ETV Bharat / city

जयपुर डिस्कॉम का फैसला, 31 मई तक घर-घर जाकर मीटर रीडिंग नहीं होगी

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 11:04 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 11:16 PM IST

Rajasthan latest breaking news 28 April 2021
Rajasthan latest breaking news 28 April 2021

23:15 April 28

जयपुरः कोविड की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सीएम गहलोत का निर्णय, प्रशासन गांवों के संग अभियान स्थगित

  • जयपुरः कोविड की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सीएम गहलोत का निर्णय 
  • प्रशासन गांवों के संग अभियान स्थगित ।
  • 1 मई से शुरू होना था प्रशासन गांवों के संग अभियान।
  • मुख्यमंत्री ने बजट में की थी घोषणा।
  • लेकिन प्रदेश में कोरोना की दूसरी घातक लहर ।
  • संक्रमितों की लगातार बढ़ रही है संख्या ।
  • इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने अभियान को स्थगित किया।
  • स्थिति सुधरने पर नई तिथि को लेकर होगा निर्णय

23:14 April 28

जयपुरः बीकानेर से पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल जोशी का निधन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

  • जयपुरः  बीकानेर से पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल जोशी का निधन।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख।
  • कहा, इस कठिन समय में शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
  • ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें ।
  • दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

23:14 April 28

जयपुर डिस्कॉम का फैसला, 31 मई तक घर-घर जाकर मीटर रीडिंग नहीं होगी

  • जयपुर डिस्कॉम का फैसला
  • 31 मई तक घर-घर जाकर मीटर रीडिंग नहीं होगी
  • 31 मई तक औसत के आधार पर जारी होंगे बिजली के बिल
  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लिया फैसला

23:13 April 28

  • जयपुरः भाजपा नेता और पूर्व विधायक गोपाल जोशी का निधन
  • प्रदेश भाजपा में शोक की लहर
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने व्यक्ति की शोक संवेदना
  • कहा- गोपाल जोशी का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति
  • दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना

23:13 April 28

बीकानेरः पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण जोशी का निधन

  • बीकानेरः पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण जोशी का निधन
  • 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
  • जयपुर में एक निजी अस्पताल में हुआ निधन
  • कोरोना संक्रमण के बाद कराया था भर्ती
  • कल सुबह 8 बजे होगा अंतिम संस्कार

23:12 April 28

जयपुरः गर्मी के कारण अस्पतालों में शॉर्ट सर्किट, आगजनी की घटनाओ को लेकर जिला कलक्टर को निर्देश

  • जयपुरः गर्मी के कारण अस्पतालों में शॉर्ट सर्किट
  • आगजनी की घटनाओ को लेकर जिला कलेक्टर्स को निर्देश
  • चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जारी किए निर्देश
  • विद्युत से जुड़े सभी प्रकार के मेंटेनेंस 7 दिन में पूरा करने के निर्देश
  • मेडिकल विद्युत पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को समन्वय बनाने के लिए निर्देश

23:12 April 28

जयपुरः कोरोना वैक्सीन की केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए अलग अलग कीमत के खिलाफ जनहित याचिका

  • जयपुरः कोरोना वैक्सीन की केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए अलग अलग कीमत के खिलाफ जनहित याचिका
  • मुकेश शर्मा ने दायर की है जनहित याचिका
  • एक ही वैक्सीन की तीन अलग अलग रेट को बताया गलत
  • केंद्र सरकार ने बजट में वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान
  • पीएम केयर फंड में भी भारी राशि हुई है जमा
  • कल होगी सुनवाई

23:12 April 28

  • जयपुरः दिल्ली से लौटा गहलोत सरकार का तीन सदस्य मंत्री समूह
  • ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला
  • केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष रखी यह मांग
  • मई माह में राजस्थान में प्रतिदिन 15000 रेमडेसीविर इंजेक्शन की होगी आवश्यकता
  • 500 मेट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की भी पड़ेगी आवश्यकता
  • केंद्र सरकार से मांग ऑक्सीजन की तरह ऑक्सीजन टैंकर का भी किया जाए राष्ट्रीयकरण
  • राजस्थान 2 मई में 75 से अधिक टैंकरों की पड़ेगी आवश्यकता
  • ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले मंत्री बीडी कल्ला

23:11 April 28

जयपुरः ऑक्सीजन और रेमडेसिविर कमी मामले में सियासत

  • जयपुरः ऑक्सीजन और रेमडेसिविर कमी मामले में सियासत
  • दिल्ली से लौटा मंत्री समूह केंद्र से मिले आश्वासन के बाद दिखा संतुष्ट
  • ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा हमने रखी केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष प्रदेश की बात
  • केंद्रीय मंत्री भी उससे है सहमत मदद का दिया है आश्वासन

23:11 April 28

जैसलमेरः अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में आई तकनीकी खामी

  • जैसलमेरः अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में आई तकनीकी खामी
  • तकनीकी खामी के कारण बेड पर ऑक्सीजन मिलनी हुई धीमी
  • ऑक्सीजन उत्पादन धीमे धीमे कम होने से मरीजों को हुई परेशानी
  • जिला प्रशासन की टीम ने त्वरित रूप से की कार्रवाई
  • अस्पताल का का डाउन हुआ ऑक्सीजन प्लांट कुछ ही देर में वापस हुआ रिस्टोर
  • ऑक्सीजन व्यवस्था वापस मरीजों के बेड पर शुरू हुई
  • जिला प्रशासन की टीम की त्वरित कार्यवाही से स्थिति सम्भाली
  • त्वरित कार्यवाही से चिकित्सालय में स्थिति बिगड़ने से बच गई

23:11 April 28

  • तीन आईएएस की सेवाएं चिकित्सा सचिव को सौंपी
  • कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
  • आईएएस टीना डाबी, प्रदीप.के.गावंडे और डॉ भारती दीक्षित की सेवाएं सौंपी
  • आगामी आदेश तक के लिए अस्थाई रूप से सौंपी गई सेवाएं
  • कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सौंपी गई हैं सेवाएं

23:10 April 28

बाड़मेरः कोरोना में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़कर हुई 600 पार

  • बाड़मेरः कोरोना में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़कर हुई 600 पार,
  • 24 घण्टे में एक गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीज के लिए 3 ऑक्सीजन सिलेंडर की हो रही खपत,
  • जिला अस्पताल में दो दिन में हुई 17 मरीजो की मौत,
  • दो दिन में एचआरसीटी में 10 जबकि आरटीपीसीर में हुई 7 मौतें

23:10 April 28

  • जयपुरः मदरसा बोर्ड की पुर्व चैयरमैन मेहरुन्निसा टाक हुई कोरोना संक्रमित,
  • पति सिकंदर टाक भी कोरोना पॉजिटिव,
  • जयपुर स्थित आवास पर किया स्वयं को आइसोलेट
  • चिकित्सकों की देखरेख में ले रही इलाज

23:10 April 28

डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा आए कोरोना पॉजिटिव

  • डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा आए कोरोना पॉजिटिव
  • सागवाड़ा अपने निवास पर सांसद हुए होम आइसोलेट
  • पॉजिटिव आने के बाद सांसद ने की अपील
  • संपर्क में आये लोगो से कोरोना जांच करवाने की अपील
  • बांसवाड़ा - डूंगरपुर क्षेत्र सांसद है कनकमल कटारा

20:30 April 28

चाकसूः 19 वर्षीय युवती ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी

  • चाकसूः 19 वर्षीय युवती ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी,
  • मृतका के भाई ने थाने में एक युवक के खिलाफ दी नामजद रिपोर्ट,
  • आरोपित मज़ीद खान पर युवती को आत्महत्या को मजबूर करने का लगाया आरोप,
  • मृतका के शव का पोस्टमार्टम से पहले कोविड-19 जांच आई पॉजिटिव,
  • जिसके बाद पुलिस व चिकित्सा महकमा में मचा हड़कंप,
  • चाकसू थाने के बाहर बनी मोर्चरी में मृतका के शव से लिया था जांच सैंपल,
  • चाकसू ACP अर्जुनराम चौधरी कर रहे है पूरे मामले की तफ्तीश,
  • कस्बे वार्ड-23 हरिपुरा ढाणी का है मामला।

20:29 April 28

छबड़ा (बारां): कोविड़ 19 के तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लेग मार्च

  • छबड़ा (बारां): कोविड़ 19 के तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लेग मार्च,
  • खोपर व चाचौड़ा में किया गया फ्लेग मार्च,
  • कोविड़ गाइड लाइन के तहत तहसीलदार जतिन दिनकर sdm मनीषा तिवारी ने की समझाइश,
  • लोगों को घरों में रहने व मास्क सेनेटाइजर का उपयोग करने को लेकर की समझाईश,
  • आज दिन भर में कुल 16 दुकानो को किया गया सीज,

20:28 April 28

नागौरः पति से अलग रहकर विवाहिता ने की जान देने की कोशिश

  • नागौरः पति से अलग रहकर विवाहिता ने की जान देने की कोशिश
  • रोल मे पीर पहाड़ी जालरा कुंड मे कूदी विवाहिता
  • जल कुंड  में कूद कर जान देने की कोशिश
  • गौताखोर ने बचाई  विवाहिता की जान ,
  • गम्भीर घायल महिला को लाये रोल चिकित्सालय ,
  • रोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए
  • प्रेमी की हत्या के बाद मानसिक तनाव में थी विवाहिता ,

20:28 April 28

सिरोहीः जिले के लिए सुखद खबर, आज 236 लोगो ने जीती कोरोना से जंग

  • सिरोहीः  जिले के लिए सुखद खबर
  • आज 236 लोगो ने जीती कोरोना से जंग
  • सबसे ज्यादा आबूरोड में 175 लोग कोरोना से जीती जंग
  • जिले में आज 323 नए मामले आए सामने
  • सीएमएचओ राजेश कुमार ने दी जानकारी

20:27 April 28

जयपुरः एसओजी की बड़ी कार्रवाई, जालोर में सहकारी बैंक से 86 लाख 42 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का खुलासा

  • जयपुरः एसओजी की बड़ी कार्रवाई
  • जालोर में सहकारी बैंक से 86 लाख 42 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का खुलासा
  • एक नाइजीरियन युवक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
  • राशिद, मुकेश और ओमरोडियांन ब्राइट को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

20:27 April 28

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने फिर लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र

  • भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने फिर लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र
  • चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2000 की प्रतीक्षा सूची जल्द जारी करने की मांग

20:26 April 28

कर्नल राज्यवर्धन ने विराटनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं से कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर किया संवाद

  • कर्नल राज्यवर्धन ने विराटनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं से कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर किया संवाद।
  • सहयोग और सकारात्मक वातावरण से कोरोना को करेंगे परास्त - कर्नल राज्यवर्धन
  • राजस्थान सरकार बेपरवाह, लेकिन हम नहीं छोडेंगे जनता का साथ - कर्नल राज्यवर्धन

19:23 April 28

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट करके दी जानकारी

  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट करके दी जानकारी
  • कहा मेरी पत्नी सुनीता गहलोत पॉजिटिव आ गई है
  • प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारंभ हो गया है
  • अब मैं आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ में 8:30 बजे होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा

19:23 April 28

भीलवाड़ा जिले में 535 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने

  • भीलवाड़ा जिले में 535  नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • जिले में एक बार फिर बड़ा संक्रमण का आंकड़ा
  • जिले में 2110 लोगों ने rt-pcr करवाया था टेस्ट
  • भीलवाड़ा के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को  जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 की लागू

19:05 April 28

जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को पत्र

  • जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को पत्र
  • आमेर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई को लेकर आ रही समस्याओं की ओर ध्यान किया आकर्षित

19:04 April 28

डूंगरपुरः उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और रेंज आईजी सत्यवीर सिंह पहुंचे डूंगरपुर

  • डूंगरपुरः उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और रेंज आईजी सत्यवीर सिंह पहुंचे डूंगरपुर
  • दोनों अधिकारियों ने गुजरात सीमा रतनपुर का किया दौरा
  • जिला कलेक्टर ओर एसपी भी रहे साथ मे
  • बॉर्डर पर गुजरात से आने वाले वाहनों की जानकारी
  • बिना दस्तावेज जांचे वाहनों को प्रवेश नही देने के दिये निर्देश
  • 50 प्रतिशत से अधिक सवारी होने पर यात्री वाहनों को वापस लौटाने के भी निर्देश

19:04 April 28

  • अजमेरः अजमेर नगर निगम ने कोरोना से मरने वाले लोगो की पार्थिव देह श्मशान ,
  • कब्रिस्तान तक पहुचाने के लिए एम्बुलेंस की निःशुल्क व्यवस्था
  • परिजनों को एम्बुलेंस के लिए नही होना पड़ेगा परेशान

19:03 April 28

मतगणना की तैयारियों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

  • विधानसभा उपचुनाव-2021
  • मतगणना की तैयारियों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश,
  • 2 मई को कोविड संबंधी दिशा निर्देशों की पालना के साथ होगी मतगणना
  • डबल वैक्सीन प्रमाण पत्र या आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के प्रस्तुत किए बिना किसी को भी मतगणना स्थल पर नहीं मिलेगा प्रवेश
  • मतगणना के बाद नहीं निकाला जा सकेगा किसी भी तरह का विजय जुलूस
  • भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए मतगणना के लिए उठाए एहतियातन कदम

19:02 April 28

जयपुरः राज्य में अब किसी निजी व्यक्ति को नहीं बल्कि सम्बंधित निजी अस्पताल को दिया जाएगा रेमेडेसिविर इंजेक्शन

  • जयपुरः रेमेडेसिविर से जुड़ी अपडेट
  • राज्य में अब किसी निजी व्यक्ति को नहीं बल्कि सम्बंधित निजी अस्पताल को दिया जाएगा रेमेडेसिविर इंजेक्शन
  • राज्य में इंजेक्शन के वितरण में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लिया गया निर्णय
  • राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम ने जारी किए सभी जिला कलक्टरों को  निर्देश
  • जिला कलक्टर द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा पर आंवटित किया जाएगा इंजेक्शन
  • जिला प्रशासन 1 दिन पहले निजी अस्पतालों को बताएगा तय स्थान
  • जहां पर उन्हें वितरित किए जाएंगे इंजेक्शन
  • इस दौरान किसी भी जगह भीड़ एकत्र नहीं हो यह भी सुनिश्चित करेगा प्रशासन
  • अस्पताल को आवंटित इंजेक्शन लाभार्थी को लगे या नहीं
  • सरकार की तरफ से अस्पतालों में लगे नोडल अधिकारी रोजाना देंगे इसकी रिपोर्ट

18:08 April 28

  • चाकसूः कोरोना सक्रमण को लेकर सरकारे चिंतित,
  • लेकिन चाकसू में व्यापारी बने लापरवाह?,
  • कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना करने पर एक दुकान सील,
  • चाकसू तहसीलदार अजीत बुन्देला ने 500 रुपये जुर्माना वसूल कर दुकान की सील,
  • निरीक्षण दौरान आज मुख्य बाजार में बिना अनुमति खुली मिली थी जनरल स्टोर की दुकान,
  • कार्रवाई टीम में शामिल तहसील कस्बा पटवारी सुरेश चौधरी ने दी जानकारी।

18:07 April 28

छबड़ा (बारां): सर्पदंश से हुई युवक की मौत

  • छबड़ा (बारां): सर्पदंश से हुई युवक की मौत,
  • उपचार के दौरान तोड़ा दम,
  • पाली निवासी राधेश्याम गुर्जर  नामक बताया गया म्रतक,
  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों कोसोपा,

18:06 April 28

  • अजमेर जिले में कोरोना ने फिर मचाया कोहराम
  • अब तक के दिनों का टूटा रिकॉर्ड।
  • 790 कोरोना पॉजिटिव मिले, 2 की हुई मौत।

18:06 April 28

अजमेरः एसीबी ने भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी को किया पेश, 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

  • अजमेरः एसीबी ने भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी को किया पेश
  • न्यायालय ने भेजा 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में
  • मंगलवार को रूपनगढ़ के पनेर में किया था ट्रैप
  • 8000 की घुस लेते किया था ट्रैप
  • एसीबी कर रही मामले की तफ्तीश

18:05 April 28

जयपुरः लीव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी युगल को हाइकोर्ट ने सुरक्षा दिलाने से किया इनकार

  • जयपुरः लीव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी युगल को हाइकोर्ट ने सुरक्षा दिलाने से किया इनकार
  • जस्टिस पंकज भंडारी ने मीनाक्षी मीणा और तरुण शर्मा की आपराधिक याचिका को किया खारिज
  • अदालत ने कहा युवक की उम्र है महज 19 साल
  • ऐसे में वह नहीं रह सकता लीव इन रिलेशनशिप में
  • प्रेमी युगल ने कोर्ट से मांगी थी सुरक्षा
  • 21 वर्षीय याचिकाकर्ता युवती के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहता है युवक

18:05 April 28

सिरोहीः माउंट आबू की वादियों में बदला मौसम

  • सिरोहीः माउंट आबू की वादियों में बदला मौसम
  • करीब 10 मिनट हुई मूसलाधार बारिश
  • तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
  • कोरोना टाइम में हुई बारिश लोगों के लिए होगी मुसीबत
  • बिन बरसात और ओलावृष्टि बढ़ाई की लोगों के लिए मुसीबत
  • मौसमी बीमारियों का बढ़ता है खतरा

18:04 April 28

दौसा जिला जेल में 14 बंदियों को कोरोना, नगर परिषद के 13 कार्मिक भी संक्रमित

  • दौसा जिला जेल में 14 बंदियों को कोरोना
  • नगर परिषद के 13 कार्मिक भी संक्रमित
  • मण्डावर, पाखर, पाटोली, छोकरवाड़ा गांव में
  • कोरोना संक्रमित मरीज मिले
  • दौसा में 267 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

16:43 April 28

चाकसू में PHED के अधिकारियों की लापरवाही बनी वार्ड वासियों के लिए मुसीबत

  • चाकसू में PHED के अधिकारियों की लापरवाही बनी वार्ड वासियों के लिए मुसीबत,
  • वार्ड न. 3 में पिछले 15-20 दिनों से नलों मे एक दिन छोडकर दिया जा रहा है पानी,
  • ऐसे में आखिर कैसे बुझ पायेगी आमजन की प्यास,
  • लाखों के खर्च के बाद बनी पेयजल योजना का नही मिल रहा है लोगों को फायदा,
  • पार्षद सुरेश सैनी ने SDM को पत्र लिखकर नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग की।

16:42 April 28

जयपुरः साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरकारी वेबसाइट में सेंधमारी कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

  • जयपुरः साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • सरकारी वेबसाइट में सेंधमारी कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
  • फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • सांगानेर तहसीलदार और उपखंड अधिकारी की एसओएस आईडी हैक कर बनाते थे फर्जी प्रमाण पत्र
  • फिलहाल पुलिस कर रही गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ

16:42 April 28

जयपुर में आज में दर्ज हुए 3 हजार 14 नए कोरोना के केस

  • जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • आज जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 14 नए कोरोना संक्रमित

16:41 April 28

जयपुरः विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग 2 मई को, सहाड़ा, राजसमंद, सुजानगढ़ सीट पर हुए थे उपचुनाव

  • जयपुरः विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग 2 मई को
  • सहाड़ा, राजसमंद, सुजानगढ़ सीट पर हुए थे उपचुनाव
  • तीनों जगह राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना
  • हर मतगणना स्थल पर काउंटिंग के लिए 2-2 हॉल
  • एक हॉल में RO एक में ARO बैठेंगे
  • काउंटिंग के लिए एक हॉल में लगेंगी 7 टेबलें
  • पोस्टल बैलेट की गिनती अलग कक्ष में होगी
  • ईवीएम को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया
  • कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए होगी मतणना
  • मतगणना स्थल को दो बार किया जाएगा सेनिटाइज
  • काउंटिंग एजेंट, मीडियाकर्मियों का होगा आरटीपीसीआर टेस्ट
  • 30 अप्रेल को कराया जाएगा टेस्ट
  • विजय सर्टिफिकेट लेने के लिए भी उम्मीदवार और दो लोगों को अनुमति
  • विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी

16:41 April 28

  • जयपुरः आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी जताया शोक और संवेदना
  • जनार्दन गहलोत के निधन पर जताई संवेदना

16:40 April 28

अजमेरः कोविड 19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया डोर टू डोर सर्वे और दवा वितरण का अभियान

  • अजमेरः कोविड 19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया डोर टू डोर सर्वे और दवा वितरण का अभियान
  • बुधवार से जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने की शुरुआत
  • हेल्थ वर्कर और बीएलओ घर घर जाकर कर रहे हैं सर्वे
  • सर्वे में मौसमी बीमारियों और कोविड 19 के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को किया जा रहा है चिन्हित
  • कम लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही अभियान के तहत दी जा रही है दवाइयां

15:50 April 28

जयपुरः जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक

  • जयपुरः जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर राज्यपाल की शोक संवेदना
  • राज्यपाल  कलराज मिश्र ने पूर्व मंत्री व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
  • राज्यपाल मिश्र ने दिवंगत की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है

15:34 April 28

जयपुरः कोरोना के बीच जयपुर डिस्कॉम से अच्छी खबर, 216 कॉमशियल असिस्टेंट सैकेण्ड की नौकरी पक्की

  • जयपुरः कोरोना के बीच जयपुर डिस्कॉम से अच्छी खबर
  • 216 कॉमशियल असिस्टेंट सैकेण्ड की नौकरी पक्की
  • जयपुर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने दी मंजूरी
  • डिस्कॉम सीपीओ राकेश शर्मा ने जारी किए आदेश
  • दो साल का प्रोबेशन पूरा होने सभी को किया गया स्थायी

15:05 April 28

जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी समेत पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित

  • जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और उनका पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित
  • लाहोटी के साथ परिवार के 9 लोग और घर पर काम करने वाले दो सर्वेंट भी कोरोना संक्रमित
  • फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन रहकर ले रहे हैं चिकित्सकों की सलाह करवा रहे उपचार

14:27 April 28

भरतपुर में कोविड को लेकर हालात खतरनाक

  • निजी अस्पताल अब नहीं कर सकेंगे नए कोरोना मरीज भर्ती
  • प्रशासन निजी अस्पतालों को नहीं देगा ऑक्सीजन
  • सीएमएचओ कप्तान सिंह ने जारी किया ऑडियो

12:42 April 28

जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर सीएम ने व्यक्त किया शोक

Rajasthan latest breaking news 28 April 2021
CM गहलोत का ट्वीट

पूर्व मंत्री एवं इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट रहे श्री जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. राजनीतिक क्षेत्र एवं खेल जगत में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा. ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

12:18 April 28

पूर्व कैबिनेट मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत का निधन

  • इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के पूर्व फाउंडर प्रेसिडेंट रह चुके थे जनार्दन गहलोत
  • राजस्थान ओलम्पिक संघ के भी रह चुके पूर्व अध्यक्ष
  • कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री भी रहे थे जनार्दन सिंह गहलोत
  • अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के संस्थापक सदस्य भी थे गहलोत
  • 2 साल पहले ही कांग्रेस ज्वाइन की थी

12:06 April 28

प्राइवेट अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाओं से जुड़ा मामला

  • मामले को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी ने लिखा सरकार को पत्र
  • निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम में सुरक्षा की रखी मांग
  • सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ विजय कपूर ने सरकार को पत्र लिखा
  • कोरोना के चलते अस्पतालों में पहुंच रहे बड़ी संख्या में मरीज
  • ऐसे में अस्पतालों में हो रही है कुछ अप्रिय घटनाएं भी

10:58 April 28

रेमेडीसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में भेदभाव से जुड़ा मामला

  • हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • पूनम चंद भंडारी की याचिका पर दिए आदेश
  • गुजरात के मुकाबले केस अधिक होने के बावजूद आपूर्ति कम करने का लगाया केंद्र सरकार पर आरोप
  • मामले में 30 अप्रैल को होगी सुनवाई

10:41 April 28

जयपुर डिस्कॉम का फैसला, 31 मई तक घर-घर जाकर मीटर रीडिंग नहीं होगी

  • प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने महाधिवक्ता, हाइकोर्ट प्रशासन के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य सचिव और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की बनाई कमेटी
  • कमेटी कोविड पोर्टल को लेकर करेगी मॉनिटरिंग
  • वहीं शहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मौत पर महाधिवक्ता से मांगा शपथ पत्र
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की पत्र याचिका पर दिए आदेश
  • मामले में अब 30 अप्रैल को होगी सुनवाई

23:15 April 28

जयपुरः कोविड की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सीएम गहलोत का निर्णय, प्रशासन गांवों के संग अभियान स्थगित

  • जयपुरः कोविड की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सीएम गहलोत का निर्णय 
  • प्रशासन गांवों के संग अभियान स्थगित ।
  • 1 मई से शुरू होना था प्रशासन गांवों के संग अभियान।
  • मुख्यमंत्री ने बजट में की थी घोषणा।
  • लेकिन प्रदेश में कोरोना की दूसरी घातक लहर ।
  • संक्रमितों की लगातार बढ़ रही है संख्या ।
  • इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने अभियान को स्थगित किया।
  • स्थिति सुधरने पर नई तिथि को लेकर होगा निर्णय

23:14 April 28

जयपुरः बीकानेर से पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल जोशी का निधन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

  • जयपुरः  बीकानेर से पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल जोशी का निधन।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख।
  • कहा, इस कठिन समय में शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
  • ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें ।
  • दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

23:14 April 28

जयपुर डिस्कॉम का फैसला, 31 मई तक घर-घर जाकर मीटर रीडिंग नहीं होगी

  • जयपुर डिस्कॉम का फैसला
  • 31 मई तक घर-घर जाकर मीटर रीडिंग नहीं होगी
  • 31 मई तक औसत के आधार पर जारी होंगे बिजली के बिल
  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लिया फैसला

23:13 April 28

  • जयपुरः भाजपा नेता और पूर्व विधायक गोपाल जोशी का निधन
  • प्रदेश भाजपा में शोक की लहर
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने व्यक्ति की शोक संवेदना
  • कहा- गोपाल जोशी का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति
  • दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना

23:13 April 28

बीकानेरः पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण जोशी का निधन

  • बीकानेरः पूर्व विधायक गोपाल कृष्ण जोशी का निधन
  • 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
  • जयपुर में एक निजी अस्पताल में हुआ निधन
  • कोरोना संक्रमण के बाद कराया था भर्ती
  • कल सुबह 8 बजे होगा अंतिम संस्कार

23:12 April 28

जयपुरः गर्मी के कारण अस्पतालों में शॉर्ट सर्किट, आगजनी की घटनाओ को लेकर जिला कलक्टर को निर्देश

  • जयपुरः गर्मी के कारण अस्पतालों में शॉर्ट सर्किट
  • आगजनी की घटनाओ को लेकर जिला कलेक्टर्स को निर्देश
  • चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जारी किए निर्देश
  • विद्युत से जुड़े सभी प्रकार के मेंटेनेंस 7 दिन में पूरा करने के निर्देश
  • मेडिकल विद्युत पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को समन्वय बनाने के लिए निर्देश

23:12 April 28

जयपुरः कोरोना वैक्सीन की केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए अलग अलग कीमत के खिलाफ जनहित याचिका

  • जयपुरः कोरोना वैक्सीन की केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए अलग अलग कीमत के खिलाफ जनहित याचिका
  • मुकेश शर्मा ने दायर की है जनहित याचिका
  • एक ही वैक्सीन की तीन अलग अलग रेट को बताया गलत
  • केंद्र सरकार ने बजट में वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान
  • पीएम केयर फंड में भी भारी राशि हुई है जमा
  • कल होगी सुनवाई

23:12 April 28

  • जयपुरः दिल्ली से लौटा गहलोत सरकार का तीन सदस्य मंत्री समूह
  • ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला
  • केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष रखी यह मांग
  • मई माह में राजस्थान में प्रतिदिन 15000 रेमडेसीविर इंजेक्शन की होगी आवश्यकता
  • 500 मेट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की भी पड़ेगी आवश्यकता
  • केंद्र सरकार से मांग ऑक्सीजन की तरह ऑक्सीजन टैंकर का भी किया जाए राष्ट्रीयकरण
  • राजस्थान 2 मई में 75 से अधिक टैंकरों की पड़ेगी आवश्यकता
  • ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले मंत्री बीडी कल्ला

23:11 April 28

जयपुरः ऑक्सीजन और रेमडेसिविर कमी मामले में सियासत

  • जयपुरः ऑक्सीजन और रेमडेसिविर कमी मामले में सियासत
  • दिल्ली से लौटा मंत्री समूह केंद्र से मिले आश्वासन के बाद दिखा संतुष्ट
  • ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा हमने रखी केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष प्रदेश की बात
  • केंद्रीय मंत्री भी उससे है सहमत मदद का दिया है आश्वासन

23:11 April 28

जैसलमेरः अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में आई तकनीकी खामी

  • जैसलमेरः अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में आई तकनीकी खामी
  • तकनीकी खामी के कारण बेड पर ऑक्सीजन मिलनी हुई धीमी
  • ऑक्सीजन उत्पादन धीमे धीमे कम होने से मरीजों को हुई परेशानी
  • जिला प्रशासन की टीम ने त्वरित रूप से की कार्रवाई
  • अस्पताल का का डाउन हुआ ऑक्सीजन प्लांट कुछ ही देर में वापस हुआ रिस्टोर
  • ऑक्सीजन व्यवस्था वापस मरीजों के बेड पर शुरू हुई
  • जिला प्रशासन की टीम की त्वरित कार्यवाही से स्थिति सम्भाली
  • त्वरित कार्यवाही से चिकित्सालय में स्थिति बिगड़ने से बच गई

23:11 April 28

  • तीन आईएएस की सेवाएं चिकित्सा सचिव को सौंपी
  • कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
  • आईएएस टीना डाबी, प्रदीप.के.गावंडे और डॉ भारती दीक्षित की सेवाएं सौंपी
  • आगामी आदेश तक के लिए अस्थाई रूप से सौंपी गई सेवाएं
  • कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सौंपी गई हैं सेवाएं

23:10 April 28

बाड़मेरः कोरोना में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़कर हुई 600 पार

  • बाड़मेरः कोरोना में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़कर हुई 600 पार,
  • 24 घण्टे में एक गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीज के लिए 3 ऑक्सीजन सिलेंडर की हो रही खपत,
  • जिला अस्पताल में दो दिन में हुई 17 मरीजो की मौत,
  • दो दिन में एचआरसीटी में 10 जबकि आरटीपीसीर में हुई 7 मौतें

23:10 April 28

  • जयपुरः मदरसा बोर्ड की पुर्व चैयरमैन मेहरुन्निसा टाक हुई कोरोना संक्रमित,
  • पति सिकंदर टाक भी कोरोना पॉजिटिव,
  • जयपुर स्थित आवास पर किया स्वयं को आइसोलेट
  • चिकित्सकों की देखरेख में ले रही इलाज

23:10 April 28

डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा आए कोरोना पॉजिटिव

  • डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा आए कोरोना पॉजिटिव
  • सागवाड़ा अपने निवास पर सांसद हुए होम आइसोलेट
  • पॉजिटिव आने के बाद सांसद ने की अपील
  • संपर्क में आये लोगो से कोरोना जांच करवाने की अपील
  • बांसवाड़ा - डूंगरपुर क्षेत्र सांसद है कनकमल कटारा

20:30 April 28

चाकसूः 19 वर्षीय युवती ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी

  • चाकसूः 19 वर्षीय युवती ने पीहर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी,
  • मृतका के भाई ने थाने में एक युवक के खिलाफ दी नामजद रिपोर्ट,
  • आरोपित मज़ीद खान पर युवती को आत्महत्या को मजबूर करने का लगाया आरोप,
  • मृतका के शव का पोस्टमार्टम से पहले कोविड-19 जांच आई पॉजिटिव,
  • जिसके बाद पुलिस व चिकित्सा महकमा में मचा हड़कंप,
  • चाकसू थाने के बाहर बनी मोर्चरी में मृतका के शव से लिया था जांच सैंपल,
  • चाकसू ACP अर्जुनराम चौधरी कर रहे है पूरे मामले की तफ्तीश,
  • कस्बे वार्ड-23 हरिपुरा ढाणी का है मामला।

20:29 April 28

छबड़ा (बारां): कोविड़ 19 के तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लेग मार्च

  • छबड़ा (बारां): कोविड़ 19 के तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लेग मार्च,
  • खोपर व चाचौड़ा में किया गया फ्लेग मार्च,
  • कोविड़ गाइड लाइन के तहत तहसीलदार जतिन दिनकर sdm मनीषा तिवारी ने की समझाइश,
  • लोगों को घरों में रहने व मास्क सेनेटाइजर का उपयोग करने को लेकर की समझाईश,
  • आज दिन भर में कुल 16 दुकानो को किया गया सीज,

20:28 April 28

नागौरः पति से अलग रहकर विवाहिता ने की जान देने की कोशिश

  • नागौरः पति से अलग रहकर विवाहिता ने की जान देने की कोशिश
  • रोल मे पीर पहाड़ी जालरा कुंड मे कूदी विवाहिता
  • जल कुंड  में कूद कर जान देने की कोशिश
  • गौताखोर ने बचाई  विवाहिता की जान ,
  • गम्भीर घायल महिला को लाये रोल चिकित्सालय ,
  • रोल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए
  • प्रेमी की हत्या के बाद मानसिक तनाव में थी विवाहिता ,

20:28 April 28

सिरोहीः जिले के लिए सुखद खबर, आज 236 लोगो ने जीती कोरोना से जंग

  • सिरोहीः  जिले के लिए सुखद खबर
  • आज 236 लोगो ने जीती कोरोना से जंग
  • सबसे ज्यादा आबूरोड में 175 लोग कोरोना से जीती जंग
  • जिले में आज 323 नए मामले आए सामने
  • सीएमएचओ राजेश कुमार ने दी जानकारी

20:27 April 28

जयपुरः एसओजी की बड़ी कार्रवाई, जालोर में सहकारी बैंक से 86 लाख 42 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का खुलासा

  • जयपुरः एसओजी की बड़ी कार्रवाई
  • जालोर में सहकारी बैंक से 86 लाख 42 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का खुलासा
  • एक नाइजीरियन युवक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
  • राशिद, मुकेश और ओमरोडियांन ब्राइट को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

20:27 April 28

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने फिर लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र

  • भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने फिर लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र
  • चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2000 की प्रतीक्षा सूची जल्द जारी करने की मांग

20:26 April 28

कर्नल राज्यवर्धन ने विराटनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं से कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर किया संवाद

  • कर्नल राज्यवर्धन ने विराटनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं से कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर किया संवाद।
  • सहयोग और सकारात्मक वातावरण से कोरोना को करेंगे परास्त - कर्नल राज्यवर्धन
  • राजस्थान सरकार बेपरवाह, लेकिन हम नहीं छोडेंगे जनता का साथ - कर्नल राज्यवर्धन

19:23 April 28

जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट करके दी जानकारी

  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट करके दी जानकारी
  • कहा मेरी पत्नी सुनीता गहलोत पॉजिटिव आ गई है
  • प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारंभ हो गया है
  • अब मैं आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ में 8:30 बजे होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा

19:23 April 28

भीलवाड़ा जिले में 535 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने

  • भीलवाड़ा जिले में 535  नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • जिले में एक बार फिर बड़ा संक्रमण का आंकड़ा
  • जिले में 2110 लोगों ने rt-pcr करवाया था टेस्ट
  • भीलवाड़ा के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को  जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 की लागू

19:05 April 28

जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को पत्र

  • जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को पत्र
  • आमेर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई को लेकर आ रही समस्याओं की ओर ध्यान किया आकर्षित

19:04 April 28

डूंगरपुरः उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और रेंज आईजी सत्यवीर सिंह पहुंचे डूंगरपुर

  • डूंगरपुरः उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और रेंज आईजी सत्यवीर सिंह पहुंचे डूंगरपुर
  • दोनों अधिकारियों ने गुजरात सीमा रतनपुर का किया दौरा
  • जिला कलेक्टर ओर एसपी भी रहे साथ मे
  • बॉर्डर पर गुजरात से आने वाले वाहनों की जानकारी
  • बिना दस्तावेज जांचे वाहनों को प्रवेश नही देने के दिये निर्देश
  • 50 प्रतिशत से अधिक सवारी होने पर यात्री वाहनों को वापस लौटाने के भी निर्देश

19:04 April 28

  • अजमेरः अजमेर नगर निगम ने कोरोना से मरने वाले लोगो की पार्थिव देह श्मशान ,
  • कब्रिस्तान तक पहुचाने के लिए एम्बुलेंस की निःशुल्क व्यवस्था
  • परिजनों को एम्बुलेंस के लिए नही होना पड़ेगा परेशान

19:03 April 28

मतगणना की तैयारियों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

  • विधानसभा उपचुनाव-2021
  • मतगणना की तैयारियों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश,
  • 2 मई को कोविड संबंधी दिशा निर्देशों की पालना के साथ होगी मतगणना
  • डबल वैक्सीन प्रमाण पत्र या आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के प्रस्तुत किए बिना किसी को भी मतगणना स्थल पर नहीं मिलेगा प्रवेश
  • मतगणना के बाद नहीं निकाला जा सकेगा किसी भी तरह का विजय जुलूस
  • भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए मतगणना के लिए उठाए एहतियातन कदम

19:02 April 28

जयपुरः राज्य में अब किसी निजी व्यक्ति को नहीं बल्कि सम्बंधित निजी अस्पताल को दिया जाएगा रेमेडेसिविर इंजेक्शन

  • जयपुरः रेमेडेसिविर से जुड़ी अपडेट
  • राज्य में अब किसी निजी व्यक्ति को नहीं बल्कि सम्बंधित निजी अस्पताल को दिया जाएगा रेमेडेसिविर इंजेक्शन
  • राज्य में इंजेक्शन के वितरण में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लिया गया निर्णय
  • राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम ने जारी किए सभी जिला कलक्टरों को  निर्देश
  • जिला कलक्टर द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा पर आंवटित किया जाएगा इंजेक्शन
  • जिला प्रशासन 1 दिन पहले निजी अस्पतालों को बताएगा तय स्थान
  • जहां पर उन्हें वितरित किए जाएंगे इंजेक्शन
  • इस दौरान किसी भी जगह भीड़ एकत्र नहीं हो यह भी सुनिश्चित करेगा प्रशासन
  • अस्पताल को आवंटित इंजेक्शन लाभार्थी को लगे या नहीं
  • सरकार की तरफ से अस्पतालों में लगे नोडल अधिकारी रोजाना देंगे इसकी रिपोर्ट

18:08 April 28

  • चाकसूः कोरोना सक्रमण को लेकर सरकारे चिंतित,
  • लेकिन चाकसू में व्यापारी बने लापरवाह?,
  • कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना करने पर एक दुकान सील,
  • चाकसू तहसीलदार अजीत बुन्देला ने 500 रुपये जुर्माना वसूल कर दुकान की सील,
  • निरीक्षण दौरान आज मुख्य बाजार में बिना अनुमति खुली मिली थी जनरल स्टोर की दुकान,
  • कार्रवाई टीम में शामिल तहसील कस्बा पटवारी सुरेश चौधरी ने दी जानकारी।

18:07 April 28

छबड़ा (बारां): सर्पदंश से हुई युवक की मौत

  • छबड़ा (बारां): सर्पदंश से हुई युवक की मौत,
  • उपचार के दौरान तोड़ा दम,
  • पाली निवासी राधेश्याम गुर्जर  नामक बताया गया म्रतक,
  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों कोसोपा,

18:06 April 28

  • अजमेर जिले में कोरोना ने फिर मचाया कोहराम
  • अब तक के दिनों का टूटा रिकॉर्ड।
  • 790 कोरोना पॉजिटिव मिले, 2 की हुई मौत।

18:06 April 28

अजमेरः एसीबी ने भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी को किया पेश, 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

  • अजमेरः एसीबी ने भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी को किया पेश
  • न्यायालय ने भेजा 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में
  • मंगलवार को रूपनगढ़ के पनेर में किया था ट्रैप
  • 8000 की घुस लेते किया था ट्रैप
  • एसीबी कर रही मामले की तफ्तीश

18:05 April 28

जयपुरः लीव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी युगल को हाइकोर्ट ने सुरक्षा दिलाने से किया इनकार

  • जयपुरः लीव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी युगल को हाइकोर्ट ने सुरक्षा दिलाने से किया इनकार
  • जस्टिस पंकज भंडारी ने मीनाक्षी मीणा और तरुण शर्मा की आपराधिक याचिका को किया खारिज
  • अदालत ने कहा युवक की उम्र है महज 19 साल
  • ऐसे में वह नहीं रह सकता लीव इन रिलेशनशिप में
  • प्रेमी युगल ने कोर्ट से मांगी थी सुरक्षा
  • 21 वर्षीय याचिकाकर्ता युवती के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रहता है युवक

18:05 April 28

सिरोहीः माउंट आबू की वादियों में बदला मौसम

  • सिरोहीः माउंट आबू की वादियों में बदला मौसम
  • करीब 10 मिनट हुई मूसलाधार बारिश
  • तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
  • कोरोना टाइम में हुई बारिश लोगों के लिए होगी मुसीबत
  • बिन बरसात और ओलावृष्टि बढ़ाई की लोगों के लिए मुसीबत
  • मौसमी बीमारियों का बढ़ता है खतरा

18:04 April 28

दौसा जिला जेल में 14 बंदियों को कोरोना, नगर परिषद के 13 कार्मिक भी संक्रमित

  • दौसा जिला जेल में 14 बंदियों को कोरोना
  • नगर परिषद के 13 कार्मिक भी संक्रमित
  • मण्डावर, पाखर, पाटोली, छोकरवाड़ा गांव में
  • कोरोना संक्रमित मरीज मिले
  • दौसा में 267 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

16:43 April 28

चाकसू में PHED के अधिकारियों की लापरवाही बनी वार्ड वासियों के लिए मुसीबत

  • चाकसू में PHED के अधिकारियों की लापरवाही बनी वार्ड वासियों के लिए मुसीबत,
  • वार्ड न. 3 में पिछले 15-20 दिनों से नलों मे एक दिन छोडकर दिया जा रहा है पानी,
  • ऐसे में आखिर कैसे बुझ पायेगी आमजन की प्यास,
  • लाखों के खर्च के बाद बनी पेयजल योजना का नही मिल रहा है लोगों को फायदा,
  • पार्षद सुरेश सैनी ने SDM को पत्र लिखकर नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग की।

16:42 April 28

जयपुरः साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरकारी वेबसाइट में सेंधमारी कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

  • जयपुरः साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • सरकारी वेबसाइट में सेंधमारी कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
  • फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • सांगानेर तहसीलदार और उपखंड अधिकारी की एसओएस आईडी हैक कर बनाते थे फर्जी प्रमाण पत्र
  • फिलहाल पुलिस कर रही गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ

16:42 April 28

जयपुर में आज में दर्ज हुए 3 हजार 14 नए कोरोना के केस

  • जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • आज जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 14 नए कोरोना संक्रमित

16:41 April 28

जयपुरः विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग 2 मई को, सहाड़ा, राजसमंद, सुजानगढ़ सीट पर हुए थे उपचुनाव

  • जयपुरः विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग 2 मई को
  • सहाड़ा, राजसमंद, सुजानगढ़ सीट पर हुए थे उपचुनाव
  • तीनों जगह राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना
  • हर मतगणना स्थल पर काउंटिंग के लिए 2-2 हॉल
  • एक हॉल में RO एक में ARO बैठेंगे
  • काउंटिंग के लिए एक हॉल में लगेंगी 7 टेबलें
  • पोस्टल बैलेट की गिनती अलग कक्ष में होगी
  • ईवीएम को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया
  • कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए होगी मतणना
  • मतगणना स्थल को दो बार किया जाएगा सेनिटाइज
  • काउंटिंग एजेंट, मीडियाकर्मियों का होगा आरटीपीसीआर टेस्ट
  • 30 अप्रेल को कराया जाएगा टेस्ट
  • विजय सर्टिफिकेट लेने के लिए भी उम्मीदवार और दो लोगों को अनुमति
  • विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी

16:41 April 28

  • जयपुरः आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने भी जताया शोक और संवेदना
  • जनार्दन गहलोत के निधन पर जताई संवेदना

16:40 April 28

अजमेरः कोविड 19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया डोर टू डोर सर्वे और दवा वितरण का अभियान

  • अजमेरः कोविड 19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने चलाया डोर टू डोर सर्वे और दवा वितरण का अभियान
  • बुधवार से जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने की शुरुआत
  • हेल्थ वर्कर और बीएलओ घर घर जाकर कर रहे हैं सर्वे
  • सर्वे में मौसमी बीमारियों और कोविड 19 के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को किया जा रहा है चिन्हित
  • कम लक्षण वाले मरीजों को घर पर ही अभियान के तहत दी जा रही है दवाइयां

15:50 April 28

जयपुरः जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक

  • जयपुरः जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर राज्यपाल की शोक संवेदना
  • राज्यपाल  कलराज मिश्र ने पूर्व मंत्री व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
  • राज्यपाल मिश्र ने दिवंगत की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है

15:34 April 28

जयपुरः कोरोना के बीच जयपुर डिस्कॉम से अच्छी खबर, 216 कॉमशियल असिस्टेंट सैकेण्ड की नौकरी पक्की

  • जयपुरः कोरोना के बीच जयपुर डिस्कॉम से अच्छी खबर
  • 216 कॉमशियल असिस्टेंट सैकेण्ड की नौकरी पक्की
  • जयपुर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने दी मंजूरी
  • डिस्कॉम सीपीओ राकेश शर्मा ने जारी किए आदेश
  • दो साल का प्रोबेशन पूरा होने सभी को किया गया स्थायी

15:05 April 28

जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी समेत पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित

  • जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और उनका पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित
  • लाहोटी के साथ परिवार के 9 लोग और घर पर काम करने वाले दो सर्वेंट भी कोरोना संक्रमित
  • फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन रहकर ले रहे हैं चिकित्सकों की सलाह करवा रहे उपचार

14:27 April 28

भरतपुर में कोविड को लेकर हालात खतरनाक

  • निजी अस्पताल अब नहीं कर सकेंगे नए कोरोना मरीज भर्ती
  • प्रशासन निजी अस्पतालों को नहीं देगा ऑक्सीजन
  • सीएमएचओ कप्तान सिंह ने जारी किया ऑडियो

12:42 April 28

जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर सीएम ने व्यक्त किया शोक

Rajasthan latest breaking news 28 April 2021
CM गहलोत का ट्वीट

पूर्व मंत्री एवं इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के फाउंडर प्रेसिडेंट रहे श्री जनार्दन सिंह गहलोत के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. राजनीतिक क्षेत्र एवं खेल जगत में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा. ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

12:18 April 28

पूर्व कैबिनेट मंत्री जनार्दन सिंह गहलोत का निधन

  • इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के पूर्व फाउंडर प्रेसिडेंट रह चुके थे जनार्दन गहलोत
  • राजस्थान ओलम्पिक संघ के भी रह चुके पूर्व अध्यक्ष
  • कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री भी रहे थे जनार्दन सिंह गहलोत
  • अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के संस्थापक सदस्य भी थे गहलोत
  • 2 साल पहले ही कांग्रेस ज्वाइन की थी

12:06 April 28

प्राइवेट अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्थाओं से जुड़ा मामला

  • मामले को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी ने लिखा सरकार को पत्र
  • निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम में सुरक्षा की रखी मांग
  • सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ विजय कपूर ने सरकार को पत्र लिखा
  • कोरोना के चलते अस्पतालों में पहुंच रहे बड़ी संख्या में मरीज
  • ऐसे में अस्पतालों में हो रही है कुछ अप्रिय घटनाएं भी

10:58 April 28

रेमेडीसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में भेदभाव से जुड़ा मामला

  • हाइकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • पूनम चंद भंडारी की याचिका पर दिए आदेश
  • गुजरात के मुकाबले केस अधिक होने के बावजूद आपूर्ति कम करने का लगाया केंद्र सरकार पर आरोप
  • मामले में 30 अप्रैल को होगी सुनवाई

10:41 April 28

जयपुर डिस्कॉम का फैसला, 31 मई तक घर-घर जाकर मीटर रीडिंग नहीं होगी

  • प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने महाधिवक्ता, हाइकोर्ट प्रशासन के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य सचिव और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की बनाई कमेटी
  • कमेटी कोविड पोर्टल को लेकर करेगी मॉनिटरिंग
  • वहीं शहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मौत पर महाधिवक्ता से मांगा शपथ पत्र
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की पत्र याचिका पर दिए आदेश
  • मामले में अब 30 अप्रैल को होगी सुनवाई
Last Updated : Apr 28, 2021, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.