विधानसभा के मानसून सत्र से पहले बजट घोषणाओं को लेकर आज CM गहलोत लेंगे अहम बैठक
राजस्थान विधानसभा के आगामी मानसून सत्र से पहले सीएम गहलोत आज पूर्व बजट में कई गई घोषणाओं को लेकर बैठक लेंगे. यह बैठक शाम 5 बजे सीएमआर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी.
राबर्ट वाड्रा से जुड़ा मामला, राजस्थान हाईकोर्ट में ईडी के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई आज संभव
राजस्थान उच्च न्यायालय में राबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए ईडी की ओर से दायर प्रार्थना पत्रों के साथ ही वाड्रा की कम्पनी की ओर से दायर याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई होनी है. लम्बे समय से याचिकाओं पर सुनवाई नही हो पा रही थी. सोमवार को याचिकाएं सूचीबद्ध कर दी गई हैं.
राजस्थान: स्कूल क्रमोन्नति को लेकर शिक्षा विभाग आज से लेगा आवेदन
राजस्थान में गैर सरकारी क्षेत्र में संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ ही उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के लिए विभिन्न श्रेणियों के साथ ही क्रमोन्नति को लेकर शिक्षा विभाग ने आवेदन लेने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. विभाग 26 जुलाई से आवेदन लेगा.
राजस्थान में आज से होगी 12वीं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा आज से प्रारंभ होगी. परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. विद्यालयों को 31 जुलाई तक परीक्षा पूर्ण करनी होगी.
दिल्ली HC एलोपैथी के विरुद्ध रामदेव के बयान पर आज करेगा सुनवाई
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) वर्तमान कोविड-19 महामारी के दौरान एलोपैथी के बारे में कथित रूप से दुष्प्रचार करने को लेकर योगगुरु रामदेव (yoga guru ramdev) के विरूद्ध सात चिकित्सक संघों द्वारा दायर की गयी अर्जी पर आज सुनवाई करेगा.
दिल्ली में आज से पूरी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को आज से थोड़ी सहूलियत मिलने जा रही है. DDMA के आदेश के बाद आज से दिल्ली मेट्रो अपनी पूरी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलेगी. ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश के समय यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए मेट्रो प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त एंट्री गेट खोलने का फैसला किया है.
यूपी में सीएम योगी आज लॉन्च करेंगे 'MyGov मेरी सरकार' पोर्टल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आज कालीदास मार्ग स्थित आवास पर 'MyGov मेरी सरकार' (up.mygov.in) पोर्टल लॉन्च करेंगे. इस कार्यक्रम में भारत सरकार (Indian government) के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहेंगे.
MP में आज से खुलेंगे स्कूल, मास्क और सैनेटाइजर से होगा बच्चों का स्वागत
मध्य प्रदेश आज से फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं. कोविड की दूसरी लहर आने के बाद बंद किए गए स्कूलों को पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ खोला जा रहा है. हर साल स्कूल खुलने पर तिलक लगाकर और फूल बरसाकर बच्चों का स्वागत किया जाता है. लेकिन इस बार मास्क देकर और सेनेटाइजर से बच्चों का स्वागत स्कूल में होगा.
Tokyo Olympics Day 4: ओलंपिक में आज इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
टोक्यो ओलंपिक का तीसरा दिन भारत के लिए खट्टे-मीठे अनुभवों वाला रहा. अब ऐसे में सारी निगाह चौथे दिन के खेल पर टिक गई है. चौथे दिन भारत के कुछ खिलाड़ी मेडल की तरफ बढ़ते दिखेंगे. वहीं कई पहली बार टोक्यो ओलिंपिक के मंच पर उतरेंगे. बता दें, पहली बार उतरने वाले खिलाड़ियों में से एक भवानी देवी भी होंगी, जो महिलाओं के फेंसिंग इवेंट यानी तलवारबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करती दिखेंगी. इसके अलावा भारत हॉकी, बॉक्सिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तीरंदाजी जैसे खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेगा.