ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने...एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 213 - राजस्थान में कोरोना संक्रमण

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी (Rajasthan Corona Update) देखने को मिल रही है. प्रदेश में गुरुवार को 21 नए मामले (21 new cases in jaipur) सामने आए हैं. ऐसे में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 213 पहुंच गई है.

Rajasthan Corona Update  rajasthan, corona latest news
कोरोना के 21 नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 11:09 PM IST

जयपुर. कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Rajasthan Corona Update) में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज (21 new cases in jaipur) मिले हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 213 पहुंच गई है. प्रदेश में बुधवार को भी 21 मरीज मिले थे. सबसे अधिक मामले जयपुर में सामने आए हैं. राजधानी जयपुर में 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में दो, अलवर में एक, बाड़मेर में एक, बीकानेर में चार, चूरू में एक, जोधपुर में एक, कोटा में एक, उदयपुर में दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या 203 थी जो गुरुवार को बढ़कर 213 पहुंच गई है. गुरुवार को 11 मरीज रिकवर भी हुए हैं.

पढ़ें. Omicron Threat in Rajasthan : ओमीक्रोन का खतरा, राजस्थान में तीसरी लहर से निपटने की क्या है तैयारी ?

जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 114 और अजमेर में 25 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8,955 मौतें हो चुकी हैं और 9,54,827 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 9,45,659 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

सुबह 5 से रात 9 बजे तक ही खुलेंगे

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कोविड-19 के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण के सभी सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को प्रतिदिन सुबह 5 बजे खोलने एवं रात 9 बजे बंद करने का समय निर्धारित कर दिया है. जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मध्यनजर जन अनुशासन दिशा निर्देश अनुसार गृह विभाग के आदेश 11 अक्टूबर के अनुसार कोविड उपयुक्त व्यवहार, मारक का अनिवार्य उपयोग, सेनेटाईजेशन, दो गज की दूरी एवं बंद स्थानों पर उचित वेंटीलेशन का ध्यान रखना भी अति आवश्यक है.

पढ़ें. Amit Shah roadshow in jaipur: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अमित शाह के स्वागत में जुटेंगे 40 हजार भाजपा कार्यकर्ता, हर स्वागत पॉइंट पर 1 मिनिट रुकेंगे शाह

पूरे प्रदेश में प्रतिदिन रात 11.00 बजे से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू को ध्यान रखते हुए जेडीए के समस्त सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को सुबह 5ः00 बजे खोलने एवं रात 9 बजे बंद करने का समय निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त रामनिवास बाग में से वाहनों के आवागमन के लिए गेट सुबह 8.00 से रात 10.00 बजे तक खुले रहेंगे एवं सेन्ट्रल पार्क का एसटीपी पार्किंग गेट प्रातः 5.00 से रात्रि 10.00 बजे तक खुला रहेगा. संबंधित पार्क प्रभारी एवं सुरक्षाकर्मी समय पर पार्क खोलना एवं बंद करना सुनिश्चित करेंगे.

कोटा में एक व्यक्ति आया पॉजिटिव, उसके बच्चों का स्कूल भी बंद करवाया गया

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित राजस्थान एटॉमिक पावर स्टेशन में काम करने वाला एक युवक आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आया है. यह युवक कोटा के अनंतपुरा इलाके में निजी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहता है. जिसके बाद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में उसके कांटेक्ट टेस्टिंग शुरू की. साथ ही अनंतपुरा स्थित निजी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से भी सैंपल लिए हैं. उसके बच्चे कोटा के बारां रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते थे. ऐसे में वहां से भी नमूने लिए गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन बरतते हुए निजी स्कूल को बंद करवा दिया है. आगामी आदेश तक निजी स्कूल की कक्षाएं रद्द की गईं हैं.

अनंतपुरा निवासी 44 वर्षीय युवक हैदराबाद में एक मीटिंग में भाग लेने के लिए गया था. उसके गले में खराश और जुकाम होने पर उसने 1 दिसंबर को निजी लैब में अपनी जांच करवाई जिसके रिपोर्ट में 2 दिसंबर को संक्रमित मिला था. इसकी जानकारी मिलने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उसकी सोसायटी से 37 नमूने लिए हैं. इसके बाद निजी स्कूल से भी 248 नमूने लिए गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट बाद में आएगी. इसके साथ ही निजी स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया है. साथ ही कक्षाओं को खाली रखने के लिए निर्देशित कर दिया है. इसके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की कांट्रेक्टर टाइपिंग की जा रही है. साथ ही जॉब कांटेक्ट ट्रेस किए जा चुके हैं. उन्हें सेल्फ क्वारेंटाइन होने के लिए निर्देशित कर दिया है.

जयपुर. कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (Rajasthan Corona Update) में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज (21 new cases in jaipur) मिले हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी 213 पहुंच गई है. प्रदेश में बुधवार को भी 21 मरीज मिले थे. सबसे अधिक मामले जयपुर में सामने आए हैं. राजधानी जयपुर में 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में दो, अलवर में एक, बाड़मेर में एक, बीकानेर में चार, चूरू में एक, जोधपुर में एक, कोटा में एक, उदयपुर में दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केसों की संख्या 203 थी जो गुरुवार को बढ़कर 213 पहुंच गई है. गुरुवार को 11 मरीज रिकवर भी हुए हैं.

पढ़ें. Omicron Threat in Rajasthan : ओमीक्रोन का खतरा, राजस्थान में तीसरी लहर से निपटने की क्या है तैयारी ?

जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 114 और अजमेर में 25 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8,955 मौतें हो चुकी हैं और 9,54,827 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 9,45,659 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

सुबह 5 से रात 9 बजे तक ही खुलेंगे

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कोविड-19 के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण के सभी सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को प्रतिदिन सुबह 5 बजे खोलने एवं रात 9 बजे बंद करने का समय निर्धारित कर दिया है. जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मध्यनजर जन अनुशासन दिशा निर्देश अनुसार गृह विभाग के आदेश 11 अक्टूबर के अनुसार कोविड उपयुक्त व्यवहार, मारक का अनिवार्य उपयोग, सेनेटाईजेशन, दो गज की दूरी एवं बंद स्थानों पर उचित वेंटीलेशन का ध्यान रखना भी अति आवश्यक है.

पढ़ें. Amit Shah roadshow in jaipur: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अमित शाह के स्वागत में जुटेंगे 40 हजार भाजपा कार्यकर्ता, हर स्वागत पॉइंट पर 1 मिनिट रुकेंगे शाह

पूरे प्रदेश में प्रतिदिन रात 11.00 बजे से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू को ध्यान रखते हुए जेडीए के समस्त सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को सुबह 5ः00 बजे खोलने एवं रात 9 बजे बंद करने का समय निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त रामनिवास बाग में से वाहनों के आवागमन के लिए गेट सुबह 8.00 से रात 10.00 बजे तक खुले रहेंगे एवं सेन्ट्रल पार्क का एसटीपी पार्किंग गेट प्रातः 5.00 से रात्रि 10.00 बजे तक खुला रहेगा. संबंधित पार्क प्रभारी एवं सुरक्षाकर्मी समय पर पार्क खोलना एवं बंद करना सुनिश्चित करेंगे.

कोटा में एक व्यक्ति आया पॉजिटिव, उसके बच्चों का स्कूल भी बंद करवाया गया

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित राजस्थान एटॉमिक पावर स्टेशन में काम करने वाला एक युवक आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आया है. यह युवक कोटा के अनंतपुरा इलाके में निजी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहता है. जिसके बाद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में उसके कांटेक्ट टेस्टिंग शुरू की. साथ ही अनंतपुरा स्थित निजी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से भी सैंपल लिए हैं. उसके बच्चे कोटा के बारां रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते थे. ऐसे में वहां से भी नमूने लिए गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन बरतते हुए निजी स्कूल को बंद करवा दिया है. आगामी आदेश तक निजी स्कूल की कक्षाएं रद्द की गईं हैं.

अनंतपुरा निवासी 44 वर्षीय युवक हैदराबाद में एक मीटिंग में भाग लेने के लिए गया था. उसके गले में खराश और जुकाम होने पर उसने 1 दिसंबर को निजी लैब में अपनी जांच करवाई जिसके रिपोर्ट में 2 दिसंबर को संक्रमित मिला था. इसकी जानकारी मिलने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उसकी सोसायटी से 37 नमूने लिए हैं. इसके बाद निजी स्कूल से भी 248 नमूने लिए गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट बाद में आएगी. इसके साथ ही निजी स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया गया है. साथ ही कक्षाओं को खाली रखने के लिए निर्देशित कर दिया है. इसके संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की कांट्रेक्टर टाइपिंग की जा रही है. साथ ही जॉब कांटेक्ट ट्रेस किए जा चुके हैं. उन्हें सेल्फ क्वारेंटाइन होने के लिए निर्देशित कर दिया है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.