ETV Bharat / city

Presidential Election 2022: 16 जुलाई को भाजपा विधायक पहुंचेंगे जयपुर, सांसद जाएंगे दिल्ली...17 को होगी अहम बैठक - rajasthan hindi news

राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर भाजपा कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है. लगातार अपने विधायकों और सांसदों को जरूरी नियमों और निर्देशों को लेकर गाइड कर रही है. एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में कैसे मत डालें इसके लिए प्रशिक्षित करने का प्रोग्राम तय किया गया है.

Presidential Election 2022
16 जुलाई को भाजपा विधायक पहुंचेंगे जयपुर
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 12:32 PM IST

जयपुर. राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) के लिए भाजपा अपने विधायकों और सांसदों को मतदान से 2 दिन पहले एकत्रित करेगी. इसके लिए 16 जुलाई को राजस्थान से सभी भाजपा सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है. जबकि प्रदेश के बीजेपी से जुड़े सभी विधायक इसी दिन जयपुर में एकत्रित होंगे. 16 से 18 जुलाई (मतदान) तक यह विधायक जयपुर में ही रहेंगे (BJP MPs Called to Delhi). इस दौरान इन्हें राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से इस संबंध में सभी विधायकों को निर्देश जारी कर 16 जुलाई को जयपुर पहुंचने को कहा गया है.

जयपुर में यह विधायक अपने-अपने निवास पर रहेंगे और 17 जुलाई रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में भाजपा से जुड़े तमाम विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में किस तरह मतदान किया जाता है,उसका प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग देंगे. संभवत केंद्र से भी इस प्रशिक्षण के लिए कोई वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होने आ सकता है.

पढ़ें-सांसद-विधायकों की मौजूदगी में राठौड़ ने वसुंधरा को बताया यशस्वी मुख्यमंत्री...राजे मुस्कराईं और कही ये बात

निर्दलीय और आदिवासी विधायकों से भाजपा कर रही संपर्क: राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी से जुड़ा व्हिप नहीं होता और न ही राज्यसभा चुनाव की तरह यहां मतदान से पहले अपना वोट एजेंट को दिखाना पड़ता है. यही कारण है कि राष्ट्रपति के इस चुनाव में भाजपा निर्दलीय व अन्य राजनीतिक दलों के आदिवासी और जनजाति समाज से आने वाले विधायकों से संपर्क कर समर्थन मांग रही है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी इस बात को स्वीकार करते हैं. उनके अनुसार इसके लिए इन विधायकों को फोन भी किया जा रहा है और पार्टी के स्तर पर स्थानीय नेताओं के जरिए संपर्क भी साधा जा रहा है. यहां आपको बता दें कि प्रदेश में 200 विधायकों में से बीजेपी के 71 विधायक हैं जबकि प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर भाजपा के सांसद काबिज है.

जयपुर. राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) के लिए भाजपा अपने विधायकों और सांसदों को मतदान से 2 दिन पहले एकत्रित करेगी. इसके लिए 16 जुलाई को राजस्थान से सभी भाजपा सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है. जबकि प्रदेश के बीजेपी से जुड़े सभी विधायक इसी दिन जयपुर में एकत्रित होंगे. 16 से 18 जुलाई (मतदान) तक यह विधायक जयपुर में ही रहेंगे (BJP MPs Called to Delhi). इस दौरान इन्हें राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से इस संबंध में सभी विधायकों को निर्देश जारी कर 16 जुलाई को जयपुर पहुंचने को कहा गया है.

जयपुर में यह विधायक अपने-अपने निवास पर रहेंगे और 17 जुलाई रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में भाजपा से जुड़े तमाम विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में किस तरह मतदान किया जाता है,उसका प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग देंगे. संभवत केंद्र से भी इस प्रशिक्षण के लिए कोई वरिष्ठ पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होने आ सकता है.

पढ़ें-सांसद-विधायकों की मौजूदगी में राठौड़ ने वसुंधरा को बताया यशस्वी मुख्यमंत्री...राजे मुस्कराईं और कही ये बात

निर्दलीय और आदिवासी विधायकों से भाजपा कर रही संपर्क: राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी से जुड़ा व्हिप नहीं होता और न ही राज्यसभा चुनाव की तरह यहां मतदान से पहले अपना वोट एजेंट को दिखाना पड़ता है. यही कारण है कि राष्ट्रपति के इस चुनाव में भाजपा निर्दलीय व अन्य राजनीतिक दलों के आदिवासी और जनजाति समाज से आने वाले विधायकों से संपर्क कर समर्थन मांग रही है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी इस बात को स्वीकार करते हैं. उनके अनुसार इसके लिए इन विधायकों को फोन भी किया जा रहा है और पार्टी के स्तर पर स्थानीय नेताओं के जरिए संपर्क भी साधा जा रहा है. यहां आपको बता दें कि प्रदेश में 200 विधायकों में से बीजेपी के 71 विधायक हैं जबकि प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर भाजपा के सांसद काबिज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.