ETV Bharat / city

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड - covid-19 vaccination

Rajasthan latest breaking news 29 April 2021
Rajasthan latest breaking news 29 April 2021
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 10:20 PM IST

22:19 April 29

जयपुरः निजी अस्पतालों में इलाज लेने वाले मरीजों को बड़ी राहत

  • जयपुरः निजी अस्पतालों में ईलाज लेने वाले मरीजों को बड़ी राहत
  • RMSCL की तरफ से उपलब्ध करवाए जा रहे इंजेक्शन रेमेडेसिविर के घटाए दाम
  • 2340 रुपए से घटाकर 1342 रुपए की गई कीमत

22:18 April 29

जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कि मुख्यमंत्री से बात

  • जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कि मुख्यमंत्री से बात
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात कर पूछी कुशलक्षेम

22:18 April 29

डूंगरपुरः जिला जेल में कोरोना विस्फोट, 65 कैदियों के सैंपल में से 32 के पॉजिटिव होने की सूचना

  • डूंगरपुरः जिला जेल में कोरोना विस्फोट!
  • 65 कैदियों के सैंपल में से 32 के पॉजिटिव होने की सूचना
  • 72 की क्षमता वाली जेल में बंद है  153 कैदी
  • हालांकि जेल प्रशासन मामले में नही दे रहा जवाब
  • जेलर मुकेश गायरी की ओर से नहीं दिया गया जवाब

22:17 April 29

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

  • जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड
  • लाजपत नगर इलाके की बताई जा रही घटना
  • पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
  • हत्या और आत्महत्या के कारण नहीं हो पाए अभी स्पष्ट

22:15 April 29

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन और दवाओं की कमी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अधिकारियों से की बात

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की फोन पर बात।
  • केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र
  • और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की बात
  • राजस्थान में ऑक्सीजन एवं दवाओं की कमी से अवगत करवाया।
  • इन सभी से गहलोत ने किया अनुरोध ।
  • कि राजस्थान में स्थिति बहुत नाजुक बन चुकी है।
  • राजस्थान को एक्टिव केसेज की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन , जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं।
  • जिससे इस संकट को टाला जा सके।
  • यहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
  • आज एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1 लाख 70 हजार हो गई है।
  • अत: ऑक्सीजन, दवाइयों का जल्द से जल्द एक्टिव केसेज के अनुपात में आवंटन करें।
  • जिससे जनता को राहत मिल सके।

21:29 April 29

चाकसू : कोरोना संक्रमण की भयावहक होती स्थिति, आज 16 केस आए सामने

  • चाकसू : कोरोना संक्रमण की भयावहक होती स्थिति,
  • सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आज 16 केस आए सामने,
  • क्षेत्र कोरोना से 3 लोगों की गई जान,
  • इसमें कोथून गांव के राजाराम जाट (38) की आज मृत्यु की खबर भी शामिल,
  • चाकसू तहसीलदार अजीत बुन्देला ने मौका रिपोर्ट की पुष्टि,
  • कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय,
  • BCMHO डॉ.सौम्य पंडित के अनुसार चाकसू में 44 रीकवर व शेष 249 कोरोना केस है अभी एक्टिव।

21:29 April 29

  • केकड़ी में कोरोना का कहर जारी गुरुवार को मिले 93 नए पॉजिटिव
  • केकड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में कई गांव बनने लगे हॉट स्पॉट
  • गुरुवार को मिले संक्रमित में 57 ग्रामीण ओर 36 शहरी क्षेत्र से
  • जिला अस्पताल के दो चिकित्सक ओर दो नर्सिंग कर्मियों के साथ बैंक कर्मी भी मिले संक्रमित,
  • दो महिलाओं की हुई मौत

21:28 April 29

भिवाड़ीः जन अनुशासन पखवाड़े की अव्हेलना पर हुई कार्रवाई

  • भिवाड़ीः जन अनुशासन पखवाड़े की अव्हेलना पर हुई कार्रवाई।
  • शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर खुली दुकानों को किया सीज।
  • तिजारा उपखण्ड अधिकारी व तहसीदार की मौजूदगी में हुई कार्रवाई।
  • अब जन अनुशासन पखवाड़े का उलंघन करने वालो की खैर नही।
  • अभी भी अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई जारी।

21:28 April 29

सरकारी पेंशनर्स को बिना NAC के मिल सकेंगी दवाइयां

  • सरकारी पेंशनर्स को बिना NAC के मिल सकेंगी दवाइयां
  • कॉन्फेड,उपभोक्ता संघ या ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स से मिल सकेंगी बिना NAC दवाइयां
  • ऑथोराइज़्ड मेडिकल अटेंडेंट की पर्ची से बिना NAC मिल सकेंगी दवाइयां
  • 31 जुलाई 2021 तक दी गई यह छूट
  • साथ ही पेंशनर्स मेडिकल स्कीम RGHS कार्ड जारी होने तक जारी रहेगी

21:27 April 29

जैसलमेरः शहर में होने वाले विवाह आयोजनों को शहर से बाहर आयोजित करने की सूचना

  • जैसलमेरः शहर में होने वाले विवाह आयोजनों को शहर से बाहर आयोजित करने की सूचना
  • सूत्रों के अनुसार शहर में परमिशन को देखते हुए आयोजन किये गए है शिफ्ट
  • साथ ही में 50 व्यक्तियों की भी है पाबंदी
  • शहर से बाहर होटेल्स एवं अन्य भवनों में चल रहे है विवाह आयोजन
  • प्रशासन की नजरों से बचने के लिए आयोजनकर्ताओं ने किया जुगाड़
  • कोविड गाइडलाइन की कर रहे है अवहेलना
  • जिला प्रशासन के सामने इन्हें रोकना है एक चुनौती
  • विवाह आयोजनों के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका

21:27 April 29

जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट और जिला अदालतों सहित राजस्व अदालतों में कल रहेगा कार्य स्थगित

  • जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट और जिला अदालतों सहित राजस्व अदालतों में कल रहेगा कार्य स्थगित
  • पूर्व हाइकोर्ट न्यायाधीश और मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस महेश चंद्र शर्मा के निधन के चलते वर्क सस्पेंड
  • हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन सहित डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने दी जानकारी

21:27 April 29

जैसलमेरः प्रेमदान रतनू होंगे सदर थाना जैसलमेर के SHO

  • जैसलमेरः प्रेमदान रतनू होंगे सदर थाना जैसलमेर के SHO
  • जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने जारी किए आदेश
  • पूर्व में भी रतनू दे चुके है जैसलमेर में सेवाएं
  • दबंग अधिकारी एवं क्राईम कंट्रोल में माहिर के रूप में जाने जाते है
  • पोखरण रामदेवरा सहित कई थानों में रहें है पूर्व में काबिज

21:26 April 29

भरतपुरः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट बंद

  • भरतपुरः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट बंद
  • हालांकि विश्वेंद्र सिंह की ओर नहीं की गई पुष्टि
  • अकाउंट बंद होने की वजह का नहीं चला पता

21:26 April 29

जयपुरः 11 ras की सेवाएं जिला कलेक्टरों को सौंपी

  • जयपुरः 11 ras की सेवाएं जिला कलेक्टरों को सौंपी,
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश,
  • ras रचना भाटिया और राणीदान बारेठ-हनुमानगढ़,
  • प्रह्लाद सहाय और अजय- पाली,
  • राम खिलाड़ी मीणा, संजय कुमार माथुर और प्रहलाद कुमार मीणा- सवाई माधोपुर,
  • अशोक कुमार चौधरी और सांवरमल रैगर-- बाड़मेर,
  • कार्तिकेय मीणा करौली और राजेश सुवालका को प्रतापगढ़ कलेक्टर को सौंपी सेवाएं,

21:26 April 29

कोटाः कैमरा शोरूम से लाखों की चोरी

  • कोटाः कैमरा शोरूम से लाखों की चोरी
  • शॉपिंग सेन्टर स्थित डिजिटल वर्ल्ड शोरूम में हुई है वारदात
  • देर रात चोर लाखों के कैमरे व अन्य सामान चुरा ले गए
  • घटना का पता आज पड़ौसियों की सूचना के बाद लगा

21:25 April 29

  • पूर्व चिकित्सा मंत्री व भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ का बयान
  • बीलवा कोविड सेंटर में 5 हजार बेड्स का दावा, लेकिन ऑक्सीजन, इंजेक्शन, वेंटिलेटर ही नहीं -कालीचरण सराफ
  • एसएमएस में सभी सुविधाएं लेकिन सरकार अनिर्णय की स्थिति में -कालीचरण सराफ
  • इलाज के अभाव में मरीजों की मौत होना दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण -कालीचरण सराफ

21:25 April 29

जैसलमेरः जिले में आज कोरोना से दूसरी मौत

  • जैसलमेरः जिले में आज कोरोना से दूसरी मौत
  • कोरोना पॉजिटिव युवक की हुई मौत
  • सम निवासी 30 वर्षीय युवक की हुई मौत
  • जवाहर अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • सुबह ही एक महिला की हुई थी मौत
  • जिले में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुँचा 7

21:25 April 29

जयपुरः राधास्वामी सत्संग भवन स्थित कोविड केयर सेंटर में 77 मरीजों को किया भर्ती

  • जयपुरः राधास्वामी सत्संग भवन स्थित कोविड केयर सेंटर
  • 77 मरीजों को किया भर्ती
  • 278 मरीजों ने लिया ओपीडी में परामर्श
  • कोविड केयर सेंटर के लिए श्री सीमेंट ने 50 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स किए डोनेट
  • विप्र फ़ाउंडेशन ने 500 बेड्स किए समर्पित

21:24 April 29

बाड़मेर.. धार्मिक टीका टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार.

  • बाड़मेर.. धार्मिक टीका टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार.
  • बाड़मेर पुलिस ने केसाराम उर्फ किशन उर्फ केडी डॉन निवासी परेउ को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
  • आरोपी केसाराम है आले दर्जे का बदमाश व लुटेरा, आरोपी को कल एसीजेएम कोर्ट संख्या 2 में किया जाएगा पेश

21:23 April 29

चूरूः जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 40 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए खराब, मामला दर्ज

  • चूरूः जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार,
  • एक अफवाह ने अस्पताल में मचवाई लूट,
  • अफवाह ये की जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी,
  • भर्ती मरीजों के परिजनों ने खुद ही सिलेंडर उठा बदल दिए,
  • करीब 40 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए खराब,
  • कोतवाली थाने में हुआ मामला दर्ज,
  • डॉक्टरों और ड्यूटी स्टाफ को डराने धमकाने का भी आरोप।

21:23 April 29

राज्यपाल कलराज मिश्र ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात
  • फोन पर पूछी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की कुशलक्षेम
  • मुख्यमंत्री गहलोत आज कोरोना पॉजिटिव आए हैं
  • राज्यपाल ने आज मुख्य सचिव निरंजन आर्य से भी की बात
  • प्रदेश में कोरोना रोकथाम की स्थिति और प्रबंधन को लेकर ली जानकारी

21:23 April 29

  • जयपुरः कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह के सोशल मीडिया अकांउट सस्पेंड !
  • ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट सस्पेंड होने की खबर।
  • हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं

21:22 April 29

जयपुरः शिप्रापथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुरः शिप्रापथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और ब्लैक को लेकर की गई कार्रवाई
  • करीब 23 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और 4 छोटे सिलेंडर किए जब्त
  • 1 आरोपी गिरफ्तार
  • घर के अंदर छिपा रखे थे ऑक्सीजन सिलेंडर

21:22 April 29

अजमेरः अजमेर में कोरोना संक्रमित 523 लोग मिले

  • अजमेरः अजमेर में कोरोना संक्रमित 523 लोग मिले
  • 1 सप्ताह में आज हुआ कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का आंकड़ा कम

21:21 April 29

जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2793.840 किलो डोडा पोस्त का चूरा किया बरामद

  • जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • जोबनेर पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई
  • अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई
  • पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2793.840 किलो डोडा पोस्त का चूरा किया बरामद
  • जोधपुर जिले के फलोदी के राजू राम विश्नोई को किया गिरफ्तार
  • जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देश में हुई कार्रवाई
  • जोबनेर पुलिस थाना अधिकारी जोगेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेश, सुनील, मुकेश, मंजूकी टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
  • वही बड़ी कार्यवाही करने पर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा की तरफ से नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की की गई घोषणा

21:21 April 29

जैसलमेरः कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करवाने पर 2 थानाधिकारियों पर गिरी गाज

  • जैसलमेरः कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करवाने पर 2 थानाधिकारियों पर गिरी गाज
  • कांग्रेस नेता गाजी फकीर के अन्तिम यात्रा में शामिल हुए थे हजारों लोग
  • सदर थानाधिकारी कपूराराम को किया गया लाइन हाजिर
  • विभागीय कार्यवाई की गई जारी
  • वहीं रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह को भी किया गया लाइन हाजिर
  • क्षेत्र में एक शादी समारोह में लगभग 1 हजार लोग हुए थे शामिल
  • पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने जारी किए आदेश

21:21 April 29

  • चूरू सांसद राहुल कस्वा ने सांसद कोष से दिए 75 लाख,
  • ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की होगी खरीद,
  • जिला कलेक्टर और सीएमएचओ से की चर्चा,
  • 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर से 133 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे तैयार।

21:20 April 29

कोरोना अपडेटः 24 घण्टें में राज्य में दर्ज हुई रिकॉर्ड 158 कोरोना संक्रमितों की मौत, रिकॉर्ड 17 हजार 269 नए केस हुए दर्ज

  • राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी
  • 24 घण्टें में राज्य में दर्ज हुई रिकॉर्ड 158 कोरोना संक्रमितों की मौत
  • रिकॉर्ड 17 हजार 269 नए संक्रमित हुए राज्य में दर्ज

21:20 April 29

भरतपुरः संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बीते 1 माह से नहीं है प्लाज्मा डोनेशन किट

  • भरतपुरः संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बीते 1 माह से नहीं है प्लाज्मा डोनेशन किट
  • कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पा रहे मरीज
  • ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा कई बार सूचित करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने नहीं मंगवाई थी किट
  • अब 5 किट की भेजी डिमांड
  • एक सप्ताह में मिल पाएगी डिलीवरी
  • कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों का प्लाज्मा पॉजिटिव मरीजों के लिए है रामबाण

21:12 April 29

जयपुरः आईएएस अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त चार्ज

  • जयपुरः आईएएस अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त चार्ज
  • चिकित्सा विभाग का दिया अतिरिक्त चार्ज
  • कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए दिया चार्ज
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
  • आईएएस रविंद्र गोस्वामी की सेवाएं चिकित्सा विभाग को सौंपी
  • जयपुर में मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति का देखेंगे काम
  • रविंद्र गोस्वामी खुद भी हैं डॉक्टर
  • डीओपी प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने जारी किया आदेश

21:11 April 29

अजमेरः दरगाह कमेटी के सदस्य मिसबाहुल इस्लाम का निधन

  • अजमेरः दरगाह कमेटी के सदस्य मिसबाहुल इस्लाम का निधन
  • मुंबई में लंबे समय से निजी अस्पताल में बीमारी के कारण थे भर्ती
  • दरगाह कमेटी के सदर और नाजिम सहित अन्य सदस्यों ने शोक व्यक्त किया

21:11 April 29

भरतपुरःअप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध

  • भरतपुरःअप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध
  • बाल संप्रेषण गृह में नाबालिग बालक के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक मैथुन करने का मामला आया सामने
  • सेवर थाना में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

21:10 April 29

सिरोहीः जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग अलग कार्रवाई में 8 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

  • सिरोहीः जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुए 8 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
  • बंगाली डॉक्टर लोगो के स्वास्थ्य के साथ कर रहे थे खिलवाड़.
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • रोहिड़ा, आबूरोड शहर, पिण्डवाड़ा, बरलूट, स्वरुपगंज, शिवगंज, पालडी एम व सिरोही कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

21:08 April 29

जयपुरः कोरोना काल के दौरान विधायक निधि से मिल रही सहायता

  • जयपुरः कोरोना काल के दौरान विधायक निधि से मिल रही सहायता
  • अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया ने विधायक कोष से 20 लाख रुपए जारी करने की अनुशंसा की
  • 20 लाख की लागत से आर यू एच एस अस्पताल और जयपुरिया अस्पताल में खरीदे जाएंगे उपकरण
  • कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए खरीदे जाएंगे उपकरण

17:46 April 29

  • छबड़ा (बारां). कोविड गाइड लाइन की पालना को लेकर एस डी एम आज एक्शन में ,
  • फ्लेग मार्च से पूर्व  खाकरा चौराहे पर आधे दर्जन दुकानदारों के बनाए चालान,
  • दुकानदारों को कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर दी नसीहत,
  • आज सुबह से sdm  मनीषा तिवारी की जारी है धड़ाधड़ कार्यवाही,
  • कार्यवाहियों को देख आमजन  में चर्चा का विषय बनी sdm मनीषा तिवारी,
  • केड्यानोहर में भी फ्लेग मार्च कर ग्रामीणों से गाइड लाइन को लेकर की समझाइश,

17:46 April 29

  • छबड़ा (बारां). कोरोना गाइडलाईन की पालना कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन दिखा सख्त,
  • बिना कारण घरो से निकलने वालो कि नही है अब खेर,
  • पुलिस ने बिना वजह घूम रहे लोगो की  बाइकों को किया जब्त,
  • कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर पुलिस व प्रशासन सख्ती से करा रहा गाइड लाइन की पालना,

17:45 April 29

जयपुरः जस्टिस महेश चंद शर्मा का निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया शोक

  • जयपुरः जस्टिस महेश चंद शर्मा का निधन पर शोक संवेदना
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया शोक संवेदना
  • राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने जताई संवेदना आयोग सदस्य महेश गोयल ने भी निधन पर जताया शोक जताई संवेदना
  • जस्टिस महेश चंद शर्मा राज्य मानव अधिकार आयोग के थे सदस्य

17:45 April 29

भीलवाड़ा जिले में 518 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने

  • भीलवाड़ा जिले में 518  नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • बीते 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन 500 पार का रहा आंकड़ा
  • भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में स्थित rt-pcr लेब में रोजाना 2,000 से अधिक लोगों का हो रहा है कोविड-19 टेस्ट
  • सहाड़ा और रायपुर में निकले सर्वाधिक संक्रमित व्यक्ति

17:44 April 29

चांदसेन में पत्थरों की खान ढहने से एक की हुई मौत

  • चांदसेन में पत्थरों की खान ढहने से एक की हुई मौत
  • काफी कोशिश के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला मजदूर का शव

17:42 April 29

  • जयपुरः जस्टिस महेशचंद्र शर्मा के निधन पर राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल ने जताया दुख
  • उन्होंने लिखा कि- महेश चंद्र शर्मा के अकस्मात देहावसान से काफी दुख हुआ है.
  • जस्टिस शर्मा बडे खुशमिजाज, मददगार एवं न्यायिक कार्यों में परिपूर्ण अधिकारी रहे हैं।
  • ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे

17:42 April 29

जयपुर में आज 3 हजार 602 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुर से आज का कोरोना अपडेट
  • जयपुर में आज 3 हजार 602 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

16:44 April 29

छबड़ा (बारां): छबड़ा में फिर फूटा जबर्दस्त कोरोना बम,

आज दूसरी जांच रिपोर्ट में फिर आए 72 पॉजिटिव मरीज,

छबड़ा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज व मोतो का बढ़ने  लगा है ग्राफ,

एक दिन पूर्व भी एक साथ आये थे 63 पोजिटिव मरीज,

कोरोना को लेकर लोगो मे दशहत का माहौल,

16:44 April 29

चाकसूः बिना अनुमति के खुली 8 दुकानों को किया सील

  • चाकसूः बिना अनुमति के खुली 8 दुकानों को किया सील,
  • 13800 रूपये का मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का वसूला जुर्माना,
  • चाकसू तहसीलदार अजित बुन्देला ने कोविड-19 गाइडलाइन पालना में कार्रवाई की,
  • व्यापारी चोरी छिपे दुकान खोलकर कर ग्राहक को बेच रहे थे समान,
  • नायब तहसीलदार सुनीता सांखला ने दी जानकारी।

16:43 April 29

कोविड की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय

  • कोविड की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय
  • कनिष्ठ लिपिक-2018 की प्रतीक्षा सूची से
  • 689 अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति

16:13 April 29

  • अजमेर डिस्कॉम से खबर
  • एमडी वी एस भाटी ने की सीएम अशोक गहलोत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
  • कहा, डिस्कॉम परिवार आपके साथ
  • गहलोत जननायक, उनके नेतृत्व में ही राजस्थान कोरोना से जीतेगा

16:13 April 29

जयपुरः जस्टिस महेश चंद्र शर्मा का निधन, हार्ट फैलियर बताई जा रही मौत की वजह

  • जयपुरः जस्टिस महेश चंद्र शर्मा का निधन
  • हार्ट फैलियर बताई जा रही मौत की वजह
  • एसएमएस अस्पताल में किया गया मृत घोषित

16:12 April 29

भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी का लगाया आरोप

  • भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी का लगाया आरोप
  • परिजनों का आरोप - एक मरीज के नाम जारी किए गए इंजेक्शन को अन्य मरीज को लगा दिया गया
  • संबंधित मरीज को नहीं लगाई इंजेक्शन की पूरी डोज
  • चिकित्सकों पर इंजेक्शन डोज में गड़बड़ी का आरोप

16:11 April 29

जयपुरः प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की पत्रकार वार्ता कहा- राज्य सरकार अपने 21 अप्रैल के आदेश को प्रभावी बनाए

  • जयपुरः प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की पत्रकार वार्ता
  • कहा कि राज्य सरकार अपने 21 अप्रैल के आदेश को प्रभावी बनाये
  • निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कटौती कर दी है
  • जिससे भर्ती मरीजों पर संकट आ गया है
  • जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था करवाई जाए
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर भी दिए सुझाव
  • बाजार में कालाबाज़ारी व मनचाही कीमतों पर कड़े प्रहार
  • ऑक्सीमीटर नीबूलाइजर थरमामीटर की कीमतें 4 गुने तक हो गए
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की भी ब्लेक मार्केटिंग शुरू हो गई
  • दवाइयों की कीमतें भी कई जगह मनचाही वसूली जा रही है- राठौड़
  • कहा-दवाओं की कीमतों पर भी हो नियंत्रण
  • जहां-प्रशासनिक तंत्र पर भी प्रहार Ias  की बड़ी फौज सरकार ने लगाई है
  • फोन करके देखो कि कोई फोन उठा तो ले

16:11 April 29

भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी

  • भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी
  • मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते अस्पताल का ट्रॉली पुलर पकड़ा
  • अस्पताल परिसर में ही कर रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी
  • अस्पताल के ही सिलेंडर को मरीज के परिजनों को बेच रहा था महंगे दाम पर
  • ऑडिट के दौरान पकड़ा गया युवक
  • एडीएम प्रशासन बीना महावर ने पकड़ा युवक को

16:10 April 29

जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक

  • जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक
  • राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की ऑनलाइन समीक्षा बैठक
  • कोविड काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी चल बैजंती शील्ड
  • कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य करें स्काउट-गाइड -राज्यपाल

16:10 April 29

  • जयपुरः आम जनता के लिए कोरोना से निपटने के नियम और लॉकडाउन की पालना करवाने में मदद के लिए दस हजार होमगार्ड जवान लगाए जाएंगे।
  • गृह विभाग ने आदेश जारी किए

16:10 April 29

नागौर जिलें मे घर-घर सर्वे के कार्य हुआ शुरू

  • नागौर जिलें मे घर-घर सर्वे के कार्य हुआ शुरू
  • प्रारम्भिक स्तर पर ही कोरोना को रोकने में मिलेगी कामयाबी
  • कोर ग्रुप की देखरेख में होगा सर्वे कार्य
  • सर्वे मे आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ले रही स्वास्थ्य के बारे में जानकारी
  • जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्णय

16:09 April 29

  • बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जयपुर में
  • बाड़मेर में रेमेडीसीवर एवम ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुबह से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव कुलदीप राँका, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, आशुतोष पांडेकर, रवि जैन से की मुलाकात
  • मुलाकात के बाद अधिकारियों ने विधायक को किया आश्वस्त, आज से ही जारी होंगे रोजाना 200 रेमेडीसीवर
  • रोजाना 6 टन ऑक्सीजन का आवंटन भी होगा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के लिए
  • मुलाकातों के बाद विधायक जैन बाड़मेर रवाना, देर रात निकले थे बाड़मेर से जयपुर।

16:08 April 29

जयपुरः राजधानी जयपुर में नजर आई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, कोरोना से निधन होने पर श्रीलंकन महिला का मुस्लिम समाज ने किया अंतिम संस्कार

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में नजर आई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
  • कोरोना से श्रीलंकन महिला का हुआ जयपुर में निधन
  • ऐसे में जयपुर आदर्श नगर श्मशान घाट में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया अंतिम संस्कार
  • जयपुर के जामा मस्जिद कमेटी के लोगों ने किया अंतिम संस्कार
  • रियाज और फैसल ने मिलकर किया अंतिम संस्कार
  • ऐसे में अब हर तरफ हो रही दोनों ही लोगों की जमकर तारीफ

16:07 April 29

  • सोनी हॉस्पिटल में हंगामा
  • ऑक्सीजन खत्म होने के बाद हुआ हंगामा, तोड़फोड़ की भी सूचना
  • ऑक्सीजन की कमी से मौत की कहीं जा रही बात

13:03 April 29

ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जयपुर के अस्पताल

  • जयपुर में लगातार बन रही ऑक्सीजन की कमी
  • मोतीडूंगरी स्थित सोनी अस्पताल में बची केवल एक घंटे की ऑक्सीजन
  • अस्पताल प्रबंधन ने मरीज़ों को कहा अपने स्तर पर ऑक्सीजन का इंतज़ाम करें परिजन
  • कई सारे कोविड मरीज भर्ती हैं सोनी अस्पताल में

12:15 April 29

जोधपुर में एसीबी का एक्शन

  • जोधपुर नगर निगम का सफाई प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • मैरिज हाल संचालक से 6 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
  • कोरोना का इलाज की फालना को लेकर कार्रवाई करने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत
  • गार्डन के संचालक से हर विवाह के लिए ₹10 हजार मांगे थे सफाई प्रभारी सुनील बारासा ने
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत ने रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

11:01 April 29

धौलपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई

  • धौलपुर में ACB का एक्शन
  • 25000 की रिश्वत लेते पकड़ा निजी महाविद्यालय कॉलेज संचालक
  • निजी महाविद्यालय जगदीश महाविद्यालय B.Ed गांव आगई सर मथुरा का मामला
  • B.Ed में 75% हाजिरी नहीं होने पर परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने का हवाला देकर मांगी 25000 की रिश्वत
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के निर्देशन में हुई कार्रवाई

09:37 April 29

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

  • कोरोना वैक्सीन की केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए अलग-अलग कीमत के खिलाफ जनहित याचिका
  • हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, वैक्सीन निर्माता कंपनियों सहित अन्य से मांगा जवाब
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • मुकेश शर्मा की जनहित याचिका पर दिए आदेश
  • एक ही वैक्सीन की तीन अलग-अलग रेट को बताया गलत
  • केंद्र सरकार ने बजट में वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान
  • पीएम केयर फंड में भी भारी राशि हुई है जमा
  • इसके बावजूद वैक्सीन निर्माता केंद्र सरकार की अनुमति से भारी लाभ कमाने के उद्देश्य से तीन अलग अलग रेट में दे रही हैं वैक्सीन
  • राज्य में 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लिए केंद्र सरकार मुफ्त में दे रही है वैक्सीन
  • 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लिए भी केंद्र सरकार ही करवाए निशुल्क वैक्सीन

22:19 April 29

जयपुरः निजी अस्पतालों में इलाज लेने वाले मरीजों को बड़ी राहत

  • जयपुरः निजी अस्पतालों में ईलाज लेने वाले मरीजों को बड़ी राहत
  • RMSCL की तरफ से उपलब्ध करवाए जा रहे इंजेक्शन रेमेडेसिविर के घटाए दाम
  • 2340 रुपए से घटाकर 1342 रुपए की गई कीमत

22:18 April 29

जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कि मुख्यमंत्री से बात

  • जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कि मुख्यमंत्री से बात
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात कर पूछी कुशलक्षेम

22:18 April 29

डूंगरपुरः जिला जेल में कोरोना विस्फोट, 65 कैदियों के सैंपल में से 32 के पॉजिटिव होने की सूचना

  • डूंगरपुरः जिला जेल में कोरोना विस्फोट!
  • 65 कैदियों के सैंपल में से 32 के पॉजिटिव होने की सूचना
  • 72 की क्षमता वाली जेल में बंद है  153 कैदी
  • हालांकि जेल प्रशासन मामले में नही दे रहा जवाब
  • जेलर मुकेश गायरी की ओर से नहीं दिया गया जवाब

22:17 April 29

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

  • जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड
  • लाजपत नगर इलाके की बताई जा रही घटना
  • पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
  • हत्या और आत्महत्या के कारण नहीं हो पाए अभी स्पष्ट

22:15 April 29

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजन और दवाओं की कमी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अधिकारियों से की बात

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की फोन पर बात।
  • केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र
  • और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से की बात
  • राजस्थान में ऑक्सीजन एवं दवाओं की कमी से अवगत करवाया।
  • इन सभी से गहलोत ने किया अनुरोध ।
  • कि राजस्थान में स्थिति बहुत नाजुक बन चुकी है।
  • राजस्थान को एक्टिव केसेज की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन , जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएं।
  • जिससे इस संकट को टाला जा सके।
  • यहां एक्टिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
  • आज एक्टिव केसेज की संख्या करीब 1 लाख 70 हजार हो गई है।
  • अत: ऑक्सीजन, दवाइयों का जल्द से जल्द एक्टिव केसेज के अनुपात में आवंटन करें।
  • जिससे जनता को राहत मिल सके।

21:29 April 29

चाकसू : कोरोना संक्रमण की भयावहक होती स्थिति, आज 16 केस आए सामने

  • चाकसू : कोरोना संक्रमण की भयावहक होती स्थिति,
  • सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आज 16 केस आए सामने,
  • क्षेत्र कोरोना से 3 लोगों की गई जान,
  • इसमें कोथून गांव के राजाराम जाट (38) की आज मृत्यु की खबर भी शामिल,
  • चाकसू तहसीलदार अजीत बुन्देला ने मौका रिपोर्ट की पुष्टि,
  • कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय,
  • BCMHO डॉ.सौम्य पंडित के अनुसार चाकसू में 44 रीकवर व शेष 249 कोरोना केस है अभी एक्टिव।

21:29 April 29

  • केकड़ी में कोरोना का कहर जारी गुरुवार को मिले 93 नए पॉजिटिव
  • केकड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में कई गांव बनने लगे हॉट स्पॉट
  • गुरुवार को मिले संक्रमित में 57 ग्रामीण ओर 36 शहरी क्षेत्र से
  • जिला अस्पताल के दो चिकित्सक ओर दो नर्सिंग कर्मियों के साथ बैंक कर्मी भी मिले संक्रमित,
  • दो महिलाओं की हुई मौत

21:28 April 29

भिवाड़ीः जन अनुशासन पखवाड़े की अव्हेलना पर हुई कार्रवाई

  • भिवाड़ीः जन अनुशासन पखवाड़े की अव्हेलना पर हुई कार्रवाई।
  • शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर खुली दुकानों को किया सीज।
  • तिजारा उपखण्ड अधिकारी व तहसीदार की मौजूदगी में हुई कार्रवाई।
  • अब जन अनुशासन पखवाड़े का उलंघन करने वालो की खैर नही।
  • अभी भी अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई जारी।

21:28 April 29

सरकारी पेंशनर्स को बिना NAC के मिल सकेंगी दवाइयां

  • सरकारी पेंशनर्स को बिना NAC के मिल सकेंगी दवाइयां
  • कॉन्फेड,उपभोक्ता संघ या ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स से मिल सकेंगी बिना NAC दवाइयां
  • ऑथोराइज़्ड मेडिकल अटेंडेंट की पर्ची से बिना NAC मिल सकेंगी दवाइयां
  • 31 जुलाई 2021 तक दी गई यह छूट
  • साथ ही पेंशनर्स मेडिकल स्कीम RGHS कार्ड जारी होने तक जारी रहेगी

21:27 April 29

जैसलमेरः शहर में होने वाले विवाह आयोजनों को शहर से बाहर आयोजित करने की सूचना

  • जैसलमेरः शहर में होने वाले विवाह आयोजनों को शहर से बाहर आयोजित करने की सूचना
  • सूत्रों के अनुसार शहर में परमिशन को देखते हुए आयोजन किये गए है शिफ्ट
  • साथ ही में 50 व्यक्तियों की भी है पाबंदी
  • शहर से बाहर होटेल्स एवं अन्य भवनों में चल रहे है विवाह आयोजन
  • प्रशासन की नजरों से बचने के लिए आयोजनकर्ताओं ने किया जुगाड़
  • कोविड गाइडलाइन की कर रहे है अवहेलना
  • जिला प्रशासन के सामने इन्हें रोकना है एक चुनौती
  • विवाह आयोजनों के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका

21:27 April 29

जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट और जिला अदालतों सहित राजस्व अदालतों में कल रहेगा कार्य स्थगित

  • जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट और जिला अदालतों सहित राजस्व अदालतों में कल रहेगा कार्य स्थगित
  • पूर्व हाइकोर्ट न्यायाधीश और मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस महेश चंद्र शर्मा के निधन के चलते वर्क सस्पेंड
  • हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन सहित डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने दी जानकारी

21:27 April 29

जैसलमेरः प्रेमदान रतनू होंगे सदर थाना जैसलमेर के SHO

  • जैसलमेरः प्रेमदान रतनू होंगे सदर थाना जैसलमेर के SHO
  • जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने जारी किए आदेश
  • पूर्व में भी रतनू दे चुके है जैसलमेर में सेवाएं
  • दबंग अधिकारी एवं क्राईम कंट्रोल में माहिर के रूप में जाने जाते है
  • पोखरण रामदेवरा सहित कई थानों में रहें है पूर्व में काबिज

21:26 April 29

भरतपुरः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट बंद

  • भरतपुरः पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट बंद
  • हालांकि विश्वेंद्र सिंह की ओर नहीं की गई पुष्टि
  • अकाउंट बंद होने की वजह का नहीं चला पता

21:26 April 29

जयपुरः 11 ras की सेवाएं जिला कलेक्टरों को सौंपी

  • जयपुरः 11 ras की सेवाएं जिला कलेक्टरों को सौंपी,
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश,
  • ras रचना भाटिया और राणीदान बारेठ-हनुमानगढ़,
  • प्रह्लाद सहाय और अजय- पाली,
  • राम खिलाड़ी मीणा, संजय कुमार माथुर और प्रहलाद कुमार मीणा- सवाई माधोपुर,
  • अशोक कुमार चौधरी और सांवरमल रैगर-- बाड़मेर,
  • कार्तिकेय मीणा करौली और राजेश सुवालका को प्रतापगढ़ कलेक्टर को सौंपी सेवाएं,

21:26 April 29

कोटाः कैमरा शोरूम से लाखों की चोरी

  • कोटाः कैमरा शोरूम से लाखों की चोरी
  • शॉपिंग सेन्टर स्थित डिजिटल वर्ल्ड शोरूम में हुई है वारदात
  • देर रात चोर लाखों के कैमरे व अन्य सामान चुरा ले गए
  • घटना का पता आज पड़ौसियों की सूचना के बाद लगा

21:25 April 29

  • पूर्व चिकित्सा मंत्री व भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ का बयान
  • बीलवा कोविड सेंटर में 5 हजार बेड्स का दावा, लेकिन ऑक्सीजन, इंजेक्शन, वेंटिलेटर ही नहीं -कालीचरण सराफ
  • एसएमएस में सभी सुविधाएं लेकिन सरकार अनिर्णय की स्थिति में -कालीचरण सराफ
  • इलाज के अभाव में मरीजों की मौत होना दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण -कालीचरण सराफ

21:25 April 29

जैसलमेरः जिले में आज कोरोना से दूसरी मौत

  • जैसलमेरः जिले में आज कोरोना से दूसरी मौत
  • कोरोना पॉजिटिव युवक की हुई मौत
  • सम निवासी 30 वर्षीय युवक की हुई मौत
  • जवाहर अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • सुबह ही एक महिला की हुई थी मौत
  • जिले में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुँचा 7

21:25 April 29

जयपुरः राधास्वामी सत्संग भवन स्थित कोविड केयर सेंटर में 77 मरीजों को किया भर्ती

  • जयपुरः राधास्वामी सत्संग भवन स्थित कोविड केयर सेंटर
  • 77 मरीजों को किया भर्ती
  • 278 मरीजों ने लिया ओपीडी में परामर्श
  • कोविड केयर सेंटर के लिए श्री सीमेंट ने 50 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स किए डोनेट
  • विप्र फ़ाउंडेशन ने 500 बेड्स किए समर्पित

21:24 April 29

बाड़मेर.. धार्मिक टीका टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार.

  • बाड़मेर.. धार्मिक टीका टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोपी गिरफ्तार.
  • बाड़मेर पुलिस ने केसाराम उर्फ किशन उर्फ केडी डॉन निवासी परेउ को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
  • आरोपी केसाराम है आले दर्जे का बदमाश व लुटेरा, आरोपी को कल एसीजेएम कोर्ट संख्या 2 में किया जाएगा पेश

21:23 April 29

चूरूः जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 40 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए खराब, मामला दर्ज

  • चूरूः जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार,
  • एक अफवाह ने अस्पताल में मचवाई लूट,
  • अफवाह ये की जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी,
  • भर्ती मरीजों के परिजनों ने खुद ही सिलेंडर उठा बदल दिए,
  • करीब 40 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए खराब,
  • कोतवाली थाने में हुआ मामला दर्ज,
  • डॉक्टरों और ड्यूटी स्टाफ को डराने धमकाने का भी आरोप।

21:23 April 29

राज्यपाल कलराज मिश्र ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात
  • फोन पर पूछी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की कुशलक्षेम
  • मुख्यमंत्री गहलोत आज कोरोना पॉजिटिव आए हैं
  • राज्यपाल ने आज मुख्य सचिव निरंजन आर्य से भी की बात
  • प्रदेश में कोरोना रोकथाम की स्थिति और प्रबंधन को लेकर ली जानकारी

21:23 April 29

  • जयपुरः कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह के सोशल मीडिया अकांउट सस्पेंड !
  • ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट सस्पेंड होने की खबर।
  • हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं

21:22 April 29

जयपुरः शिप्रापथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुरः शिप्रापथ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और ब्लैक को लेकर की गई कार्रवाई
  • करीब 23 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और 4 छोटे सिलेंडर किए जब्त
  • 1 आरोपी गिरफ्तार
  • घर के अंदर छिपा रखे थे ऑक्सीजन सिलेंडर

21:22 April 29

अजमेरः अजमेर में कोरोना संक्रमित 523 लोग मिले

  • अजमेरः अजमेर में कोरोना संक्रमित 523 लोग मिले
  • 1 सप्ताह में आज हुआ कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का आंकड़ा कम

21:21 April 29

जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2793.840 किलो डोडा पोस्त का चूरा किया बरामद

  • जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • जोबनेर पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई
  • अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई
  • पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2793.840 किलो डोडा पोस्त का चूरा किया बरामद
  • जोधपुर जिले के फलोदी के राजू राम विश्नोई को किया गिरफ्तार
  • जयपुर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देश में हुई कार्रवाई
  • जोबनेर पुलिस थाना अधिकारी जोगेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेश, सुनील, मुकेश, मंजूकी टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
  • वही बड़ी कार्यवाही करने पर जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा की तरफ से नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देने की की गई घोषणा

21:21 April 29

जैसलमेरः कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करवाने पर 2 थानाधिकारियों पर गिरी गाज

  • जैसलमेरः कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करवाने पर 2 थानाधिकारियों पर गिरी गाज
  • कांग्रेस नेता गाजी फकीर के अन्तिम यात्रा में शामिल हुए थे हजारों लोग
  • सदर थानाधिकारी कपूराराम को किया गया लाइन हाजिर
  • विभागीय कार्यवाई की गई जारी
  • वहीं रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह को भी किया गया लाइन हाजिर
  • क्षेत्र में एक शादी समारोह में लगभग 1 हजार लोग हुए थे शामिल
  • पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने जारी किए आदेश

21:21 April 29

  • चूरू सांसद राहुल कस्वा ने सांसद कोष से दिए 75 लाख,
  • ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की होगी खरीद,
  • जिला कलेक्टर और सीएमएचओ से की चर्चा,
  • 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर से 133 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे तैयार।

21:20 April 29

कोरोना अपडेटः 24 घण्टें में राज्य में दर्ज हुई रिकॉर्ड 158 कोरोना संक्रमितों की मौत, रिकॉर्ड 17 हजार 269 नए केस हुए दर्ज

  • राजस्थान में कोरोना का कोहराम जारी
  • 24 घण्टें में राज्य में दर्ज हुई रिकॉर्ड 158 कोरोना संक्रमितों की मौत
  • रिकॉर्ड 17 हजार 269 नए संक्रमित हुए राज्य में दर्ज

21:20 April 29

भरतपुरः संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बीते 1 माह से नहीं है प्लाज्मा डोनेशन किट

  • भरतपुरः संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बीते 1 माह से नहीं है प्लाज्मा डोनेशन किट
  • कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेट नहीं कर पा रहे मरीज
  • ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा कई बार सूचित करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने नहीं मंगवाई थी किट
  • अब 5 किट की भेजी डिमांड
  • एक सप्ताह में मिल पाएगी डिलीवरी
  • कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों का प्लाज्मा पॉजिटिव मरीजों के लिए है रामबाण

21:12 April 29

जयपुरः आईएएस अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त चार्ज

  • जयपुरः आईएएस अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त चार्ज
  • चिकित्सा विभाग का दिया अतिरिक्त चार्ज
  • कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए दिया चार्ज
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
  • आईएएस रविंद्र गोस्वामी की सेवाएं चिकित्सा विभाग को सौंपी
  • जयपुर में मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति का देखेंगे काम
  • रविंद्र गोस्वामी खुद भी हैं डॉक्टर
  • डीओपी प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने जारी किया आदेश

21:11 April 29

अजमेरः दरगाह कमेटी के सदस्य मिसबाहुल इस्लाम का निधन

  • अजमेरः दरगाह कमेटी के सदस्य मिसबाहुल इस्लाम का निधन
  • मुंबई में लंबे समय से निजी अस्पताल में बीमारी के कारण थे भर्ती
  • दरगाह कमेटी के सदर और नाजिम सहित अन्य सदस्यों ने शोक व्यक्त किया

21:11 April 29

भरतपुरःअप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध

  • भरतपुरःअप्राकृतिक मैथुन करने के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध
  • बाल संप्रेषण गृह में नाबालिग बालक के साथ मारपीट कर अप्राकृतिक मैथुन करने का मामला आया सामने
  • सेवर थाना में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

21:10 April 29

सिरोहीः जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग अलग कार्रवाई में 8 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

  • सिरोहीः जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुए 8 झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
  • बंगाली डॉक्टर लोगो के स्वास्थ्य के साथ कर रहे थे खिलवाड़.
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • रोहिड़ा, आबूरोड शहर, पिण्डवाड़ा, बरलूट, स्वरुपगंज, शिवगंज, पालडी एम व सिरोही कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

21:08 April 29

जयपुरः कोरोना काल के दौरान विधायक निधि से मिल रही सहायता

  • जयपुरः कोरोना काल के दौरान विधायक निधि से मिल रही सहायता
  • अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया ने विधायक कोष से 20 लाख रुपए जारी करने की अनुशंसा की
  • 20 लाख की लागत से आर यू एच एस अस्पताल और जयपुरिया अस्पताल में खरीदे जाएंगे उपकरण
  • कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए खरीदे जाएंगे उपकरण

17:46 April 29

  • छबड़ा (बारां). कोविड गाइड लाइन की पालना को लेकर एस डी एम आज एक्शन में ,
  • फ्लेग मार्च से पूर्व  खाकरा चौराहे पर आधे दर्जन दुकानदारों के बनाए चालान,
  • दुकानदारों को कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर दी नसीहत,
  • आज सुबह से sdm  मनीषा तिवारी की जारी है धड़ाधड़ कार्यवाही,
  • कार्यवाहियों को देख आमजन  में चर्चा का विषय बनी sdm मनीषा तिवारी,
  • केड्यानोहर में भी फ्लेग मार्च कर ग्रामीणों से गाइड लाइन को लेकर की समझाइश,

17:46 April 29

  • छबड़ा (बारां). कोरोना गाइडलाईन की पालना कराने को लेकर पुलिस व प्रशासन दिखा सख्त,
  • बिना कारण घरो से निकलने वालो कि नही है अब खेर,
  • पुलिस ने बिना वजह घूम रहे लोगो की  बाइकों को किया जब्त,
  • कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर पुलिस व प्रशासन सख्ती से करा रहा गाइड लाइन की पालना,

17:45 April 29

जयपुरः जस्टिस महेश चंद शर्मा का निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया शोक

  • जयपुरः जस्टिस महेश चंद शर्मा का निधन पर शोक संवेदना
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जताया शोक संवेदना
  • राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने जताई संवेदना आयोग सदस्य महेश गोयल ने भी निधन पर जताया शोक जताई संवेदना
  • जस्टिस महेश चंद शर्मा राज्य मानव अधिकार आयोग के थे सदस्य

17:45 April 29

भीलवाड़ा जिले में 518 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने

  • भीलवाड़ा जिले में 518  नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • बीते 24 घंटे में लगातार दूसरे दिन 500 पार का रहा आंकड़ा
  • भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज में स्थित rt-pcr लेब में रोजाना 2,000 से अधिक लोगों का हो रहा है कोविड-19 टेस्ट
  • सहाड़ा और रायपुर में निकले सर्वाधिक संक्रमित व्यक्ति

17:44 April 29

चांदसेन में पत्थरों की खान ढहने से एक की हुई मौत

  • चांदसेन में पत्थरों की खान ढहने से एक की हुई मौत
  • काफी कोशिश के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला मजदूर का शव

17:42 April 29

  • जयपुरः जस्टिस महेशचंद्र शर्मा के निधन पर राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल ने जताया दुख
  • उन्होंने लिखा कि- महेश चंद्र शर्मा के अकस्मात देहावसान से काफी दुख हुआ है.
  • जस्टिस शर्मा बडे खुशमिजाज, मददगार एवं न्यायिक कार्यों में परिपूर्ण अधिकारी रहे हैं।
  • ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे

17:42 April 29

जयपुर में आज 3 हजार 602 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुर से आज का कोरोना अपडेट
  • जयपुर में आज 3 हजार 602 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

16:44 April 29

छबड़ा (बारां): छबड़ा में फिर फूटा जबर्दस्त कोरोना बम,

आज दूसरी जांच रिपोर्ट में फिर आए 72 पॉजिटिव मरीज,

छबड़ा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज व मोतो का बढ़ने  लगा है ग्राफ,

एक दिन पूर्व भी एक साथ आये थे 63 पोजिटिव मरीज,

कोरोना को लेकर लोगो मे दशहत का माहौल,

16:44 April 29

चाकसूः बिना अनुमति के खुली 8 दुकानों को किया सील

  • चाकसूः बिना अनुमति के खुली 8 दुकानों को किया सील,
  • 13800 रूपये का मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का वसूला जुर्माना,
  • चाकसू तहसीलदार अजित बुन्देला ने कोविड-19 गाइडलाइन पालना में कार्रवाई की,
  • व्यापारी चोरी छिपे दुकान खोलकर कर ग्राहक को बेच रहे थे समान,
  • नायब तहसीलदार सुनीता सांखला ने दी जानकारी।

16:43 April 29

कोविड की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय

  • कोविड की विषम परिस्थितियों में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय
  • कनिष्ठ लिपिक-2018 की प्रतीक्षा सूची से
  • 689 अभ्यर्थियों को मिलेगी नियुक्ति

16:13 April 29

  • अजमेर डिस्कॉम से खबर
  • एमडी वी एस भाटी ने की सीएम अशोक गहलोत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
  • कहा, डिस्कॉम परिवार आपके साथ
  • गहलोत जननायक, उनके नेतृत्व में ही राजस्थान कोरोना से जीतेगा

16:13 April 29

जयपुरः जस्टिस महेश चंद्र शर्मा का निधन, हार्ट फैलियर बताई जा रही मौत की वजह

  • जयपुरः जस्टिस महेश चंद्र शर्मा का निधन
  • हार्ट फैलियर बताई जा रही मौत की वजह
  • एसएमएस अस्पताल में किया गया मृत घोषित

16:12 April 29

भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी का लगाया आरोप

  • भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में मरीज के परिजनों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की हेराफेरी का लगाया आरोप
  • परिजनों का आरोप - एक मरीज के नाम जारी किए गए इंजेक्शन को अन्य मरीज को लगा दिया गया
  • संबंधित मरीज को नहीं लगाई इंजेक्शन की पूरी डोज
  • चिकित्सकों पर इंजेक्शन डोज में गड़बड़ी का आरोप

16:11 April 29

जयपुरः प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की पत्रकार वार्ता कहा- राज्य सरकार अपने 21 अप्रैल के आदेश को प्रभावी बनाए

  • जयपुरः प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की पत्रकार वार्ता
  • कहा कि राज्य सरकार अपने 21 अप्रैल के आदेश को प्रभावी बनाये
  • निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कटौती कर दी है
  • जिससे भर्ती मरीजों पर संकट आ गया है
  • जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था करवाई जाए
  • मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर भी दिए सुझाव
  • बाजार में कालाबाज़ारी व मनचाही कीमतों पर कड़े प्रहार
  • ऑक्सीमीटर नीबूलाइजर थरमामीटर की कीमतें 4 गुने तक हो गए
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की भी ब्लेक मार्केटिंग शुरू हो गई
  • दवाइयों की कीमतें भी कई जगह मनचाही वसूली जा रही है- राठौड़
  • कहा-दवाओं की कीमतों पर भी हो नियंत्रण
  • जहां-प्रशासनिक तंत्र पर भी प्रहार Ias  की बड़ी फौज सरकार ने लगाई है
  • फोन करके देखो कि कोई फोन उठा तो ले

16:11 April 29

भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी

  • भरतपुरः आरबीएम अस्पताल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी
  • मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते अस्पताल का ट्रॉली पुलर पकड़ा
  • अस्पताल परिसर में ही कर रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी
  • अस्पताल के ही सिलेंडर को मरीज के परिजनों को बेच रहा था महंगे दाम पर
  • ऑडिट के दौरान पकड़ा गया युवक
  • एडीएम प्रशासन बीना महावर ने पकड़ा युवक को

16:10 April 29

जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक

  • जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली समीक्षा बैठक
  • राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की ऑनलाइन समीक्षा बैठक
  • कोविड काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी चल बैजंती शील्ड
  • कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य करें स्काउट-गाइड -राज्यपाल

16:10 April 29

  • जयपुरः आम जनता के लिए कोरोना से निपटने के नियम और लॉकडाउन की पालना करवाने में मदद के लिए दस हजार होमगार्ड जवान लगाए जाएंगे।
  • गृह विभाग ने आदेश जारी किए

16:10 April 29

नागौर जिलें मे घर-घर सर्वे के कार्य हुआ शुरू

  • नागौर जिलें मे घर-घर सर्वे के कार्य हुआ शुरू
  • प्रारम्भिक स्तर पर ही कोरोना को रोकने में मिलेगी कामयाबी
  • कोर ग्रुप की देखरेख में होगा सर्वे कार्य
  • सर्वे मे आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ले रही स्वास्थ्य के बारे में जानकारी
  • जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्णय

16:09 April 29

  • बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन जयपुर में
  • बाड़मेर में रेमेडीसीवर एवम ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुबह से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव कुलदीप राँका, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, आशुतोष पांडेकर, रवि जैन से की मुलाकात
  • मुलाकात के बाद अधिकारियों ने विधायक को किया आश्वस्त, आज से ही जारी होंगे रोजाना 200 रेमेडीसीवर
  • रोजाना 6 टन ऑक्सीजन का आवंटन भी होगा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के लिए
  • मुलाकातों के बाद विधायक जैन बाड़मेर रवाना, देर रात निकले थे बाड़मेर से जयपुर।

16:08 April 29

जयपुरः राजधानी जयपुर में नजर आई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, कोरोना से निधन होने पर श्रीलंकन महिला का मुस्लिम समाज ने किया अंतिम संस्कार

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में नजर आई सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
  • कोरोना से श्रीलंकन महिला का हुआ जयपुर में निधन
  • ऐसे में जयपुर आदर्श नगर श्मशान घाट में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया अंतिम संस्कार
  • जयपुर के जामा मस्जिद कमेटी के लोगों ने किया अंतिम संस्कार
  • रियाज और फैसल ने मिलकर किया अंतिम संस्कार
  • ऐसे में अब हर तरफ हो रही दोनों ही लोगों की जमकर तारीफ

16:07 April 29

  • सोनी हॉस्पिटल में हंगामा
  • ऑक्सीजन खत्म होने के बाद हुआ हंगामा, तोड़फोड़ की भी सूचना
  • ऑक्सीजन की कमी से मौत की कहीं जा रही बात

13:03 April 29

ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जयपुर के अस्पताल

  • जयपुर में लगातार बन रही ऑक्सीजन की कमी
  • मोतीडूंगरी स्थित सोनी अस्पताल में बची केवल एक घंटे की ऑक्सीजन
  • अस्पताल प्रबंधन ने मरीज़ों को कहा अपने स्तर पर ऑक्सीजन का इंतज़ाम करें परिजन
  • कई सारे कोविड मरीज भर्ती हैं सोनी अस्पताल में

12:15 April 29

जोधपुर में एसीबी का एक्शन

  • जोधपुर नगर निगम का सफाई प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • मैरिज हाल संचालक से 6 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
  • कोरोना का इलाज की फालना को लेकर कार्रवाई करने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत
  • गार्डन के संचालक से हर विवाह के लिए ₹10 हजार मांगे थे सफाई प्रभारी सुनील बारासा ने
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत ने रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

11:01 April 29

धौलपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई

  • धौलपुर में ACB का एक्शन
  • 25000 की रिश्वत लेते पकड़ा निजी महाविद्यालय कॉलेज संचालक
  • निजी महाविद्यालय जगदीश महाविद्यालय B.Ed गांव आगई सर मथुरा का मामला
  • B.Ed में 75% हाजिरी नहीं होने पर परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने का हवाला देकर मांगी 25000 की रिश्वत
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के निर्देशन में हुई कार्रवाई

09:37 April 29

जयपुरः प्रताप नगर थाना इलाके में पति ने पत्नी और बच्चों की हत्या कर किया सुसाइड

  • कोरोना वैक्सीन की केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए अलग-अलग कीमत के खिलाफ जनहित याचिका
  • हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, वैक्सीन निर्माता कंपनियों सहित अन्य से मांगा जवाब
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • मुकेश शर्मा की जनहित याचिका पर दिए आदेश
  • एक ही वैक्सीन की तीन अलग-अलग रेट को बताया गलत
  • केंद्र सरकार ने बजट में वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान
  • पीएम केयर फंड में भी भारी राशि हुई है जमा
  • इसके बावजूद वैक्सीन निर्माता केंद्र सरकार की अनुमति से भारी लाभ कमाने के उद्देश्य से तीन अलग अलग रेट में दे रही हैं वैक्सीन
  • राज्य में 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लिए केंद्र सरकार मुफ्त में दे रही है वैक्सीन
  • 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लिए भी केंद्र सरकार ही करवाए निशुल्क वैक्सीन
Last Updated : Apr 29, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.