ETV Bharat / city

हर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में हो ऑक्सिजन प्लांट -वसुंधरा राजे - covid-19 vaccination

Rajasthan latest breaking news 23 April 2021
Rajasthan latest breaking news 23 April 2021
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 11:12 PM IST

23:09 April 23

हर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में हो ऑक्सिजन प्लांट -वसुंधरा राजे

  • जयपुरः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान
  • हर मेडिकल कॉलेज और ज़िला अस्पतालों में हो ऑक्सिजन प्लांट -वसुन्धरा राजे
  • राज्य सरकार से कहा इसके लिए अभी से करें प्रबंध

23:09 April 23

बीकानेरः नोखा उप कारागार से कैदियों के फरार होने का मामला, तीसरा कैदी अनिल पंडित गिरफ्त में

  • बीकानेरः नोखा उप कारागार से कैदियों के फरार होने का मामला
  • तीसरा कैदी अनिल पंडित गिरफ्त में
  • नागौर के पास से पुलिस ने दबोचा सुबह दो कैदी सलीम व सुरेश पकड़े गए हनुमानगढ़ में
  • दो और आरोपियों की कुचौर गांव में छिपे होने की आशंका
  • पुलिस दोनों शेष फरार कैदियों को कर रही तलाश

23:09 April 23

जयपुरः भाजपा विधायक निर्मल कुमावत को मिली भाजपा में नई जिम्मेदारी

  • जयपुरः भाजपा विधायक निर्मल कुमावत को मिली भाजपा में नई जिम्मेदारी
  • भाजपा ओबीसी मोर्चा में राष्ट्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी
  • फुलेरा से भाजपा विधायक निर्मल कुमावत
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने दी ट्विटर के जरिए शुभकामना

23:07 April 23

जयपुरः शराब दुकानों के समय को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

  • जयपुरः शराब दुकानों के समय को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
  • वित्त विभाग जारी कर सकता है निर्देश
  • पहले किराना दुकानों के अनुरूप शाम 5 बजे तक रखा गया था समय
  • लेकिन अब किराना दुकानें बंद हो जाएंगी सुबह 11 बजे
  • जबकि शराब दुकानों के खुलने का समय होता है सुबह 10 बजे का एसे में 1 घंटे के लिए दुकाने खोलने का नहीं कोई औचित्य

23:07 April 23

नागौरः कुचामन के पास सड़क हादसा ट्रक और बाइक में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत

  • नागौरः कुचामन के पास सड़क हादसा ट्रक और बाइक में हुई भिड़ंत
  • बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत, ट्रक चालक मौके से फरार,
  • मौलासर थाना क्षेत्र के गांव रशीदपुरा के पास हुआ हादसा, दोनों मृतक युवक रशीदपुरा के निवासी

20:46 April 23

सीकरः बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • सीकरः बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने शिवा राम पुत्र बोदूराम निवासी भिराना को किया गिरफ्तार
  • धोद थाना अधिकारी अमित कुमार नागोरा ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देश पर की गई आरोपी की गिरफ्तारी

20:45 April 23

जयपुरः निजी अस्पतालों में रेमडेसीविर इंजेक्शन की मनमानी वसूली पर एक्शन

  • जयपुरः निजी अस्पतालों में रेमडेसीविर इंजेक्शन की मनमानी वसूली पर एक्शन
  • जयपुर के विद्याधर नगर के गणाधिपति पुरुषोत्तम शेखावटी हॉस्पिटल और दानाशिवम हॉट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में संचालित फार्मेसी पर कार्रवाई
  • जांच के दौरान शेखावटी हॉस्पिटल में 4800 और 3490 रुपये में बिकता मिला इंजेक्शन
  • जबकि दाना शिवम हॉस्पिटल में इंजेक्शन के लिए वसूले जा रहे थे 5400 और 4000 रुपये
  • राज्य सरकार ने अधिकतम 2800 रु तय कर रखे है रेमडेसीविर के दाम

20:45 April 23

  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत फुलेरा विधानसभा में 61 करोड़ 4 लाख रूपये स्वीकृत
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जल शक्ति मंत्री का आभार

20:45 April 23

जयपुरः कोविड डेडिकेटेड जयपुरिया से खबर, अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह को हटाया गया पोस्ट से

  • जयपुरः कोविड डेडिकेटेड जयपुरिया से खबर
  • अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह को हटाया गया पोस्ट से
  • अब चिकित्सा मंत्री के विशेषाधिकारी के रूप में रूप में सेवाएं देंगी डॉ रेखा सिंह
  • डॉ सुनीत सिंह राणावत को जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक का दिया अतिरिक्त चार्ज
  • चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जारी किया आदेश

20:44 April 23

टोंकः लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस की कार्रवाई, अवैध विस्फोटक सहित 3 आरोपी गिरिफ्तार

  • टोंकः लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस की कार्रवाई,
  • अवैध विस्फोटक सहित 3 आरोपी गिरिफ्तार,
  • 21 जिलेटिन की छड़ें ओर एक कम्प्रेशर मशीन की जब्त,
  • पत्थरों की खान में कर रहे थे खनन कार्य के लिए विस्फोट,
  • खान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज,
  • मालपुरा उपखंड क्षेत्र में जारी है धड़ल्ले से अवैध पत्थरो का खनन ।

20:43 April 23

  • जयपुरः आदर्श नगर जोन में दो, किशनपोल जोन में दो,
  • हवा महल जोन में एक और सिविल लाइन जोन में दो दुकानों को कोरॉना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सीज किया गया

20:42 April 23

कोटाः फायरिंग का मामला, गोली लगने से व्यक्ति की हुई मौत

  • कोटाः फायरिंग का मामला
  • गोली लगने से व्यक्ति की हुई मौत
  • सुभाष नगर घर के बाहर ही प्रॉपर्टी के विवाद में हुई थी फायरिंग
  • 50 वर्षीय बलराज राजपूत की हुई मौत
  • एमबीएस मोर्चरी में रखवाया शव

20:42 April 23

सिरोहीः जिले में आज कोरोना के 313 मामले आए सामने

  • सिरोहीः जिले में आज कोरोना के 313 मामले आए सामने
  • आबूरोड ब्लॉक में आए 86, पिण्डवाड़ा में 87,सिरोही में 54, रेवदर में 55, शिवगंज में 31
  • लगातार बढ़ रहे है कोरोना पॉजिटिव मामले

19:47 April 23

जयपुरः रामगंज इलाके में मंदिर की दीवार ढही, सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस मौके पर पहुंची

  • जयपुरः रामगंज इलाके में मंदिर की दीवार ढही
  • सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस मौके पर पहुची
  • 2 मंजिला मंदिर हुआ धराशायी
  • घटना में किसी तरह की नहीं हुई जनहानि
  • संजय बाजार स्थित मंदिर में हुआ हादसा
  • रामगंज पुलिस पहुची मौके पर

19:46 April 23

  • जयपुरः कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी की बात भाजपा विधायकों ने भी स्वीकारी !
  • भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने विधायक कोष से 2500000 रुपए की राशि की आवंटित
  • जयपुर शहर में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन के लिए 25 लाख रुपए दिए जाने की अनुशंसा की
  • जयपुर कलेक्टर को लिखा कालीचरण सराफ ने पत्र

19:46 April 23

  • नागौर : जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिले का फिर बढ़ा मान
  • जिला प्रशासन की बेहतर कार्यशैली के चलते जिले का फिर बढ़ा मान,
  • राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जिले की ग्राम पंचायत होगी सम्मानित,
  • पंचायत राज अवार्ड के लिए जिले की दो ग्राम पंचायतों अड़वड़ एवं मीण्डा का चयन

19:45 April 23

बाड़मेरः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,MLA मदन प्रजापत,MLA मेवाराम जैन पहुंचे कलेक्ट्रेट

  • बाड़मेरः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,MLA मदन प्रजापत,MLA मेवाराम जैन पहुंचे कलेक्ट्रेट
  • कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहनदान रतनु से की मुलाकात,
  • देर रात हिस्ट्रीशीटर कमलेश की मौत मामले में कर रहे चर्चा,
  • जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी साथ मौजूद,
  • देर रात से मृतक कमलेश का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में

18:19 April 23

श्रीगंगानगर : जिला मुख्यालय पर फूटा करोना बम, 338 कोरोना पॉजिटिव आए सामने

  • श्रीगंगानगर : जिला मुख्यालय पर फूटा करोना बम
  • गुरुवार रात 12 बजे तक लिए गए करोना सैंपल की आई जांच रिपोर्ट,
  • 338 करोना पॉजिटिव रोगी आए सामने,जिला प्रशासन में मचा हड़कंप।

17:48 April 23

राजस्थानः आज का कोरोना अपडेट, 24 घंटे में 64 की मौत, 15 हजार 398 नए पॉजिटीव केस दर्ज

  • राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट
  • पिछले 24 घंटे में 64 मौत,
  • 15 हजार 398 नए पॉजिटीव केस दर्ज

17:47 April 23

  • जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • आज 3 हजार 36 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

17:47 April 23

  • अजमेरः जन अनुशासन पखवाड़ा
  • अंडे और मीट की दुकानें खोलने के दिए निर्देश
  • होम डिलीवरी करने की अनुमति

17:46 April 23

बीकानेरः कोने कोने में फैल रहा कोरोना, आज 880 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

  • बीकानेरः कोने कोने में फैल रहा कोरोना
  • आज 880 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
  • आज कुल 2274 लोगो के लिए गए सैम्पल
  • 6000 के करीब पहुंचा आंकड़ा

17:13 April 23

लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी

  • लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी

17:12 April 23

जयपुरः जेडीए, ग्रेटर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कोविड केअर सेंटर की व्यवस्था में जुटे

  • जयपुरः जेडीए, ग्रेटर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कोविड केअर सेंटर की व्यवस्था में जुटे
  • राधा स्वामी सत्संग में बनाये गए कोविड केअर सेंटर को जेडीसी के नेतृत्व में दिया जा रहा अंतिम रूप

16:34 April 23

जोधपुर एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना, पुलिस और अन्य एजेंसिया हुई अलर्ट, निकला मॉकड्रिल

  • जोधपुर एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना
  • सूचना पर पुलिस और अन्य एजेंसिया हुई अलर्ट
  • आनन फानन में सभी अधिकारी पहुँचे जोधपुर एयरपोर्ट
  • फायर ब्रिगेड की टीम,बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा एयरपोर्ट
  • एयरपोर्ट पहुँचने पर बताई गई मॉक ड्रिल
  • सभी विभागों का जांचा गया रेस्पॉन्स टाइम

16:27 April 23

सादुलपुरः Sho गुरभूपेंद्र सिंह की कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगाते 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • सादुलपुरः Sho गुरभूपेंद्र सिंह की कार्रवाई
  • आईपीएल पर सट्टा लगाते 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 55 हजार नगद, लेपटॉप व रजिस्टर किये जब्त
  • एक खेत मे चला रहे थे सट्टा

16:24 April 23

केकड़ीः कोराना का कहर, महिला की हुई मौत

  • केकड़ी-केकड़ी में कोराना का कहर,
  • कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत,
  • अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम,
  • कोराना पॉजिटिव महिला को दो दिन पूर्व ही कराया था भर्ती,
  • पुरानी केकड़ी निवासी हैं महिला,
  • दूसरी लहर में कोरोना से अब तक आधा दर्जन लोगों की हो चुकी है मौत

16:24 April 23

जयपुरः कुख्यात बदमाश आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को मिला रिवार्ड

  • जयपुरः कुख्यात बदमाश आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को मिला रिवार्ड
  • 9 पुलिस कर्मियों को विशेष पदोन्नति और 90 पुलिसकर्मियों को नकद इनाम देने की घोषणा
  • डीजीपी एमएल लाठर ने जारी किया आदेश

16:23 April 23

कोटाः राजीव गांधीनगर स्काईलाइन बिल्डिंग के आठवें माले पर रसोई गैस हुई लीकेज

  • कोटाः राजीव गांधीनगर स्काईलाइन बिल्डिंग के आठवें माले पर रसोई गैस हुई लीकेज
  • आग बुझाने मौके पर चार दमकल व रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर
  • कुछ ही देर में आग पर काबू पाया
  • कोई हताहत नहीं, बिल्डिंग में बड़े अग्निशमन वाहन जाने का रास्ता भी नहीं
  • हालांकि बड़ा हादसा टला

15:41 April 23

राजसमंदः राज्यावास गांव में प्रेमी युगल कुदे कुंए में, युवक की हुई माैत

  • राजसमंदः राज्यावास गांव में प्रेमी युगल कुदे कुंए में
  • युवक की हुई माैत
  • युवती काे ग्रामीणाें ने बाहर निकाला
  • कांकरोली थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

15:41 April 23

जयपुरः विद्युत वितरण निगम लिमिटेड निजारी की दिशा निर्देश

  • जयपुरः विद्युत वितरण निगम लिमिटेड निजारी की दिशा निर्देश
  • कोरोना महामारी को देखते हुए जारी किए दिशा निर्देश

15:40 April 23

नागौरः नागौर में जिला चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के दावों की खुली पोल

  • नागौरः नागौर में जिला चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के दावों की खुली पोल
  • पर्याप्त भीड़ होने का दावा के बावजूद भी मरीजों को लेट आ गया चारपाई पर
  • नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों को चारपाई पर लेटाकर इलाज करने व वार्डो में आक्सीजन सिलेंडर की कमी की शिकायत
  • शिकायत के बाद जिला प्रशासन आया हरकत में
  • नागौर के एडीएम जवाहर लाल चौधरी व मनोज कुमार और SDM अमित चौधरी ने जेएलएन अस्पताल का किया निरीक्षण
  • मरीजों से भी जानी समस्याएं,मोके पर ही समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश

15:40 April 23

जैसलमेरः कोतवाली पुलिस की अवैध पीले पत्थर के परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  • जैसलमेरः कोतवाली पुलिस की अवैध पीले पत्थर के परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • अवैध पत्थर ले जा रहे वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई
  • 3 ट्रक व 1 ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
  • 2 ट्रक और 1 ट्रेक्टर में भरे थे पीले पत्थर
  • वहीं 1 ट्रक में पत्थरों के ब्लॉक भरे थे
  • शहरी क्षेत्र से निकल रहे थे चारों वाहन

15:40 April 23

  • जयपुरः मनोचिकित्सा केंद्र में भर्ती महिला मरीज कोरोना पॉजिटिव
  • जनरल वार्ड में थी  कुल 60 महिला मरीज
  • इनमें 6 महिलाएं आई पॉजिटिव

15:39 April 23

बीकानेरः महाजन में चलती ट्रेन से महिला से बैग लेकर युवक फरार

  • बीकानेरः महाजन में चलती ट्रेन से महिला से बैग लेकर युवक फरार,
  • सूरतगढ़ से बीकानेर जा रही थी महिला,
  • महिला ने महाजन स्टेशन को दी सूचना,
  • महाजन पुलिस ने आरोपी को दबोचा, पुलिस ने जीआरपी पुलिस को दी जानकारी,
  • महिला लूनकरनसर उतरकर वापिस पहुंची महाजन स्टेशन

15:39 April 23

  • जयपुरः कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बाद निर्णय
  • सोमवार से सुबह 10 से 2 बजे तक ही बैंकों में होगा कामकाज

15:13 April 23

चाकसूः जनअनुशासन पखवाड़े का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे लोग,

  • चाकसूः जनअनुशासन पखवाड़े का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे लोग,
  • चाकसू तहसीलदार अजीत बुंदेला ने 3 दुकानों को किया सील,
  • निरीक्षण दौरान मुख्य बाजार बिना अनुमति के खुली मिली थी शूज जूतियों की तीनों दुकान,
  • क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर प्रशासन की सख्ती जारी।

15:13 April 23

जयपुरः भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी कोरोना पॉजिटिव

  • जयपुरः कोरोना का लगातार बढ़ रहा प्रकोप
  • भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी कोरोना पॉजिटिव
  • कुछ दिन पूर्व परिवार के अन्य सदस्य भी आये थे कोरोना पॉजिटिव
  • डॉक्टर्स ने दी है परनामी को आराम की सलाह

15:12 April 23

  • आरएसएस के सेवा भारती  की अनुकरणीय पहल
  • जयपुर में कोरोना से पीड़ित रोगी के परिजनों के लिए आवास व्यवस्था
  • 4 स्थानों पर रुकने की आवास व्यवस्था की गई है सेवा भारती द्वारा
  • आदर्श विद्या मंदिर अम्बाबाड़ी,सरस्वती बालिका आदर्श विद्या मंदिर, जवाहर नगर आदर्श विद्या मंदिर,किरण पथ मानसरोवर
  • और जय जवान आदर्श विद्या मंदिर,मिलाप नगर में व्यवस्था

15:12 April 23

भीलवाड़ाः पुलिस के 2 जवानों की हत्या का मामला, तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

  • भीलवाड़ा पुलिस को मिली सफलता
  • पुलिस के 2 जवानों की हत्या का मामला
  • तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
  • मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार
  • नेतराम बताया जा रहा है तीसरा आरोपी
  • 10 अप्रैल की रात पुलिस पर दागी थी गोलियां

15:11 April 23

बीकानेरः नोखा जेल ब्रेक मामला, दो बंदी सुरेश और सलीम को पुलिस ने दबोचा

  • बीकानेरः नोखा जेल ब्रेक मामला
  • दो बंदी सुरेश और सलीम को पुलिस ने दबोचा
  • हनुमानगढ में पकड़े गए दोनों
  • तीन कैदी अभी भी पकड़ से बाहर

12:43 April 23

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से जुड़ा मामला

  • हाइकोर्ट ने कहा- मामले में सुप्रीम कोर्ट में है मामला लंबित
  • याचिकाकर्ता चाहे तो वहां बन सकते हैं पक्षकार
  • इसके साथ ही कोर्ट ने मामले में 28 अप्रैल तक टाली सुनवाई
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की जनहित याचिका पर दिए आदेश
  • वहीं मामले में राज्य सरकार की ओर से पेश किया गया एडवांस जवाब
  • राज्य सरकार की ओर से कहा गया- केंद्र सरकार नहीं दे रही पर्याप्त ऑक्सीजन
  • रोजाना करीब 250 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की है जरूरत
  • भविष्य में 320 मैट्रिक टन तक पहुँच सकती है मांग
  • राज्य सरकार अपने संसाधनों से पर्याप्त आपूर्ति का कर रही है प्रयास

12:22 April 23

बाड़मेर एनकाउंटर

  • कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला, पुलिस तलाशी में कुख्यात तस्कर के घर मिला बड़ा जखीरा
  • पुलिस को हथियारों का मिला जखीरा, पुलिस ने 5969050 में नकदी व 2 किलो 360 ग्राम अफीम का दूध बरामद
  • 1 किलो 715 ग्राम डोडापोस्त, 5 पिस्टल, 9 मैग्जीन, 121 जिंदा कारतुस, 11 वाहन 13 मोबाईल 4 डोंगल भी जब्त
  • तीन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में,पुलिस अधीक्षक आंनद शर्मा ने दी जानकारी

11:05 April 23

हाईकोर्ट पहुंचा आरटीपीसीआर टेस्ट की दरों का मामला

  • कोरोना जांच के लिए RT-PCR टेस्ट की कीमत से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने मामले में मुख्य सचिव और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को जारी किए नोटिस
  • राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने स्वीकार किए नोटिस
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • एक दर्जन निजी लैब संचालकों की याचिका पर दिए आदेश
  • राज्य सरकार की ओर से जांच की दर 350 रुपए करने को दी है चुनौती
  • लागत अधिक होने का हवाला देकर कीमत तय करने को दी है चुनौती

08:19 April 23

हर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में हो ऑक्सिजन प्लांट -वसुंधरा राजे

  • पुलिस व तस्कर मुठभेड़ मामले में बड़ा अपडेट
  • तस्कर कमलेश का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में
  • मोर्चरी के बाहर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात
  • तड़के 5 बजे तक चली पुलिस कार्रवाई
  • पुलिस ने घर की तलाशी में नकदी, अफीम, हथियार, लग्जरी वाहन किए जब्त
  • जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई भी बाड़मेर में मौजूद

23:09 April 23

हर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में हो ऑक्सिजन प्लांट -वसुंधरा राजे

  • जयपुरः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान
  • हर मेडिकल कॉलेज और ज़िला अस्पतालों में हो ऑक्सिजन प्लांट -वसुन्धरा राजे
  • राज्य सरकार से कहा इसके लिए अभी से करें प्रबंध

23:09 April 23

बीकानेरः नोखा उप कारागार से कैदियों के फरार होने का मामला, तीसरा कैदी अनिल पंडित गिरफ्त में

  • बीकानेरः नोखा उप कारागार से कैदियों के फरार होने का मामला
  • तीसरा कैदी अनिल पंडित गिरफ्त में
  • नागौर के पास से पुलिस ने दबोचा सुबह दो कैदी सलीम व सुरेश पकड़े गए हनुमानगढ़ में
  • दो और आरोपियों की कुचौर गांव में छिपे होने की आशंका
  • पुलिस दोनों शेष फरार कैदियों को कर रही तलाश

23:09 April 23

जयपुरः भाजपा विधायक निर्मल कुमावत को मिली भाजपा में नई जिम्मेदारी

  • जयपुरः भाजपा विधायक निर्मल कुमावत को मिली भाजपा में नई जिम्मेदारी
  • भाजपा ओबीसी मोर्चा में राष्ट्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी
  • फुलेरा से भाजपा विधायक निर्मल कुमावत
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने दी ट्विटर के जरिए शुभकामना

23:07 April 23

जयपुरः शराब दुकानों के समय को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

  • जयपुरः शराब दुकानों के समय को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
  • वित्त विभाग जारी कर सकता है निर्देश
  • पहले किराना दुकानों के अनुरूप शाम 5 बजे तक रखा गया था समय
  • लेकिन अब किराना दुकानें बंद हो जाएंगी सुबह 11 बजे
  • जबकि शराब दुकानों के खुलने का समय होता है सुबह 10 बजे का एसे में 1 घंटे के लिए दुकाने खोलने का नहीं कोई औचित्य

23:07 April 23

नागौरः कुचामन के पास सड़क हादसा ट्रक और बाइक में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत

  • नागौरः कुचामन के पास सड़क हादसा ट्रक और बाइक में हुई भिड़ंत
  • बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत, ट्रक चालक मौके से फरार,
  • मौलासर थाना क्षेत्र के गांव रशीदपुरा के पास हुआ हादसा, दोनों मृतक युवक रशीदपुरा के निवासी

20:46 April 23

सीकरः बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • सीकरः बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने शिवा राम पुत्र बोदूराम निवासी भिराना को किया गिरफ्तार
  • धोद थाना अधिकारी अमित कुमार नागोरा ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के दिशा निर्देश पर की गई आरोपी की गिरफ्तारी

20:45 April 23

जयपुरः निजी अस्पतालों में रेमडेसीविर इंजेक्शन की मनमानी वसूली पर एक्शन

  • जयपुरः निजी अस्पतालों में रेमडेसीविर इंजेक्शन की मनमानी वसूली पर एक्शन
  • जयपुर के विद्याधर नगर के गणाधिपति पुरुषोत्तम शेखावटी हॉस्पिटल और दानाशिवम हॉट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में संचालित फार्मेसी पर कार्रवाई
  • जांच के दौरान शेखावटी हॉस्पिटल में 4800 और 3490 रुपये में बिकता मिला इंजेक्शन
  • जबकि दाना शिवम हॉस्पिटल में इंजेक्शन के लिए वसूले जा रहे थे 5400 और 4000 रुपये
  • राज्य सरकार ने अधिकतम 2800 रु तय कर रखे है रेमडेसीविर के दाम

20:45 April 23

  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत फुलेरा विधानसभा में 61 करोड़ 4 लाख रूपये स्वीकृत
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जल शक्ति मंत्री का आभार

20:45 April 23

जयपुरः कोविड डेडिकेटेड जयपुरिया से खबर, अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह को हटाया गया पोस्ट से

  • जयपुरः कोविड डेडिकेटेड जयपुरिया से खबर
  • अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह को हटाया गया पोस्ट से
  • अब चिकित्सा मंत्री के विशेषाधिकारी के रूप में रूप में सेवाएं देंगी डॉ रेखा सिंह
  • डॉ सुनीत सिंह राणावत को जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक का दिया अतिरिक्त चार्ज
  • चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जारी किया आदेश

20:44 April 23

टोंकः लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस की कार्रवाई, अवैध विस्फोटक सहित 3 आरोपी गिरिफ्तार

  • टोंकः लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस की कार्रवाई,
  • अवैध विस्फोटक सहित 3 आरोपी गिरिफ्तार,
  • 21 जिलेटिन की छड़ें ओर एक कम्प्रेशर मशीन की जब्त,
  • पत्थरों की खान में कर रहे थे खनन कार्य के लिए विस्फोट,
  • खान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज,
  • मालपुरा उपखंड क्षेत्र में जारी है धड़ल्ले से अवैध पत्थरो का खनन ।

20:43 April 23

  • जयपुरः आदर्श नगर जोन में दो, किशनपोल जोन में दो,
  • हवा महल जोन में एक और सिविल लाइन जोन में दो दुकानों को कोरॉना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सीज किया गया

20:42 April 23

कोटाः फायरिंग का मामला, गोली लगने से व्यक्ति की हुई मौत

  • कोटाः फायरिंग का मामला
  • गोली लगने से व्यक्ति की हुई मौत
  • सुभाष नगर घर के बाहर ही प्रॉपर्टी के विवाद में हुई थी फायरिंग
  • 50 वर्षीय बलराज राजपूत की हुई मौत
  • एमबीएस मोर्चरी में रखवाया शव

20:42 April 23

सिरोहीः जिले में आज कोरोना के 313 मामले आए सामने

  • सिरोहीः जिले में आज कोरोना के 313 मामले आए सामने
  • आबूरोड ब्लॉक में आए 86, पिण्डवाड़ा में 87,सिरोही में 54, रेवदर में 55, शिवगंज में 31
  • लगातार बढ़ रहे है कोरोना पॉजिटिव मामले

19:47 April 23

जयपुरः रामगंज इलाके में मंदिर की दीवार ढही, सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस मौके पर पहुंची

  • जयपुरः रामगंज इलाके में मंदिर की दीवार ढही
  • सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस मौके पर पहुची
  • 2 मंजिला मंदिर हुआ धराशायी
  • घटना में किसी तरह की नहीं हुई जनहानि
  • संजय बाजार स्थित मंदिर में हुआ हादसा
  • रामगंज पुलिस पहुची मौके पर

19:46 April 23

  • जयपुरः कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी की बात भाजपा विधायकों ने भी स्वीकारी !
  • भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने विधायक कोष से 2500000 रुपए की राशि की आवंटित
  • जयपुर शहर में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन के लिए 25 लाख रुपए दिए जाने की अनुशंसा की
  • जयपुर कलेक्टर को लिखा कालीचरण सराफ ने पत्र

19:46 April 23

  • नागौर : जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिले का फिर बढ़ा मान
  • जिला प्रशासन की बेहतर कार्यशैली के चलते जिले का फिर बढ़ा मान,
  • राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जिले की ग्राम पंचायत होगी सम्मानित,
  • पंचायत राज अवार्ड के लिए जिले की दो ग्राम पंचायतों अड़वड़ एवं मीण्डा का चयन

19:45 April 23

बाड़मेरः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,MLA मदन प्रजापत,MLA मेवाराम जैन पहुंचे कलेक्ट्रेट

  • बाड़मेरः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी,MLA मदन प्रजापत,MLA मेवाराम जैन पहुंचे कलेक्ट्रेट
  • कार्यवाहक जिला कलेक्टर मोहनदान रतनु से की मुलाकात,
  • देर रात हिस्ट्रीशीटर कमलेश की मौत मामले में कर रहे चर्चा,
  • जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी साथ मौजूद,
  • देर रात से मृतक कमलेश का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में

18:19 April 23

श्रीगंगानगर : जिला मुख्यालय पर फूटा करोना बम, 338 कोरोना पॉजिटिव आए सामने

  • श्रीगंगानगर : जिला मुख्यालय पर फूटा करोना बम
  • गुरुवार रात 12 बजे तक लिए गए करोना सैंपल की आई जांच रिपोर्ट,
  • 338 करोना पॉजिटिव रोगी आए सामने,जिला प्रशासन में मचा हड़कंप।

17:48 April 23

राजस्थानः आज का कोरोना अपडेट, 24 घंटे में 64 की मौत, 15 हजार 398 नए पॉजिटीव केस दर्ज

  • राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट
  • पिछले 24 घंटे में 64 मौत,
  • 15 हजार 398 नए पॉजिटीव केस दर्ज

17:47 April 23

  • जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • आज 3 हजार 36 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

17:47 April 23

  • अजमेरः जन अनुशासन पखवाड़ा
  • अंडे और मीट की दुकानें खोलने के दिए निर्देश
  • होम डिलीवरी करने की अनुमति

17:46 April 23

बीकानेरः कोने कोने में फैल रहा कोरोना, आज 880 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

  • बीकानेरः कोने कोने में फैल रहा कोरोना
  • आज 880 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
  • आज कुल 2274 लोगो के लिए गए सैम्पल
  • 6000 के करीब पहुंचा आंकड़ा

17:13 April 23

लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी

  • लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी

17:12 April 23

जयपुरः जेडीए, ग्रेटर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कोविड केअर सेंटर की व्यवस्था में जुटे

  • जयपुरः जेडीए, ग्रेटर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कोविड केअर सेंटर की व्यवस्था में जुटे
  • राधा स्वामी सत्संग में बनाये गए कोविड केअर सेंटर को जेडीसी के नेतृत्व में दिया जा रहा अंतिम रूप

16:34 April 23

जोधपुर एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना, पुलिस और अन्य एजेंसिया हुई अलर्ट, निकला मॉकड्रिल

  • जोधपुर एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना
  • सूचना पर पुलिस और अन्य एजेंसिया हुई अलर्ट
  • आनन फानन में सभी अधिकारी पहुँचे जोधपुर एयरपोर्ट
  • फायर ब्रिगेड की टीम,बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा एयरपोर्ट
  • एयरपोर्ट पहुँचने पर बताई गई मॉक ड्रिल
  • सभी विभागों का जांचा गया रेस्पॉन्स टाइम

16:27 April 23

सादुलपुरः Sho गुरभूपेंद्र सिंह की कार्रवाई, आईपीएल पर सट्टा लगाते 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • सादुलपुरः Sho गुरभूपेंद्र सिंह की कार्रवाई
  • आईपीएल पर सट्टा लगाते 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 55 हजार नगद, लेपटॉप व रजिस्टर किये जब्त
  • एक खेत मे चला रहे थे सट्टा

16:24 April 23

केकड़ीः कोराना का कहर, महिला की हुई मौत

  • केकड़ी-केकड़ी में कोराना का कहर,
  • कोरोना पॉजिटिव महिला की हुई मौत,
  • अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम,
  • कोराना पॉजिटिव महिला को दो दिन पूर्व ही कराया था भर्ती,
  • पुरानी केकड़ी निवासी हैं महिला,
  • दूसरी लहर में कोरोना से अब तक आधा दर्जन लोगों की हो चुकी है मौत

16:24 April 23

जयपुरः कुख्यात बदमाश आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को मिला रिवार्ड

  • जयपुरः कुख्यात बदमाश आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली टीम को मिला रिवार्ड
  • 9 पुलिस कर्मियों को विशेष पदोन्नति और 90 पुलिसकर्मियों को नकद इनाम देने की घोषणा
  • डीजीपी एमएल लाठर ने जारी किया आदेश

16:23 April 23

कोटाः राजीव गांधीनगर स्काईलाइन बिल्डिंग के आठवें माले पर रसोई गैस हुई लीकेज

  • कोटाः राजीव गांधीनगर स्काईलाइन बिल्डिंग के आठवें माले पर रसोई गैस हुई लीकेज
  • आग बुझाने मौके पर चार दमकल व रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर
  • कुछ ही देर में आग पर काबू पाया
  • कोई हताहत नहीं, बिल्डिंग में बड़े अग्निशमन वाहन जाने का रास्ता भी नहीं
  • हालांकि बड़ा हादसा टला

15:41 April 23

राजसमंदः राज्यावास गांव में प्रेमी युगल कुदे कुंए में, युवक की हुई माैत

  • राजसमंदः राज्यावास गांव में प्रेमी युगल कुदे कुंए में
  • युवक की हुई माैत
  • युवती काे ग्रामीणाें ने बाहर निकाला
  • कांकरोली थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

15:41 April 23

जयपुरः विद्युत वितरण निगम लिमिटेड निजारी की दिशा निर्देश

  • जयपुरः विद्युत वितरण निगम लिमिटेड निजारी की दिशा निर्देश
  • कोरोना महामारी को देखते हुए जारी किए दिशा निर्देश

15:40 April 23

नागौरः नागौर में जिला चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के दावों की खुली पोल

  • नागौरः नागौर में जिला चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के दावों की खुली पोल
  • पर्याप्त भीड़ होने का दावा के बावजूद भी मरीजों को लेट आ गया चारपाई पर
  • नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों को चारपाई पर लेटाकर इलाज करने व वार्डो में आक्सीजन सिलेंडर की कमी की शिकायत
  • शिकायत के बाद जिला प्रशासन आया हरकत में
  • नागौर के एडीएम जवाहर लाल चौधरी व मनोज कुमार और SDM अमित चौधरी ने जेएलएन अस्पताल का किया निरीक्षण
  • मरीजों से भी जानी समस्याएं,मोके पर ही समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश

15:40 April 23

जैसलमेरः कोतवाली पुलिस की अवैध पीले पत्थर के परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  • जैसलमेरः कोतवाली पुलिस की अवैध पीले पत्थर के परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • अवैध पत्थर ले जा रहे वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई
  • 3 ट्रक व 1 ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
  • 2 ट्रक और 1 ट्रेक्टर में भरे थे पीले पत्थर
  • वहीं 1 ट्रक में पत्थरों के ब्लॉक भरे थे
  • शहरी क्षेत्र से निकल रहे थे चारों वाहन

15:40 April 23

  • जयपुरः मनोचिकित्सा केंद्र में भर्ती महिला मरीज कोरोना पॉजिटिव
  • जनरल वार्ड में थी  कुल 60 महिला मरीज
  • इनमें 6 महिलाएं आई पॉजिटिव

15:39 April 23

बीकानेरः महाजन में चलती ट्रेन से महिला से बैग लेकर युवक फरार

  • बीकानेरः महाजन में चलती ट्रेन से महिला से बैग लेकर युवक फरार,
  • सूरतगढ़ से बीकानेर जा रही थी महिला,
  • महिला ने महाजन स्टेशन को दी सूचना,
  • महाजन पुलिस ने आरोपी को दबोचा, पुलिस ने जीआरपी पुलिस को दी जानकारी,
  • महिला लूनकरनसर उतरकर वापिस पहुंची महाजन स्टेशन

15:39 April 23

  • जयपुरः कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बाद निर्णय
  • सोमवार से सुबह 10 से 2 बजे तक ही बैंकों में होगा कामकाज

15:13 April 23

चाकसूः जनअनुशासन पखवाड़े का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे लोग,

  • चाकसूः जनअनुशासन पखवाड़े का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे लोग,
  • चाकसू तहसीलदार अजीत बुंदेला ने 3 दुकानों को किया सील,
  • निरीक्षण दौरान मुख्य बाजार बिना अनुमति के खुली मिली थी शूज जूतियों की तीनों दुकान,
  • क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर प्रशासन की सख्ती जारी।

15:13 April 23

जयपुरः भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी कोरोना पॉजिटिव

  • जयपुरः कोरोना का लगातार बढ़ रहा प्रकोप
  • भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी कोरोना पॉजिटिव
  • कुछ दिन पूर्व परिवार के अन्य सदस्य भी आये थे कोरोना पॉजिटिव
  • डॉक्टर्स ने दी है परनामी को आराम की सलाह

15:12 April 23

  • आरएसएस के सेवा भारती  की अनुकरणीय पहल
  • जयपुर में कोरोना से पीड़ित रोगी के परिजनों के लिए आवास व्यवस्था
  • 4 स्थानों पर रुकने की आवास व्यवस्था की गई है सेवा भारती द्वारा
  • आदर्श विद्या मंदिर अम्बाबाड़ी,सरस्वती बालिका आदर्श विद्या मंदिर, जवाहर नगर आदर्श विद्या मंदिर,किरण पथ मानसरोवर
  • और जय जवान आदर्श विद्या मंदिर,मिलाप नगर में व्यवस्था

15:12 April 23

भीलवाड़ाः पुलिस के 2 जवानों की हत्या का मामला, तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

  • भीलवाड़ा पुलिस को मिली सफलता
  • पुलिस के 2 जवानों की हत्या का मामला
  • तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
  • मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार
  • नेतराम बताया जा रहा है तीसरा आरोपी
  • 10 अप्रैल की रात पुलिस पर दागी थी गोलियां

15:11 April 23

बीकानेरः नोखा जेल ब्रेक मामला, दो बंदी सुरेश और सलीम को पुलिस ने दबोचा

  • बीकानेरः नोखा जेल ब्रेक मामला
  • दो बंदी सुरेश और सलीम को पुलिस ने दबोचा
  • हनुमानगढ में पकड़े गए दोनों
  • तीन कैदी अभी भी पकड़ से बाहर

12:43 April 23

प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से जुड़ा मामला

  • हाइकोर्ट ने कहा- मामले में सुप्रीम कोर्ट में है मामला लंबित
  • याचिकाकर्ता चाहे तो वहां बन सकते हैं पक्षकार
  • इसके साथ ही कोर्ट ने मामले में 28 अप्रैल तक टाली सुनवाई
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की जनहित याचिका पर दिए आदेश
  • वहीं मामले में राज्य सरकार की ओर से पेश किया गया एडवांस जवाब
  • राज्य सरकार की ओर से कहा गया- केंद्र सरकार नहीं दे रही पर्याप्त ऑक्सीजन
  • रोजाना करीब 250 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की है जरूरत
  • भविष्य में 320 मैट्रिक टन तक पहुँच सकती है मांग
  • राज्य सरकार अपने संसाधनों से पर्याप्त आपूर्ति का कर रही है प्रयास

12:22 April 23

बाड़मेर एनकाउंटर

  • कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला, पुलिस तलाशी में कुख्यात तस्कर के घर मिला बड़ा जखीरा
  • पुलिस को हथियारों का मिला जखीरा, पुलिस ने 5969050 में नकदी व 2 किलो 360 ग्राम अफीम का दूध बरामद
  • 1 किलो 715 ग्राम डोडापोस्त, 5 पिस्टल, 9 मैग्जीन, 121 जिंदा कारतुस, 11 वाहन 13 मोबाईल 4 डोंगल भी जब्त
  • तीन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में,पुलिस अधीक्षक आंनद शर्मा ने दी जानकारी

11:05 April 23

हाईकोर्ट पहुंचा आरटीपीसीआर टेस्ट की दरों का मामला

  • कोरोना जांच के लिए RT-PCR टेस्ट की कीमत से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने मामले में मुख्य सचिव और प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को जारी किए नोटिस
  • राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने स्वीकार किए नोटिस
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • एक दर्जन निजी लैब संचालकों की याचिका पर दिए आदेश
  • राज्य सरकार की ओर से जांच की दर 350 रुपए करने को दी है चुनौती
  • लागत अधिक होने का हवाला देकर कीमत तय करने को दी है चुनौती

08:19 April 23

हर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में हो ऑक्सिजन प्लांट -वसुंधरा राजे

  • पुलिस व तस्कर मुठभेड़ मामले में बड़ा अपडेट
  • तस्कर कमलेश का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में
  • मोर्चरी के बाहर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात
  • तड़के 5 बजे तक चली पुलिस कार्रवाई
  • पुलिस ने घर की तलाशी में नकदी, अफीम, हथियार, लग्जरी वाहन किए जब्त
  • जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई भी बाड़मेर में मौजूद
Last Updated : Apr 23, 2021, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.