जयपुर. प्रतापगढ़ सभापति राम कन्या गुर्जर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. प्रतापगढ़ सभापति राम कन्या गुर्जर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने पार्षद पूजा गुर्जर और पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के साथ जयपुर आकर तीनों नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार के बेहतरीन कामों से प्रभावित होकर प्रतापगढ़ सभापति ने अपने दो सहयोगियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. डोटासरा ने कहा की प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने ढाई साल में जो ऐतिहासिक काम करवाए हैं. उसी का नतीजा है कि भाजपा की सभापति कांग्रेस में शामिल हुई है.
पढ़ें: कांग्रेस के इतिहास को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी, डोटासरा ने बीजेपी और RSS को ठगोरा कहा
डोटासरा ने प्रतापगढ़ सभापति को भरोसा दिलाया की उनके क्षेत्र में विकास से जुड़े काम और भी बेहतरीन तरीके से होंगे. डोटासरा ने उम्मीद जताई कि अब विधायक और सभापति के एक ही पार्टी में आने और साथ मिलकर काम करने से प्रतापगढ़ की जनता के लिए विकास के कार्य बेहतर होंगे.
धारियावाद उपचुनावों में कांग्रेस को मिलेगी मानसिक बढ़त
राजस्थान में 2 विधानसभा सीटों धारियावाद और वल्लभनगर में विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव होना है. हालांकि अभी उप चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन धारियाबाद विधानसभा सीट क्योंकि प्रतापगढ़ जिले में ही आती है, ऐसे में प्रतापगढ़ सभापति का भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होना कांग्रेस के लिए धारियावाद उपचुनाव में मानसिक बढ़त साबित हो सकता है.