जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार अपने 2 साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए प्रदेशवासियों को विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास के जरिए कई सौगातें दे रही है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. साथ ही बीते दो साल की बजट घोषणाओं को भी अब तक अधूरा ही करार दिया है. कटारिया का यह भी कहना है कि गहलोत सरकार BJP के कारण नहीं अपनी फूट के कारण ही गिरेगी, लेकिन जरूर गिरेगी.
हमने अस्थिर किया तो करें कार्रवाई...
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर कहा है कि मौजूदा प्रदेश सरकार अपनी फूट के चलते ही गिरेगी और इसमें भाजपा का कोई रोल नहीं रहेगा. राजस्थान कांग्रेस बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाती हुई आई है. जिस पर गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार करते हुए कहा कि हम पर कांग्रेस सरकार अस्थिर करने का आरोप लगाती है, लेकिन सरकार में तो ये लोग हैं. फिर हमें दोषी बनाकर कार्रवाई क्यों नहीं करते. पहले में जो कार्रवाई की गई थी और तमाम केस वापस ले लिए गए.
कटारिया ने कहा 36 का आंकड़ा तो सचिन पायलट (Sachin Pilot) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) में है, लेकिन इसका ठीकरा कांग्रेस के नेता भाजपा पर फोड़ते हैं. कटारिया के अनुसार सरकार बचाने के लिए विधायकों को मुख्यमंत्री ने जो आश्वासन दिए थे, मंत्री बनाने के, नियुक्तियां देने के, वो अधूरे पड़े हैं. ऐसे में असंतोष तो बढ़ना तय है.
यह भी पढ़ें. मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः सरकार के दो साल पूरे, प्रदेश को आज मिलेंगी ये नई सौगातें
ईटीवी भारत से खास बातचीत में जब नेता प्रतिपक्ष से पूछा गया कि कांग्रेस में सब एकजुट है और हाल ही में सचिन पायलट और मंत्री रघु शर्मा भी साथ-साथ अजमेर के दौरे पर दिखाई दिए. इसपर उन्होंने कहा कि रघु शर्मा को यह पता है कि सचिन पायलट से पंगा लिया तो उनकी सियासी जमीन खिसक जाएगी क्योंकि हाल ही में पंचायत राज चुनाव में केकड़ी के जो परिणाम आए, वह सबके सामने हैं. ऐसे में 2 साल तक तो यह दूर रहे लेकिन अब खुद पायलट के घर जा रहे हैं और साथ में घूम रहे हैं. कटारिया ने कहा कि बीजेपी ने तो पहले मना नहीं किया था कि आप पायलट से दूर रहो. नेता प्रतिपक्ष का मानना है कि कांग्रेस के नेता अपने हितों को देखकर ही निर्णय लेते हैं.
भाजपा में बड़े चेहरों से नहीं, कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत होती है...
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाजपा में मुख्यमंत्री पद के 6-7 चेहरों से जुड़े सवाल को मीडिया की देन बताया है. यह भी कहा कि भाजपा में जिसको केंद्रीय नेतृत्व तय कर देता है, उसी पर सब रजामंद रहते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार बिना चेहरा प्रोजेक्ट किए भी चुनाव लड़ जाते हैं और जनता भाजपा को वोट देती भी है. उनका यह भी कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं से चलती है, नेताओं से नहीं और मौजूदा पंचायत चुनाव के परिणाम इस बात के सबूत है. चुनाव में बड़े नेताओं के दौरे देख ले और चुनाव परिणाम देख लें.
बजट घोषणा अधूरी, जन घोषणा पर भी नहीं हुआ काम...
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की सबसे बड़ी विफलता यह है कि बीते 2 वित्तीय वर्ष में जो बजट घोषणा की गई थी, वह भी अब तक अधूरी है. यदि कोई घोषणा पूरी हुई है तो मुख्यमंत्री उसका नाम बताएं.
यह भी पढ़ें. बेनीवाल का आरोप: गहलोत-वसुंधरा का गठजोड़ कर रहा प्रदेश का बंटाधार, PM से की दोनों के नार्को टेस्ट की मांग
गुलाबचंद कटारिया ने कहा ना केवल बजट घोषणा अधूरी है, बल्कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वह भी अधूरे हैं. फिर चाहे किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी की बात हो यह बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने का वादा. आज राजस्थान में 26 लाख से अधिक युवा बेरोजगारी भत्ते के अधिकारी है लेकिन कुछ हजार युवाओं को यह भत्ता मिला है. ना तो संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा पूरा हुआ और नई नौकरियां निकाली गई.
पंचायत चुनाव में जनता ने दिया फटका, ना भूले सरकार...
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंचायत राज चुनाव में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया और जो दुर्गति हुई, उसको कांग्रेस सरकार नहीं समझ पा रही है. कटारिया के अनुसार 50 नगर पालिका चुनाव में 1775 में से 619 पार्षद कांग्रेस के क्या जीते की वे फूले ही नहीं समा रहे. जबकि पंचायत राज चुनाव में ढाई करोड़ मतदाता थे और निकाय चुनाव में महज 14 लाख मतदाता थे.
हां, गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ, लेकिन इसके लिए भी कांग्रेस ही जिम्मेदार...
प्रतिपक्ष के नाते राजस्थान में गहलोत सरकार के तमाम निर्णयों का भाजपा विरोध करती है, लेकिन बीते 15 दिनों में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए का इजाफा हो गया. इससे जुड़े सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि इसके लिए भी पिछली यूपीए सरकार ही जिम्मेदार है, क्योंकि यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही तेल कंपनियों को दाम बढ़ाने के लिए फ्री हैंड दिया गया था. हम तो केवल उस सरकार के कार्यकाल में लिए गए निर्णय की पालना ही कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार चाहे तो पेट्रोल डीजल पर वैट की दरें कम करके राजस्थान के लोगों को कुछ राहत दे सकती है, लेकिन गहलोत सरकार इसमें भी जनता को राहत नहीं देती.
गहलोत सरकार के 2 साल के कार्यकाल को दूंगा 10 में से 1 नंबर...
प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल को रिपोर्ट कार्ड के आधार पर इसे नंबर देने से जुड़े सवाल पर गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि इस बारे में मेरा मन बहुत दुखी है, क्योंकि प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह विफल है. जनता और जनप्रतिनिधियों को कोई रेस्पॉन्स भी नहीं देता. ऐसे में आम आदमी भी निराश है. कटारिया के अनुसार प्रशासनिक लाचारी और लॉयन ऑर्डर मेंटन नहीं रहता. ऐसी स्थिति में विकास कहां से होगा फिर भी 10 में से महज 1 नंबर से ज्यादा मैं इस सरकार को नहीं दे सकता.