ETV Bharat / city

देसी ई-कार: प्रोफेसर-छात्रों ने बनाई ई-कार, 2 घंटे चार्ज के बाद चलेगी 100 KM - Lithium ferrer battery

ITS इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा के छात्रों और प्रोफेसर ने एक ऐसी ई-कार बनाई है, जो 2 घंटे चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर चलेगी. महज 80 हजार रुपये की लागत से बनी इस ई-कार लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने ई-कार बनाने वाले प्रोफेसर से इसकी विशेषताओं के बारे में बात की.

e car, engineering college, Lithium ferrer battery
प्रोफेसर-छात्रों ने बनाई अनोखी ई-कार
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:20 AM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: आम आदमी के बजट की 4 पहिया ई कार जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर छात्रों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो प्रदूषण में कमी और ईंधन की बचत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

प्रोफेसर-छात्रों ने बनाई अनोखी ई-कार

ई-कार में लगाई गई है लिथियम फेरर बेट्री

ELMO नाम की इस ई-कार की खासियत ये है कि इंजीनियरों ने इसमें लिथियम फेरर बैटरी का इस्तेमाल किया है. जो कम एनर्जी में जल्द चार्ज होती है और लंबा सफर तय करती है. इस बैटरी की खास बात यह है कि यह जल्दी खराब नहीं होती है और ना ही लीक होती है. बैटरी के बारे में बताते हुए डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि यह कम यूनिट में ही चार्ज करती है इसको चार्ज करने में ज्यादा यूनिट का खर्चा नहीं होता है.

फूल फीचर से लैस है ई-कार

इस कार का सफर आप बेधड़क कर सकते हैं क्योंकि यह फुल फीचर से लैस है. इस ई-कार में लाइट पावरग्रिप सस्पेंशन है. इस कार को बनाने में 75 से 80 हजार रुपये की लागत आई है. इस कार की पूरी बॉडी मजबूत है और उसका बॉडी वेट काफी हल्का है क्योंकि इस कार को एल्युमिनियम कंपोसिट सीट की मदद से बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- कलेक्टर को फटकारते हुए बोले मंत्री अशोक चांदना, "यहां सिर्फ मैं नेतागिरी करूंगा, अगर कोई दूसरा करेगा तो मैं उसे बता दूंगा"

ई-कार की लंबाई-चौड़ाई भी है कम

इस कार को आप कभी भी और कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं क्योंकि इस कार की लंबाई और चौड़ाई सामान्य कार जिनकी लंबाई 6 और 4 मीटर होती है तो वहीं इस कार की लंबाई-चौड़ाई 4 मीटर से 3 मीटर तक है जिससे इसे आसानी से कहीं भी पार्क किया जा सकता है, इतना ही नहीं सड़क पर लग रहे जाम में भी इसे आराम से ले जाया जा सकता है. प्रोफेसर मिहिप सिंह और डॉ. संजीव सिंह ने कार की वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है और अभी से ऑर्डर भी कर रहे हैं. इस कार को एमएसएमई को पेटेंट करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय को भेजा जाएगा.

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: आम आदमी के बजट की 4 पहिया ई कार जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. ITS इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर छात्रों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो प्रदूषण में कमी और ईंधन की बचत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

प्रोफेसर-छात्रों ने बनाई अनोखी ई-कार

ई-कार में लगाई गई है लिथियम फेरर बेट्री

ELMO नाम की इस ई-कार की खासियत ये है कि इंजीनियरों ने इसमें लिथियम फेरर बैटरी का इस्तेमाल किया है. जो कम एनर्जी में जल्द चार्ज होती है और लंबा सफर तय करती है. इस बैटरी की खास बात यह है कि यह जल्दी खराब नहीं होती है और ना ही लीक होती है. बैटरी के बारे में बताते हुए डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि यह कम यूनिट में ही चार्ज करती है इसको चार्ज करने में ज्यादा यूनिट का खर्चा नहीं होता है.

फूल फीचर से लैस है ई-कार

इस कार का सफर आप बेधड़क कर सकते हैं क्योंकि यह फुल फीचर से लैस है. इस ई-कार में लाइट पावरग्रिप सस्पेंशन है. इस कार को बनाने में 75 से 80 हजार रुपये की लागत आई है. इस कार की पूरी बॉडी मजबूत है और उसका बॉडी वेट काफी हल्का है क्योंकि इस कार को एल्युमिनियम कंपोसिट सीट की मदद से बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- कलेक्टर को फटकारते हुए बोले मंत्री अशोक चांदना, "यहां सिर्फ मैं नेतागिरी करूंगा, अगर कोई दूसरा करेगा तो मैं उसे बता दूंगा"

ई-कार की लंबाई-चौड़ाई भी है कम

इस कार को आप कभी भी और कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं क्योंकि इस कार की लंबाई और चौड़ाई सामान्य कार जिनकी लंबाई 6 और 4 मीटर होती है तो वहीं इस कार की लंबाई-चौड़ाई 4 मीटर से 3 मीटर तक है जिससे इसे आसानी से कहीं भी पार्क किया जा सकता है, इतना ही नहीं सड़क पर लग रहे जाम में भी इसे आराम से ले जाया जा सकता है. प्रोफेसर मिहिप सिंह और डॉ. संजीव सिंह ने कार की वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है और अभी से ऑर्डर भी कर रहे हैं. इस कार को एमएसएमई को पेटेंट करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय को भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.