ETV Bharat / city

भाजपा के इरादे शुरू से खराब रहे...पहले सरकार गिराने चले थे तो वहां पर भी मात खा गए: रघु शर्मा - rajasthan hindi news

राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) को लेकर कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी अब जयपुर में की गई है. आज शाम को उदयपुर से विधायक जयपुर स्थित होटल पहुंच गए हैं. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री रघु शर्मा, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, रफीक खान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए तीनों सीटों पर जीत का दावा किया है.

Rajyasabha election
रघु शर्मा का हमला
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:02 PM IST

जयपुर. आगामी 10 जून को प्रदेश में राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) होने हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी का दौर जारी है.विधायकों की उदयपुर के एक होटल में बाड़ेबंदी की गई थी, जहां से गुरुवार को सभी विधायक वापस राजधानी जयपुर पहुंच गए हैं. जयपुर के आमेर स्थित होटल लीला पैलेस में अब विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है. विधायक 10 जून शुक्रवार सुबह तक होटल लीला पैलेस में ही रुकेंगे. इसके बाद यहां से वोटिंग के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री उदयपुर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. जयपुर एयरपोर्ट से बस और अन्य वाहनों से उन्हें होटल लीला पैलेस पहुंचाया गया है. इस दौरान कांग्रेस के मंत्री और विधायकों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता और गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के इरादे शुरू से खराब रहे हैं. पहले सरकार को गिराने चले थे, वहां पर भी मात खा गए. अब तो राज्यसभा में कांग्रेस के पास 3 सीटें स्पष्ट हैं. कांग्रेस के पास 126 एमएलए हैं. यह जानते हुए भी बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा किया है.

कांग्रेस नेताओं का भाजपा पर हमला

पढ़ें. Rajyasabha Elections: इस बार भाजपा को ऐसा सबक मिलेगा कि दोबारा हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास नहीं करेगी

निर्दलीय उम्मीदवार के नामांकन में बीजेपी के लोगों ने दस्तखत किए हैं. जब वोटिंग होगी तो पूरे 126 वोट कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है. बीजेपी के रणनीतिकारों का दिमाग साफ हो जाना चाहिए कि अब अगले विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान में कांग्रेस रिपीट होगी. रघु शर्मा ने कहा कि मैं उदयपुर बाड़ेबंदी में नहीं था. गुजरात से सीधे होटल लीला पैलेस आमेर आया हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पार्टी को वोट नहीं करूंगा. जो लोग पिछले साढे 3 साल से सरकार के साथ हैं और वह सब कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देंगे.

पढ़ें. Rajya Sabha election 2022 : कम्युनिस्ट पार्टी करेगी भाजपा के विरोध में वोट, जानिए इससे कैसे होगा कांग्रेस को 2 वोट का फायदा

कांग्रेस सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा राज्यसभा में अच्छे मतों से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे. कांग्रेस की रणनीति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बनती है. राज्यसभा चुनाव और इसके बाद विधानसभा चुनाव में भी जीत की रणनीति है. उन्होंने निर्दलीय और सहयोगी दल के विधायकों का भी आभार जताते हुए कहा कि सियासी संकट के दौर में भी उन्होंने कमजोरी नहीं आने दी. मेघवाल को उनको मिलने वाली धमकी पर कहा कि इस तरह की धमकियां तो राजनीति में मिलती रहती हैं, इसकी हम परवाह नहीं करते हैं. हम जनता के सेवक हैं और हमेशा सेवा करते रहेंगे. धमकियों से घबराएंगे नहीं. कानून अपना काम करता है.

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि तीनों सीट कांग्रेस ही जीतेगी. ऐसा न हो कि दूसरे विधायक भी कांग्रेस में विश्वास जता दें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो भी जिम्मेदारी देते हैं हम उसे पूरी तरह से निभाते हैं. इसका रिजल्ट आपको राज्यसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा.

जयपुर. आगामी 10 जून को प्रदेश में राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election) होने हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी का दौर जारी है.विधायकों की उदयपुर के एक होटल में बाड़ेबंदी की गई थी, जहां से गुरुवार को सभी विधायक वापस राजधानी जयपुर पहुंच गए हैं. जयपुर के आमेर स्थित होटल लीला पैलेस में अब विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है. विधायक 10 जून शुक्रवार सुबह तक होटल लीला पैलेस में ही रुकेंगे. इसके बाद यहां से वोटिंग के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस के सभी विधायक और मंत्री उदयपुर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. जयपुर एयरपोर्ट से बस और अन्य वाहनों से उन्हें होटल लीला पैलेस पहुंचाया गया है. इस दौरान कांग्रेस के मंत्री और विधायकों ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता और गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के इरादे शुरू से खराब रहे हैं. पहले सरकार को गिराने चले थे, वहां पर भी मात खा गए. अब तो राज्यसभा में कांग्रेस के पास 3 सीटें स्पष्ट हैं. कांग्रेस के पास 126 एमएलए हैं. यह जानते हुए भी बीजेपी ने निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा किया है.

कांग्रेस नेताओं का भाजपा पर हमला

पढ़ें. Rajyasabha Elections: इस बार भाजपा को ऐसा सबक मिलेगा कि दोबारा हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास नहीं करेगी

निर्दलीय उम्मीदवार के नामांकन में बीजेपी के लोगों ने दस्तखत किए हैं. जब वोटिंग होगी तो पूरे 126 वोट कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है. बीजेपी के रणनीतिकारों का दिमाग साफ हो जाना चाहिए कि अब अगले विधानसभा चुनाव 2023 में राजस्थान में कांग्रेस रिपीट होगी. रघु शर्मा ने कहा कि मैं उदयपुर बाड़ेबंदी में नहीं था. गुजरात से सीधे होटल लीला पैलेस आमेर आया हूं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पार्टी को वोट नहीं करूंगा. जो लोग पिछले साढे 3 साल से सरकार के साथ हैं और वह सब कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देंगे.

पढ़ें. Rajya Sabha election 2022 : कम्युनिस्ट पार्टी करेगी भाजपा के विरोध में वोट, जानिए इससे कैसे होगा कांग्रेस को 2 वोट का फायदा

कांग्रेस सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा राज्यसभा में अच्छे मतों से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे. कांग्रेस की रणनीति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बनती है. राज्यसभा चुनाव और इसके बाद विधानसभा चुनाव में भी जीत की रणनीति है. उन्होंने निर्दलीय और सहयोगी दल के विधायकों का भी आभार जताते हुए कहा कि सियासी संकट के दौर में भी उन्होंने कमजोरी नहीं आने दी. मेघवाल को उनको मिलने वाली धमकी पर कहा कि इस तरह की धमकियां तो राजनीति में मिलती रहती हैं, इसकी हम परवाह नहीं करते हैं. हम जनता के सेवक हैं और हमेशा सेवा करते रहेंगे. धमकियों से घबराएंगे नहीं. कानून अपना काम करता है.

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा कि तीनों सीट कांग्रेस ही जीतेगी. ऐसा न हो कि दूसरे विधायक भी कांग्रेस में विश्वास जता दें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो भी जिम्मेदारी देते हैं हम उसे पूरी तरह से निभाते हैं. इसका रिजल्ट आपको राज्यसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.