- सिरोहीः जिले में कोरोना का विस्फोट जारी
- 353 नए मामले आए सामने
- सबसे ज्यादा आबूरोड ब्लॉक में 115 पॉजिटिव मामले आए सामने
- बड़ी संख्या में रोजाना मामले आ रहे है सामने
- सीएमएचओ राजेश कुमार ने दी जानकारी
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार - covid-19 vaccination
22:55 April 27
सिरोहीः जिले में कोरोना का विस्फोट जारी, 353 नए मामले आए सामने
22:19 April 27
भिवाड़ी के तिजारा मेंACB की कार्रवाई, वकील को 9500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
- भिवाड़ी के तिजारा मेंACB की कार्रवाई,
- वकील को 9500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा,
- परिवादी महिला के बेटे को जेल से छुड़ाने के नाम पर मांगे 15 हजार,
- 5500 रुपये पहले प्राप्त कर चुका है आरोपी ,
- देर शाम साढ़े नो हजार रुपये के साथ एसीबी ने किया गिरफ्तार
22:18 April 27
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
- उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- आईपीएल पर सट्टा चला रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
- 8 करोड़ का हिसाब, 16600 रुपए की नकदी, 40 मोबाइल, 3 लेपटॉप, 52 इंच की एलईडी, एक कार और पेटी मशीन को किया जब्त
- मीरा नगर 80 फिट रॉड स्थित स्काई हाइट कॉम्प्लेक्स में की कर्यवाई
- फ्लैट नम्बर 404 में कई कर्यवाई
- एसपी डॉ राजीव पचार के निर्देश में हुई कर्यवाई
22:17 April 27
- नागौरः खीवसर के पालडी प्यासा गांव मे शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन का मामला सामने आया
- शादी मे अधिक से संख्या मे बाराती पाए जाने पर लगाया जुर्माना
- प्राधिकृत अधिकारी और खीवसर थाना पुलिस ने 25 हजार का लगाया जुर्माना
- कोविड गाइड का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
- शादी में न ही सामाजिक दूरी का पालन ना ही किसी ने मास्क लगाया
22:17 April 27
- Ajmer: कायड़ की गरीब नवाज मेहमान खाना में बनेगा कोविड केयर सेंटर
- कायड़ की 150 बीघा क्षेत्र की विश्रामस्थली पर बनेगा सेंटर, केंद्रीय मंत्री @naqvimukhtar से ली है इजाजत,
- दरगाह कमेटी सदर अमीन खान पठान ने ली है इजाजत, दरगाह कमेटी की ओर से जारी किया गया बयान
22:16 April 27
जयपुरः फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
- जयपुरः फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
- डॉ.बी.लाल लैब व एबी डायग्नोस्टिक में सैम्पल कलेक्शन का काम करने वाले कर्मचारी चढ़े पुलिस के हत्थे
- कर्मचारी अभिषेक शर्मा व निखिल आकड को किया गिरफ्तार
- घर-घर जाकर सैम्पल लेकर कोरोना की रिपोर्ट बदलने का करते थे काम
- लोगो से रूपये लेकर फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट वॉट्सअप के ज़रिये भेजता
- अभिषेक के द्वारा अपने सहयोगी निखिल को भेजी जाती थी रिपोर्ट
- निखिल लैब में जाकर पुरानी रिपोर्ट को गुगल पर ऑनलाइन एप्प के ज़रिये बदलता
- पुलिस पूछताछ में ऐसे कारनामे के सामने आने के बाद जयपुर पुलिस हुई अलर्ट
20:44 April 27
जयपुरः ऑक्सीजन और रेमिडीसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में भेदभाव से जुड़ा मामला, सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कल करेगी सुनवाई
- जयपुरः ऑक्सीजन और रेमिडीसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में भेदभाव से जुड़ा मामला
- सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कल करेगी मामले पर सुनवाई
- पूनम चंद भंडारी ने दायर की है याचिका
- गुजरात के मुकाबले केस अधिक होने के बावजूद आपूर्ति कम करने का लगाया केंद्र सरकार पर आरोप
- वहीं ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की कमी को लेकर भी होगी सुनवाई
- हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र याचिका पेश कर उठाया है मुद्दा
20:43 April 27
जयपुरः कोविड और जन अनुशासन पखवाड़ा को लेकर बैठक, CMR में शुरू हुई बैठक।
- जयपुरः कोविड और जन अनुशासन पखवाड़ा को लेकर बैठक।
- CMR में शुरू हुई बैठक।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही समीक्षा बैठक।
- जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइंस की सख्ती से पालना करवाने पर सरकार का फोकस।
- ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके
19:35 April 27
जयपुरः पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
- जयपुरः पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए की प्रार्थना
- डोटासरा के जल्द स्वास्थ्य लाभ लेने की प्रार्थना
- उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी किया था ट्वीट
- डोटासरा के स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी
19:34 April 27
जयपुरः जयपुरिया अस्पताल में ये कैसी मॉनिटरिंग, कोविड मरीज को कल रात और आज सुबह नहीं मिला खाना
- जयपुरः जयपुरिया अस्पताल में ये कैसी मॉनिटरिंग
- कोविड मरीज को नहीं मिला खाना
- कल रात को और आज सुबह नहीं मिला खाना
- इसके बाद पीसीसी कंट्रोल रूम से हुई कोरोना संक्रमित के खाने की व्यवस्था
- डॉ सुनीत राणावत के पास है जयपुरिया कोविड सेंटर की जिम्मेदारी
19:34 April 27
- भाजपा विधायक निर्मल कुमावत ने की मांग
- कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले की सीबीआई की जांच मांग
19:33 April 27
कोटाः भंवर कुंज की खाई में गिरी मिनी बस, बस में लगी भीषण आग
- कोटाः भंवर कुंज की खाई में गिरी मिनी बस, बस में लगी भीषण आग
- आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना
- आरके पुरम थाना पुलिस पहुंची मौके पर
- अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर
- बस के नम्बरों के आधार पर बस मालिक को बुलवाया थाने पर
- बस में आग लगी या लगा कर फेंकी खाई में हो रही जांच
19:33 April 27
जैसलमेर-बाड़मेर सांसद व केंद्रीय मंत्री का जैसलमेर दौरा
- जैसलमेर-बाड़मेर सांसद व केंद्रीय मंत्री का जैसलमेर दौरा
- मंत्री ने राजकीय जवाहर अस्पताल के लिए की 25 लाख की घोषणा
- अस्पताल में उपयोगी संसाधनों व अन्य जरूरत के लिए की घोषणा
- सांसद निधि से दिया जाएगा फण्ड
19:32 April 27
जयपुरः भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड का बयान
- जयपुरः भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड का बयान
- राजस्थान सरकार हर मोर्चे व कोरोना आपदा प्रबंधन में भी फैल कोरोना - कर्नल राज्यवर्धन
- लीडरशिप वही जिसका कोई विजन हो - कर्नल राज्यवर्धन।
- प्रधानमंत्री मोदी ने 5 जनवरी 2021 को ही में आॅक्सीजन प्लाॅट लगाने के लिए 201 करोड़ रूपये मंजूर किए - कर्नल राज्यवर्धन।
- केन्द्र सरकार को दोष ना दे अपना दायित्व निभाए प्रदेश सरकार - कर्नल राज्यवर्धन
19:31 April 27
नागौरः विवाहिता से सम्बन्ध रखना युवक को पड़ा भारी, हत्या के आरोप में तीन जनों को किया गिरफ्तार
- नागौरः विवाहिता से सम्बन्ध रखना युवक को पड़ा भारी
- हत्या के आरोप मे थानाधिकारी जितेन्द्र सिह ने तीन जने को किया गिरप्तार अन्य हुए फरार
- विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगो ने लाठियों पीटा था युवक को
- रोल निवासी युवक इन्द्रराज की मारपीट से हुई थी मौत
- मृतक के पिता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया हत्या का मामला
- नागौर एसपी श्वेता धनखड़ ने दी जानकारी
19:30 April 27
जयपुरः राजस्थान में कोरोना अपडेटः 24 घंटे में रिकॉर्ड 121 कोरोना संक्रमितों की मौत, 16 हजार 89 नए केस दर्ज
- जयपुरः राजस्थान में कोरोना का कोहराम
- 24 घण्टें में रिकॉर्ड 121 कोरोना संक्रमितों की मौत
- 16 हजार 89 नए संक्रमित किए गए दर्ज
- सबसे अधिक मौत जोधपुर 22,जयपुर 21,उदयपुर 14
- राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या 1 लाख 55 हजार 182
- मंगलवार को सबसे अधिक संक्रमित जयपुर 3289,जोधपुर 2924,अलवर 1358,कोटा 701,सीकर 750,अजमेर 630
- मंगलवार को राजस्थान में 7 हजार 426 कोरोना संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग।
19:29 April 27
जयपुरः राजधानी जयपुर के एक पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा
- जयपुरः राजधानी जयपुर के एक पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा
- जयपुर के कर्बला इलाके के बेनीवाल कांटा स्थित पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा
- समय पूरा होने के बावजूद आम जनता को दिया जा रहा था पेट्रोल और डीजल
- जयपुर कलेक्ट्र की विशेष टीम ने तहसीलदार के नेतृत्व में मारा छापा
- अभी कुछ दिनों पहले पेट्रोल पंप पर लगे थे मारपीट के आरोप
- ऐसे में अब बड़ी कार्यवाही होना माना जा रहा तय
19:28 April 27
हनुमागढ़ ACB की बड़ी करवाई, रिश्वत लेते दुग्ध संघ का ऑपरेटर गिरफ्तार
- हनुमागढ़ ACB की बड़ी करवाई
- रिश्वत लेते दुग्ध संघ का ऑपरेटर गिरफ्तार
- गाड़ी का टेंडर देने के लिए ली 40000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- दी श्रीगंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के एमडी के लिए 50 हजार की संघ ऑपरेटर योगेश पारीक ने मांगी थी रिश्वत
18:07 April 27
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, सीकर आवास में हुए आइसोलेट
-
शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जाँच कराने का अनुरोध करता हूँ।
">शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 27, 2021
विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जाँच कराने का अनुरोध करता हूँ।शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 27, 2021
विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जाँच कराने का अनुरोध करता हूँ।
- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हुए कोरोना पॉजिटिव, सीकर आवास पर आइसोलेट
- ट्वीट करके दी जानकारी, लिखा- विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।
17:34 April 27
जयपुरः कोटा में तैनात चिकित्सक को 3 साल से वेतन नहीं देने का मामला, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
- जयपुरः कोटा में तैनात चिकित्सक को 3 साल से वेतन नहीं देने का मामला
- हाइकोर्ट ने कार्मिक सचिव, चिकित्सा सचिव, स्वास्थ्य निदेशक और कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मांगा जवाब
- जस्टिस गोवर्धन बाढ़दार ने दिए आदेश
- डॉ राधाकृष्ण मीणा की याचिका पर दिए आदेश
- याचिका में कहा गया
- राज्य सरकार ने वर्ष 2018 से बिना कारण रोक रखा है वेतन
17:33 April 27
चूरू में मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन, अधितकम तापमान 44.0 डिग्री दर्ज
- चूरू में मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन,
- आसमान से बरसने लगी आग,
- अधितकम तापमान 44.0 डिग्री दर्ज,
- मार्च महीने में 43.3 डिग्री रहा था अधिकतम,
17:32 April 27
बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की
- बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने की एक लाख की घोषणा,
- मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख देने की घोषणा की
- राज्य सरकार कर रहा है 18 वर्ष तक युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन,
- केन्द्र की ओर से फ्री वैक्सीनेशन नही करने पर सरकार पर बढ़ा अतिरिक्त भार,
- राज्य पर 3 हजार करोड़ का पड़ रहा है अतिरिक्त भार
- विधायक मेवा राम जैन की आमजन से अपील
17:32 April 27
बाड़मेरः जिले में भयावह होता कोरोना, जिले में आज कोविड संक्रमित के 209 नए मरीज
- बाड़मेरः जिले में भयावह होता कोरोना,
- जिले में आज कोविड संक्रमित के 209 नए मरीज,
- वही जिले में एक साथ 4 संक्रमित मरीजो की हुई मौत,
- जिले में एक्टिव केस की संख्या पहुँची 2046,
- CMHO ड़ॉ बाबुलाल विश्नोई ने दी जानकारी
17:31 April 27
चूरूः राजकीय भरतिया अस्पताल कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित
- चूरूः कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला,
- राजकीय भरतिया अस्पताल पूर्णतया कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित,
- सामान्य मरीजो का नेत्र अस्पताल में होगा उपचार,
- भरतिया अस्पताल में 200 बैड किए जाएंगे विकसित।
17:30 April 27
जयपुरः उपभोक्ता संघ ने आमजन को दी राहत, 20 रुपए में पांच लेयर का एन-95 मास्क और तीन लेयर का सर्जिकल मास्क 3 रुपए में मिलेगा
- जयपुरः उपभोक्ता संघ ने आमजन को दी राहत
- उच्च गुणवत्ता के पांच लेयर का एन-95 मास्क मात्र 20 रु. में एवं
- तीन लेयर का सर्जिकल मास्क मात्र 3 रु. की दर पर
- सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्रों पर मिलेंगे मास्क
- सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी जानकारी
17:30 April 27
कोरोना अपडेट, बीते 24 घण्टें में जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 289 नए कोरोना संक्रमित
- जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
- बीते 24 घण्टें में जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 289 नए कोरोना संक्रमित
16:38 April 27
बाड़मेरः सीमावर्ती तामलोर गांव के देवलगढ़ में एक घर मे लगी आग
- बाड़मेरः सीमावर्ती तामलोर गांव के देवलगढ़ में एक घर मे लगी आग
- आगजनी की घटना में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से हुई मौत
- घर का पूरा समान भी आग से जलकर हुआ पूरी तरह राख
- सरहदी क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नही होने से हुआ बड़ा हादसा
16:36 April 27
सीएम गहलोत ने पीएम से की बात, कहा- ऑक्सीजन प्लांट की तरह टैंकरों को भी करें अधिग्रहित
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और कहा कि-
- जिस प्रकार पूरे देश के ऑक्सीजन प्लांट को एक्वायर कर लिया भारत सरकार ने और वो अलॉट कर रहे हैं सब राज्यों को ऑक्सीजन,
- उसी ढंग से देश के अंदर जितने टैंकर हैं वो भी एक्वायर करें, बिना टैंकर के ऑक्सीजन आएगी ही नहीं राज्यों में
- जितना अलॉटमेंट कर रहे हो आप ऑक्सीजन, साथ में टैंकर भी दो, तब जाकर के जो शिकायत है राज्यों की वो समाप्त हो पाएगी,
- चाहे दिल्ली हो चाहे राजस्थान हो चाहे और कोई राज्य हो
16:33 April 27
खेतड़ी (झुंझुनूं): दुष्कर्म से परेशान नाबालिग छात्रा ने किया आत्मदाह
- खेतड़ी (झुंझुनूं): दुष्कर्म से परेशान नाबालिग छात्रा ने किया आत्मदाह
- लोक लाज से परेशान छात्रा ने अपने ही शरीर में लगाकर दी जान
- पड़ोस का ही एक युवक 3 साल से कर रहा 10वीं की छात्रा का शारीरिक शोषण
- पिता ने युवक के खिलाफ करवाया थाने में मामला दर्ज
- पुलिस ने करवाया मेडिकल बोर्ड से छात्रा का पोस्टमार्टम
- सोमवार दोपहर की घटना
- खेतड़ी उपखंड के बांसियाल गांव का मामला
- पुलिस उपअधीक्षक विजय कुमार ने दी मामले की जानकारी
16:08 April 27
सरकार रेमेडीसिविर इंजेक्शन पर आदेश पर आदेश निकालने के बजाए व्यवस्था करने पर ध्यान दे- रामलाल शर्मा
- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान
- सरकार रेमेडीसिविर इंजेक्शन पर आदेश पर आदेश निकालने के बजाय व्यवस्था करने पर ध्यान देवें- रामलाल शर्मा
- भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर लगाया रेमेडेसिविर इंजेक्शन पर आमजन को गुमराह करने का आरोप
16:07 April 27
भीलवाड़ा जिले में 411 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
- भीलवाड़ा जिले में 411 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
- आकड़ो के कम होने से प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली
- गौरतलब है कि सोमवार को जिले में सर्वाधिक 701 कोरोना मरीज मीले थे
- लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
- वही भीलवाड़ा शहर के 2 क्षेत्रों की किया सील
15:51 April 27
जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर
- जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर,
- इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर पहुंची वैक्सीन,
- सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन के 17 पैकेट पहुंचे जयपुर,
- एयरपोर्ट प्रशासन ने चिकित्सा विभाग की टीम को सौंपा
15:51 April 27
अजमेरः प्रशासन का डोर टू डोर सर्वे का अभियान चलाने का मानस
- अजमेरः प्रशासन का डोर टू डोर सर्वे का अभियान चलाने का मानस
- सर्वे के दौरान बीमार लोगों को दी जाएगी दवा
- सर्वे की रणनीति बनाने में जुटा प्रशासन
- संभवतः बुधवार से शुरू होगा सर्वे
15:50 April 27
कोटाः जेके लोन अस्पताल में हंगामा, सुरक्षाकर्मी और परिजनों के बीच हुई बहस
- कोटाः जेके लोन अस्पताल में हंगामा
- अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के परिजनों को रोका
- परिजनों ने गार्डों पर लगाया है अभद्रता का आरोप
- दोनों पक्षों में जमकर हुई कहासुनी, बाद में मारपीट तक पहुंच गई बात
- सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस पहुंची है जेके लोन अस्पताल
15:49 April 27
जयपुरः 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को नियुक्ति, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
- जयपुरः 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को नियुक्ति
- अस्थाई आधार पर लिपिक ग्रेड सेकंड के पद पर नियुक्तिसभी को सचिवालय में दी गई नियुक्ति
- कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
- नितिन कुमार- पैरा शूटिंग
- दयाराम- एथलैटिक्स
- पुन्य प्रताप जांगू- साईक्लिंग
- बजरंग डेलू- साईक्लिंग
- मेघा जोशी- वुशू
- ऋषिराज राठौड़- पैरा एथलैटिक्स
- कपिल शर्मा- पैरा एथलैटिक्स
- ज्योति कुमार- पैरा एथलैटिक्स
- मुनिया- पैरा एथलैटिक्स
- गौरव स्वामी- पैरा एथलैटिक्स
- प्रदीप कुमार- पैरा एथलैटिक्स
- किरण टांक- पैरा स्वीमिंग
- निर्मला कुमावत- पैरा वॉलीबाल
- मोना अग्रवाल- पैरा वॉलीबाल
- सरिता गौरा- पैरा वॉलीबाल
- स्वाति दूधवाल- तीरंदाजी
15:03 April 27
कोरोना पर प्रशासन सख्तः भीलवाड़ा शहर की काशीपुरी और वकील कॉलोनी को किया सील
- भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर प्रशासन सख्त
- भीलवाड़ा शहर की काशीपुरी और वकील कॉलोनी को किया सील
- दोनों क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर लगाए ताले
- इन क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में तेजी से फैला हुआ है और कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद क्षेत्र को सील किया
- एस डी एम ओम प्रभा , RRT प्रभारी घनश्याम चावला औऱ अतिरिक्त CMHO सी पी गोश्वामी ,
- पुलिस उप अधीक्षक भवर रणधीर सिंह ने किया मोके का निरीक्षण
15:02 April 27
- जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने जनप्रतिनिधियों, सांसदगण,विधायकगण, अधिकारियों,चैरिटेबल संस्थाओं,धार्मिक संस्थाओं और सभी नागरिकों से की अपील
- कहा- ऐसी स्थिति में हमें धैर्यपूर्वक उपलब्ध संसाधनों का योजनाबद्ध तरीकों से उपयोग करते हुए महामारी पर विजय प्राप्त करना है
15:01 April 27
जयपुरः कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पिता के निधन के दौरान जुटी भीड़ पर भाजपा नेता लक्ष्मीकांत ने उठाए सवाल
- जयपुरः कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पिता के निधन का मामला
- गाजी फकीर के निधन पर ड्यूटी समर्थकों की भीड़
- भाजपा मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट पर उठाया सवाल
- पीठ में जुटी हुई भीड़ का वीडियो भी क्या पोस्ट
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री शाले मोहम्मद से किया सवाल
- कहा-कोरोना गाइडलाइन का टूटा प्रोटोकॉल मंत्री को समझना चाहिए
15:00 April 27
जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया प्रस्ताव पारित, जस्टिस नरेंद्र सिंह का तबादला जयपुर बैंच से करने की मांग
- जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया प्रस्ताव पारित
- जस्टिस नरेंद्र सिंह का तबादला जयपुर बैंच से करने की मांग
- वकीलों से दुर्भावना रखने का लगाया आरोप
- साथ ही कोरोना काल मे वकीलों के कल्याण के लिए अन्य प्रस्ताव भी हुए पारित
- एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज प्रसाद शर्मा ने दी जानकारी
15:00 April 27
अजमेरः रूपनगढ़ पनेर में एसीबी कार्रवाई का मामला
- अजमेरः रूपनगढ़ पनेर में एसीबी कार्रवाई का मामला
- रिश्वतखोर लालची निकला ग्राम विकास अधिकारी कृष्णकांत मीणा
- परिवादी के घर पर ही लेने पहुच गया रिश्वत की राशि
- एसीबी की टीम ने परिवादी के घर ही डाल रखा था डेरा
- रिश्वत लेते ही मौके पर धरदबोचा आरोपी कृष्णकांत मीणा को
- एसीबी की गिरफ्त में आने के बाद होशफाख्ता हो गये आरोपी के
13:36 April 27
ACB की बड़ी कार्रवाई
- रूपनगढ़ के ग्राम पनेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- विकास अधिकारी कृष्ण कांत मीणा को किया ट्रेप
- एसीबी ने आठ हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप
- घर का पट्टा देने के एवज में मांगी थी रिश्वत
- अजमेर एसीबी ने दिया कार्रवाई को अंजाम
13:02 April 27
सीएम की सोनिया गांधी से फोन पर बात
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी से फोन पर बात की
- राजस्थान में कोरोना हालातों के बारे में दिया फीडबैक
- कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने जाहिर की चिंता
- मौजूदा दवाइयों, ऑक्सीजन, टैंकर की कमी के बारे में ली जानकारी
12:54 April 27
टोंक से बड़ी खबर
- टोंक नगर परिषद के दो बार सभापति रहे हाजी मोहम्मद अजमल का निधन
- जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में हुआ निधन
- कोरोना के बाद चल रहा था इलाज
- सचिन पायलट ने की संवेदना व्यक्त
- टोंक शहर में शोक की लहर
- प्रमुख उद्दोगपति के साथ समाज सेवा में अग्रणी रहे मो.अजमल
09:44 April 27
ऑक्सीजन की कमी को लेकर याचिका
- प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर मुख्य न्यायाधीश को एक और भेजा पत्र
- दी बार एसोसिएशन ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र
- पत्र में मेडिकल ऑक्सीजन की हो रही कमी का उठाया मामला
- याचिका में कहा गया- राज्य में बढ़ रहा मरीज़ों की मौतों का आंकड़ा
- ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दिए जाए दिशा निर्देश
- मामले में हाइकोर्ट बार की याचिका भी है लंबित
09:37 April 27
RT-PCR जांच की कीमत लागत से कम करने का मामला
- हाइकोर्ट में आज टली मामले पर सुनवाई
- जस्टिस सबीना की खंडपीठ में टली सुनवाई
- अब 3 मई को होगी मामले पर सुनवाई
- एक दर्जन निजी लैब संचालकों ने दायर की है याचिका
09:35 April 27
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
- हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
- आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल की जमानत याचिका पर टली सुनवाई
- जस्टिस प्रकाश गुप्ता की अदालत ने टाली सुनवाई
- अब 3 मई को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
- मामले में आरोप पत्र पेश होने और 2 निलंबित आरएएस अधिकारियों को जमानत दिए जाने के आधार पर मांगी गई है जमानत
22:55 April 27
सिरोहीः जिले में कोरोना का विस्फोट जारी, 353 नए मामले आए सामने
- सिरोहीः जिले में कोरोना का विस्फोट जारी
- 353 नए मामले आए सामने
- सबसे ज्यादा आबूरोड ब्लॉक में 115 पॉजिटिव मामले आए सामने
- बड़ी संख्या में रोजाना मामले आ रहे है सामने
- सीएमएचओ राजेश कुमार ने दी जानकारी
22:19 April 27
भिवाड़ी के तिजारा मेंACB की कार्रवाई, वकील को 9500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
- भिवाड़ी के तिजारा मेंACB की कार्रवाई,
- वकील को 9500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा,
- परिवादी महिला के बेटे को जेल से छुड़ाने के नाम पर मांगे 15 हजार,
- 5500 रुपये पहले प्राप्त कर चुका है आरोपी ,
- देर शाम साढ़े नो हजार रुपये के साथ एसीबी ने किया गिरफ्तार
22:18 April 27
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
- उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- आईपीएल पर सट्टा चला रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
- 8 करोड़ का हिसाब, 16600 रुपए की नकदी, 40 मोबाइल, 3 लेपटॉप, 52 इंच की एलईडी, एक कार और पेटी मशीन को किया जब्त
- मीरा नगर 80 फिट रॉड स्थित स्काई हाइट कॉम्प्लेक्स में की कर्यवाई
- फ्लैट नम्बर 404 में कई कर्यवाई
- एसपी डॉ राजीव पचार के निर्देश में हुई कर्यवाई
22:17 April 27
- नागौरः खीवसर के पालडी प्यासा गांव मे शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन का मामला सामने आया
- शादी मे अधिक से संख्या मे बाराती पाए जाने पर लगाया जुर्माना
- प्राधिकृत अधिकारी और खीवसर थाना पुलिस ने 25 हजार का लगाया जुर्माना
- कोविड गाइड का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
- शादी में न ही सामाजिक दूरी का पालन ना ही किसी ने मास्क लगाया
22:17 April 27
- Ajmer: कायड़ की गरीब नवाज मेहमान खाना में बनेगा कोविड केयर सेंटर
- कायड़ की 150 बीघा क्षेत्र की विश्रामस्थली पर बनेगा सेंटर, केंद्रीय मंत्री @naqvimukhtar से ली है इजाजत,
- दरगाह कमेटी सदर अमीन खान पठान ने ली है इजाजत, दरगाह कमेटी की ओर से जारी किया गया बयान
22:16 April 27
जयपुरः फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
- जयपुरः फर्जी कोरोना रिपोर्ट तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
- डॉ.बी.लाल लैब व एबी डायग्नोस्टिक में सैम्पल कलेक्शन का काम करने वाले कर्मचारी चढ़े पुलिस के हत्थे
- कर्मचारी अभिषेक शर्मा व निखिल आकड को किया गिरफ्तार
- घर-घर जाकर सैम्पल लेकर कोरोना की रिपोर्ट बदलने का करते थे काम
- लोगो से रूपये लेकर फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट वॉट्सअप के ज़रिये भेजता
- अभिषेक के द्वारा अपने सहयोगी निखिल को भेजी जाती थी रिपोर्ट
- निखिल लैब में जाकर पुरानी रिपोर्ट को गुगल पर ऑनलाइन एप्प के ज़रिये बदलता
- पुलिस पूछताछ में ऐसे कारनामे के सामने आने के बाद जयपुर पुलिस हुई अलर्ट
20:44 April 27
जयपुरः ऑक्सीजन और रेमिडीसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में भेदभाव से जुड़ा मामला, सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कल करेगी सुनवाई
- जयपुरः ऑक्सीजन और रेमिडीसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति में भेदभाव से जुड़ा मामला
- सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कल करेगी मामले पर सुनवाई
- पूनम चंद भंडारी ने दायर की है याचिका
- गुजरात के मुकाबले केस अधिक होने के बावजूद आपूर्ति कम करने का लगाया केंद्र सरकार पर आरोप
- वहीं ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की कमी को लेकर भी होगी सुनवाई
- हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र याचिका पेश कर उठाया है मुद्दा
20:43 April 27
जयपुरः कोविड और जन अनुशासन पखवाड़ा को लेकर बैठक, CMR में शुरू हुई बैठक।
- जयपुरः कोविड और जन अनुशासन पखवाड़ा को लेकर बैठक।
- CMR में शुरू हुई बैठक।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही समीक्षा बैठक।
- जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइंस की सख्ती से पालना करवाने पर सरकार का फोकस।
- ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके
19:35 April 27
जयपुरः पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ट्वीट कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
- जयपुरः पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए की प्रार्थना
- डोटासरा के जल्द स्वास्थ्य लाभ लेने की प्रार्थना
- उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी किया था ट्वीट
- डोटासरा के स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी
19:34 April 27
जयपुरः जयपुरिया अस्पताल में ये कैसी मॉनिटरिंग, कोविड मरीज को कल रात और आज सुबह नहीं मिला खाना
- जयपुरः जयपुरिया अस्पताल में ये कैसी मॉनिटरिंग
- कोविड मरीज को नहीं मिला खाना
- कल रात को और आज सुबह नहीं मिला खाना
- इसके बाद पीसीसी कंट्रोल रूम से हुई कोरोना संक्रमित के खाने की व्यवस्था
- डॉ सुनीत राणावत के पास है जयपुरिया कोविड सेंटर की जिम्मेदारी
19:34 April 27
- भाजपा विधायक निर्मल कुमावत ने की मांग
- कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले की सीबीआई की जांच मांग
19:33 April 27
कोटाः भंवर कुंज की खाई में गिरी मिनी बस, बस में लगी भीषण आग
- कोटाः भंवर कुंज की खाई में गिरी मिनी बस, बस में लगी भीषण आग
- आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना
- आरके पुरम थाना पुलिस पहुंची मौके पर
- अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर
- बस के नम्बरों के आधार पर बस मालिक को बुलवाया थाने पर
- बस में आग लगी या लगा कर फेंकी खाई में हो रही जांच
19:33 April 27
जैसलमेर-बाड़मेर सांसद व केंद्रीय मंत्री का जैसलमेर दौरा
- जैसलमेर-बाड़मेर सांसद व केंद्रीय मंत्री का जैसलमेर दौरा
- मंत्री ने राजकीय जवाहर अस्पताल के लिए की 25 लाख की घोषणा
- अस्पताल में उपयोगी संसाधनों व अन्य जरूरत के लिए की घोषणा
- सांसद निधि से दिया जाएगा फण्ड
19:32 April 27
जयपुरः भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड का बयान
- जयपुरः भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड का बयान
- राजस्थान सरकार हर मोर्चे व कोरोना आपदा प्रबंधन में भी फैल कोरोना - कर्नल राज्यवर्धन
- लीडरशिप वही जिसका कोई विजन हो - कर्नल राज्यवर्धन।
- प्रधानमंत्री मोदी ने 5 जनवरी 2021 को ही में आॅक्सीजन प्लाॅट लगाने के लिए 201 करोड़ रूपये मंजूर किए - कर्नल राज्यवर्धन।
- केन्द्र सरकार को दोष ना दे अपना दायित्व निभाए प्रदेश सरकार - कर्नल राज्यवर्धन
19:31 April 27
नागौरः विवाहिता से सम्बन्ध रखना युवक को पड़ा भारी, हत्या के आरोप में तीन जनों को किया गिरफ्तार
- नागौरः विवाहिता से सम्बन्ध रखना युवक को पड़ा भारी
- हत्या के आरोप मे थानाधिकारी जितेन्द्र सिह ने तीन जने को किया गिरप्तार अन्य हुए फरार
- विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगो ने लाठियों पीटा था युवक को
- रोल निवासी युवक इन्द्रराज की मारपीट से हुई थी मौत
- मृतक के पिता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया हत्या का मामला
- नागौर एसपी श्वेता धनखड़ ने दी जानकारी
19:30 April 27
जयपुरः राजस्थान में कोरोना अपडेटः 24 घंटे में रिकॉर्ड 121 कोरोना संक्रमितों की मौत, 16 हजार 89 नए केस दर्ज
- जयपुरः राजस्थान में कोरोना का कोहराम
- 24 घण्टें में रिकॉर्ड 121 कोरोना संक्रमितों की मौत
- 16 हजार 89 नए संक्रमित किए गए दर्ज
- सबसे अधिक मौत जोधपुर 22,जयपुर 21,उदयपुर 14
- राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या 1 लाख 55 हजार 182
- मंगलवार को सबसे अधिक संक्रमित जयपुर 3289,जोधपुर 2924,अलवर 1358,कोटा 701,सीकर 750,अजमेर 630
- मंगलवार को राजस्थान में 7 हजार 426 कोरोना संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग।
19:29 April 27
जयपुरः राजधानी जयपुर के एक पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा
- जयपुरः राजधानी जयपुर के एक पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा
- जयपुर के कर्बला इलाके के बेनीवाल कांटा स्थित पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा
- समय पूरा होने के बावजूद आम जनता को दिया जा रहा था पेट्रोल और डीजल
- जयपुर कलेक्ट्र की विशेष टीम ने तहसीलदार के नेतृत्व में मारा छापा
- अभी कुछ दिनों पहले पेट्रोल पंप पर लगे थे मारपीट के आरोप
- ऐसे में अब बड़ी कार्यवाही होना माना जा रहा तय
19:28 April 27
हनुमागढ़ ACB की बड़ी करवाई, रिश्वत लेते दुग्ध संघ का ऑपरेटर गिरफ्तार
- हनुमागढ़ ACB की बड़ी करवाई
- रिश्वत लेते दुग्ध संघ का ऑपरेटर गिरफ्तार
- गाड़ी का टेंडर देने के लिए ली 40000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- दी श्रीगंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के एमडी के लिए 50 हजार की संघ ऑपरेटर योगेश पारीक ने मांगी थी रिश्वत
18:07 April 27
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, सीकर आवास में हुए आइसोलेट
-
शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जाँच कराने का अनुरोध करता हूँ।
">शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 27, 2021
विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जाँच कराने का अनुरोध करता हूँ।शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 27, 2021
विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जाँच कराने का अनुरोध करता हूँ।
- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हुए कोरोना पॉजिटिव, सीकर आवास पर आइसोलेट
- ट्वीट करके दी जानकारी, लिखा- विगत कुछ दिनों से सम्पर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।
17:34 April 27
जयपुरः कोटा में तैनात चिकित्सक को 3 साल से वेतन नहीं देने का मामला, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
- जयपुरः कोटा में तैनात चिकित्सक को 3 साल से वेतन नहीं देने का मामला
- हाइकोर्ट ने कार्मिक सचिव, चिकित्सा सचिव, स्वास्थ्य निदेशक और कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मांगा जवाब
- जस्टिस गोवर्धन बाढ़दार ने दिए आदेश
- डॉ राधाकृष्ण मीणा की याचिका पर दिए आदेश
- याचिका में कहा गया
- राज्य सरकार ने वर्ष 2018 से बिना कारण रोक रखा है वेतन
17:33 April 27
चूरू में मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन, अधितकम तापमान 44.0 डिग्री दर्ज
- चूरू में मंगलवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन,
- आसमान से बरसने लगी आग,
- अधितकम तापमान 44.0 डिग्री दर्ज,
- मार्च महीने में 43.3 डिग्री रहा था अधिकतम,
17:32 April 27
बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की
- बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने की एक लाख की घोषणा,
- मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख देने की घोषणा की
- राज्य सरकार कर रहा है 18 वर्ष तक युवाओं को फ्री वैक्सीनेशन,
- केन्द्र की ओर से फ्री वैक्सीनेशन नही करने पर सरकार पर बढ़ा अतिरिक्त भार,
- राज्य पर 3 हजार करोड़ का पड़ रहा है अतिरिक्त भार
- विधायक मेवा राम जैन की आमजन से अपील
17:32 April 27
बाड़मेरः जिले में भयावह होता कोरोना, जिले में आज कोविड संक्रमित के 209 नए मरीज
- बाड़मेरः जिले में भयावह होता कोरोना,
- जिले में आज कोविड संक्रमित के 209 नए मरीज,
- वही जिले में एक साथ 4 संक्रमित मरीजो की हुई मौत,
- जिले में एक्टिव केस की संख्या पहुँची 2046,
- CMHO ड़ॉ बाबुलाल विश्नोई ने दी जानकारी
17:31 April 27
चूरूः राजकीय भरतिया अस्पताल कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित
- चूरूः कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला,
- राजकीय भरतिया अस्पताल पूर्णतया कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित,
- सामान्य मरीजो का नेत्र अस्पताल में होगा उपचार,
- भरतिया अस्पताल में 200 बैड किए जाएंगे विकसित।
17:30 April 27
जयपुरः उपभोक्ता संघ ने आमजन को दी राहत, 20 रुपए में पांच लेयर का एन-95 मास्क और तीन लेयर का सर्जिकल मास्क 3 रुपए में मिलेगा
- जयपुरः उपभोक्ता संघ ने आमजन को दी राहत
- उच्च गुणवत्ता के पांच लेयर का एन-95 मास्क मात्र 20 रु. में एवं
- तीन लेयर का सर्जिकल मास्क मात्र 3 रु. की दर पर
- सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्रों पर मिलेंगे मास्क
- सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी जानकारी
17:30 April 27
कोरोना अपडेट, बीते 24 घण्टें में जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 289 नए कोरोना संक्रमित
- जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
- बीते 24 घण्टें में जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 289 नए कोरोना संक्रमित
16:38 April 27
बाड़मेरः सीमावर्ती तामलोर गांव के देवलगढ़ में एक घर मे लगी आग
- बाड़मेरः सीमावर्ती तामलोर गांव के देवलगढ़ में एक घर मे लगी आग
- आगजनी की घटना में एक व्यक्ति की जिंदा जलने से हुई मौत
- घर का पूरा समान भी आग से जलकर हुआ पूरी तरह राख
- सरहदी क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नही होने से हुआ बड़ा हादसा
16:36 April 27
सीएम गहलोत ने पीएम से की बात, कहा- ऑक्सीजन प्लांट की तरह टैंकरों को भी करें अधिग्रहित
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और कहा कि-
- जिस प्रकार पूरे देश के ऑक्सीजन प्लांट को एक्वायर कर लिया भारत सरकार ने और वो अलॉट कर रहे हैं सब राज्यों को ऑक्सीजन,
- उसी ढंग से देश के अंदर जितने टैंकर हैं वो भी एक्वायर करें, बिना टैंकर के ऑक्सीजन आएगी ही नहीं राज्यों में
- जितना अलॉटमेंट कर रहे हो आप ऑक्सीजन, साथ में टैंकर भी दो, तब जाकर के जो शिकायत है राज्यों की वो समाप्त हो पाएगी,
- चाहे दिल्ली हो चाहे राजस्थान हो चाहे और कोई राज्य हो
16:33 April 27
खेतड़ी (झुंझुनूं): दुष्कर्म से परेशान नाबालिग छात्रा ने किया आत्मदाह
- खेतड़ी (झुंझुनूं): दुष्कर्म से परेशान नाबालिग छात्रा ने किया आत्मदाह
- लोक लाज से परेशान छात्रा ने अपने ही शरीर में लगाकर दी जान
- पड़ोस का ही एक युवक 3 साल से कर रहा 10वीं की छात्रा का शारीरिक शोषण
- पिता ने युवक के खिलाफ करवाया थाने में मामला दर्ज
- पुलिस ने करवाया मेडिकल बोर्ड से छात्रा का पोस्टमार्टम
- सोमवार दोपहर की घटना
- खेतड़ी उपखंड के बांसियाल गांव का मामला
- पुलिस उपअधीक्षक विजय कुमार ने दी मामले की जानकारी
16:08 April 27
सरकार रेमेडीसिविर इंजेक्शन पर आदेश पर आदेश निकालने के बजाए व्यवस्था करने पर ध्यान दे- रामलाल शर्मा
- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा का बयान
- सरकार रेमेडीसिविर इंजेक्शन पर आदेश पर आदेश निकालने के बजाय व्यवस्था करने पर ध्यान देवें- रामलाल शर्मा
- भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर लगाया रेमेडेसिविर इंजेक्शन पर आमजन को गुमराह करने का आरोप
16:07 April 27
भीलवाड़ा जिले में 411 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
- भीलवाड़ा जिले में 411 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
- आकड़ो के कम होने से प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली
- गौरतलब है कि सोमवार को जिले में सर्वाधिक 701 कोरोना मरीज मीले थे
- लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
- वही भीलवाड़ा शहर के 2 क्षेत्रों की किया सील
15:51 April 27
जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर
- जयपुरः कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची जयपुर,
- इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई से जयपुर पहुंची वैक्सीन,
- सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन के 17 पैकेट पहुंचे जयपुर,
- एयरपोर्ट प्रशासन ने चिकित्सा विभाग की टीम को सौंपा
15:51 April 27
अजमेरः प्रशासन का डोर टू डोर सर्वे का अभियान चलाने का मानस
- अजमेरः प्रशासन का डोर टू डोर सर्वे का अभियान चलाने का मानस
- सर्वे के दौरान बीमार लोगों को दी जाएगी दवा
- सर्वे की रणनीति बनाने में जुटा प्रशासन
- संभवतः बुधवार से शुरू होगा सर्वे
15:50 April 27
कोटाः जेके लोन अस्पताल में हंगामा, सुरक्षाकर्मी और परिजनों के बीच हुई बहस
- कोटाः जेके लोन अस्पताल में हंगामा
- अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मरीज के परिजनों को रोका
- परिजनों ने गार्डों पर लगाया है अभद्रता का आरोप
- दोनों पक्षों में जमकर हुई कहासुनी, बाद में मारपीट तक पहुंच गई बात
- सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस पहुंची है जेके लोन अस्पताल
15:49 April 27
जयपुरः 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को नियुक्ति, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
- जयपुरः 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को नियुक्ति
- अस्थाई आधार पर लिपिक ग्रेड सेकंड के पद पर नियुक्तिसभी को सचिवालय में दी गई नियुक्ति
- कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
- नितिन कुमार- पैरा शूटिंग
- दयाराम- एथलैटिक्स
- पुन्य प्रताप जांगू- साईक्लिंग
- बजरंग डेलू- साईक्लिंग
- मेघा जोशी- वुशू
- ऋषिराज राठौड़- पैरा एथलैटिक्स
- कपिल शर्मा- पैरा एथलैटिक्स
- ज्योति कुमार- पैरा एथलैटिक्स
- मुनिया- पैरा एथलैटिक्स
- गौरव स्वामी- पैरा एथलैटिक्स
- प्रदीप कुमार- पैरा एथलैटिक्स
- किरण टांक- पैरा स्वीमिंग
- निर्मला कुमावत- पैरा वॉलीबाल
- मोना अग्रवाल- पैरा वॉलीबाल
- सरिता गौरा- पैरा वॉलीबाल
- स्वाति दूधवाल- तीरंदाजी
15:03 April 27
कोरोना पर प्रशासन सख्तः भीलवाड़ा शहर की काशीपुरी और वकील कॉलोनी को किया सील
- भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर प्रशासन सख्त
- भीलवाड़ा शहर की काशीपुरी और वकील कॉलोनी को किया सील
- दोनों क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर लगाए ताले
- इन क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में तेजी से फैला हुआ है और कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद क्षेत्र को सील किया
- एस डी एम ओम प्रभा , RRT प्रभारी घनश्याम चावला औऱ अतिरिक्त CMHO सी पी गोश्वामी ,
- पुलिस उप अधीक्षक भवर रणधीर सिंह ने किया मोके का निरीक्षण
15:02 April 27
- जयपुरः राज्यपाल कलराज मिश्र ने जनप्रतिनिधियों, सांसदगण,विधायकगण, अधिकारियों,चैरिटेबल संस्थाओं,धार्मिक संस्थाओं और सभी नागरिकों से की अपील
- कहा- ऐसी स्थिति में हमें धैर्यपूर्वक उपलब्ध संसाधनों का योजनाबद्ध तरीकों से उपयोग करते हुए महामारी पर विजय प्राप्त करना है
15:01 April 27
जयपुरः कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पिता के निधन के दौरान जुटी भीड़ पर भाजपा नेता लक्ष्मीकांत ने उठाए सवाल
- जयपुरः कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पिता के निधन का मामला
- गाजी फकीर के निधन पर ड्यूटी समर्थकों की भीड़
- भाजपा मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट पर उठाया सवाल
- पीठ में जुटी हुई भीड़ का वीडियो भी क्या पोस्ट
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री शाले मोहम्मद से किया सवाल
- कहा-कोरोना गाइडलाइन का टूटा प्रोटोकॉल मंत्री को समझना चाहिए
15:00 April 27
जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया प्रस्ताव पारित, जस्टिस नरेंद्र सिंह का तबादला जयपुर बैंच से करने की मांग
- जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया प्रस्ताव पारित
- जस्टिस नरेंद्र सिंह का तबादला जयपुर बैंच से करने की मांग
- वकीलों से दुर्भावना रखने का लगाया आरोप
- साथ ही कोरोना काल मे वकीलों के कल्याण के लिए अन्य प्रस्ताव भी हुए पारित
- एसोसिएशन के महासचिव गिर्राज प्रसाद शर्मा ने दी जानकारी
15:00 April 27
अजमेरः रूपनगढ़ पनेर में एसीबी कार्रवाई का मामला
- अजमेरः रूपनगढ़ पनेर में एसीबी कार्रवाई का मामला
- रिश्वतखोर लालची निकला ग्राम विकास अधिकारी कृष्णकांत मीणा
- परिवादी के घर पर ही लेने पहुच गया रिश्वत की राशि
- एसीबी की टीम ने परिवादी के घर ही डाल रखा था डेरा
- रिश्वत लेते ही मौके पर धरदबोचा आरोपी कृष्णकांत मीणा को
- एसीबी की गिरफ्त में आने के बाद होशफाख्ता हो गये आरोपी के
13:36 April 27
ACB की बड़ी कार्रवाई
- रूपनगढ़ के ग्राम पनेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- विकास अधिकारी कृष्ण कांत मीणा को किया ट्रेप
- एसीबी ने आठ हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप
- घर का पट्टा देने के एवज में मांगी थी रिश्वत
- अजमेर एसीबी ने दिया कार्रवाई को अंजाम
13:02 April 27
सीएम की सोनिया गांधी से फोन पर बात
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी से फोन पर बात की
- राजस्थान में कोरोना हालातों के बारे में दिया फीडबैक
- कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी ने जाहिर की चिंता
- मौजूदा दवाइयों, ऑक्सीजन, टैंकर की कमी के बारे में ली जानकारी
12:54 April 27
टोंक से बड़ी खबर
- टोंक नगर परिषद के दो बार सभापति रहे हाजी मोहम्मद अजमल का निधन
- जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में हुआ निधन
- कोरोना के बाद चल रहा था इलाज
- सचिन पायलट ने की संवेदना व्यक्त
- टोंक शहर में शोक की लहर
- प्रमुख उद्दोगपति के साथ समाज सेवा में अग्रणी रहे मो.अजमल
09:44 April 27
ऑक्सीजन की कमी को लेकर याचिका
- प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को लेकर मुख्य न्यायाधीश को एक और भेजा पत्र
- दी बार एसोसिएशन ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र
- पत्र में मेडिकल ऑक्सीजन की हो रही कमी का उठाया मामला
- याचिका में कहा गया- राज्य में बढ़ रहा मरीज़ों की मौतों का आंकड़ा
- ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दिए जाए दिशा निर्देश
- मामले में हाइकोर्ट बार की याचिका भी है लंबित
09:37 April 27
RT-PCR जांच की कीमत लागत से कम करने का मामला
- हाइकोर्ट में आज टली मामले पर सुनवाई
- जस्टिस सबीना की खंडपीठ में टली सुनवाई
- अब 3 मई को होगी मामले पर सुनवाई
- एक दर्जन निजी लैब संचालकों ने दायर की है याचिका
09:35 April 27
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगा रहे 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार
- हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
- आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल की जमानत याचिका पर टली सुनवाई
- जस्टिस प्रकाश गुप्ता की अदालत ने टाली सुनवाई
- अब 3 मई को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
- मामले में आरोप पत्र पेश होने और 2 निलंबित आरएएस अधिकारियों को जमानत दिए जाने के आधार पर मांगी गई है जमानत