जयपुर. प्रदेश में 22 जून को सार्वजनिक निर्माण विभाग के 'गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह' की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुरुआत होगी. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि 22 जून से 28 जून तक आयोजित होने वाले इस 'गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह' में विभाग के निर्माण कार्यों में प्रभावी गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी.
ये पढ़ें: प्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की
पायलट ने बताया कि इस सप्ताह में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता स्तर के अधिकारी विभिन्न कार्यों का निरीक्षण तथा गुणवत्ता सम्बंधी परीक्षण का कार्य करेंगे. विभाग के कार्यों का गुणवत्ता परीक्षण अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के विशेषज्ञ व्याख्याताओं से भी करवाया जाएगा.
मुख्यालय, संभाग और जिला स्तर पर संचालित गुण नियंत्रण प्रयोगशालाओं का विभाग के वरिष्ठ अभियन्ता निरीक्षण करेंगे और गुणवत्ता नियंत्रण सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. इससे भविष्य में परीक्षण क्षमताओं को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने में मदद मिलेगी.
सप्ताह के दौरान बडे कार्यों के लिए संवेदक फील्ड में संचालित प्रयोगशालाओं का भी विभागीय अभियंता सत्यापन करेंगे. सप्ताह के दौरान अभियंताओं को नई तकनीकों की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. 26 जून को प्रत्येक जोन और जिला स्तर पर भी गुणवत्ता नियंत्रण संबंधी गतिविधियां होंगी.