जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. इस दौरान हाईकोर्ट परिसर में वकीलों और मुंशियों को परिचय पत्र के जरिए प्रवेश दिया जाएगा, जबकि अन्य लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.
पढ़ें- जयपुर बम ब्लास्ट मामला: आरोपी शाहबाज हुसैन को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत
मुख्य चुनाव अधिकारी एसएस राघव ने बताया कि मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें 5225 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतों की गणना 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी. चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष के 2 पद, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, पुस्तकालय और सांस्कृतिक सचिव सहित 8 कार्यकारिणी पदों के लिए 56 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए हाईकोर्ट के सभी गेट पर अतिरिक्त पुलिस का जाप्ता तैनात रहेगा.
इनमें है मुकाबला...
अध्यक्ष पद पर प्रहलाद शर्मा, महेंद्र शांडिल्य, बाबूलाल सैनी, भुवनेश शर्मा, संजय वर्मा में मुकाबला है. वहीं, उपाध्यक्ष के 2 पदों के लिए निधि खंडेलवाल, रेखा अरोड़ा, डॉ सुनीता शर्मा, रहमत अली, आलोक चतुर्वेदी, रामनिवास सैनी, दीपक कुमार सोनी, भरत यादव चुनावी मैदान में है.
इसी तरह महासचिव पद पर जयदीप सिंह, गिर्राज प्रसाद शर्मा, संजय खेदड़, जगमीत सिंह और संयुक्त सचिव पद पर देवांग चतुर्वेदी, हिम्मत सिंह जादौन, अजीत कस्वां और विवेक शर्मा के बीच मुकाबला है. वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर 3, लाइब्रेरी सचिव के लिए 4, सांस्कृतिक सचिव के लिए 2 और कार्यकारिणी के 8 पदों के लिए 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.