जयपुर. जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी (Minister Mahesh Joshi) ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' देने के लिए विभागीय अधिकारियों को और कड़ी मेहनत के साथ जेजेएम के कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए हैं. चालू वित्तीय वर्ष में रेग्यूलर विंग में एक लाख 56 हजार 57 तथा वृहद पेयजल परियोजनाओं में 45 हजार 154 'हर घर नल कनेक्शन' दिए गए हैं.
जेजेएम शुरू (Rajasthan Jal Jeevan Mission) होने से पहले राज्य के गांव-ढ़ाणियों में 11 लाख 74 हजार 131 परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की सुविधा प्राप्त थी. अब प्रदेश में 21 लाख 61 हजार 293 ग्रामीण परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. साथ ही प्रदेश में 77 ग्राम पंचायतों तथा 761 गांवों के सभी परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' से जोड़ दिया गया है.
डॉ. जोशी ने बताया कि वर्ष 2021 में फरवरी माह से अब तक औसतन हर माह राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की एक बैठक आयोजित की गई है. इस दौरान आयोजित 10 बैठकों के बाद वर्तमान में प्रदेश के 31 हजार 536 ग्रामीण परिवारों के लिए 120 वृहद पेयजल परियोजनाओं और 8020 मल्टी एवं सिंगल विलेज परियोजनाओं सहित कुल 8140 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में ग्रामीण परिवारों को 78 लाख 3 हजार 691 'हर घर नल कनेक्शन' की स्वीकृतियां उपलब्ध हैं.
जलदाय मंत्री (Mahesh Joshi) ने बताया कि प्रदेश में इस साल 30 लाख ग्रामीण परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' देने के लक्ष्य की तुलना में अब तक विभाग द्वारा रेग्यूलर विंग और वृहद पेयजल परियोजनाओं में स्वीकृत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में 22 लाख 37 हजार 967 'हर घर नल कनेक्शन' के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं. वर्तमान में 18 लाख 52 हजार 396 'हर घर नल कनेक्शन' देने का कार्य मौके पर चल रहा है.