ETV Bharat / city

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

Rajasthan latest breaking news 29 April 2021
Rajasthan latest breaking news 29 April 2021
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 10:20 PM IST

22:19 April 29

जयपुरः निजी अस्पतालों में इलाज लेने वाले मरीजों को बड़ी राहत

  • जयपुरः निजी अस्पतालों में ईलाज लेने वाले मरीजों को बड़ी राहत
  • RMSCL की तरफ से उपलब्ध करवाए जा रहे इंजेक्शन रेमेडेसिविर के घटाए दाम
  • 2340 रुपए से घटाकर 1342 रुपए की गई कीमत

22:18 April 29

जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कि मुख्यमंत्री से बात

  • जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कि मुख्यमंत्री से बात
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात कर पूछी कुशलक्षेम

22:18 April 29

डूंगरपुरः जिला जेल में कोरोना विस्फोट, 65 कैदियों के सैंपल में से 32 के पॉजिटिव होने की सूचना

  • डूंगरपुरः जिला जेल में कोरोना विस्फोट!
  • 65 कैदियों के सैंपल में से 32 के पॉजिटिव होने की सूचना
  • 72 की क्षमता वाली जेल में बंद है  153 कैदी
  • हालांकि जेल प्रशासन मामले में नही दे रहा जवाब
  • जेलर मुकेश गायरी की ओर से नहीं दिया गया जवाब

22:17 April 29

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

  • जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड
  • लाजपत नगर इलाके की बताई जा रही घटना
  • पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
  • हत्या और आत्महत्या के कारण नहीं हो पाए अभी स्पष्ट

22:15 April 29

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन और दवाओं की कमी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अधिकारियों से की बात

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की फोन पर बात।
  • केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र
  • और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की बात
  • राजस्थान में ऑक्सीजन एवं दवाओं की कमी से अवगत करवाया।
  • इन सभी से गहलोत ने किया अनुरोध ।
  • कि राजस्थान में स्थिति बहुत नाजुक बन चुकी है।
  • राजस्थान को एक्टिव केसेज की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन , जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं।
  • जिससे इस संकट को टाला जा सके।
  • यहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
  • आज एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1 लाख 70 हजार हो गई है।
  • अत: ऑक्सीजन, दवाइयों का जल्द से जल्द एक्टिव केसेज के अनुपात में आवंटन करें।
  • जिससे जनता को राहत मिल सके।

21:29 April 29

चाकसू : कोरोना संक्रमण की भयावहक होती स्थिति, आज 16 केस आए सामने

  • चाकसू : कोरोना संक्रमण की भयावहक होती स्थिति,
  • सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आज 16 केस आए सामने,
  • क्षेत्र कोरोना से 3 लोगों की गई जान,
  • इसमें कोथून गांव के राजाराम जाट (38) की आज मृत्यु की खबर भी शामिल,
  • चाकसू तहसीलदार अजीत बुन्देला ने मौका रिपोर्ट की पुष्टि,
  • कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय,
  • BCMHO डॉ.सौम्य पंडित के अनुसार चाकसू में 44 रीकवर व शेष 249 कोरोना केस है अभी एक्टिव।

21:29 April 29

  • केकड़ी में कोरोना का कहर जारी गुरुवार को मिले 93 नए पॉजिटिव
  • केकड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में कई गांव बनने लगे हॉट स्पॉट
  • गुरुवार को मिले संक्रमित में 57 ग्रामीण ओर 36 शहरी क्षेत्र से
  • जिला अस्पताल के दो चिकित्सक ओर दो नर्सिंग कर्मियों के साथ बैंक कर्मी भी मिले संक्रमित,
  • दो महिलाओं की हुई मौत

21:28 April 29

भिवाड़ीः जन अनुशासन पखवाड़े की अव्हेलना पर हुई कार्रवाई

  • भिवाड़ीः जन अनुशासन पखवाड़े की अव्हेलना पर हुई कार्रवाई।
  • शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर खुली दुकानों को किया सीज।
  • तिजारा उपखण्ड अधिकारी व तहसीदार की मौजूदगी में हुई कार्रवाई।
  • अब जन अनुशासन पखवाड़े का उलंघन करने वालो की खैर नही।
  • अभी भी अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई जारी।

21:28 April 29

सरकारी पेंशनर्स को बिना NAC के मिल सकेंगी दवाइयां

  • सरकारी पेंशनर्स को बिना NAC के मिल सकेंगी दवाइयां
  • कॉन्फेड,उपभोक्ता संघ या ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स से मिल सकेंगी बिना NAC दवाइयां
  • ऑथोराइज़्ड मेडिकल अटेंडेंट की पर्ची से बिना NAC मिल सकेंगी दवाइयां
  • 31 जुलाई 2021 तक दी गई यह छूट
  • साथ ही पेंशनर्स मेडिकल स्कीम RGHS कार्ड जारी होने तक जारी रहेगी

21:27 April 29

जैसलमेरः शहर में होने वाले विवाह आयोजनों को शहर से बाहर आयोजित करने की सूचना

  • जैसलमेरः शहर में होने वाले विवाह आयोजनों को शहर से बाहर आयोजित करने की सूचना
  • सूत्रों के अनुसार शहर में परमिशन को देखते हुए आयोजन किये गए है शिफ्ट
  • साथ ही में 50 व्यक्तियों की भी है पाबंदी
  • शहर से बाहर होटेल्स एवं अन्य भवनों में चल रहे है विवाह आयोजन
  • प्रशासन की नजरों से बचने के लिए आयोजनकर्ताओं ने किया जुगाड़
  • कोविड गाइडलाइन की कर रहे है अवहेलना
  • जिला प्रशासन के सामने इन्हें रोकना है एक चुनौती
  • विवाह आयोजनों के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका

21:27 April 29

जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट और जिला अदालतों सहित राजस्व अदालतों में कल रहेगा कार्य स्थगित

  • जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट और जिला अदालतों सहित राजस्व अदालतों में कल रहेगा कार्य स्थगित
  • पूर्व हाइकोर्ट न्यायाधीश और मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस महेश चंद्र शर्मा के निधन के चलते वर्क सस्पेंड
  • हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन सहित डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने दी जानकारी

21:27 April 29

जैसलमेरः प्रेमदान रतनू होंगे सदर थाना जैसलमेर के SHO

  • जैसलमेरः प्रेमदान रतनू होंगे सदर थाना जैसलमेर के SHO
  • जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने जारी किए आदेश
  • पूर्व में भी रतनू दे चुके है जैसलमेर में सेवाएं
  • दबंग अधिकारी एवं क्राईम कंट्रोल में माहिर के रूप में जाने जाते है
  • पोखरण रामदेवरा सहित कई थानों में रहें है पूर्व में काबिज

21:26 April 29

भरतपुरः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट बंद

  • भरतपुरः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट बंद
  • हालांकि विश्वेंद्र सिंह की ओर नहीं की गई पुष्टि
  • अकाउंट बंद होने की वजह का नहीं चला पता

21:26 April 29

जयपुरः 11 ras की सेवाएं जिला कलेक्टरों को सौंपी

  • जयपुरः 11 ras की सेवाएं जिला कलेक्टरों को सौंपी,
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश,
  • ras रचना भाटिया और राणीदान बारेठ-हनुमानगढ़,
  • प्रह्लाद सहाय और अजय- पाली,
  • राम खिलाड़ी मीणा, संजय कुमार माथुर और प्रहलाद कुमार मीणा- सवाई माधोपुर,
  • अशोक कुमार चौधरी और सांवरमल रैगर-- बाड़मेर,
  • कार्तिकेय मीणा करौली और राजेश सुवालका को प्रतापगढ़ कलेक्टर को सौंपी सेवाएं,

21:26 April 29

कोटाः कैमरा शोरूम से लाखों की चोरी

  • कोटाः कैमरा शोरूम से लाखों की चोरी
  • शॉपिंग सेन्टर स्थित डिजिटल वर्ल्ड शोरूम में हुई है वारदात
  • देर रात चोर लाखों के कैमरे व अन्य सामान चुरा ले गए
  • घटना का पता आज पड़ौसियों की सूचना के बाद लगा

21:25 April 29

  • पूर्व चिकित्सा मंत्री व भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ का बयान
  • बीलवा कोविड सेंटर में 5 हजार बेड्स का दावा, लेकिन ऑक्सीजन, इंजेक्शन, वेंटिलेटर ही नहीं -कालीचरण सराफ
  • एसएमएस में सभी सुविधाएं लेकिन सरकार अनिर्णय की स्थिति में -कालीचरण सराफ
  • इलाज के अभाव में मरीजों की मौत होना दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण -कालीचरण सराफ

21:25 April 29

जैसलमेरः जिले में आज कोरोना से दूसरी मौत

  • जैसलमेरः जिले में आज कोरोना से दूसरी मौत
  • कोरोना पॉजिटिव युवक की हुई मौत
  • सम निवासी 30 वर्षीय युवक की हुई मौत
  • जवाहर अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • सुबह ही एक महिला की हुई थी मौत
  • जिले में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुँचा 7

21:25 April 29

जयपुरः राधास्वामी सत्संग भवन स्थित कोविड केयर सेंटर में 77 मरीजों को किया भर्ती

  • जयपुरः राधास्वामी सत्संग भवन स्थित कोविड केयर सेंटर
  • 77 मरीजों को किया भर्ती
  • 278 मरीजों ने लिया ओपीडी में परामर्श
  • कोविड केयर सेंटर के लिए श्री सीमेंट ने 50 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स किए डोनेट
  • विप्र फ़ाउंडेशन ने 500 बेड्स किए समर्पित

21:24 April 29

बाड़मेर.. धार्मिक टीका टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार.

  • बाड़मेर.. धार्मिक टीका टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार.
  • बाड़मेर पुलिस ने केसाराम उर्फ किशन उर्फ केडी डॉन निवासी परेउ को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
  • आरोपी केसाराम है आले दर्जे का बदमाश व लुटेरा, आरोपी को कल एसीजेएम कोर्ट संख्या 2 में किया जाएगा पेश

21:23 April 29

चूरूः जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 40 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए खराब, मामला दर्ज

  • चूरूः जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार,
  • एक अफवाह ने अस्पताल में मचवाई लूट,
  • अफवाह ये की जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी,
  • भर्ती मरीजों के परिजनों ने खुद ही सिलेंडर उठा बदल दिए,
  • करीब 40 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए खराब,
  • कोतवाली थाने में हुआ मामला दर्ज,
  • डॉक्टरों और ड्यूटी स्टाफ को डराने धमकाने का भी आरोप।

21:23 April 29

राज्यपाल कलराज मिश्र ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात
  • फोन पर पूछी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की कुशलक्षेम
  • मुख्यमंत्री गहलोत आज कोरोना पॉजिटिव आए हैं
  • राज्यपाल ने आज मुख्य सचिव निरंजन आर्य से भी की बात
  • प्रदेश में कोरोना रोकथाम की स्थिति और प्रबंधन को लेकर ली जानकारी

21:23 April 29

  • जयपुरः कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह के सोशल मीडिया अकांउट सस्पेंड !
  • ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट सस्पेंड होने की खबर।
  • हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं

21:22 April 29

जयपुरः शिप्रापथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुरः शिप्रापथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और ब्लैक को लेकर की गई कार्रवाई
  • करीब 23 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और 4 छोटे सिलेंडर किए जब्त
  • 1 आरोपी गिरफ्तार
  • घर के अंदर छिपा रखे थे ऑक्सीजन सिलेंडर

21:22 April 29

अजमेरः अजमेर में कोरोना संक्रमित 523 लोग मिले

  • अजमेरः अजमेर में कोरोना संक्रमित 523 लोग मिले
  • 1 सप्ताह में आज हुआ कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का आंकड़ा कम

21:21 April 29

जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2793.840 किलो डोडा पोस्त का चूरा किया बरामद

  • जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • जोबनेर पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई
  • अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई
  • पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2793.840 किलो डोडा पोस्त का चूरा किया बरामद
  • जोधपुर जिले के फलोदी के राजू राम विश्नोई को किया गिरफ्तार
  • जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देश में हुई कार्रवाई
  • जोबनेर पुलिस थाना अधिकारी जोगेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेश, सुनील, मुकेश, मंजूकी टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
  • वही बड़ी कार्यवाही करने पर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा की तरफ से नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की की गई घोषणा

21:21 April 29

जैसलमेरः कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करवाने पर 2 थानाधिकारियों पर गिरी गाज

  • जैसलमेरः कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करवाने पर 2 थानाधिकारियों पर गिरी गाज
  • कांग्रेस नेता गाजी फकीर के अन्तिम यात्रा में शामिल हुए थे हजारों लोग
  • सदर थानाधिकारी कपूराराम को किया गया लाइन हाजिर
  • विभागीय कार्यवाई की गई जारी
  • वहीं रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह को भी किया गया लाइन हाजिर
  • क्षेत्र में एक शादी समारोह में लगभग 1 हजार लोग हुए थे शामिल
  • पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने जारी किए आदेश

21:21 April 29

  • चूरू सांसद राहुल कस्वा ने सांसद कोष से दिए 75 लाख,
  • ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की होगी खरीद,
  • जिला कलेक्टर और सीएमएचओ से की चर्चा,
  • 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर से 133 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे तैयार।

21:20 April 29

कोरोना अपडेटः 24 घण्टें में राज्य में दर्ज हुई रिकॉर्ड 158 कोरोना संक्रमितों की मौत, रिकॉर्ड 17 हजार 269 नए केस हुए दर्ज

  • राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी
  • 24 घण्टें में राज्य में दर्ज हुई रिकॉर्ड 158 कोरोना संक्रमितों की मौत
  • रिकॉर्ड 17 हजार 269 नए संक्रमित हुए राज्य में दर्ज

21:20 April 29

भरतपुरः संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बीते 1 माह से नहीं है प्लाज्मा डोनेशन किट

  • भरतपुरः संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बीते 1 माह से नहीं है प्लाज्मा डोनेशन किट
  • कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पा रहे मरीज
  • ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा कई बार सूचित करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने नहीं मंगवाई थी किट
  • अब 5 किट की भेजी डिमांड
  • एक सप्ताह में मिल पाएगी डिलीवरी
  • कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों का प्लाज्मा पॉजिटिव मरीजों के लिए है रामबाण

21:12 April 29

जयपुरः आईएएस अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त चार्ज

  • जयपुरः आईएएस अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त चार्ज
  • चिकित्सा विभाग का दिया अतिरिक्त चार्ज
  • कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए दिया चार्ज
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
  • आईएएस रविंद्र गोस्वामी की सेवाएं चिकित्सा विभाग को सौंपी
  • जयपुर में मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति का देखेंगे काम
  • रविंद्र गोस्वामी खुद भी हैं डॉक्टर
  • डीओपी प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने जारी किया आदेश

21:11 April 29

अजमेरः दरगाह कमेटी के सदस्य मिसबाहुल इस्लाम का निधन

  • अजमेरः दरगाह कमेटी के सदस्य मिसबाहुल इस्लाम का निधन
  • मुंबई में लंबे समय से निजी अस्पताल में बीमारी के कारण थे भर्ती
  • दरगाह कमेटी के सदर और नाजिम सहित अन्य सदस्यों ने शोक व्यक्त किया

21:11 April 29

भरतपुरःअप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध

  • भरतपुरःअप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध
  • बाल संप्रेषण गृह में नाबालिग बालक के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक मैथुन करने का मामला आया सामने
  • सेवर थाना में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

21:10 April 29

सिरोहीः जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग अलग कार्रवाई में 8 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

  • सिरोहीः जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुए 8 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
  • बंगाली डॉक्टर लोगो के स्वास्थ्य के साथ कर रहे थे खिलवाड़.
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • रोहिड़ा, आबूरोड शहर, पिण्डवाड़ा, बरलूट, स्वरुपगंज, शिवगंज, पालडी एम व सिरोही कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

21:08 April 29

जयपुरः कोरोना काल के दौरान विधायक निधि से मिल रही सहायता

  • जयपुरः कोरोना काल के दौरान विधायक निधि से मिल रही सहायता
  • अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया ने विधायक कोष से 20 लाख रुपए जारी करने की अनुशंसा की
  • 20 लाख की लागत से आर यू एच एस अस्पताल और जयपुरिया अस्पताल में खरीदे जाएंगे उपकरण
  • कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए खरीदे जाएंगे उपकरण

17:46 April 29

  • छबड़ा (बारां). कोविड गाइड लाइन की पालना को लेकर एस डी एम आज एक्शन में ,
  • फ्लेग मार्च से पूर्व  खाकरा चौराहे पर आधे दर्जन दुकानदारों के बनाए चालान,
  • दुकानदारों को कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर दी नसीहत,
  • आज सुबह से sdm  मनीषा तिवारी की जारी है धड़ाधड़ कार्यवाही,
  • कार्यवाहियों को देख आमजन  में चर्चा का विषय बनी sdm मनीषा तिवारी,
  • केड्यानोहर में भी फ्लेग मार्च कर ग्रामीणों से गाइड लाइन को लेकर की समझाइश,

17:46 April 29

  • छबड़ा (बारां). कोरोना गाइडलाईन की पालना कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन दिखा सख्त,
  • बिना कारण घरो से निकलने वालो कि नही है अब खेर,
  • पुलिस ने बिना वजह घूम रहे लोगो की  बाइकों को किया जब्त,
  • कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर पुलिस व प्रशासन सख्ती से करा रहा गाइड लाइन की पालना,

17:45 April 29

जयपुरः जस्टिस महेश चंद शर्मा का निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया शोक

  • जयपुरः जस्टिस महेश चंद शर्मा का निधन पर शोक संवेदना
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया शोक संवेदना
  • राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने जताई संवेदना आयोग सदस्य महेश गोयल ने भी निधन पर जताया शोक जताई संवेदना
  • जस्टिस महेश चंद शर्मा राज्य मानव अधिकार आयोग के थे सदस्य

17:45 April 29

भीलवाड़ा जिले में 518 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने

  • भीलवाड़ा जिले में 518  नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • बीते 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन 500 पार का रहा आंकड़ा
  • भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में स्थित rt-pcr लेब में रोजाना 2,000 से अधिक लोगों का हो रहा है कोविड-19 टेस्ट
  • सहाड़ा और रायपुर में निकले सर्वाधिक संक्रमित व्यक्ति

17:44 April 29

चांदसेन में पत्थरों की खान ढहने से एक की हुई मौत

  • चांदसेन में पत्थरों की खान ढहने से एक की हुई मौत
  • काफी कोशिश के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला मजदूर का शव

17:42 April 29

  • जयपुरः जस्टिस महेशचंद्र शर्मा के निधन पर राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल ने जताया दुख
  • उन्होंने लिखा कि- महेश चंद्र शर्मा के अकस्मात देहावसान से काफी दुख हुआ है.
  • जस्टिस शर्मा बडे खुशमिजाज, मददगार एवं न्यायिक कार्यों में परिपूर्ण अधिकारी रहे हैं।
  • ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे

17:42 April 29

जयपुर में आज 3 हजार 602 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुर से आज का कोरोना अपडेट
  • जयपुर में आज 3 हजार 602 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

16:44 April 29

छबड़ा (बारां): छबड़ा में फिर फूटा जबर्दस्त कोरोना बम,

आज दूसरी जांच रिपोर्ट में फिर आए 72 पॉजिटिव मरीज,

छबड़ा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज व मोतो का बढ़ने  लगा है ग्राफ,

एक दिन पूर्व भी एक साथ आये थे 63 पोजिटिव मरीज,

कोरोना को लेकर लोगो मे दशहत का माहौल,

16:44 April 29

चाकसूः बिना अनुमति के खुली 8 दुकानों को किया सील

  • चाकसूः बिना अनुमति के खुली 8 दुकानों को किया सील,
  • 13800 रूपये का मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का वसूला जुर्माना,
  • चाकसू तहसीलदार अजित बुन्देला ने कोविड-19 गाइडलाइन पालना में कार्रवाई की,
  • व्यापारी चोरी छिपे दुकान खोलकर कर ग्राहक को बेच रहे थे समान,
  • नायब तहसीलदार सुनीता सांखला ने दी जानकारी।

16:43 April 29

कोविड की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय

  • कोविड की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय
  • कनिष्ठ लिपिक-2018 की प्रतीक्षा सूची से
  • 689 अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति

16:13 April 29

  • अजमेर डिस्कॉम से खबर
  • एमडी वी एस भाटी ने की सीएम अशोक गहलोत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
  • कहा, डिस्कॉम परिवार आपके साथ
  • गहलोत जननायक, उनके नेतृत्व में ही राजस्थान कोरोना से जीतेगा

16:13 April 29

जयपुरः जस्टिस महेश चंद्र शर्मा का निधन, हार्ट फैलियर बताई जा रही मौत की वजह

  • जयपुरः जस्टिस महेश चंद्र शर्मा का निधन
  • हार्ट फैलियर बताई जा रही मौत की वजह
  • एसएमएस अस्पताल में किया गया मृत घोषित

16:12 April 29

भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी का लगाया आरोप

  • भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी का लगाया आरोप
  • परिजनों का आरोप - एक मरीज के नाम जारी किए गए इंजेक्शन को अन्य मरीज को लगा दिया गया
  • संबंधित मरीज को नहीं लगाई इंजेक्शन की पूरी डोज
  • चिकित्सकों पर इंजेक्शन डोज में गड़बड़ी का आरोप

16:11 April 29

जयपुरः प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की पत्रकार वार्ता कहा- राज्य सरकार अपने 21 अप्रैल के आदेश को प्रभावी बनाए

  • जयपुरः प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की पत्रकार वार्ता
  • कहा कि राज्य सरकार अपने 21 अप्रैल के आदेश को प्रभावी बनाये
  • निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कटौती कर दी है
  • जिससे भर्ती मरीजों पर संकट आ गया है
  • जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था करवाई जाए
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर भी दिए सुझाव
  • बाजार में कालाबाज़ारी व मनचाही कीमतों पर कड़े प्रहार
  • ऑक्सीमीटर नीबूलाइजर थरमामीटर की कीमतें 4 गुने तक हो गए
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की भी ब्लेक मार्केटिंग शुरू हो गई
  • दवाइयों की कीमतें भी कई जगह मनचाही वसूली जा रही है- राठौड़
  • कहा-दवाओं की कीमतों पर भी हो नियंत्रण
  • जहां-प्रशासनिक तंत्र पर भी प्रहार Ias  की बड़ी फौज सरकार ने लगाई है
  • फोन करके देखो कि कोई फोन उठा तो ले

16:11 April 29

भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी

  • भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी
  • मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते अस्पताल का ट्रॉली पुलर पकड़ा
  • अस्पताल परिसर में ही कर रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी
  • अस्पताल के ही सिलेंडर को मरीज के परिजनों को बेच रहा था महंगे दाम पर
  • ऑडिट के दौरान पकड़ा गया युवक
  • एडीएम प्रशासन बीना महावर ने पकड़ा युवक को

16:10 April 29

जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक

  • जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक
  • राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की ऑनलाइन समीक्षा बैठक
  • कोविड काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी चल बैजंती शील्ड
  • कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य करें स्काउट-गाइड -राज्यपाल

16:10 April 29

  • जयपुरः आम जनता के लिए कोरोना से निपटने के नियम और लॉकडाउन की पालना करवाने में मदद के लिए दस हजार होमगार्ड जवान लगाए जाएंगे।
  • गृह विभाग ने आदेश जारी किए

16:10 April 29

नागौर जिलें मे घर-घर सर्वे के कार्य हुआ शुरू

  • नागौर जिलें मे घर-घर सर्वे के कार्य हुआ शुरू
  • प्रारम्भिक स्तर पर ही कोरोना को रोकने में मिलेगी कामयाबी
  • कोर ग्रुप की देखरेख में होगा सर्वे कार्य
  • सर्वे मे आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ले रही स्वास्थ्य के बारे में जानकारी
  • जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्णय

16:09 April 29

  • बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जयपुर में
  • बाड़मेर में रेमेडीसीवर एवम ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुबह से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव कुलदीप राँका, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, आशुतोष पांडेकर, रवि जैन से की मुलाकात
  • मुलाकात के बाद अधिकारियों ने विधायक को किया आश्वस्त, आज से ही जारी होंगे रोजाना 200 रेमेडीसीवर
  • रोजाना 6 टन ऑक्सीजन का आवंटन भी होगा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के लिए
  • मुलाकातों के बाद विधायक जैन बाड़मेर रवाना, देर रात निकले थे बाड़मेर से जयपुर।

16:08 April 29

जयपुरः राजधानी जयपुर में नजर आई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, कोरोना से निधन होने पर श्रीलंकन महिला का मुस्लिम समाज ने किया अंतिम संस्कार

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में नजर आई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
  • कोरोना से श्रीलंकन महिला का हुआ जयपुर में निधन
  • ऐसे में जयपुर आदर्श नगर श्मशान घाट में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया अंतिम संस्कार
  • जयपुर के जामा मस्जिद कमेटी के लोगों ने किया अंतिम संस्कार
  • रियाज और फैसल ने मिलकर किया अंतिम संस्कार
  • ऐसे में अब हर तरफ हो रही दोनों ही लोगों की जमकर तारीफ

16:07 April 29

  • सोनी हॉस्पिटल में हंगामा
  • ऑक्सीजन खत्म होने के बाद हुआ हंगामा, तोड़फोड़ की भी सूचना
  • ऑक्सीजन की कमी से मौत की कहीं जा रही बात

13:03 April 29

ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जयपुर के अस्पताल

  • जयपुर में लगातार बन रही ऑक्सीजन की कमी
  • मोतीडूंगरी स्थित सोनी अस्पताल में बची केवल एक घंटे की ऑक्सीजन
  • अस्पताल प्रबंधन ने मरीज़ों को कहा अपने स्तर पर ऑक्सीजन का इंतज़ाम करें परिजन
  • कई सारे कोविड मरीज भर्ती हैं सोनी अस्पताल में

12:15 April 29

जोधपुर में एसीबी का एक्शन

  • जोधपुर नगर निगम का सफाई प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • मैरिज हाल संचालक से 6 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
  • कोरोना का इलाज की फालना को लेकर कार्रवाई करने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत
  • गार्डन के संचालक से हर विवाह के लिए ₹10 हजार मांगे थे सफाई प्रभारी सुनील बारासा ने
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत ने रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

11:01 April 29

धौलपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई

  • धौलपुर में ACB का एक्शन
  • 25000 की रिश्वत लेते पकड़ा निजी महाविद्यालय कॉलेज संचालक
  • निजी महाविद्यालय जगदीश महाविद्यालय B.Ed गांव आगई सर मथुरा का मामला
  • B.Ed में 75% हाजिरी नहीं होने पर परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने का हवाला देकर मांगी 25000 की रिश्वत
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के निर्देशन में हुई कार्रवाई

09:37 April 29

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

  • कोरोना वैक्सीन की केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए अलग-अलग कीमत के खिलाफ जनहित याचिका
  • हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, वैक्सीन निर्माता कंपनियों सहित अन्य से मांगा जवाब
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • मुकेश शर्मा की जनहित याचिका पर दिए आदेश
  • एक ही वैक्सीन की तीन अलग-अलग रेट को बताया गलत
  • केंद्र सरकार ने बजट में वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान
  • पीएम केयर फंड में भी भारी राशि हुई है जमा
  • इसके बावजूद वैक्सीन निर्माता केंद्र सरकार की अनुमति से भारी लाभ कमाने के उद्देश्य से तीन अलग अलग रेट में दे रही हैं वैक्सीन
  • राज्य में 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लिए केंद्र सरकार मुफ्त में दे रही है वैक्सीन
  • 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लिए भी केंद्र सरकार ही करवाए निशुल्क वैक्सीन

22:19 April 29

जयपुरः निजी अस्पतालों में इलाज लेने वाले मरीजों को बड़ी राहत

  • जयपुरः निजी अस्पतालों में ईलाज लेने वाले मरीजों को बड़ी राहत
  • RMSCL की तरफ से उपलब्ध करवाए जा रहे इंजेक्शन रेमेडेसिविर के घटाए दाम
  • 2340 रुपए से घटाकर 1342 रुपए की गई कीमत

22:18 April 29

जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कि मुख्यमंत्री से बात

  • जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कि मुख्यमंत्री से बात
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात कर पूछी कुशलक्षेम

22:18 April 29

डूंगरपुरः जिला जेल में कोरोना विस्फोट, 65 कैदियों के सैंपल में से 32 के पॉजिटिव होने की सूचना

  • डूंगरपुरः जिला जेल में कोरोना विस्फोट!
  • 65 कैदियों के सैंपल में से 32 के पॉजिटिव होने की सूचना
  • 72 की क्षमता वाली जेल में बंद है  153 कैदी
  • हालांकि जेल प्रशासन मामले में नही दे रहा जवाब
  • जेलर मुकेश गायरी की ओर से नहीं दिया गया जवाब

22:17 April 29

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

  • जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड
  • लाजपत नगर इलाके की बताई जा रही घटना
  • पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
  • हत्या और आत्महत्या के कारण नहीं हो पाए अभी स्पष्ट

22:15 April 29

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन और दवाओं की कमी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अधिकारियों से की बात

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की फोन पर बात।
  • केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र
  • और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की बात
  • राजस्थान में ऑक्सीजन एवं दवाओं की कमी से अवगत करवाया।
  • इन सभी से गहलोत ने किया अनुरोध ।
  • कि राजस्थान में स्थिति बहुत नाजुक बन चुकी है।
  • राजस्थान को एक्टिव केसेज की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन , जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं।
  • जिससे इस संकट को टाला जा सके।
  • यहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
  • आज एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1 लाख 70 हजार हो गई है।
  • अत: ऑक्सीजन, दवाइयों का जल्द से जल्द एक्टिव केसेज के अनुपात में आवंटन करें।
  • जिससे जनता को राहत मिल सके।

21:29 April 29

चाकसू : कोरोना संक्रमण की भयावहक होती स्थिति, आज 16 केस आए सामने

  • चाकसू : कोरोना संक्रमण की भयावहक होती स्थिति,
  • सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आज 16 केस आए सामने,
  • क्षेत्र कोरोना से 3 लोगों की गई जान,
  • इसमें कोथून गांव के राजाराम जाट (38) की आज मृत्यु की खबर भी शामिल,
  • चाकसू तहसीलदार अजीत बुन्देला ने मौका रिपोर्ट की पुष्टि,
  • कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय,
  • BCMHO डॉ.सौम्य पंडित के अनुसार चाकसू में 44 रीकवर व शेष 249 कोरोना केस है अभी एक्टिव।

21:29 April 29

  • केकड़ी में कोरोना का कहर जारी गुरुवार को मिले 93 नए पॉजिटिव
  • केकड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में कई गांव बनने लगे हॉट स्पॉट
  • गुरुवार को मिले संक्रमित में 57 ग्रामीण ओर 36 शहरी क्षेत्र से
  • जिला अस्पताल के दो चिकित्सक ओर दो नर्सिंग कर्मियों के साथ बैंक कर्मी भी मिले संक्रमित,
  • दो महिलाओं की हुई मौत

21:28 April 29

भिवाड़ीः जन अनुशासन पखवाड़े की अव्हेलना पर हुई कार्रवाई

  • भिवाड़ीः जन अनुशासन पखवाड़े की अव्हेलना पर हुई कार्रवाई।
  • शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर खुली दुकानों को किया सीज।
  • तिजारा उपखण्ड अधिकारी व तहसीदार की मौजूदगी में हुई कार्रवाई।
  • अब जन अनुशासन पखवाड़े का उलंघन करने वालो की खैर नही।
  • अभी भी अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई जारी।

21:28 April 29

सरकारी पेंशनर्स को बिना NAC के मिल सकेंगी दवाइयां

  • सरकारी पेंशनर्स को बिना NAC के मिल सकेंगी दवाइयां
  • कॉन्फेड,उपभोक्ता संघ या ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स से मिल सकेंगी बिना NAC दवाइयां
  • ऑथोराइज़्ड मेडिकल अटेंडेंट की पर्ची से बिना NAC मिल सकेंगी दवाइयां
  • 31 जुलाई 2021 तक दी गई यह छूट
  • साथ ही पेंशनर्स मेडिकल स्कीम RGHS कार्ड जारी होने तक जारी रहेगी

21:27 April 29

जैसलमेरः शहर में होने वाले विवाह आयोजनों को शहर से बाहर आयोजित करने की सूचना

  • जैसलमेरः शहर में होने वाले विवाह आयोजनों को शहर से बाहर आयोजित करने की सूचना
  • सूत्रों के अनुसार शहर में परमिशन को देखते हुए आयोजन किये गए है शिफ्ट
  • साथ ही में 50 व्यक्तियों की भी है पाबंदी
  • शहर से बाहर होटेल्स एवं अन्य भवनों में चल रहे है विवाह आयोजन
  • प्रशासन की नजरों से बचने के लिए आयोजनकर्ताओं ने किया जुगाड़
  • कोविड गाइडलाइन की कर रहे है अवहेलना
  • जिला प्रशासन के सामने इन्हें रोकना है एक चुनौती
  • विवाह आयोजनों के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका

21:27 April 29

जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट और जिला अदालतों सहित राजस्व अदालतों में कल रहेगा कार्य स्थगित

  • जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट और जिला अदालतों सहित राजस्व अदालतों में कल रहेगा कार्य स्थगित
  • पूर्व हाइकोर्ट न्यायाधीश और मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस महेश चंद्र शर्मा के निधन के चलते वर्क सस्पेंड
  • हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन सहित डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने दी जानकारी

21:27 April 29

जैसलमेरः प्रेमदान रतनू होंगे सदर थाना जैसलमेर के SHO

  • जैसलमेरः प्रेमदान रतनू होंगे सदर थाना जैसलमेर के SHO
  • जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने जारी किए आदेश
  • पूर्व में भी रतनू दे चुके है जैसलमेर में सेवाएं
  • दबंग अधिकारी एवं क्राईम कंट्रोल में माहिर के रूप में जाने जाते है
  • पोखरण रामदेवरा सहित कई थानों में रहें है पूर्व में काबिज

21:26 April 29

भरतपुरः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट बंद

  • भरतपुरः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट बंद
  • हालांकि विश्वेंद्र सिंह की ओर नहीं की गई पुष्टि
  • अकाउंट बंद होने की वजह का नहीं चला पता

21:26 April 29

जयपुरः 11 ras की सेवाएं जिला कलेक्टरों को सौंपी

  • जयपुरः 11 ras की सेवाएं जिला कलेक्टरों को सौंपी,
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश,
  • ras रचना भाटिया और राणीदान बारेठ-हनुमानगढ़,
  • प्रह्लाद सहाय और अजय- पाली,
  • राम खिलाड़ी मीणा, संजय कुमार माथुर और प्रहलाद कुमार मीणा- सवाई माधोपुर,
  • अशोक कुमार चौधरी और सांवरमल रैगर-- बाड़मेर,
  • कार्तिकेय मीणा करौली और राजेश सुवालका को प्रतापगढ़ कलेक्टर को सौंपी सेवाएं,

21:26 April 29

कोटाः कैमरा शोरूम से लाखों की चोरी

  • कोटाः कैमरा शोरूम से लाखों की चोरी
  • शॉपिंग सेन्टर स्थित डिजिटल वर्ल्ड शोरूम में हुई है वारदात
  • देर रात चोर लाखों के कैमरे व अन्य सामान चुरा ले गए
  • घटना का पता आज पड़ौसियों की सूचना के बाद लगा

21:25 April 29

  • पूर्व चिकित्सा मंत्री व भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ का बयान
  • बीलवा कोविड सेंटर में 5 हजार बेड्स का दावा, लेकिन ऑक्सीजन, इंजेक्शन, वेंटिलेटर ही नहीं -कालीचरण सराफ
  • एसएमएस में सभी सुविधाएं लेकिन सरकार अनिर्णय की स्थिति में -कालीचरण सराफ
  • इलाज के अभाव में मरीजों की मौत होना दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण -कालीचरण सराफ

21:25 April 29

जैसलमेरः जिले में आज कोरोना से दूसरी मौत

  • जैसलमेरः जिले में आज कोरोना से दूसरी मौत
  • कोरोना पॉजिटिव युवक की हुई मौत
  • सम निवासी 30 वर्षीय युवक की हुई मौत
  • जवाहर अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • सुबह ही एक महिला की हुई थी मौत
  • जिले में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुँचा 7

21:25 April 29

जयपुरः राधास्वामी सत्संग भवन स्थित कोविड केयर सेंटर में 77 मरीजों को किया भर्ती

  • जयपुरः राधास्वामी सत्संग भवन स्थित कोविड केयर सेंटर
  • 77 मरीजों को किया भर्ती
  • 278 मरीजों ने लिया ओपीडी में परामर्श
  • कोविड केयर सेंटर के लिए श्री सीमेंट ने 50 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स किए डोनेट
  • विप्र फ़ाउंडेशन ने 500 बेड्स किए समर्पित

21:24 April 29

बाड़मेर.. धार्मिक टीका टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार.

  • बाड़मेर.. धार्मिक टीका टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार.
  • बाड़मेर पुलिस ने केसाराम उर्फ किशन उर्फ केडी डॉन निवासी परेउ को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
  • आरोपी केसाराम है आले दर्जे का बदमाश व लुटेरा, आरोपी को कल एसीजेएम कोर्ट संख्या 2 में किया जाएगा पेश

21:23 April 29

चूरूः जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 40 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए खराब, मामला दर्ज

  • चूरूः जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार,
  • एक अफवाह ने अस्पताल में मचवाई लूट,
  • अफवाह ये की जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी,
  • भर्ती मरीजों के परिजनों ने खुद ही सिलेंडर उठा बदल दिए,
  • करीब 40 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए खराब,
  • कोतवाली थाने में हुआ मामला दर्ज,
  • डॉक्टरों और ड्यूटी स्टाफ को डराने धमकाने का भी आरोप।

21:23 April 29

राज्यपाल कलराज मिश्र ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात
  • फोन पर पूछी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की कुशलक्षेम
  • मुख्यमंत्री गहलोत आज कोरोना पॉजिटिव आए हैं
  • राज्यपाल ने आज मुख्य सचिव निरंजन आर्य से भी की बात
  • प्रदेश में कोरोना रोकथाम की स्थिति और प्रबंधन को लेकर ली जानकारी

21:23 April 29

  • जयपुरः कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह के सोशल मीडिया अकांउट सस्पेंड !
  • ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट सस्पेंड होने की खबर।
  • हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं

21:22 April 29

जयपुरः शिप्रापथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुरः शिप्रापथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और ब्लैक को लेकर की गई कार्रवाई
  • करीब 23 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और 4 छोटे सिलेंडर किए जब्त
  • 1 आरोपी गिरफ्तार
  • घर के अंदर छिपा रखे थे ऑक्सीजन सिलेंडर

21:22 April 29

अजमेरः अजमेर में कोरोना संक्रमित 523 लोग मिले

  • अजमेरः अजमेर में कोरोना संक्रमित 523 लोग मिले
  • 1 सप्ताह में आज हुआ कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का आंकड़ा कम

21:21 April 29

जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2793.840 किलो डोडा पोस्त का चूरा किया बरामद

  • जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • जोबनेर पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई
  • अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई
  • पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2793.840 किलो डोडा पोस्त का चूरा किया बरामद
  • जोधपुर जिले के फलोदी के राजू राम विश्नोई को किया गिरफ्तार
  • जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देश में हुई कार्रवाई
  • जोबनेर पुलिस थाना अधिकारी जोगेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेश, सुनील, मुकेश, मंजूकी टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
  • वही बड़ी कार्यवाही करने पर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा की तरफ से नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की की गई घोषणा

21:21 April 29

जैसलमेरः कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करवाने पर 2 थानाधिकारियों पर गिरी गाज

  • जैसलमेरः कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करवाने पर 2 थानाधिकारियों पर गिरी गाज
  • कांग्रेस नेता गाजी फकीर के अन्तिम यात्रा में शामिल हुए थे हजारों लोग
  • सदर थानाधिकारी कपूराराम को किया गया लाइन हाजिर
  • विभागीय कार्यवाई की गई जारी
  • वहीं रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह को भी किया गया लाइन हाजिर
  • क्षेत्र में एक शादी समारोह में लगभग 1 हजार लोग हुए थे शामिल
  • पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने जारी किए आदेश

21:21 April 29

  • चूरू सांसद राहुल कस्वा ने सांसद कोष से दिए 75 लाख,
  • ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की होगी खरीद,
  • जिला कलेक्टर और सीएमएचओ से की चर्चा,
  • 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर से 133 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे तैयार।

21:20 April 29

कोरोना अपडेटः 24 घण्टें में राज्य में दर्ज हुई रिकॉर्ड 158 कोरोना संक्रमितों की मौत, रिकॉर्ड 17 हजार 269 नए केस हुए दर्ज

  • राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी
  • 24 घण्टें में राज्य में दर्ज हुई रिकॉर्ड 158 कोरोना संक्रमितों की मौत
  • रिकॉर्ड 17 हजार 269 नए संक्रमित हुए राज्य में दर्ज

21:20 April 29

भरतपुरः संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बीते 1 माह से नहीं है प्लाज्मा डोनेशन किट

  • भरतपुरः संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बीते 1 माह से नहीं है प्लाज्मा डोनेशन किट
  • कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पा रहे मरीज
  • ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा कई बार सूचित करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने नहीं मंगवाई थी किट
  • अब 5 किट की भेजी डिमांड
  • एक सप्ताह में मिल पाएगी डिलीवरी
  • कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों का प्लाज्मा पॉजिटिव मरीजों के लिए है रामबाण

21:12 April 29

जयपुरः आईएएस अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त चार्ज

  • जयपुरः आईएएस अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त चार्ज
  • चिकित्सा विभाग का दिया अतिरिक्त चार्ज
  • कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए दिया चार्ज
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
  • आईएएस रविंद्र गोस्वामी की सेवाएं चिकित्सा विभाग को सौंपी
  • जयपुर में मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति का देखेंगे काम
  • रविंद्र गोस्वामी खुद भी हैं डॉक्टर
  • डीओपी प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने जारी किया आदेश

21:11 April 29

अजमेरः दरगाह कमेटी के सदस्य मिसबाहुल इस्लाम का निधन

  • अजमेरः दरगाह कमेटी के सदस्य मिसबाहुल इस्लाम का निधन
  • मुंबई में लंबे समय से निजी अस्पताल में बीमारी के कारण थे भर्ती
  • दरगाह कमेटी के सदर और नाजिम सहित अन्य सदस्यों ने शोक व्यक्त किया

21:11 April 29

भरतपुरःअप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध

  • भरतपुरःअप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध
  • बाल संप्रेषण गृह में नाबालिग बालक के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक मैथुन करने का मामला आया सामने
  • सेवर थाना में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

21:10 April 29

सिरोहीः जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग अलग कार्रवाई में 8 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

  • सिरोहीः जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुए 8 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
  • बंगाली डॉक्टर लोगो के स्वास्थ्य के साथ कर रहे थे खिलवाड़.
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • रोहिड़ा, आबूरोड शहर, पिण्डवाड़ा, बरलूट, स्वरुपगंज, शिवगंज, पालडी एम व सिरोही कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

21:08 April 29

जयपुरः कोरोना काल के दौरान विधायक निधि से मिल रही सहायता

  • जयपुरः कोरोना काल के दौरान विधायक निधि से मिल रही सहायता
  • अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया ने विधायक कोष से 20 लाख रुपए जारी करने की अनुशंसा की
  • 20 लाख की लागत से आर यू एच एस अस्पताल और जयपुरिया अस्पताल में खरीदे जाएंगे उपकरण
  • कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए खरीदे जाएंगे उपकरण

17:46 April 29

  • छबड़ा (बारां). कोविड गाइड लाइन की पालना को लेकर एस डी एम आज एक्शन में ,
  • फ्लेग मार्च से पूर्व  खाकरा चौराहे पर आधे दर्जन दुकानदारों के बनाए चालान,
  • दुकानदारों को कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर दी नसीहत,
  • आज सुबह से sdm  मनीषा तिवारी की जारी है धड़ाधड़ कार्यवाही,
  • कार्यवाहियों को देख आमजन  में चर्चा का विषय बनी sdm मनीषा तिवारी,
  • केड्यानोहर में भी फ्लेग मार्च कर ग्रामीणों से गाइड लाइन को लेकर की समझाइश,

17:46 April 29

  • छबड़ा (बारां). कोरोना गाइडलाईन की पालना कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन दिखा सख्त,
  • बिना कारण घरो से निकलने वालो कि नही है अब खेर,
  • पुलिस ने बिना वजह घूम रहे लोगो की  बाइकों को किया जब्त,
  • कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर पुलिस व प्रशासन सख्ती से करा रहा गाइड लाइन की पालना,

17:45 April 29

जयपुरः जस्टिस महेश चंद शर्मा का निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया शोक

  • जयपुरः जस्टिस महेश चंद शर्मा का निधन पर शोक संवेदना
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया शोक संवेदना
  • राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने जताई संवेदना आयोग सदस्य महेश गोयल ने भी निधन पर जताया शोक जताई संवेदना
  • जस्टिस महेश चंद शर्मा राज्य मानव अधिकार आयोग के थे सदस्य

17:45 April 29

भीलवाड़ा जिले में 518 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने

  • भीलवाड़ा जिले में 518  नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • बीते 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन 500 पार का रहा आंकड़ा
  • भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में स्थित rt-pcr लेब में रोजाना 2,000 से अधिक लोगों का हो रहा है कोविड-19 टेस्ट
  • सहाड़ा और रायपुर में निकले सर्वाधिक संक्रमित व्यक्ति

17:44 April 29

चांदसेन में पत्थरों की खान ढहने से एक की हुई मौत

  • चांदसेन में पत्थरों की खान ढहने से एक की हुई मौत
  • काफी कोशिश के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला मजदूर का शव

17:42 April 29

  • जयपुरः जस्टिस महेशचंद्र शर्मा के निधन पर राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल ने जताया दुख
  • उन्होंने लिखा कि- महेश चंद्र शर्मा के अकस्मात देहावसान से काफी दुख हुआ है.
  • जस्टिस शर्मा बडे खुशमिजाज, मददगार एवं न्यायिक कार्यों में परिपूर्ण अधिकारी रहे हैं।
  • ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे

17:42 April 29

जयपुर में आज 3 हजार 602 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुर से आज का कोरोना अपडेट
  • जयपुर में आज 3 हजार 602 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

16:44 April 29

छबड़ा (बारां): छबड़ा में फिर फूटा जबर्दस्त कोरोना बम,

आज दूसरी जांच रिपोर्ट में फिर आए 72 पॉजिटिव मरीज,

छबड़ा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज व मोतो का बढ़ने  लगा है ग्राफ,

एक दिन पूर्व भी एक साथ आये थे 63 पोजिटिव मरीज,

कोरोना को लेकर लोगो मे दशहत का माहौल,

16:44 April 29

चाकसूः बिना अनुमति के खुली 8 दुकानों को किया सील

  • चाकसूः बिना अनुमति के खुली 8 दुकानों को किया सील,
  • 13800 रूपये का मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का वसूला जुर्माना,
  • चाकसू तहसीलदार अजित बुन्देला ने कोविड-19 गाइडलाइन पालना में कार्रवाई की,
  • व्यापारी चोरी छिपे दुकान खोलकर कर ग्राहक को बेच रहे थे समान,
  • नायब तहसीलदार सुनीता सांखला ने दी जानकारी।

16:43 April 29

कोविड की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय

  • कोविड की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय
  • कनिष्ठ लिपिक-2018 की प्रतीक्षा सूची से
  • 689 अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति

16:13 April 29

  • अजमेर डिस्कॉम से खबर
  • एमडी वी एस भाटी ने की सीएम अशोक गहलोत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
  • कहा, डिस्कॉम परिवार आपके साथ
  • गहलोत जननायक, उनके नेतृत्व में ही राजस्थान कोरोना से जीतेगा

16:13 April 29

जयपुरः जस्टिस महेश चंद्र शर्मा का निधन, हार्ट फैलियर बताई जा रही मौत की वजह

  • जयपुरः जस्टिस महेश चंद्र शर्मा का निधन
  • हार्ट फैलियर बताई जा रही मौत की वजह
  • एसएमएस अस्पताल में किया गया मृत घोषित

16:12 April 29

भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी का लगाया आरोप

  • भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी का लगाया आरोप
  • परिजनों का आरोप - एक मरीज के नाम जारी किए गए इंजेक्शन को अन्य मरीज को लगा दिया गया
  • संबंधित मरीज को नहीं लगाई इंजेक्शन की पूरी डोज
  • चिकित्सकों पर इंजेक्शन डोज में गड़बड़ी का आरोप

16:11 April 29

जयपुरः प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की पत्रकार वार्ता कहा- राज्य सरकार अपने 21 अप्रैल के आदेश को प्रभावी बनाए

  • जयपुरः प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की पत्रकार वार्ता
  • कहा कि राज्य सरकार अपने 21 अप्रैल के आदेश को प्रभावी बनाये
  • निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कटौती कर दी है
  • जिससे भर्ती मरीजों पर संकट आ गया है
  • जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था करवाई जाए
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर भी दिए सुझाव
  • बाजार में कालाबाज़ारी व मनचाही कीमतों पर कड़े प्रहार
  • ऑक्सीमीटर नीबूलाइजर थरमामीटर की कीमतें 4 गुने तक हो गए
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की भी ब्लेक मार्केटिंग शुरू हो गई
  • दवाइयों की कीमतें भी कई जगह मनचाही वसूली जा रही है- राठौड़
  • कहा-दवाओं की कीमतों पर भी हो नियंत्रण
  • जहां-प्रशासनिक तंत्र पर भी प्रहार Ias  की बड़ी फौज सरकार ने लगाई है
  • फोन करके देखो कि कोई फोन उठा तो ले

16:11 April 29

भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी

  • भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी
  • मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते अस्पताल का ट्रॉली पुलर पकड़ा
  • अस्पताल परिसर में ही कर रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी
  • अस्पताल के ही सिलेंडर को मरीज के परिजनों को बेच रहा था महंगे दाम पर
  • ऑडिट के दौरान पकड़ा गया युवक
  • एडीएम प्रशासन बीना महावर ने पकड़ा युवक को

16:10 April 29

जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक

  • जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक
  • राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की ऑनलाइन समीक्षा बैठक
  • कोविड काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी चल बैजंती शील्ड
  • कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य करें स्काउट-गाइड -राज्यपाल

16:10 April 29

  • जयपुरः आम जनता के लिए कोरोना से निपटने के नियम और लॉकडाउन की पालना करवाने में मदद के लिए दस हजार होमगार्ड जवान लगाए जाएंगे।
  • गृह विभाग ने आदेश जारी किए

16:10 April 29

नागौर जिलें मे घर-घर सर्वे के कार्य हुआ शुरू

  • नागौर जिलें मे घर-घर सर्वे के कार्य हुआ शुरू
  • प्रारम्भिक स्तर पर ही कोरोना को रोकने में मिलेगी कामयाबी
  • कोर ग्रुप की देखरेख में होगा सर्वे कार्य
  • सर्वे मे आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ले रही स्वास्थ्य के बारे में जानकारी
  • जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्णय

16:09 April 29

  • बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जयपुर में
  • बाड़मेर में रेमेडीसीवर एवम ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुबह से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव कुलदीप राँका, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, आशुतोष पांडेकर, रवि जैन से की मुलाकात
  • मुलाकात के बाद अधिकारियों ने विधायक को किया आश्वस्त, आज से ही जारी होंगे रोजाना 200 रेमेडीसीवर
  • रोजाना 6 टन ऑक्सीजन का आवंटन भी होगा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के लिए
  • मुलाकातों के बाद विधायक जैन बाड़मेर रवाना, देर रात निकले थे बाड़मेर से जयपुर।

16:08 April 29

जयपुरः राजधानी जयपुर में नजर आई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, कोरोना से निधन होने पर श्रीलंकन महिला का मुस्लिम समाज ने किया अंतिम संस्कार

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में नजर आई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
  • कोरोना से श्रीलंकन महिला का हुआ जयपुर में निधन
  • ऐसे में जयपुर आदर्श नगर श्मशान घाट में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया अंतिम संस्कार
  • जयपुर के जामा मस्जिद कमेटी के लोगों ने किया अंतिम संस्कार
  • रियाज और फैसल ने मिलकर किया अंतिम संस्कार
  • ऐसे में अब हर तरफ हो रही दोनों ही लोगों की जमकर तारीफ

16:07 April 29

  • सोनी हॉस्पिटल में हंगामा
  • ऑक्सीजन खत्म होने के बाद हुआ हंगामा, तोड़फोड़ की भी सूचना
  • ऑक्सीजन की कमी से मौत की कहीं जा रही बात

13:03 April 29

ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जयपुर के अस्पताल

  • जयपुर में लगातार बन रही ऑक्सीजन की कमी
  • मोतीडूंगरी स्थित सोनी अस्पताल में बची केवल एक घंटे की ऑक्सीजन
  • अस्पताल प्रबंधन ने मरीज़ों को कहा अपने स्तर पर ऑक्सीजन का इंतज़ाम करें परिजन
  • कई सारे कोविड मरीज भर्ती हैं सोनी अस्पताल में

12:15 April 29

जोधपुर में एसीबी का एक्शन

  • जोधपुर नगर निगम का सफाई प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • मैरिज हाल संचालक से 6 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
  • कोरोना का इलाज की फालना को लेकर कार्रवाई करने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत
  • गार्डन के संचालक से हर विवाह के लिए ₹10 हजार मांगे थे सफाई प्रभारी सुनील बारासा ने
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत ने रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

11:01 April 29

धौलपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई

  • धौलपुर में ACB का एक्शन
  • 25000 की रिश्वत लेते पकड़ा निजी महाविद्यालय कॉलेज संचालक
  • निजी महाविद्यालय जगदीश महाविद्यालय B.Ed गांव आगई सर मथुरा का मामला
  • B.Ed में 75% हाजिरी नहीं होने पर परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने का हवाला देकर मांगी 25000 की रिश्वत
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के निर्देशन में हुई कार्रवाई

09:37 April 29

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

  • कोरोना वैक्सीन की केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए अलग-अलग कीमत के खिलाफ जनहित याचिका
  • हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, वैक्सीन निर्माता कंपनियों सहित अन्य से मांगा जवाब
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • मुकेश शर्मा की जनहित याचिका पर दिए आदेश
  • एक ही वैक्सीन की तीन अलग-अलग रेट को बताया गलत
  • केंद्र सरकार ने बजट में वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान
  • पीएम केयर फंड में भी भारी राशि हुई है जमा
  • इसके बावजूद वैक्सीन निर्माता केंद्र सरकार की अनुमति से भारी लाभ कमाने के उद्देश्य से तीन अलग अलग रेट में दे रही हैं वैक्सीन
  • राज्य में 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लिए केंद्र सरकार मुफ्त में दे रही है वैक्सीन
  • 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लिए भी केंद्र सरकार ही करवाए निशुल्क वैक्सीन
Last Updated : Apr 29, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.