ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किए जाएंगे नगर निगम द्वारा संचालित पिंक सिटी स्कूल!

जयपुर नगर निगम प्रशासन ने भी अब माना है कि उनके स्कूलों में बच्चों के बैठने की ना तो उचित व्यवस्था है और ना ही वहां मूलभूत सुविधाएं. ऐसे में निगम प्रशासन की ओर से इन स्कूलों का फिजिकल निरीक्षण करवाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है. वहीं निगम प्रशासक ने इन स्कूलों को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने का भी प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news,पिंक सिटी स्कूल
पिंक सिटी स्कूल को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 8:25 PM IST

जयपुर. जयपुर नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चों के लिए शहर में पांच पिंक सिटी स्कूल तो खोले, लेकिन उनकी सुध नहीं ली. अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में एक समय में 21 स्कूल शुरू किये गए थे, लेकिन आज महज पांच ही बचे हैं. आलम ये है कि इन स्कूलों में भी छात्रों के बैठने के लिए कुर्सी टेबल, पढ़ने के लिए ब्लैक बोर्ड, रोशनी के लिए बिजली, यहां तक कि पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है.

पिंक सिटी स्कूल को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव

जयपुर नगर निगम की ओर से शहर के हवामहल पश्चिम के पिंक सिटी स्कूल की ऐसी ही हकीकत ईटीवी भारत ने जगजाहिर की. जिसके बाद प्रशासन इनकी सुध लेने पहुंचा. इस संबंध में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने बताया कि निगम की ओर से संचालित सभी पांचों स्कूल का फिजिकली निरीक्षण करवाया गया है. अब इंफ्रास्ट्रक्चर और पानी-बिजली जैसी व्यवस्थाओं का एस्टीमेट तैयार कराया गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news,पिंक सिटी स्कूल
जयपुर में स्थित पिंक सिटी स्कूल

बता दें कि जल्द इस क्रम में काम शुरू कर स्कूलों को व्यवस्थित किया जाएगा. चूंकि नगर निगम में ऐसा कोई सेटअप नहीं है कि स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती की जा सके. ऐसे में निगम की ओर से संचालित सभी पांच स्कूल को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news,पिंक सिटी स्कूल
पिंक सिटी स्कूल में बनी कक्षा

यह भी पढ़ेंः मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, ट्रेड डील पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति

गौरतलब है कि 1956 में जिन स्कूलों को शुरू किया गया, उनकी हालत बद से बदतर है. निगम प्रशासक ने भी माना है कि यहां सुविधाओं का अभाव है. हालांकि अब इनका फिजिकल निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार किया गया है. वहीं शिक्षा विभाग से जवाब आने का भी इंतजार है.

जयपुर. जयपुर नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चों के लिए शहर में पांच पिंक सिटी स्कूल तो खोले, लेकिन उनकी सुध नहीं ली. अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में एक समय में 21 स्कूल शुरू किये गए थे, लेकिन आज महज पांच ही बचे हैं. आलम ये है कि इन स्कूलों में भी छात्रों के बैठने के लिए कुर्सी टेबल, पढ़ने के लिए ब्लैक बोर्ड, रोशनी के लिए बिजली, यहां तक कि पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है.

पिंक सिटी स्कूल को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव

जयपुर नगर निगम की ओर से शहर के हवामहल पश्चिम के पिंक सिटी स्कूल की ऐसी ही हकीकत ईटीवी भारत ने जगजाहिर की. जिसके बाद प्रशासन इनकी सुध लेने पहुंचा. इस संबंध में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने बताया कि निगम की ओर से संचालित सभी पांचों स्कूल का फिजिकली निरीक्षण करवाया गया है. अब इंफ्रास्ट्रक्चर और पानी-बिजली जैसी व्यवस्थाओं का एस्टीमेट तैयार कराया गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news,पिंक सिटी स्कूल
जयपुर में स्थित पिंक सिटी स्कूल

बता दें कि जल्द इस क्रम में काम शुरू कर स्कूलों को व्यवस्थित किया जाएगा. चूंकि नगर निगम में ऐसा कोई सेटअप नहीं है कि स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती की जा सके. ऐसे में निगम की ओर से संचालित सभी पांच स्कूल को शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भेजा गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news,पिंक सिटी स्कूल
पिंक सिटी स्कूल में बनी कक्षा

यह भी पढ़ेंः मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, ट्रेड डील पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति

गौरतलब है कि 1956 में जिन स्कूलों को शुरू किया गया, उनकी हालत बद से बदतर है. निगम प्रशासक ने भी माना है कि यहां सुविधाओं का अभाव है. हालांकि अब इनका फिजिकल निरीक्षण कर एस्टीमेट तैयार किया गया है. वहीं शिक्षा विभाग से जवाब आने का भी इंतजार है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.