जयपुर. गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला (Pratap Singh Khachariyawas targets bjp) बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा फस्ट्रेशन में है. पीएम मोदी के बजट की बात नहीं हो रही है और उनका बजट भी फेल हो गया है. विधानसभा कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे खाद्य मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही. खाचरियावास ने कहा कि सदन नहीं चलाने का निर्णय कर भाजपा राजस्थान और राजस्थान की जनता का अपमान कर रही है. भाजपा बिना सबूतों के कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. हम हर मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. पहले भी पेपर लीक होते रहे हैं, लेकिन इस बार जांच हुई और अपराधियों को जेल भी भेजा गया है. सीटें बढ़ाकर नई पद भी निकाल दिए हैं.
खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी अपने झूठ को चलाना चाहती है जबकि कांग्रेस अपने काम को चलाना चाहती है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को यही आरोप सदन में फिर से लगाने चाहिए जो उन्होंने बाहर लगाए थे. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा में दम है तो वे नियमों के तहत सदन में मंत्रियों पर आरोप लगाकर बताएं. विधानसभा अध्यक्ष का नाम प्रोफेसर डॉ. सीपी जोशी है. बिना सबूत और नियम के आरोप लगाओगे तो वे सदन से बाहर निकाल देंगे. यदि मैं गलती करूंगा तो मुझे सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस और जनता का साथ हमारे साथ है. रीट के मामले में गहलोत सरकार एक भी अपराधी को नहीं छोड़ेगी.
पॉलिटिकल वॉर रही केंद्रीय एजेंसियां: बीजेपी के नेताओं ने कहा कि एसओजी ने अच्छा काम किया और फिर कहा कि एसओजी अच्छा काम नहीं कर रही. मैंने पांच मामले बताए हैं जिनमें सीबीआई ने कुछ भी नहीं किया. उन मामलों में सीबीआई ने पन्ना भी पलट कर नहीं देखा. सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी क्या काम कर रही है यह पूरा देश जानता है. ये सभी एजेंसियां पॉलिटिकल वॉर कर रही है. भाजपा कोई भी षड्यंत्र कर ले कांग्रेस के साथ भगवान राम का आशीर्वाद है. कांग्रेस मजबूत थी मजबूत है और मजबूत रहेगी. सथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान का ऐतिहासिक बजट आएगा.