ETV Bharat / city

गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे ने बदले इन ट्रेनों के रूट - Gujjar Reservation Movement

आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश में गुर्जर समाज की ओर से आंदोलन पांचवें दिन भी जारी है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेतृत्व में समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर रविवार 1 नवंबर शाम से ही रेलवे की पटरियों पर बैठ गए हैं. पटरियों पर आंदोलन पहुंचने के चलते आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आदोलन शुरू होने के बाद रेल प्रशासन लगातार अपने स्टेशन और पटरियों पर पैनी नजर बनाए हुए बैठा हुए है.

ट्रेनों का रूट परिवर्तन, जयपुर न्यूज, Gujjar Reservation Movement, Route change of trains
ट्रेनों की रूट में परिवर्तन
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:38 PM IST

जयपुर. आरक्षण की मांगों को लेकर प्रदेश में गुर्जर समाज की ओर से आंदोलन पांचवें दिन भी जारी है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेतृत्व में समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर रविवार 1 नवंबर शाम से ही रेलवे की पटरियों पर बैठ गए हैं. पटरियों पर आंदोलन पहुंचने के चलते आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आदोलन शुरू होने के बाद रेल प्रशासन लगातार अपने स्टेशन और पटरियों पर पैनी नजर बनाए हुए बैठा हुए है.

आंदोलनकारियों के पटरी पर बैठने के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है. कई ट्रेनों के रूट में अभी तक रेलवे प्रशासन के की ओर से बदलाव कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते भी रेलवे प्रशासन के की ओर से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने 8 त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया है.

ये पढ़ें: लव जेहाद, आतंकवाद और पटाखा बैन के विरोध में हिंदू संगठन हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन

वहीं राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे की ओर से 8 ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. वहीं जिन में सबसे ज्यादा ट्रेन है भरतपुर रूट की हैं. गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी बयाना रेलखंड पर यातायात अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में इस रूट की ट्रनों मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसके साथ ही रेलवे प्रशासन के द्वारा भी आरपीएफ और जीआरपी को भी लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं.

गुर्जर आंदोलन के कारण इन रेल सेवाओं के मार्ग किए गए परिवर्तित

  • गाड़ी संख्या 023 95 राजेंद्र नगर टर्मिनल अजमेर
  • गाड़ी संख्या 02948 पटना अहमदाबाद
  • गाड़ी संख्या 00950 गुवाहाटी ओखा
  • गाड़ी संख्या 02918 हजरत निजामुद्दीन अमदाबाद
  • गाड़ी संख्या 09040 मुजफ्फरपुर बांद्रा टर्मिनल
  • गाड़ी संख्या 02947 अहमदाबाद पटना
  • गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर
  • गाड़ी संख्या 09075 बांद्रा टर्मिनल रामनगर

किसान आंदोलन के कारण रद्द हुई ये ट्रेनें

  • 02422/02421 जम्मू तवी-अजमेर-जम्मू तवी
  • 04888/04847 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर
  • 02471/04272 श्रीगंगानगर दिल्ली श्रीगंगानगर
  • 09611/09615 अजमेर अमृतसर अजमेर द्वी सप्ताहिक

जयपुर. आरक्षण की मांगों को लेकर प्रदेश में गुर्जर समाज की ओर से आंदोलन पांचवें दिन भी जारी है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेतृत्व में समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर रविवार 1 नवंबर शाम से ही रेलवे की पटरियों पर बैठ गए हैं. पटरियों पर आंदोलन पहुंचने के चलते आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आदोलन शुरू होने के बाद रेल प्रशासन लगातार अपने स्टेशन और पटरियों पर पैनी नजर बनाए हुए बैठा हुए है.

आंदोलनकारियों के पटरी पर बैठने के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है. कई ट्रेनों के रूट में अभी तक रेलवे प्रशासन के की ओर से बदलाव कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते भी रेलवे प्रशासन के की ओर से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने 8 त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया है.

ये पढ़ें: लव जेहाद, आतंकवाद और पटाखा बैन के विरोध में हिंदू संगठन हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन

वहीं राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे की ओर से 8 ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. वहीं जिन में सबसे ज्यादा ट्रेन है भरतपुर रूट की हैं. गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी बयाना रेलखंड पर यातायात अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में इस रूट की ट्रनों मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसके साथ ही रेलवे प्रशासन के द्वारा भी आरपीएफ और जीआरपी को भी लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं.

गुर्जर आंदोलन के कारण इन रेल सेवाओं के मार्ग किए गए परिवर्तित

  • गाड़ी संख्या 023 95 राजेंद्र नगर टर्मिनल अजमेर
  • गाड़ी संख्या 02948 पटना अहमदाबाद
  • गाड़ी संख्या 00950 गुवाहाटी ओखा
  • गाड़ी संख्या 02918 हजरत निजामुद्दीन अमदाबाद
  • गाड़ी संख्या 09040 मुजफ्फरपुर बांद्रा टर्मिनल
  • गाड़ी संख्या 02947 अहमदाबाद पटना
  • गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर
  • गाड़ी संख्या 09075 बांद्रा टर्मिनल रामनगर

किसान आंदोलन के कारण रद्द हुई ये ट्रेनें

  • 02422/02421 जम्मू तवी-अजमेर-जम्मू तवी
  • 04888/04847 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर
  • 02471/04272 श्रीगंगानगर दिल्ली श्रीगंगानगर
  • 09611/09615 अजमेर अमृतसर अजमेर द्वी सप्ताहिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.