ETV Bharat / city

राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को खुद ट्रैक्टर चलाकर रूपनगढ़ सभा स्थल पर पहुंचे. इस दौरान हजारों की तादाद में वहां मौजूद किसानों ने राहुल गांधी का स्वागत किया.

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 4:17 PM IST

Ajmer News,  Rahul Gandhi on Rupangarh tour
राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल

जयपुर. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान दौरे के दूसरे दिन किशनगढ़-सुरसुरा होते हुए रूपनगढ़ पहुंचे. रूपनगढ़ पहुंचने से पहले राहुल गांधी एक ट्रैक्टर पर सवार हुए और ट्रैक्टर चलाते हुए सभा स्थल पर पहुंचे.

राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल

सभा स्थल में आकर राहुल गांधी ने हजारों की तादाद में ट्रैक्टर से किसान रैली में पहुंचे किसानों को संबोधित किया. राहुल गांधी जब ट्रैक्टर रैली मैं ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे तो हजारों की तादाद में वहां मौजूद किसानों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. ट्रैक्टर पर राहुल गांधी के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ट्रैक्टर पर राहुल गांधी के साथ रहे.

पढ़ें- पीएम मोदी पर राहुल गांधी के बयान के बाद राजनीतिक पारा गरम, बीजेपी ने कहा- वक्त बताएगा, कौन किसे भगाएगा

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार को ये तीनों काले कानून वापस लेने होंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में खेती प्रमुख व्यवसाय है. इससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन नए कृषि कानून लागू किए हैं. वे कहते हैं कि इन तीन कानूनों से भारत के किसानों को जबरदस्त फायदा है, लेकिन यह अजीब बात है किसान ही इस कानून का विरोध कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि कानून में है कि उद्योगपति कितना भी अनाज खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो मंडी कौन जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को नुकसान होगा. देश में मोबाइल, वाहन, हवाईजहाज का व्यापार बड़ा नहीं है.

जयपुर. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान दौरे के दूसरे दिन किशनगढ़-सुरसुरा होते हुए रूपनगढ़ पहुंचे. रूपनगढ़ पहुंचने से पहले राहुल गांधी एक ट्रैक्टर पर सवार हुए और ट्रैक्टर चलाते हुए सभा स्थल पर पहुंचे.

राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल

सभा स्थल में आकर राहुल गांधी ने हजारों की तादाद में ट्रैक्टर से किसान रैली में पहुंचे किसानों को संबोधित किया. राहुल गांधी जब ट्रैक्टर रैली मैं ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे तो हजारों की तादाद में वहां मौजूद किसानों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. ट्रैक्टर पर राहुल गांधी के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ट्रैक्टर पर राहुल गांधी के साथ रहे.

पढ़ें- पीएम मोदी पर राहुल गांधी के बयान के बाद राजनीतिक पारा गरम, बीजेपी ने कहा- वक्त बताएगा, कौन किसे भगाएगा

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार को ये तीनों काले कानून वापस लेने होंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में खेती प्रमुख व्यवसाय है. इससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन नए कृषि कानून लागू किए हैं. वे कहते हैं कि इन तीन कानूनों से भारत के किसानों को जबरदस्त फायदा है, लेकिन यह अजीब बात है किसान ही इस कानून का विरोध कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि कानून में है कि उद्योगपति कितना भी अनाज खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो मंडी कौन जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को नुकसान होगा. देश में मोबाइल, वाहन, हवाईजहाज का व्यापार बड़ा नहीं है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.