जयपुर. राजस्थान में भले ही पटवारियों के पदों को भरने को लेकर बडे़ बेड़े दावे किए जाते हों लेकिन, सोमवार को सदन में मनोहर थाना विधायक गोविंद प्रसाद ने तहसीलदार और उपखंड अधिकारी के पद खाली होने का मुद्दा उठाया.
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में उपखंड अधिकारी सहित मनोहर थाना और अकलेरा तहसीलों में तहसीलदारों के दोनों पद खाली हैं. जिसको लेकर विधायक ने सवाल उठाए. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में 76 में से 33 पटवारियों के भी पद खाली होने का मामला भी सदन में उठाया. विधायक प्रसाद की ओर से सदन में उठाए गए प्रश्न के जवाब में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए.
पढ़ें- कोटा में बच्चों की मौत के मामले में Supreme court का नोटिस, BJP ने कहा- हमारे आरोप सही साबित हुए
चौधरी ने कहा कि पिछले 6 महीने से उपखंड अधिकारी का पद खाली है. साथ ही ये भी कहा कि अकलेरा में तहसीलदार को कुछ दिन पहले लगा दिया गया है. जबकि मनोहर थाना में अभी भी तहसीलदार का पद खाली चल रहा है. इस पर विधायक गोविंद प्रसाद ने कहा कि सरकार सुशासन का दावा करती है, लेकिन अधिकारियों के पद रिक्त होने के बाद भी आम जनता को कैसे राहत मिल सकेगी. हालांकि, मंत्री हरीश चौधरी की ओर से आश्वस्त किया गया कि सरकार की ओर से इन पदों पर जल्द से जल्द तैनाती दे दी जाएगी.