जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र की आज गुरुवार को तबीयत नासाज हो गई. इसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्र राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. यहां उनकी यूटीआई इंफेक्शन से संबंधित अल्ट्रा साउंड जांच करवाई गई है. हालांकि उनकी दो दिन पहले कोविड जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
बताया जा रहा है कि सवाई मानसिंह अस्पताल में राज्यपाल कलराज मिश्र की यूटीआई इंफेक्शन से संबंधित अल्ट्रासाउंड जांच करवाई गई है. यह भी बताया जा रहा है कि यूरिन इंफेक्शन से संबंधित मामलों में यह जांच होती है. इस जांच के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र राजभवन के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 7,680 नए मामले, 127 मरीजों की मौत, 16,705 रिकवर हुए
हालांकि राज्यपाल कलराज मिश्र की दो दिन दिन पहले ही कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें कोविशील्ड की दोनों डोज भी लगाई जा चुकी है.