ETV Bharat / city

Special: Twitter followers में सांसद राज्यवर्धन टॉप पर...कनकमल कटारा सबसे लास्ट, कई सांसद रह गए पीछे - Rajasthan hindi news

ट्विटर जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच का सशक्त माध्यम बन गया (Twitter of Rajasthan MPs) है. आइए जानते हैं राजस्थान के सांसदों के बारे में कि वे ट्विटर पर कितने पॉपलर हैं और कौन पीछे रह गया है.

Rajasthan MPs twitter followers, Rajasthan news
ट्विटर पर राजस्थान के सांसद
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 8:34 PM IST

जयपुर. मौजूदा समय सोशल मीडिया का है. ये वो प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए अपनी बात आम से खास तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम अशोक गहलोत तक टि्वटर हैंडल पर सक्रिय है. टि्वटर पर किसके कितने फॉलोअर्स हैं, अब राजनेताओं की लोकप्रियता का एक मापदंड बन गया है. राजस्थान के सांसदों में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ फॉलोअर्स के मामले में टॉप पर है तो कनकमल कटारा आखरी पायदान पर (Rajyavardhan Singh Rathore followers) हैं.

टि्वटर फॉलोअर्स में ये है प्रदेश के 25 सांसदों का लेखा जोखा

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. 24 सीटों पर भाजपा के सांसद काबिज (Rajasthan MPs twitter followers) हैं. जबकि एक नागौर की सीट पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल है. सभी के ट्विटर पर अकाउंट भी है लेकिन फॉलोअर्स के मामले में जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहले नंबर पर है. राठौड़ के ट्विटर पर 17 लाख 31 हजार 53 फॉलोवर्स है. दूसरे नंबर पर नागौर से आने वाले आरएलपी सांसद और संयोजक हनुमान बेनीवाल है. जिनके 6 लाख 93 हजार 334 फॉलोअर्स हैं.

ट्विटर पर राजस्थान के सांसद

तीसरे नंबर पर कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नंबर आता है. जिनके 5 लाख 22 हजार 422 फॉलोअर्स हैं. इसी तरह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 4 लाख 35 हजार फॉलोअर्स के साथ चौथे नंबर पर है. पांचवे नंबर पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी काबिज हैं. जिनके ट्विटर पर 3,33,079 फॉलोअर्स हैं. छठे नंबर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हैं. जिनके 2,65,337 फॉलोअर हैं. सातवें नंबर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी हैं. जिनके 1,22501 फॉलोअर्स टि्वटर पर है.

18 सांसदों के 1 लाख से कम और 6 सांसदों के 10 हजार से कम फॉलोअर्स हैं

प्रदेश के 25 सांसदों में 18 सांसदों के फॉलोअर्स एक लाख से कम हैं. इनमें भी 6 सांसद ऐसे हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 10 हजार से भी कम हैं. एक लाख से कम फॉलोअर्स वाले सांसदों में पीपी चौधरी के 97,487, बालक नाथ के 92 हजार 35, जयपुर सांसद रामचरण बौहरा के 86 हजार 894, देवजी पटेल के 56,823, राहुल कसवां के 52,624 फॉलोअर्स ट्वीटर पर हैं.

यह भी पढ़ें. डेढ़ साल से सचिन पायलट के खाली हाथ, नहीं मिला पद तो 2022 में भी राजस्थान में गुटबाजी रहेगी हावी !

50000 से कम फॉलोअर्स वाले सांसदों में झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह का नाम शामिल हैं. दुष्यंत सिंह के ट्विटर पर उन 49,381 फॉलोअर्स हैं. इसी तरह चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के 43,050 हनुमानगढ़ सांसद निहालचंद मेघवाल के 25,743, सुमेधानंद के 23255, सुखबीर जौनपुरिया के 19272, मनोज राजोरिया के 17795, जसकौर मीणा के 14461 फॉलोअर्स ट्विटर पर हैं.

इन सांसदों के 10 हजार से भी कम है टि्वटर पर फॉलोअर्स

टि्वटर पर 10 हजार से कम फॉलोअर्स वाले सांसदों में नरेंद्र खीचड़, रंजीता कोली, भागीरथ चौधरी, सुभाष बेहड़िया, अर्जुन मीणा और कनकमल कटारा के नाम शामिल हैं. इनमें बांसवाड़ा से भाजपा सांसद कनकमल कटारा के तो महज 1834 ट्विटर पर फॉलोअर्स हैं.

यह भी पढ़ें. Medalist Player of Rajasthan : नए साल पर राजस्थान के इन मेडलिस्ट खिलाड़ियों ने लिया संकल्प, जानिए...

कई सांसद नहीं जानते ट्विटर का उपयोग

राजस्थान में कुछ सांसद ऐसे भी हैं, जिनके ट्विटर पर अकाउंट जरूर है लेकिन वह इसका उपयोग स्वयं करना नहीं जानते. इसके लिए उन्हें अपने निजी सचिव या अन्य व्यक्तियों पर निर्भर रहना पड़ता है. यही कारण है कि लंबे समय तक इनके टि्वटर हैंडल के जरिए कोई गतिविधि भी सामने नहीं आती.

सतीश पूनिया ने माना कुछ सांसद ट्विटर पर सक्रिय नहीं लेकिन अब दी जाएगी ट्रेनिंग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस बात को तो स्वीकार करते हैं कि प्रदेश में उनकी पार्टी के कुछ सांसद सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं है. उन्हें इस बात का भी इल्म है कि कुछ सांसद ऐसे हैं, जो स्वयं ट्विटर हैंडल पर अपनी पोस्ट डालने सहित अन्य गतिविधियां भी नहीं कर सकते. हालांकि पार्टी के स्तर पर अब ऐसे सांसद ही नहीं बल्कि अन्य जनप्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण भाजपा सोशल मीडिया और आईटी विंग से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता देंगे.

जयपुर. मौजूदा समय सोशल मीडिया का है. ये वो प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए अपनी बात आम से खास तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम अशोक गहलोत तक टि्वटर हैंडल पर सक्रिय है. टि्वटर पर किसके कितने फॉलोअर्स हैं, अब राजनेताओं की लोकप्रियता का एक मापदंड बन गया है. राजस्थान के सांसदों में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ फॉलोअर्स के मामले में टॉप पर है तो कनकमल कटारा आखरी पायदान पर (Rajyavardhan Singh Rathore followers) हैं.

टि्वटर फॉलोअर्स में ये है प्रदेश के 25 सांसदों का लेखा जोखा

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. 24 सीटों पर भाजपा के सांसद काबिज (Rajasthan MPs twitter followers) हैं. जबकि एक नागौर की सीट पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल है. सभी के ट्विटर पर अकाउंट भी है लेकिन फॉलोअर्स के मामले में जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहले नंबर पर है. राठौड़ के ट्विटर पर 17 लाख 31 हजार 53 फॉलोवर्स है. दूसरे नंबर पर नागौर से आने वाले आरएलपी सांसद और संयोजक हनुमान बेनीवाल है. जिनके 6 लाख 93 हजार 334 फॉलोअर्स हैं.

ट्विटर पर राजस्थान के सांसद

तीसरे नंबर पर कोटा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नंबर आता है. जिनके 5 लाख 22 हजार 422 फॉलोअर्स हैं. इसी तरह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 4 लाख 35 हजार फॉलोअर्स के साथ चौथे नंबर पर है. पांचवे नंबर पर राजसमंद सांसद दीया कुमारी काबिज हैं. जिनके ट्विटर पर 3,33,079 फॉलोअर्स हैं. छठे नंबर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल हैं. जिनके 2,65,337 फॉलोअर हैं. सातवें नंबर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी हैं. जिनके 1,22501 फॉलोअर्स टि्वटर पर है.

18 सांसदों के 1 लाख से कम और 6 सांसदों के 10 हजार से कम फॉलोअर्स हैं

प्रदेश के 25 सांसदों में 18 सांसदों के फॉलोअर्स एक लाख से कम हैं. इनमें भी 6 सांसद ऐसे हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 10 हजार से भी कम हैं. एक लाख से कम फॉलोअर्स वाले सांसदों में पीपी चौधरी के 97,487, बालक नाथ के 92 हजार 35, जयपुर सांसद रामचरण बौहरा के 86 हजार 894, देवजी पटेल के 56,823, राहुल कसवां के 52,624 फॉलोअर्स ट्वीटर पर हैं.

यह भी पढ़ें. डेढ़ साल से सचिन पायलट के खाली हाथ, नहीं मिला पद तो 2022 में भी राजस्थान में गुटबाजी रहेगी हावी !

50000 से कम फॉलोअर्स वाले सांसदों में झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह का नाम शामिल हैं. दुष्यंत सिंह के ट्विटर पर उन 49,381 फॉलोअर्स हैं. इसी तरह चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के 43,050 हनुमानगढ़ सांसद निहालचंद मेघवाल के 25,743, सुमेधानंद के 23255, सुखबीर जौनपुरिया के 19272, मनोज राजोरिया के 17795, जसकौर मीणा के 14461 फॉलोअर्स ट्विटर पर हैं.

इन सांसदों के 10 हजार से भी कम है टि्वटर पर फॉलोअर्स

टि्वटर पर 10 हजार से कम फॉलोअर्स वाले सांसदों में नरेंद्र खीचड़, रंजीता कोली, भागीरथ चौधरी, सुभाष बेहड़िया, अर्जुन मीणा और कनकमल कटारा के नाम शामिल हैं. इनमें बांसवाड़ा से भाजपा सांसद कनकमल कटारा के तो महज 1834 ट्विटर पर फॉलोअर्स हैं.

यह भी पढ़ें. Medalist Player of Rajasthan : नए साल पर राजस्थान के इन मेडलिस्ट खिलाड़ियों ने लिया संकल्प, जानिए...

कई सांसद नहीं जानते ट्विटर का उपयोग

राजस्थान में कुछ सांसद ऐसे भी हैं, जिनके ट्विटर पर अकाउंट जरूर है लेकिन वह इसका उपयोग स्वयं करना नहीं जानते. इसके लिए उन्हें अपने निजी सचिव या अन्य व्यक्तियों पर निर्भर रहना पड़ता है. यही कारण है कि लंबे समय तक इनके टि्वटर हैंडल के जरिए कोई गतिविधि भी सामने नहीं आती.

सतीश पूनिया ने माना कुछ सांसद ट्विटर पर सक्रिय नहीं लेकिन अब दी जाएगी ट्रेनिंग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस बात को तो स्वीकार करते हैं कि प्रदेश में उनकी पार्टी के कुछ सांसद सोशल मीडिया खास तौर पर ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं है. उन्हें इस बात का भी इल्म है कि कुछ सांसद ऐसे हैं, जो स्वयं ट्विटर हैंडल पर अपनी पोस्ट डालने सहित अन्य गतिविधियां भी नहीं कर सकते. हालांकि पार्टी के स्तर पर अब ऐसे सांसद ही नहीं बल्कि अन्य जनप्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण भाजपा सोशल मीडिया और आईटी विंग से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.