जयपुर. आयातित खाद्य तेलों में तेजी के कारण जयपुर मंडी में सरसों में 275 रुपए की तेजी देखने को मिली है. जबकि सरसों कच्ची घाणी तेल में 300 रुपए क्विंटल की तेजी रही. कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल भी 150 रुपए क्विंटल महंगा हो गया. शहर की सब्जी मंडियों में पिछले एक सप्ताह से हरी मिर्च सबसे महंगी बिक रही है. हरी मिर्च थोक भावों में ही 70 से 90 रुपए किलो पहुंच गई है.
मुहाना मंडी के थोक व्यापारियों का कहना है कि मिर्च की फसल में कीट लगने से नुकसान हुआ है, इस कारण उत्पादन घट गया. अभी मंडी में सवाईमाधोपुर, गुजरात व एमपी से हरी मिर्च की रोजाना करीब 60 से 80 टन ही आवक है, जबकि डिमांड 120 टन से अधिक है. थोक में मिर्च 100 रुपए किलो से ऊपर बेची जा रही है.अगले 10 दिन में लोकल क्षेत्र से हरी मिर्च की आवक शुरू होने लग जाएगी जिससे भाव कम हो जाएंगे.
अनाज (Grains Price in Jaipur)
![Jaipur Mandi Rate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14690148_-anaj.png)
गुड़-चीनी (Sugar Price in Jaipur)
![Jaipur Mandi Rate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14690148_sugar.png)
![Jaipur Mandi Rate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14690148_pulses.png)
तेल-तिलहन (Oil Seeds Price In Jaipur)
![Jaipur Mandi Rate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14690148_oil.png)
![Jaipur Mandi Rate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14690148_vege.png)