ETV Bharat / city

ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की तैयारी: आईपीएस के बाद अब आईएएस और आरएएस की तबादला सूची, डीओपी ने की तैयारी - etv bharat rajasthan news

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की तैयारी है. आईपीएस के बाद आईएएस और आरएएस की तबादला सूची (Preparation for change in Rajasthan Bureaucracy) भी तैयार की जा रही है. डीओपी की ओर से इसकी तैयारी लगभग पूरी भी हो गई है. बस सीएम की ओर से हरी झंडी मिलने का ही इंतजार है.

IAS and RAS transfer list is being prepared
ब्यूरोक्रेसी में बदलाव की तैयारी
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने 32 आईपीएस के बाद अब बड़े स्तर पर आईएएस और आरएएस की तबादला सूची (Preparation for change in Rajasthan Bureaucracy) तैयार कर ली है. सम्भावना जताई जा रही है कि आज रात तक यह दोनों सूची मुख्यमंत्री की मंजूरी के साथ जारी की जा सकती है. सूत्रों की मानें तो एक दर्जन से ज्यादा जिलों के जिला कलेक्टर के साथ सचिवालय में जिम्मा संभाल रहे उच्च अधिकारियों की जिम्मेदारी को बदला जा सकता है.

12 अधिकारी हुए सेवानिवृत्त
पहले से ही अफसरों की कमी से जूझ रही प्रदेश की गहलोत सरकार में 30 जून को ब्यूरोक्रेसी के 12 अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए. इनमें 3 आईएएस, 2 आईएफएस, 7 आरएएस अधिकारी हैं जो रिटायर हो गए हैं. आईएएस आर वेंकटेश्वरन- महानिदेशक एचसीएम रीपा से, राजेश शर्मा- सचिव, इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन, यूडी खान- विशिष्ट सचिव, स्कूल शिक्षा पंचायती राज, आईएफएस राजीव गोयल- पीसीसीएफ वर्किंग प्लान एंड फॉरेस्ट सेटलमेंट, समीर दुबे- पीसीसीएफ प्रशासन से रिटायर्ड हुए हैं. इन अधिकारियों के रिटायर होने के साथ अब इन विभागों में पद खाली हैं, उन्हें जल्द ही भरा जाना है.

पढ़ें. transfer policy: तबादला नीति बनकर तैयार...अप्रूव होना बाकी, तब तक विभागीय गाइडलाइन के अनुसार होंगे ट्रांसफर

5 आईएएस लम्बी छुट्टी पर जाने की तैयारी: महत्वपूर्ण विभागों में काम कर रहे 5 आईएएस विदेश जा रहे हैं. इसमें जयपुर जिला कलेक्टर राजन विशाल भी शामिल हैं. इसके साथ ही सरकार में जयपुर कलेक्टर के लिए भी खोज चल रही है. आईएएस राजन विशाल के साथ उनकी आईएएस पत्नी अर्चना सिंह जो की रीको का जिम्मा संभाल रही हैं, वह भी लम्बी छुट्टी पर जा रही हैं. इसके साथ वीआईपी कमिश्नर इंद्रजीत सिंह भी विदेश अध्ययन के लिए जा रहे हैं. इनके साथ उनकी आईएएस पत्नी नेहा गिरी भी जा रही हैं. नेहा के पास नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट कारपोरेशन का जिम्मा है.

इसके अलावा कौशल विकास एवं रोजगार की सचिव आरुषि मलिक भी अध्ययन के लिए लम्बी छुट्टी पर जा रही हैं. अब सरकार को इन पदों के लिए भी अफसरों की तलाश रहेगी. खास कर जयपुर जिला कलेक्टर को लेकर सब की निगाहे हैं. इसके अलावा विक्रम जिंदल, पूजा कुमार पार्थ, प्रीतम बी यशवंत, पी रमेश, रोहित गुप्ता, डूंगरपुर कलेक्टर शुभम चौधरी पहले से ही अवकाश पर है. वहीं आईएएस अर्तिका शुक्ला एपीओ चल रही.

राजस्थान में कितने आईएएस के पद स्वीकृत: राजस्थान में 313 आईएएस पद स्वीकृत हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में 254 पदों पर नियुक्ति हो रखी है. 59 पद खाली चल रहे हैं. खास बात यह है 254 आईएएस में से भी करीब 16 आईएएस केंद्र सरकार में दिल्ली डेपुटेशन पर गए हुए हैं. वहीं करीब एक दर्जन आईएएस ने दिल्ली डेपुटेशन पर जाने और स्टडी लीव के लिए आवेदन किया हुआ है.

जयपुर. राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने 32 आईपीएस के बाद अब बड़े स्तर पर आईएएस और आरएएस की तबादला सूची (Preparation for change in Rajasthan Bureaucracy) तैयार कर ली है. सम्भावना जताई जा रही है कि आज रात तक यह दोनों सूची मुख्यमंत्री की मंजूरी के साथ जारी की जा सकती है. सूत्रों की मानें तो एक दर्जन से ज्यादा जिलों के जिला कलेक्टर के साथ सचिवालय में जिम्मा संभाल रहे उच्च अधिकारियों की जिम्मेदारी को बदला जा सकता है.

12 अधिकारी हुए सेवानिवृत्त
पहले से ही अफसरों की कमी से जूझ रही प्रदेश की गहलोत सरकार में 30 जून को ब्यूरोक्रेसी के 12 अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए. इनमें 3 आईएएस, 2 आईएफएस, 7 आरएएस अधिकारी हैं जो रिटायर हो गए हैं. आईएएस आर वेंकटेश्वरन- महानिदेशक एचसीएम रीपा से, राजेश शर्मा- सचिव, इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन, यूडी खान- विशिष्ट सचिव, स्कूल शिक्षा पंचायती राज, आईएफएस राजीव गोयल- पीसीसीएफ वर्किंग प्लान एंड फॉरेस्ट सेटलमेंट, समीर दुबे- पीसीसीएफ प्रशासन से रिटायर्ड हुए हैं. इन अधिकारियों के रिटायर होने के साथ अब इन विभागों में पद खाली हैं, उन्हें जल्द ही भरा जाना है.

पढ़ें. transfer policy: तबादला नीति बनकर तैयार...अप्रूव होना बाकी, तब तक विभागीय गाइडलाइन के अनुसार होंगे ट्रांसफर

5 आईएएस लम्बी छुट्टी पर जाने की तैयारी: महत्वपूर्ण विभागों में काम कर रहे 5 आईएएस विदेश जा रहे हैं. इसमें जयपुर जिला कलेक्टर राजन विशाल भी शामिल हैं. इसके साथ ही सरकार में जयपुर कलेक्टर के लिए भी खोज चल रही है. आईएएस राजन विशाल के साथ उनकी आईएएस पत्नी अर्चना सिंह जो की रीको का जिम्मा संभाल रही हैं, वह भी लम्बी छुट्टी पर जा रही हैं. इसके साथ वीआईपी कमिश्नर इंद्रजीत सिंह भी विदेश अध्ययन के लिए जा रहे हैं. इनके साथ उनकी आईएएस पत्नी नेहा गिरी भी जा रही हैं. नेहा के पास नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट कारपोरेशन का जिम्मा है.

इसके अलावा कौशल विकास एवं रोजगार की सचिव आरुषि मलिक भी अध्ययन के लिए लम्बी छुट्टी पर जा रही हैं. अब सरकार को इन पदों के लिए भी अफसरों की तलाश रहेगी. खास कर जयपुर जिला कलेक्टर को लेकर सब की निगाहे हैं. इसके अलावा विक्रम जिंदल, पूजा कुमार पार्थ, प्रीतम बी यशवंत, पी रमेश, रोहित गुप्ता, डूंगरपुर कलेक्टर शुभम चौधरी पहले से ही अवकाश पर है. वहीं आईएएस अर्तिका शुक्ला एपीओ चल रही.

राजस्थान में कितने आईएएस के पद स्वीकृत: राजस्थान में 313 आईएएस पद स्वीकृत हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में 254 पदों पर नियुक्ति हो रखी है. 59 पद खाली चल रहे हैं. खास बात यह है 254 आईएएस में से भी करीब 16 आईएएस केंद्र सरकार में दिल्ली डेपुटेशन पर गए हुए हैं. वहीं करीब एक दर्जन आईएएस ने दिल्ली डेपुटेशन पर जाने और स्टडी लीव के लिए आवेदन किया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.