जयपुर. प्रदेश में शनिवार और रविवार को कोरोना कहर बनकर टूटा. बीते 48 घंटे में 30 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 2600 से ज्यादा नए मरीज सामने आए. अकेले राजधानी में 231 पॉजिटिव केस मिले हैं, लेकिन प्रशासन ने अब शहर में क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था खत्म सी कर दी है. क्वॉरेंटाइन सेंटर के नाम पर शहर के बगराना में महज एक कोविड केयर सेंटर संचालित है, वो भी प्रवासी मजदूरों के लिए. जहां एक समय में दो हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था है.
प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब कुछ खास जद्दोजहद नहीं कर रही. यही वजह है कि हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार को पार कर रहा है. इनमें 100 पॉजिटिव राजधानी के होते हैं. हालांकि सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील जरूर कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचे रहें. वहीं, जिन प्रवासी मजदूरों को दूसरे देशों से लाया जा रहा है, उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के लिए शहर के बगराना में जेडीए प्रशासन ने एक क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित कर रखा है. जिसमें फिलहाल 2 हजार लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था है.
वंदे मातरम मिशन के तहत दुबई, सऊदी अरब, ओमान, मस्कट, दोहा, कतर और मलेशिया सहित कई देशों से आए तकरीबन 11 हजार 503 प्रवासी मजदूरों को बगराना क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया जा चुका है. इन प्रवासी मजदूरों में अब तक 51 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिन्हें चिकित्सा विभाग द्वारा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (Rajasthan University of Health Sciences) में शिफ्ट किया गया. वहीं, क्वॉरेंटाइन सेंटर से 9 हजार 963 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में यहां ठहरे 1467 लोगों को दिन में दो बार भोजन, दो बार चाय और नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा रहने और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी प्रशासनिक स्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Special: आयुर्वेद का कमाल, भरतपुर में योगा और काढ़े से 487 कोरोना संक्रमित स्वस्थ
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने अजमेर रोड, टोंक रोड, सीतापुरा और जगतपुरा में भी करीब आठ क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित कर रखे थे. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था को खत्म करते हुए अब प्रशासन द्वारा मरीजों के लिए होम आइसोलेशन या होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था शुरू की गई है.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल: कोरोना काल में लड़खड़ाई एंबुलेंस व्यवस्था, निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचने को मजबूर मरीज
इसके अलावा प्रशासन की ओर से जयपुर शहर के कुछ होटल्स को चिह्नित किया गया है. जो लोग होटल का खर्चा उठाने में सक्षम हैं, उन्हें होटल में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और अन्य व्यक्तियों को बगराना क्षेत्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है.