नई दिल्ली/जयपुर. राज्यसभा में मानसूत्र सत्र के दौरान मंगलवार को राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकनृत्य और स्कॉलर शिप को लेकर किए गए प्रश्नों का जवाब दिया. मेघवाल ने सदन में कहा कि लोकनृत्य के कलाकारों की आमदनी बढ़ाने को लेकर सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
उन्होंने सदन में लोकनृत्य से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि गुवाहाटी में कल्चरल सेंटर है. सीसीआरटी सेंटर भी है, साथ ही कोलकाता के बीनापुर में नॉर्थ-ईस्ट कल्चर सेंटर भी है.
पढ़ें : ग्रामीण खेलों के आयोजन में जुटा खेल परिषद, नवंबर में प्रस्तावित...15 लाख खिलाड़ी लेंगे भाग
मेघवाल ने आगे कहा कि लोकनृत्य को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. हमारे कलाकारों की आमदनी बढ़े और कला जीवित रहे, इस दिशा में सरकार लगातार काम रही है.
उन्होंने स्कॉलरशिप और फेलोशिप को लेकर भाजपा सांसद भुवनेश्वर कालिता की ओर से किए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि स्कॉलर शिप और फेलोशिप को लेकर हमारे पास तीन स्कीम है. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं पर वर्ष 2018-19 में 13.46 करोड़, 2019-20 में 11.79 करोड़, 2020-21 में 12.31 करोड़ रुपए और 2021-22 में अब तक 7.53 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. मेघवाल ने कहा कि कला को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की ओर से लगातार वर्कशॉप और सेमिनार किए जा रहे हैं.