जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि भाजपा 50 निकायों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई. इनमें अधिकांश पूर्वी राजस्थान, भरतपुर संभाग सहित वो 40 क्षेत्र हैं, जहां विगत विधानसभा चुनाव में भी हमें जीत नहीं मिली थी और पूरे संभाग में मात्र एक विधायक हैं, भविष्य में यहां मजबूती से काम करने की आवश्यकता है.
सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए बहुत खुश होने का कारण नहीं है, सत्ता रहते 50 में से मात्र 14 निकायों में बहुमत मिला है और निर्दलियों ने सत्ता पर बढ़त बनाई है. उनके जीते हुए 25 में से मात्र 6 विधानसभा क्षेत्रों में ही कांग्रेस को बहुमत मिला है, जबकि 19 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की हार हुई है.
पढ़ें: सौर ऊर्जा को बैटरी में परिवर्तित करने पर करें फोकस...राजस्थान को होगा बड़ा फायदा : बीडी कल्ला
उन्होंने कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी करने व सरकार चलाने में पूरी तरह विफल मुख्यमंत्री गहलोत इस पर गौर नहीं करेंगे कि 21 जिलों के पंचायती राज और 12 जिलों के निकाय चुनावों के परिणामों में अंतर है, संख्यात्मक तौर पर फर्क है ही लेकिन मतदाताओं के हिसाब से पंचायतीराज चुनाव में लगभग 2.5 करोड़ थे और निकायों में कुल 14 लाख के मध्य फैसला हुआ है. पूनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए ये परिणाम एक सीख है, इन क्षेत्रों में हमें अपनी संगठनात्मक एवं राजनीतिक जमीन सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्ययोजना की जरूरत है.
गहलोत जी मंत्रिमंडल में कौनसी खरपतवार है जरा प्रकाश डालें
वही पूनिया ने कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे गए पत्र को लेकर निशाना साधा है. पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि अशोक गहलोत जी मंत्रिमंडल में ये कौनसी खरपतवार है जरा प्रकाश डालें. यह प्रश्न उठाने वाले महेन्द्रजीत मालवीया की तरह कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि कृपया पत्र की वैधता जांच लें, सोशल मीडिया से आया है. सनद रहे कि यह भाजपा ने नहीं लिखवाया है.
बता दें कि भरत सिंह ने प्रदेश में एसीबी द्वारा पकड़े गये भ्रष्ट अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त करने एवं मंत्रिमंडल से खरपतवार को हटाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखा था.