ETV Bharat / city

Hitendra Garasiya Case : उदयपुर के हितेंद्र गरासिया का शव रूस से भारत लाने के लिए प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र... - Rajasthan Hindi News

उदयपुर के हितेंद्र गरासिया की बेटी उर्वशी की मेहनत रंग लाने लगी है. उनका कहना है कि जब तक पिता का शव भारत नहीं लाया जाता, वे लड़ती रहेंगी. अब इस मामले में (Hitendra Garasiya Dead Body Case) प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है.

Priyanka Gandhi on Udaipur Hitendra Garasiya Case
हितेंद्र गरासिया के परिवार के साथ प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 5:56 PM IST

जयपुर. उदयपुर के हितेंद्र गरासिया की मौत 6 महीने पहले रूस में हुई. पिता की मौत 6 महीने पहले हो गई, लेकिन उनकी बेटी उर्वशी गरासिया परिवार के साथ मिलकर लगातार अपने पिता का शव वापस हिंदुस्तान लाने के लिए प्रयास कर रही है. तमाम प्रयासों के बावजूद उसे कामयाबी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब उदयपुर की उर्वशी गरासिया ने उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली प्रियंका गांधी से मिलकर अपने पिता का शव को वापस लाने की गुहार लगाई है.

अब मामला क्योंकि दूसरे देश से जुड़ा है, ऐसे में सहायता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार (Hitendra Garasiya Case) ही कर सकती है. वहीं, अब प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर (Priyanka Gandhi Wrote a Letter to PM Narendra Modi) पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की गुहार की है.

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : 6 माह से पिता का शव रूस से भारत नहीं आने से दुखी बेटी ने भरी हुंकार, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं... नारे के साथ जताया विरोध

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि हितेंद्र गरासिया जो रूस में काम करते थे, 17 जुलाई 2021 को रूस में उनकी मौत हुई. 6 महीने से उनका परिवार उनके शव को भारत लाने की मांग कर रहा है और उनकी बेटी ने बहुत हिम्मत कर आपके कार्यालय पर भी गुहार लगाई. लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Priyanka Gandhi Wrote a Letter to PM Narendra Modi
प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र...

मानवीय संवेदना से जुड़े इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेकर स्वर्गीय हितेंद्र गरासिया की पार्थीव देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए (Priyanka Gandhi on Udaipur Hitendra Garasiya Case) पीड़ित परिवार के पास पहुंचाना सुनिश्चित करवाएं. मानवता के नाते एवं भारत के नागरिक होने के नाते स्वर्गीय हितेंद्र सिंह के परिवार को उनके सम्मानजनक अंतिम संस्कार का हक मिलना जरूरी है.

3 दिसंबर को ही शव दफना दिया, 4 जनवरी तक हाईकोर्ट तक में झूठ बोलती रही सरकार...

22 जनवरी को दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान उर्वशी ने कहा कि उनके पिता के शव को सुनियोजित साजिश के तहत 3 दिसंबर को ही रूस में दफना दिया गया था. लेकिन भारत सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में 15 दिसंबर, 2021 को जवाब दिया कि हितेंद्र का शव रूस की जांच एजेंसी के पास रखा हुआ है और अभी एफएसएल जांच पूरी नहीं हुई है.

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : हितेंद्र गरासिया का शव भारत आने तक नंगे पैर संघर्ष करने की घोषणा

हाईकोर्ट ने जब रूस की सरकार को भी नोटिस जारी कर दिया और भारत सरकार पर मेरे पिता के शव को रूस में दफनाने पर सहमति देने पर रोक लगा दी, तब जाकर सरकार ने खुलासा किया कि शव तो रूस में 3 दिसम्बर को ही दफना दिया गया. 12 जनवरी को भी भारत सरकार ने हाईकोर्ट में कहा था कि दो या तीन दिन में शव आ जाएगा, लेकिन आज तक उसके पिता का शव भारत नहीं लाया गया है.

जयपुर. उदयपुर के हितेंद्र गरासिया की मौत 6 महीने पहले रूस में हुई. पिता की मौत 6 महीने पहले हो गई, लेकिन उनकी बेटी उर्वशी गरासिया परिवार के साथ मिलकर लगातार अपने पिता का शव वापस हिंदुस्तान लाने के लिए प्रयास कर रही है. तमाम प्रयासों के बावजूद उसे कामयाबी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अब उदयपुर की उर्वशी गरासिया ने उत्तर प्रदेश में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली प्रियंका गांधी से मिलकर अपने पिता का शव को वापस लाने की गुहार लगाई है.

अब मामला क्योंकि दूसरे देश से जुड़ा है, ऐसे में सहायता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार (Hitendra Garasiya Case) ही कर सकती है. वहीं, अब प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर (Priyanka Gandhi Wrote a Letter to PM Narendra Modi) पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की गुहार की है.

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : 6 माह से पिता का शव रूस से भारत नहीं आने से दुखी बेटी ने भरी हुंकार, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं... नारे के साथ जताया विरोध

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि हितेंद्र गरासिया जो रूस में काम करते थे, 17 जुलाई 2021 को रूस में उनकी मौत हुई. 6 महीने से उनका परिवार उनके शव को भारत लाने की मांग कर रहा है और उनकी बेटी ने बहुत हिम्मत कर आपके कार्यालय पर भी गुहार लगाई. लेकिन इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Priyanka Gandhi Wrote a Letter to PM Narendra Modi
प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र...

मानवीय संवेदना से जुड़े इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेकर स्वर्गीय हितेंद्र गरासिया की पार्थीव देह को सम्मानजनक अंतिम संस्कार के लिए (Priyanka Gandhi on Udaipur Hitendra Garasiya Case) पीड़ित परिवार के पास पहुंचाना सुनिश्चित करवाएं. मानवता के नाते एवं भारत के नागरिक होने के नाते स्वर्गीय हितेंद्र सिंह के परिवार को उनके सम्मानजनक अंतिम संस्कार का हक मिलना जरूरी है.

3 दिसंबर को ही शव दफना दिया, 4 जनवरी तक हाईकोर्ट तक में झूठ बोलती रही सरकार...

22 जनवरी को दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान उर्वशी ने कहा कि उनके पिता के शव को सुनियोजित साजिश के तहत 3 दिसंबर को ही रूस में दफना दिया गया था. लेकिन भारत सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में 15 दिसंबर, 2021 को जवाब दिया कि हितेंद्र का शव रूस की जांच एजेंसी के पास रखा हुआ है और अभी एफएसएल जांच पूरी नहीं हुई है.

पढ़ें : Hitendra Garasiya Case : हितेंद्र गरासिया का शव भारत आने तक नंगे पैर संघर्ष करने की घोषणा

हाईकोर्ट ने जब रूस की सरकार को भी नोटिस जारी कर दिया और भारत सरकार पर मेरे पिता के शव को रूस में दफनाने पर सहमति देने पर रोक लगा दी, तब जाकर सरकार ने खुलासा किया कि शव तो रूस में 3 दिसम्बर को ही दफना दिया गया. 12 जनवरी को भी भारत सरकार ने हाईकोर्ट में कहा था कि दो या तीन दिन में शव आ जाएगा, लेकिन आज तक उसके पिता का शव भारत नहीं लाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.