जयपुर. गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. ये परेड केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन का हिस्सा है. राजस्थान में भी कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड शाहजहांपुर बॉर्डर से मानेसर तक की जाएगी. इसके लिए किसानों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. किसानों के समर्थन में कांग्रेस भी प्रदेश के 6 जिलों से मंगलवार को टैक्टर्स रवाना करेगी.
ट्रैक्टर्स पर पार्टी का झंडा नहीं, तिरंगा लगाकर चलेंः डोटासरा
किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली के लिए गोविंद सिंह डोटासरा ने गाइडलाइन तैयार की है. डोटासरा ने समर्थकों से अपील की है कि वो अपने ट्रैक्टर में किसी भी प्रकार से राजनीतिक पार्टी का झंडा न लगाएं. ये ट्रैक्टर रैली राजनीतिक न होकर किसानों के हित और समर्थन में है, इसलिए ट्रैक्टर्स पर पार्टी के झंडे की बजाए तिरंगा लगाकर चलें.
पढे़ं: अपने दम पर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की ताकत नहीं...ट्रैक्टर रैली कांग्रेस का सियासी पाखंड : पूनिया
किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने 6 जिलों से रवाना किए ट्रैक्टर
कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में कांग्रेस राजस्थान के 6 जिलों से ट्रैक्टर्स को रवाना करेगी. इसके लिए जयपुर संभाग के सभी 6 जिले अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीकर, जयपुर शहर और जयपुर देहात के सभी विधायकों और जिलाध्यक्षों को 25 जनवरी की रात तक कोटपूतली पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. कांग्रेस की तरफ से सभी नेताओं को ट्रैक्टर्स के माध्यम से कोटपूतली जाने को कहा गया है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर्स ले जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसानों के ट्रैक्टर रैली को बल मिल सके.
खुद ट्रैक्टर चलाकर जा रहे मंत्री टीकाराम जूली
प्रदेश के 6 जिलों के अलावा भी कई अन्य जिलों से नेताओं ने कोटपूतली के लिए कूच शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात कोटपूतली में रुकेंगे. इनमें मंत्री राजेंद्र यादव और प्रदेश कांग्रेस जयपुर संभाग के प्रभारी गोविंद मेघवाल, अलवर जिलाध्यक्ष और मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व सांसद करण सिंह यादव और विधायक शकुंतला रावत समेत कई नेताओं ने ट्रैक्टर रैली का मोर्चा संभाल रखा है.
शाहजहांपुर बॉर्डर तक रैली में नहीं जाएंगे डोटासरा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शाहजहांपुर बॉर्डर तक ट्रैक्टर रैली में नहीं जाएंगे. हालांकि, इसके आगे की रणनीति अभी तैयार होनी बाकी है.
करीब 3500 ट्रैक्टर होंगे शामिल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की ओर से करीब-करीब 3500 ट्रैक्टर परेड के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेता और प्रमुख चेहरे इस रैली में शामिल नहीं होंगे.
पढे़ं: बूंदी में भी किसान 26 जनवरी निकालेंगे ट्रैक्टर रैली, तालेड़ा से बूंदी की तरफ करेंगे कूच
ट्रैक्टर रैली में शामिल हो सकते हैं राहुल-प्रियंका!
बताया जा रहा है कि किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकते हैं. खबर है कि शाहजहांपुर बॉर्डर अलवर में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि, अभी तक उनका अंतिम प्रोग्राम नहीं जारी किया गया है.
सेवादल के कार्यकर्ता भी ट्रैक्टर के जरिए हुए रवाना
वहीं, किसानों के समर्थन में सेवा दल के कार्यकर्ता का एक दल भी शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गया, जिन्हें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सेवादल कार्यकर्ताओं की ट्रैक्टर रैली कांग्रेस सेवादल मुख्यालय से दोपहर 2 बजे शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुई. इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मौजूद रहे.
आज करेंगे कोटपूतली में विश्राम
तय रूट के मुताबिक सभी किसान और पार्टी कार्यकर्ता अपने ट्रैक्टरों के साथ कोटपूतली पहुंचेंगे, जहां आज रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह यानि 26 जनवरी को राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर शाहजहांपुर के लिए कूच करेंगे.
ऐसे निकलेगी ट्रैक्टर रैली
किसान नेता अमराराम जाट ने बताया कि शाहजहांपुर स्थित खेड़ा बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली सुबह 9 बजे मानेसर के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि रैली में सबसे आगे जो किसान शहीद हुए हैं उनकी वैदी होगी. इसके बाद हर एक राज्य की झांकी होगी, उसके पीछे सैंकड़ो ट्रैक्टर और व्हीकल होंगे. यह ऐतिहासिक रैली होगी. एक तरफ देश के वीर जवान परैड करेंगे तो दूसरी तरफ किसान परैड करेंगे. रैली में एक दर्जन झांकी शामिल होगी. रैली मानेसर के आगे इंजीनियरिंग कॉलेज के पास उस स्थान पर पहुंचेगी, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट करके सभी मानेसर से वापस होंगे. उन्होंने कहा कि रैली को यहां के स्थानीय बेटे ही रवाना करेंगे.
सुरक्षा के रहेंगे भारी इंतजाम
पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से 5 आरएसी की कंपनियां तैनात रहेंगी. इसके अलावा भिवाड़ी के सभी थानों से पुलिस बल मंगवाया गया है. साथ ही 750 राजस्थान पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. सुबह से बेरिकेडिंग कर दी जाएगी.
संयुक्त किसान मोर्चा को 1500 ट्रैक्टर की है अनुमति
हरियाणा सरकार की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा को 1500 ट्रैक्टर की अनुमति मिली है. हालांकि हरियाणा सीमा पर तीन से चार हजार ट्रैक्टर पहुंचने का दावा किया जा रहा है. लेकिन कितने ट्रैक्टर आते हैं. यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. एक ट्रैक्टर पर 3 लोगों को बैठने की अनुमति दी गई है.
स्वास्थ्य सेवा के रहेंगे इंतजाम
किसानों की रैली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक टीम सीमा पर तैनात की गई है. जो प्रतिदिन 100 से अधिक किसानों को दवाई देती है व उनका इलाज करती है. 26 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए नर्सिंग कर्मी व डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मौके पर तीन से चार एंबुलेंस रहेंगी. इसके अलावा डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ भी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहेंगे.