जयपुर. हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आए मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती का इलाज जयपुर के इएचसीसी अस्पताल में चल रहा था और अब मुख्य न्यायाधीश को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि अभी भी वे संक्रमित हैं, लेकिन उनका इलाज अब घर पर ही किया जाएगा.
2 नवंबर को कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्य न्यायाधीश को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वहां की व्यवस्थाओं से खफा होकर वे अपने घर लौट गए थे. ऐसे में अगले दिन उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और 2 दिन तक उनका इलाज निजी अस्पताल में ही चला. सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चीफ जस्टिस की हालत में काफी सुधार देखा गया है.
डॉक्टरों ने चीफ जस्टिस की तबीयत में सुधार को मद्देनजर रखते हुए उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. अब सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम उनका घर पर ही इलाज करेगी. इसके लिए उनके सरकारी आवास पर एक क्रिटिकल केयर एंबुलेंस भी तैनात की गई है.
दरअसल, निजी अस्पताल में भी उनका इलाज एसएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा था और इसके लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने एसएमएस अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर एस बनर्जी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. 3 असिस्टेंट प्रोफेसर को राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि चिकित्सकों की टीम उनके घर पर भी तैनात की गई है जो लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए रखेगी.