ETV Bharat / city

SPECIAL: कोविड-19 वॉरियर्स ने 8 घंटे में बनाया 'Foot Tap', हाथ धोते वक्त होगा संक्रमण से बचाव - covid 19 Warriors prepare foot tap

कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए लोग बार-बार अपने हाथों को साफ कर रहे हैं. लेकिन नल को कई व्यक्तियों के छूने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में राजस्थान कोविड-19 वॉरियर्स के सदस्यों ने पैर से नियंत्रित होने वाले फुट टैब को बनाया है. जिससे संक्रमण से बचा जा सकेगा.

कोविड-19 वॉरियर्स ने बनाया फुट टैब, covid-19 Warriors made foot tab
कोविड-19 वॉरियर्स ने बनाया फुट टैब
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 3:24 PM IST

जयपुर. कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हर कोई अपनी ओर से हर संभव सावधानी बरत रहा है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए लगातार लोग अपने हाथ धो रहे हैं. जिसके लिए नल को अपने हाथों से छूना पड़ता है. वहीं, हर बार कई व्यक्तियों के नल को छूने से संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

इस समस्या का अब समाधान किया जा चुका है. सेंसर और लेजर तकनीक से नियंत्रित होने वाले नल (टैब) बनाए जा चुके हैं, जिसकी सहायता से बिना टैब को दबाए हाथ धोया जा सकता है. लेकिन ये तकनीक थोड़ी महंगी है. जिसके चलते हर कोई इसका प्रयोग नहीं कर सकता है.

कोविड-19 वॉरियर्स ने 8 घंटे में बनाया 'फुट टैब'

ऐसे में कोविड-19 वॉरियर्स राजस्थान के युवाओं ने इसका सस्ता और सरल समाधान निकाला है. जहां पैरों से नियंत्रित किया जाने वाला 'फुट टैब' का जुगाड़ किया है. ये नल ना सिर्फ पानी बचाएगा बल्कि संक्रमण से भी बचाव करेगा.

पढ़ें- कोरोना वायरस से बचाव के लिए पांच साल की इस बच्ची ने दिया खूबसूरत संदेश, आप भी सुनिए

राजस्थान कोविड-19 वॉरियर्स के सदस्यों ने सिर्फ 8 घंटों में ही फुट टैब का निर्माण किया है. आर्मी के एक मॉडल से इंस्पायर होकर इन्होंने ये नल बनाया है. दरअसल टोंटी की जगह इसे पंप से नियंत्रित किया जाएगा. टंकी से आने वाले पाइप और नल के बीच पैरों से नियंत्रित होने वाला इलेक्ट्रॉनिक पंप जोड़ा गया है.

पैडल दबाने पर पंप पानी को खींचता है. इस तरह जितनी पानी की जरूरत होगी उतनी देर पैडल दबाए रखने पर ही पानी निकलेगा. पैर हटते ही पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी. वहीं, गंदे पानी को बाहर निकालने के लिए भी पाइप लगाया गया है, जिससे इस्तेमाल किए जा चुके पानी को गमलों में पहुंचाया जा सके.

पढ़ें- कोरोना वायरस : मरीज के बारे में लोगों को सचेत करने के लिए सरकार ने जारी किया 'एप'

बता दें कि हाथ-मुंह धोने और ब्रश करते वक्त नल को बार-बार खोलना और बंद करना मुश्किल होता है. कई बार बाल्टी में पानी भरते वक्त भी नल खुला ही रह जाता है. इससे पानी की बर्बादी होती है. यही नहीं एक नल को अलग-अलग लोगों के द्वारा छूने से संक्रमण का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में यह नल जितनी जरूरत होगी बस उतना ही पानी देगा और इसे हाथ से भी नहीं छूना पड़ेगा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव भी हो सकेगा.

जयपुर. कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हर कोई अपनी ओर से हर संभव सावधानी बरत रहा है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए लगातार लोग अपने हाथ धो रहे हैं. जिसके लिए नल को अपने हाथों से छूना पड़ता है. वहीं, हर बार कई व्यक्तियों के नल को छूने से संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

इस समस्या का अब समाधान किया जा चुका है. सेंसर और लेजर तकनीक से नियंत्रित होने वाले नल (टैब) बनाए जा चुके हैं, जिसकी सहायता से बिना टैब को दबाए हाथ धोया जा सकता है. लेकिन ये तकनीक थोड़ी महंगी है. जिसके चलते हर कोई इसका प्रयोग नहीं कर सकता है.

कोविड-19 वॉरियर्स ने 8 घंटे में बनाया 'फुट टैब'

ऐसे में कोविड-19 वॉरियर्स राजस्थान के युवाओं ने इसका सस्ता और सरल समाधान निकाला है. जहां पैरों से नियंत्रित किया जाने वाला 'फुट टैब' का जुगाड़ किया है. ये नल ना सिर्फ पानी बचाएगा बल्कि संक्रमण से भी बचाव करेगा.

पढ़ें- कोरोना वायरस से बचाव के लिए पांच साल की इस बच्ची ने दिया खूबसूरत संदेश, आप भी सुनिए

राजस्थान कोविड-19 वॉरियर्स के सदस्यों ने सिर्फ 8 घंटों में ही फुट टैब का निर्माण किया है. आर्मी के एक मॉडल से इंस्पायर होकर इन्होंने ये नल बनाया है. दरअसल टोंटी की जगह इसे पंप से नियंत्रित किया जाएगा. टंकी से आने वाले पाइप और नल के बीच पैरों से नियंत्रित होने वाला इलेक्ट्रॉनिक पंप जोड़ा गया है.

पैडल दबाने पर पंप पानी को खींचता है. इस तरह जितनी पानी की जरूरत होगी उतनी देर पैडल दबाए रखने पर ही पानी निकलेगा. पैर हटते ही पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी. वहीं, गंदे पानी को बाहर निकालने के लिए भी पाइप लगाया गया है, जिससे इस्तेमाल किए जा चुके पानी को गमलों में पहुंचाया जा सके.

पढ़ें- कोरोना वायरस : मरीज के बारे में लोगों को सचेत करने के लिए सरकार ने जारी किया 'एप'

बता दें कि हाथ-मुंह धोने और ब्रश करते वक्त नल को बार-बार खोलना और बंद करना मुश्किल होता है. कई बार बाल्टी में पानी भरते वक्त भी नल खुला ही रह जाता है. इससे पानी की बर्बादी होती है. यही नहीं एक नल को अलग-अलग लोगों के द्वारा छूने से संक्रमण का भी खतरा बना रहता है. ऐसे में यह नल जितनी जरूरत होगी बस उतना ही पानी देगा और इसे हाथ से भी नहीं छूना पड़ेगा. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव भी हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.