सुभाष गर्ग का भरतपुर दौरा
चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग दो दिवसीय भरतपुर दौर पर रहेंगे. तय कार्यक्रमानुसार वो दोपहर 12 बजे के करीब कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित जिला जाटव महासभा में भाग लेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे का भी उनका कार्यक्रम है.
मौसम अपडेट: 11 जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश, वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्व राजस्थान के 9 और पश्चिमी के 2 जिले इसमें शामिल हैं.
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT बॉम्बे कल यानि 11 सितंबर को JEE Advanced 2022 का रिजल्ट (JEE Advanced Result 2022) जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा (JEE Advanced 2022 Exam) के लिए आवेदन किए हैं, वे JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (JEE Advanced Result 2022) चेक कर सकते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह की बैठक
केन्द्रीय गृहमंत्री गुजरात के प्रमुख सहकारी संस्थानों की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में आज हिस्सा लेंगे.
गुलाम नबी की रैली
कांग्रेस का हाथ छोड़ चुके जम्मू कश्मीर के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद आज कश्मीर में एक रैली करेंगे.
तमिलनाडु में महाकवि दिवस
तमिलनाडु सरकार राष्ट्रवादी कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रह्मण्य भारती की पुण्यतिथि (11 सितंबर) यानी आज ‘महाकवि दिवस’ के रूप में मनाएगी. राज्य सरकार के मंत्री इस अवसर पर रविवार को यहां प्रख्यात कवि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
क्वीन एलिजाबेथ के सम्मान में राजकीय शोक
क्वीन एलिजाबेथ के सम्मान में आज भारत में भी एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार आठ सितंबर 2022 को निधन हो गया है.
भारतीय नौसेना को मिलेगा Taragiri युद्धपोत
मुंबई के मझगांव डॉक में आज Taragiri युद्धपोत लॉन्च होगा. माना जा रहा है कि इससे भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा होगा.
पितृपक्ष का आज दूसरा दिन
पितृ पक्ष 2022 (Pitru Paksha 2022) का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन ( Importance Of Second Day Pitru Paksha) तिल और सत्तू से तर्पण करने का विधान है. सत्तू से तिल मिलाकर दक्षिण से परिक्रमा करते हुए इस मिश्रण का छिंटका जाता है.
एशिया कप फाइनल
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा.