जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. इसमें जहां शिक्षा और बालिका शिक्षा को लेकर अहम घोषणाएं हुई, तो वहीं बेरोजगारों के लिए भी घोषणाएं की गई. बेरोजगारों के लिए नौकरियों के साथ ही इंटर्नशिप और भत्ते का भी एलान किया गया है.
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना को बेहतर बतेते हुए कहा कि पात्र बेरोजगार युवाओं को तीन महीने का प्रशिक्षण दिलवाकर विभिन्न विभागों में चार घंटे प्रतिदिन इंटर्नशिप करवाई जाएगी. बेरोजगारी भत्ते में भी एक हजार रुपए बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में 650 करोड़ रुपए खर्च कर 1 लाख 60 हजार युवाओं को लाभान्वित किया गया और अब दो लाख युवा लाभान्वित होंगे.
पढ़ें- राजस्थान बजट 2021-22 की 10 बड़ी बातें...
राजीव गांधी युवा कोर में 2500 राजीव गांधी युवा मित्रों का चयन किया जाएगा, जबकि 50 हजार राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स बनाए जाएंगे. सरकार में भर्ती परीक्षाओं के लिए एक जैसी पात्रता वाली सभी परीक्षाओं के स्थान पर समान पात्रता परीक्षा करवाई जाएगी.
दस्तावेजों का वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा की घोषणा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले दो साल में 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना शुरू करने की घोषणा की. इसके तहत चरणबद्ध तरीके से हर ब्लॉक में खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे.