जयपुर. आरयू के मनोविज्ञान विभाग में बने मनो वैज्ञानिक परामर्श केंद्र का मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने लोकार्पण किया. इस केंद्र से युवाओं को चिंता, अवसाद, तनाव की जल्दी पहचान और उनके उपचार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इसको शुरू किया गया है.
बता दें कि केंद्र पर पहले रजिस्ट्रेशन होगा, जिसके बाद एक पेपर पर छोटा एग्जाम होगा. बाद में काउंसलिंग तय करेगी कि क्या व्यक्ति को थेरेपी की जरूरत है या नहीं. भाटी ने कहा आजकल युवाओं में शिक्षा को लेकर तनाव देखने को मिलता है. परीक्षा से पहले स्टूडेंट में अक्सर तनाव देखा जाता है. उन स्टूडेंट्स के लिए भी यह केंद्र लाभदायक होगा.
यह भी पढ़ेंः कोरोना का असर: हांगकांग jewellery show की तारीख में बदलाव, करीब 300 करोड़ अधर में
आरयू में इस केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर मधु जैन ने बताया कि इस केंद्र से युवाओं सहित सभी वर्गों को उचित मार्गदर्शन और मानसिक तनाव से दूर करने की दिशा में कार्य किया जाएगा.
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में खुलेंगे केंद्र...
राजस्थान में पहला मनोवैज्ञानिक केंद्र है, जो राजस्थान यूनिवर्सिटी में खुला है. इसी तरह प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में भी इस केंद्र को खोला जाएगा. राजकीय कॉलेजों में यह केंद्र खोलने के लिए प्रोफेसर्स की ट्रेनिंग भी शुरू हो गयी है.
राजकीय कॉलेजों में यह केंद्र शुरू करने के प्रथम चरण में सोमवार को सभी 33 जिलों के 33 नोडल कॉलेजों से प्रोफेसर्स की जयपुर के मनो चिकित्सक केंद्र में ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है. जहां पर काउंसलिंग, स्किल और टेक्निक पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है.