जयपुर. आयकर कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के साथ-साथ कार्य बहिष्कार भी किया है, जिसकी वजह से आयकर छापे और सर्वे का काम भी रुक गया है. आंदोलन के चलते आयकर छापे, सर्वे, टीडीएस सर्वे और सपोर्ट वेरीफिकेशन समेत अन्य कई काम बंद हो गए हैं.
इनकम टैक्स एंप्लॉय फेडरेशन राजस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र मीणा के मुताबिक 10 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से कोई सकारात्मक पहल नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते कर्मचारियों में आक्रोश है और आंदोलन को तेज किया जा रहा है. राजस्थान में सभी जगह पर आयकर कार्यालय और प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय पर आंदोलन जारी है. जयपुर में आयकर मुख्यालय के बाहर भी आयकर कर्मचारियों ने धरना दिया है.
यह भी पढ़ें: महाघोटाला! 5 साल पुराने 400 करोड़ के Chit Fund घोटाले की आरोपी दीपिका गिरफ्तार, 1 रुपए भी नहीं हुआ बरामद
आयकर कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब तक आयकर छापे और सर्वे में कर्मचारी शामिल नहीं होंगे. 12 बजे से 3 बजे तक धरना दिया जाता है. पूरे देश भर में आयकर कार्यालय पर आंदोलन किया जा रहा है. 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. अगर आयकर कर्मियों की मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को और तेज किया गया जाएगा और हड़ताल भी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: बोहरावाड़ी में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, बाहरी राज्यों से आने वालों की निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही एंट्री
इनकम टैक्स एंप्लॉय फेडरेशन के जनरल सेक्रेट्री सियाराम स्वामी ने बताया कि जिन सिंगल स्टेशनों पर ऑफिस नहीं है या खुद की बिल्डिंग नहीं है. उन ऑफिस को सरकार बंद करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है. केडर रिव्यू की 2018 की रिपोर्ट है, जिसको लागू नहीं किया जा रहा. ऑनलाइन काम होते हैं, लैपटॉप की जरूरत है, लेकिन आयकर कर्मचारियों को लैपटॉप नहीं दिए जा रहे हैं. आयकर अधिकारियों के प्रमोशन का काम अटका हुआ है, जिसको भी पूरा नहीं किया जा रहा. आयकर कर्मियों की मांगे नहीं सुनी जा रहीं, जिसके बाद पूरे देश भर में छापे और सर्वे का बहिष्कार किया जा रहा है.