जयपुर. कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में प्रदेश को 7 नए आईपीएस मिले हैं. इनमें से 2 आईपीएस राजस्थान के रहने वाले हैं. राजस्थान के मनीष चौधरी और अमित जैन को सामान्य श्रेणी में राजस्थान कैडर मिला है, जबकि 5 आईपीएस अन्य राज्यों से राजस्थान आएंगे. बिहार के सुजीत शंकर को सामान्य श्रेणी में, यूपी के अभिषेक शिवहरे को ओबीसी श्रेणी में, कर्नाटक के रमेश को एसटी श्रेणी में राजस्थान कैडर मिला है.
यह भी पढ़ें- झालावाड़ ACB की कार्रवाई, पट्टे जारी करने की एवज में रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित 4 गिरफ्तार
वहीं केरल की वीना और शाहीन सी. को ओबीसी श्रेणी में राजस्थान कैडर मिला है. राज्य के कार्मिक विभाग के अनुसार 156 आईपीएस राजस्थान में कार्यरत है, जबकि 19 सेंट्रल डेपुटेशन पर और एक आईपीएस इंटर स्टेट डेपुटेशन पर है. प्रदेश को 7 आईपीएस मिलने से अफसरों की कमी दूर हो सकेगी.
5 आईपीएस के तबादले
राज्य सरकार ने 5 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस राजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, राजेंद्र प्रसाद गोयल को पुलिस अधीक्षक एसीबी उदयपुर, योगेश यादव को पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर, मोनिका सेन को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय सिविल राइट्स जयपुर और राजकुमार चौधरी को पुलिस उपायुक्त (अपराध ) पुलिस आयुक्तालय जोधपुर लगाया गया है.