जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर देहात उत्तर के रामपुरा मंडल की कार्यसमिति बैठक के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए. इस दौरान पूनिया ने बताया कि चार सत्रों में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में उद्घाटन सत्र में अलग-अलग स्थानों पर पार्टी के प्रमुख नेता संबोधित करेंगे और इसके बाद राजनीतिक प्रस्ताव के जरिए अगले विधानसभा चुनाव को लेकर किए जाने वाले कार्य और रणनीति रखी जाएगी (Satish Poonia on Rajasthan Assembly Election).
पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज राष्ट्रवाद से बड़ा विचार और कोई नहीं है. पूनिया के अनुसार राजस्थान में मौजूदा कांग्रेस सरकार की इतनी नाकामी है, जिसे मंडल का हर कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में रखें तो हम साल 2023 की विजय संकल्प (Satish Poonia Gave Victory Resolution) को न केवल हासिल कर सकेंगे, बल्कि पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी भी कर पाएंगे. सतीश पूनिया इसके बाद झुंझुनू में भी मंडल की कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए.
यह प्रमुख नेता इन स्थानों की कार्यसमिति बैठक में हुए शामिल...
सतीश पूनिया के अलावा प्रदेश से जुड़े अन्य प्रमुख नेता भी अलग-अलग स्थानों पर मंडल कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए. इनमें प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर बगरू नगर मंडल व जयपुर देहात उत्तर के खेजरोली मंडल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर नगर मंडल, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर बगरू पूर्व मंडल, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चूरू शहर मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर देहात के देवारी व वल्लभनगर मंडल, अजयपाल सिंह जयपुर शहर के आदर्श नगर मंडल, चन्द्रकांता मेघवाल केशोरायपाटन शहर व देहात मंडल, माधोराम चौधरी सीकर के पलसाना व पिपराली मंडल बैठक में शामिल हुए.
पढ़ें : BJP Target Congress: 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा महज लॉलीपॉप- सतीश पूनिया
वहीं, मुकेश दाधीच झुंझूनूं के बगड़ नगर मंडल, नारायसिंह देवल रानीवाड़ा व जस्सुपुरा मंडल, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर कोटा शहर के गणेश मंडल, भजनलाल शर्मा और जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा जयपुर शहर के मालवीय नगर व श्योपुर मंडल, सुशील कटारा उदयपुर देहात के खेरवाड़ा मंडल व डूंगरपुर के बिछीवाड़ा मंडल, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल लालसोट के दौलतपुरा ग्रामीण मंडल, महेन्द्र यादव बानसूर मंडल, श्रवण सिंह बगड़ी जयपुर शहर गोकुलपुरा और करणी विहार मंडल, विजेन्द्र पूनिया हनुमानगढ़ के संगरिया नगर व डबली देहात मंडल, सांसद सुमेधानंद सरस्वती हनुमानगढ़ के रावतसर व हनुमानगढ़ जंक्शन शहर मंडल, सांसद राजेन्द्र गहलोत जोधपुर के रातानाड़ा मंडल बैठक में उपस्थित रहे.