ETV Bharat / city

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 5 अगस्त से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश पर उठे सवाल...

author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:16 PM IST

प्रदेश के 167 ब्लॉक में स्थापित किए गए राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नवीन प्रवेश कार्यक्रम के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. स्कूलों में 20 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लिए जा सकेंगे. वहीं, आदेश में 5 अगस्त से कक्षाएं शुरू करने के निर्देश पर फिलहाल सवाल खड़े हो रहे हैं.

राजस्थान में कोरोना  जयपुर की खबर  jaipur news  rajasthan news  corona in rajasthan  सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल  government english medium school
कक्षाएं शुरू करने के निर्देश पर उठे सवाल

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हजार के पार जा पहुंची है. इस बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से निकाले गए एक फरमान पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कक्षाएं शुरू करने के निर्देश पर उठे सवाल

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने ब्लॉक स्तर पर स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय और अन्य राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा 1 से 8 के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी किया है. जिसके तहत 20 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लेने की समयावधि निर्धारित की है. वहीं, प्राप्त आवेदनों की सूची 31 जुलाई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. इसके बाद 2 अगस्त को लॉटरी निकाली जाएगी और 4 अगस्त को नव प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी.

राजस्थान में कोरोना  जयपुर की खबर  jaipur news  rajasthan news  corona in rajasthan  सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल  government english medium school
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर

इसी आदेश में 5 अगस्त से कक्षाएं शुरू किए जाने का भी निर्देश दिए गए हैं, जिस पर फिलहाल सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक ओर कोरोना संक्रमण फैल रहा है और केंद्र सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दे रखे हैं. उस बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी इस आदेश के क्या मायने हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं आने पर कार्रवाई, 4 शिक्षकों की रोकी वार्षिक वेतन वृद्धि

इसी आदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मीडियम बदलने और टीसी लेने का विकल्प भी दिया गया है. उसी के अनुसार सीटों का वर्गीकरण कर लॉटरी के माध्यम से नए प्रवेश करने संबंधी सूचना प्रेषित की गई है. ऐसे में हजारों की संख्या में छात्रों के स्कूल पहुंचने से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने का भी डर है.

वहीं, शिक्षक संगठनों ने इन स्कूलों में स्टाफ के लिए साक्षात्कार हुए 28 दिन बीत जाने और अब तक चयन आदेश जारी नहीं करने पर भी सवाल उठाए. जबकि करीब 35 महात्मा गांधी विद्यालय में अब तक प्रधानाचार्य भी नहीं लगाए गए हैं.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हजार के पार जा पहुंची है. इस बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से निकाले गए एक फरमान पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

कक्षाएं शुरू करने के निर्देश पर उठे सवाल

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने ब्लॉक स्तर पर स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय और अन्य राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा 1 से 8 के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी किया है. जिसके तहत 20 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लेने की समयावधि निर्धारित की है. वहीं, प्राप्त आवेदनों की सूची 31 जुलाई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. इसके बाद 2 अगस्त को लॉटरी निकाली जाएगी और 4 अगस्त को नव प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी.

राजस्थान में कोरोना  जयपुर की खबर  jaipur news  rajasthan news  corona in rajasthan  सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल  government english medium school
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर

इसी आदेश में 5 अगस्त से कक्षाएं शुरू किए जाने का भी निर्देश दिए गए हैं, जिस पर फिलहाल सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एक ओर कोरोना संक्रमण फैल रहा है और केंद्र सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दे रखे हैं. उस बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी इस आदेश के क्या मायने हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर में बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं आने पर कार्रवाई, 4 शिक्षकों की रोकी वार्षिक वेतन वृद्धि

इसी आदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मीडियम बदलने और टीसी लेने का विकल्प भी दिया गया है. उसी के अनुसार सीटों का वर्गीकरण कर लॉटरी के माध्यम से नए प्रवेश करने संबंधी सूचना प्रेषित की गई है. ऐसे में हजारों की संख्या में छात्रों के स्कूल पहुंचने से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने का भी डर है.

वहीं, शिक्षक संगठनों ने इन स्कूलों में स्टाफ के लिए साक्षात्कार हुए 28 दिन बीत जाने और अब तक चयन आदेश जारी नहीं करने पर भी सवाल उठाए. जबकि करीब 35 महात्मा गांधी विद्यालय में अब तक प्रधानाचार्य भी नहीं लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.