अनुमत श्रेणी की दुकानों के अतिरिक्त कोई भी कार्य स्थल खुला नहीं रहेगा. कर्फ्यू के दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा अन्य कोई व्यक्ति बिना किसी कारण के घूमता हुआ पाया गया तो उसे संस्थागत क्वॉरेंटीन किया जाएगा.

आज की बड़ी सुर्खियां

2. आज भी किराना व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें, देंगे होम डिलीवरी

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अजमेर जिला प्रशासन और शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रयासों से अब विभिन्न बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. व्यापारिक संगठनों ने संक्रमण को खत्म करने के लिए स्वेच्छा से पहल कर 7 मई को भी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.

3. राजस्थान रोडवेज का कोरोना जन अनुशासन जागरुकता अभियान आज से शुरू

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
कोरोना जन अनुशासन जागरुकता अभियान

राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 मई से 17 मई तक रोडवेज कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. 7 मई से कोरोना की रोकथाम के लिए बस स्टैंड और बसों में नो मास्क, नो एंट्री का पालना सुनिश्चित की जाएगी.

4. राजस्थान में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
बारिश की संभावना

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी तथा की गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है. जयपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

5. आज एम. के. स्टालिन लेंगे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
एम. के. स्टालिन

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डीएमके ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में एम. के. स्टालिन पहली बार कार्यभार संभालेंगे. एम. के. स्टालिन 7 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

6. AJL प्लॉट आवंटन मामले में आज होगी सुनवाई

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
AJL प्लॉट आवंटन मामला

पंचकूला में स्थित विशेष सीबीआई अदालत में एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ा झटका दिया है. सीबीआई कोर्ट ने मामले में आरोपियों पर धारा 120बी (साजिश रचना), 420 भारतीय दंड संहिता (धोखाधड़ी), 13 (2), 13 1 (डी) (भ्रष्टाचार अधिनियम) के तहत आरोप तय किए हैं. मामले पर अगली सुनवाई सात मई को होगी.

7. आज से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

रेलवे ने बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड जानेवाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें कल यानि 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद की गई हैं. कोरोना काल में ईस्‍टर्न रेलवे ने इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या पहले से भी कम हो गई है.

8. रमजान का आखिरी जुमा अलविदा आज

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
जुमा अलविदा आज

मुकद्दस रमजान का आखिरी जुमा यानी अलविदा शुक्रवार को है. इसके लिए मौलानाओं ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अलविदा की नमाज पढ़ने की अपील की. गुरुवार को 23वें रोजे पर रोजेदारों ने खूब इबादत की, साथ ही अलविदा की तैयारियां भी पूरी की.

9. हिमाचल प्रदेश में आज से लगेगा कोरोना कर्फ्यू

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
कोरोना कर्फ्यू

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए. कैबिनेट ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. सभी सरकारी और निजी कार्यालय 7 मई 2021 से 16 मई 2021 की मध्यरात्रि तक बंद रहेंगे. स्वास्थ्य, बिजली, दूरसंचार, जल आपूर्ति, स्वच्छता आदि सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी.

10. आज ऐक्ट्रेस अमायरा, अश्विनी और यूपी के डिप्टी सीएम का जन्मदिन

Rajasthan news today of 7 May 2021  Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  7 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
एक्ट्रेस और डिप्टी सीएम का जन्मदिन

आज ऐक्ट्रेस अमायरा दस्तूर, अश्विनी भावे के साथ ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी जन्मदिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.