जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन का राजस्थान दौरा फिक्स हो गया है. माकन 30 अगस्त को देर शाम तक जयपुर पहुंचेंगे और सोमवार 31 अगस्त से उनका तीन दिवसीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने का कार्यक्रम शुरू होगा. जिसके बाद माकन सोमवार को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मंत्रियों पूर्व अध्यक्षों, विधायकों और प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे.
अजय माकन 1 अगस्त को जयपुर संभाग के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और फीडबैक लेंगे. बुधवार को माकन अजमेर संभाग के दौरे पर रहेंगे, जहां वे अजमेर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे. हालांकि, वे भरतपुर और कोटा संभाग भी इसी दौरे में निपटाने थे लेकिन अभी उनका दौरा 3 अगस्त से आगे बढ़ेगा या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें. कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने फिर खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, CM को लिखा पत्र
अजय माकन इस दौरे में किन नेताओं से मिलेंगे, यह भी तय कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी से मिलने वाले नेताओं में एआईसीसी मेंबर, पीसीसी मेंबर, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात होगी. इनसे सरकार के कामकाज का फीडबैक भी लिया जाएगा और संगठन में क्या कुछ कमियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए क्या कुछ किया जाए, यह भी तय होगा.
यह भी पढ़ें. 7 सितंबर से आमजन के लिए खुल सकेंगे धार्मिक स्थल, लेकिन रहेंगी ये पाबंदियां
कहा जा रहा है कि संभाग के हर जिले के नेताओं से माकन 1 घंटे तक मुलाकात करेंगे. इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में सरकार जनता के ट्रस्टी के तौर पर काम कर रही है. ऐसे में जनता के लिए सरकार को क्या कुछ करना चाहिए, इसके लिए फीडबैक तो अजय माकन जुटाएंगे ही, इसके साथ ही संगठन में किन चेहरों को शामिल किया जाए, इस बारे में भी वो फीडबैक लेंगे.