1. राजस्थान स्थापना दिवस आज, होंगे विविध आयोजन
राजस्थान उत्सव के अंतर्गत राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 'राजस्थान उत्सव' के तहत 30 मार्च को विविध आयोजन होंगे. सुबह 11 बजे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इसमें बहुरंगी राजस्थान की कला, संस्कृति और प्राकृतिक संपदा पर आधारित रंगीन छाया चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा.
2. राजस्थान उपचुनाव: तीन सीटों पर नामांकन का आज आखिरी दिन
सुजानगढ़, चूरू और राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में अब तक कुल 16 उम्मीदवारों द्वारा 17 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. आज नामांकन करने का अंतिम दिन है. प्राप्त सभी नामांकन पत्रों की 31 मार्च को जांच की जाएगी, जबकि 3 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे.
3. राजस्थान दिवस पर सरकार 1,200 कैदियों को करेगी आजाद
राजस्थान दिवस के मौके पर गहलोत सरकार कैदियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. सरकार ने 1,200 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है. ये कैदी राज्य के विभिन्न जेलों में सजा काट रहे हैं. कैदियों को छोड़ने का फैसला सीएम गहलोत की पहल पर लिया गया.
4. गहलोत और पायलट की जनसभाएं आज
सीएम गहलोत 30 मार्च को सुबह 11 बजे सुजानगढ़ (चूरू) जाएंगे. इसके बाद दोपहर 1.15 बजे सहाड़ा (भीलवाड़ा) और अपराह्न 3 बजे राजसमंद पहुंचने का कार्यक्रम है. कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट के भी उनके साथ जाने की संभावना है.
5. उपचुनाव की सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकन आज
राजस्थान विधानसभा की तीन सीटें सहाड़ा, राजसमंद और चूरू पर हो रहे उपचुनाव के तहत बीजेपी प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. चुनावी सभाएं भी होंगी.
6. राजस्थान दिवस पर राजकीय स्मारकों में सभी के लिए निशुल्क रहेगा प्रवेश
राजस्थान स्थापना दिवस पर छात्रों एवं अन्य नागरिकों के लिए हैरिटेज जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए राजकीय स्मारकों पर निशुल्क प्रवेश होगा। राजस्थान स्थापना दिवस के संदर्भ में 30 मार्च को सभी जिलों में सम्भाग एवं जिला मुख्यालयों द्वारा प्रमुख राजकीय स्मारकों एवं सूचना केन्द्रों पर प्रदर्शनियां एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
7. व्हीलचेयर पर ममता का प्रचार तो शुभेंदु के लिए अमित शाह भरेंगे हुंकार
नंदीग्राम में मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी, गृह मंत्री अमित शाह और मिथुन चक्रवर्ती समेत तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार करेंगे. ऐसे में जमकर सियासी वार-पलटवार देखने को मिलेगा. इस सियासी तपिश में नंदीग्राम का सियासी पारा हाई होना लाजिमी है.
8. केरल चुनाव: आज त्रिवेंद्रम में होगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा
केरल में अगले महीने 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को दो दिन के दौरे पर केरल जाएंगी. गांधी पहली बार दक्षिण में विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार करेंगी. इससे पहले लोकसभा चुनावों में प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार किया था. गांधी 30 मार्च को त्रिवेंद्रम, कोल्लम और 31 मार्च को त्रिशूर में चुनाव प्रचार करेंगी.
9. पुडुचेरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुचेरी में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में NDA के प्रति समर्थन जुटाने के लिए मंगलवार को यहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. मोदी की 25 फरवरी के बाद NDA उम्मीदवारों के पक्ष में पुडुचेरी में दूसरी रैली होगी. प्रधानमंत्री यहां एएफटी थिडल में रैली को संबोधित करेंगे.
10. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज हो सकती है बाइपास सर्जरी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी है, जो मंगलवार 30 मार्च को होने की उम्मीद है.