जयपुर. राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता भुवनेश शर्मा विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य को हराया. भुवनेश शर्मा ने कुल 4072 मतों में से 1619 मत प्राप्त किए. महेंद्र शांडिल्य को कुल 1564 मत मिले.
पढ़ें- झालावाड़ बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, नरेन्द्र सिंह तोमर बने अध्यक्ष
वहीं, एसोसिएशन के महासचिव पद पर गिर्राज शर्मा विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय खेदड़ को हराया. गिर्राज शर्मा ने 1553 मत हासिल किए, जबकि खेदड़ को 1238 मतों से संतुष्ट होना पड़ा. इसी तरह उपाध्यक्ष के दो पदों पर निधि खंडेलवाल और भरत यादव विजयी रहे.
बता दें, संयुक्त सचिव के पद पर विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर विवेक जोशी, पुस्तकालय सचिव के पद पर राजाराम चौधरी और सांस्कृतिक सचिव के पद पर दीप्ति जैन विजयी रही. जबकि संयुक्त पुस्तकालय सचिव के पद पर हितेष बागड़ी निर्विरोध निर्वाचित हुए.
मुख्य चुनाव अधिकारी एसएस राघव के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 5225 मतदाताओं में से 4074 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष के 2 पद, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, पुस्तकालय और सांस्कृतिक सचिव सहित 8 कार्यकारिणी पदों के लिए 56 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.