ETV Bharat / city

सरसों-चने की आज से शुरू होगी खरीद, बनाए 1270 क्रय केंद्र

प्रदेश में सरसों और चने की 1 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू (mustard and gram at support price in jaipur) होगी. इसके लिए कुल 1270 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. निर्धारित केन्द्रों पर सरसों 5050 रुपए और चना 5230 रुपए के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा.

mustard and gram at support price in jaipur
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 9:07 AM IST

जयपुर. प्रदेश में 1 अप्रैल से चना और सरसों के 635 केंद्र सहित कुल 1270 क्रय केंद्रों पर समर्थन मूल्य (Purchase of mustard and gram in jaipur) पर खरीद प्रारंभ की जाएगी. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने गुरूवार को दी. खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन शुरू किया जा चुका है. किसान को पंजीयन की सुविधा ई-मित्र या संबंधित खरीद केंद्र (ग्राम सेवा सहकारी समिति /क्रय विक्रय सहकारी समिति) पर दी गई है.

आंजना ने बताया कि भारत सरकार ने चना खरीद का 5.97 लाख मीट्रिक टन और सरसों खरीद का 13.03 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है. निर्धारित केंद्रों पर सरसों 5050 रुपए और चना 5230 रुपए के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदण्डों के अनुसार तैयार करके लाएं. सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी किसान अपना मोबाईल नंबर आधार में लिंक करवा लें, ताकि उनको समय पर तुलाई तारीख की सूचना प्राप्त हो सके.

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना

किसान यह सुनिश्चित करें कि जनआधार कार्ड में अपने बैंक खाते नंबर को अंकित करें. ताकि खाता संख्या और आई.एफ.एस.सी. कोड में कोई विसंगति नहीं रहे और भुगतान के समय परेशानी ना हो. किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज को बेचने और भुगतान आदि से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 18001806001 पर फोन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं.

पढ़ें-भोपालगढ़ में 1 अप्रैल से सरसो और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद, 18 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ

जयपुर. प्रदेश में 1 अप्रैल से चना और सरसों के 635 केंद्र सहित कुल 1270 क्रय केंद्रों पर समर्थन मूल्य (Purchase of mustard and gram in jaipur) पर खरीद प्रारंभ की जाएगी. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने गुरूवार को दी. खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन शुरू किया जा चुका है. किसान को पंजीयन की सुविधा ई-मित्र या संबंधित खरीद केंद्र (ग्राम सेवा सहकारी समिति /क्रय विक्रय सहकारी समिति) पर दी गई है.

आंजना ने बताया कि भारत सरकार ने चना खरीद का 5.97 लाख मीट्रिक टन और सरसों खरीद का 13.03 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है. निर्धारित केंद्रों पर सरसों 5050 रुपए और चना 5230 रुपए के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान तुलाई के समय किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उपज को तय एफएक्यू मापदण्डों के अनुसार तैयार करके लाएं. सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी किसान अपना मोबाईल नंबर आधार में लिंक करवा लें, ताकि उनको समय पर तुलाई तारीख की सूचना प्राप्त हो सके.

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना

किसान यह सुनिश्चित करें कि जनआधार कार्ड में अपने बैंक खाते नंबर को अंकित करें. ताकि खाता संख्या और आई.एफ.एस.सी. कोड में कोई विसंगति नहीं रहे और भुगतान के समय परेशानी ना हो. किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज को बेचने और भुगतान आदि से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 18001806001 पर फोन कर समस्या का समाधान कर सकते हैं.

पढ़ें-भोपालगढ़ में 1 अप्रैल से सरसो और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद, 18 मार्च से ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ

Last Updated : Apr 1, 2022, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.