ETV Bharat / city

किसी विधायक-मंत्री के फोन टैप नहीं हुए, इस्तीफा तो सरकार गिराने वाले मोदी और शाह दें : खाचरियावास - जयपुर फोन टैपिंग

प्रदेश में फोन टैपिंग मामले में एक बार फिर सियासत गर्म है. विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में सरकार ने फोन टैपिंग होने की बात स्वीकार की, तो भाजपा इस मामले में हमलावर हो गई. लेकिन, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि किसी मंत्री, विधायक की फोन टैपिंग नहीं हुई. बल्कि, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस प्रकार के मामले उठा रही है.

rajasthan phone tapping case, jaipur latest hindi news
किसी विधायक-मंत्री के फोन टैप नहीं हुए...
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 12:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश में फोन टैपिंग मामले में एक बार फिर सियासत गर्म है. विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में सरकार ने फोन टैपिंग होने की बात स्वीकार की, तो भाजपा इस मामले में हमलावर हो गई. लेकिन, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि किसी मंत्री, विधायक की फोन टैपिंग नहीं हुई. बल्कि, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस प्रकार के मामले उठा रही है.

खाचरियावास ने मोदी सरकार पर बोला हमला...

प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि फोन टैपिंग के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगने वाले सतीश पूनिया अपनी ही पार्टी में फेल है. क्योंकि, प्रदेश भाजपा अलग-अलग गुटों में नजर आ रही है. प्रताप सिंह ने कहा इस्तीफा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को देना चाहिए, जिन्होंने कांग्रेस शासित प्रदेशों में सरकार तोड़ने की कोशिश की. लेकिन, राजस्थान में दाल गलने वाली नहीं है. इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की ओर से लगाए गए आरोपों का भी पलटवार किया.

पढ़ें: फोन टैपिंग के मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने वैल में आकर किया हंगामा, कार्यवाही स्थगित

उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ कभी आए नहीं, इस बात का संकेत है कि भाजपा के पास सदन के अंदर और बाहर कोई मुद्दा नहीं है. क्योंकि, जो बात उठाई जा रही है वह 8-9 महीने पुरानी उठाई जा रही है. नहीं बात बीजेपी के पास कुछ है नहीं. सरकारी मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के अनुसार, लोकतंत्र में सबको सवाल लगाने का अधिकार है. विपक्ष के रूप में भाजपा ने भी लगाया, लेकिन उसका जवाब उन्हें मिल चुका है. क्योंकि, सरकार हर सवाल का जवाब देती है.

जयपुर. प्रदेश में फोन टैपिंग मामले में एक बार फिर सियासत गर्म है. विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में सरकार ने फोन टैपिंग होने की बात स्वीकार की, तो भाजपा इस मामले में हमलावर हो गई. लेकिन, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि किसी मंत्री, विधायक की फोन टैपिंग नहीं हुई. बल्कि, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए इस प्रकार के मामले उठा रही है.

खाचरियावास ने मोदी सरकार पर बोला हमला...

प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि फोन टैपिंग के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगने वाले सतीश पूनिया अपनी ही पार्टी में फेल है. क्योंकि, प्रदेश भाजपा अलग-अलग गुटों में नजर आ रही है. प्रताप सिंह ने कहा इस्तीफा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को देना चाहिए, जिन्होंने कांग्रेस शासित प्रदेशों में सरकार तोड़ने की कोशिश की. लेकिन, राजस्थान में दाल गलने वाली नहीं है. इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ की ओर से लगाए गए आरोपों का भी पलटवार किया.

पढ़ें: फोन टैपिंग के मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने वैल में आकर किया हंगामा, कार्यवाही स्थगित

उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ कभी आए नहीं, इस बात का संकेत है कि भाजपा के पास सदन के अंदर और बाहर कोई मुद्दा नहीं है. क्योंकि, जो बात उठाई जा रही है वह 8-9 महीने पुरानी उठाई जा रही है. नहीं बात बीजेपी के पास कुछ है नहीं. सरकारी मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के अनुसार, लोकतंत्र में सबको सवाल लगाने का अधिकार है. विपक्ष के रूप में भाजपा ने भी लगाया, लेकिन उसका जवाब उन्हें मिल चुका है. क्योंकि, सरकार हर सवाल का जवाब देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.