जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर 10वीं क्लास की छात्रा के साथ अश्लील (Obscenity Case In Jaipur) हरकत करने का आरोप लगा है. इस संबंध में 14 वर्षीय छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि एक निजी स्कूल का प्रिंसिपल पिछले कई महीनों से छात्रा को परेशान कर रहा है. प्रिंसिपल के मोबाइल में छात्रा और एक युवक की फोटो भी मौजूद है. उसी फोटो के माध्यम से छात्रा को धमकी देकर कई महीनों से अपने कमरे में बुलाकर अश्लीलता की जा रही है.
बदनामी के डर से छात्रा ने अपने परिवार के सदस्यों को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया जिसका फायदा उठा कर प्रिंसिपल (Principal Commits Obscenity With Girl Student) छात्रा के साथ लगातार गलत हरकत करता आ रहा था. शुक्रवार दोपहर आरोपी ने छात्रा को अपने ऑफिस में बुलाकर अपनी गोद में बिठाकर अश्लीलता की. घटना के बाद छात्रा रोते हुए घर पहुंची और अपने परिजनों को आपबीती बताई. हालांकि पूर्व में भी प्रिंसिपल पर अनेक आरोप लग चुके थे.
पढ़ें : Jodhpur Crime News : मूक बधिर बालिका के साथ छेड़छाड़ का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
जब छात्रा के परिजन और आस पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग स्कूल पहुंचे और आरोपी से बातचीत की तो वह छात्रा के परिजनों को ही धमकाने लगा. साथ ही प्रिंसिपल ने छात्रा के परिजनों को अपना मुंह बंद रखने के लिए कहा और साथ ही किसी भी तरह की कोई कार्रवाई (Jaipur Crime News) करने पर छात्रा और उसके परिजनों को बदनाम करने और उनके घर को बर्बाद करने की धमकी दी. इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर करणी विहार थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.