राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में आज सदन में राजस्थान विनियोग (संख्या 2) विधेयक 2022 और राजस्थान वित्त विधेयक 2022 पर चर्चा के बाद उसे पारित किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी इन विधेयकों पर संबोधन होगा. सदन में आज विधायक अनिता भदेल और जोराराम कुमावत ने भी दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए हैं.
आरएएस मेंस परीक्षा आज
सोमवार को सुबह 9 से 12 बजे तक प्रथम एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक द्वितीय पारी में परीक्षा समस्त संभागीय जिला स्तर पर आयोजित होगी. परीक्षा के लिए 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
सतीश पूनिया का बेंगलुरु दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज बेंगलुरु दौरे पर हैं. इस दौरान वे प्रवासी राजस्थानियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही प्रबुद्धजनों और उद्यमियों से संवाद करेंगे. इसके साथ ही वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का जोधपुर दौरा
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जोधपुर जिले के खरिया खंगार में आयोजित जाट समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे.
उत्तराखंड विधायक दल की बैठक
उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच आज देहरादून में विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में विधायक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा का देशभर में रोष प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी कांड पर सरकार की भूमिका और किसान आंदोलन को दिए आश्वासनों पर वादाखिलाफी के मुद्दे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा आज देशभर में रोष प्रदर्शन करेगा.
उमर खालिद की जमानत याचिका पर फैसला
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर फैसला टाल दिया है. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने 21 मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया. कोर्ट ने 3 मार्च को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरान उमर खालिद की ओर से वकील त्रिदिप पायस जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर अमित प्रसाद ने दलीलें रखी थीं.
आज देहरादून पहुंचेंगे देंवेंद्र और अविनाश
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा करने के लिए आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक अविनाश पांडे दो दिवसीय दौरे देहरादून पहुंचेंगे. इस दौरान सभी प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी.
CDS बिपिन रावत को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आज पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान देने की घोषणा की गई थी. उनकी बेटियां कृतिका और तारिणी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह सम्मान ग्रहण करेंगी.
चक्रवात असानी: आज कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाएं
मौसम विज्ञानियों के अनुसार चक्रवाती तूफान के बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की तरफ बढ़ने के भी आसार हैं. आईएमडी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की है. साथ ही निकोबार द्वीप समूह में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. इसके बाद यह बांग्लादेश की तरफ चला जाएगा. मौसम विभाग ने द्वीप के अधिकतर स्थानों पर धीमी से मध्यम रफ्तार बारिश और तूफान की आशंका जताई है. जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है.